CBDC : Digital e Rupee App लॉन्च जानें कैसे होगा ई- रूपये में भुगतान

What is Central Bank Digital Currency : 

Digital e Rupi App Download Kaise Kare : जैसा की आप सभी जानते ही हैं की अभी तक लोग सिर्फ कैश करेंसी में ही लेन-देन यानी की भुगतान को करते थे! लेकिन अब डिजिटल इंडिया का वह दौर शुरू हो गया है! जब करेंसी भी डिजिटल हो गयी है! जी हाँ अभी तक जहाँ आप कैश के माध्यम से और यूपीआई ऐप के माध्यम से पेमेंट करते थे! वहीं अब आप डिजिटल करेंसी की सहायता से पेमेंट कर सकेंगे! 

डिजिटल करेंसी के कांसेप्ट पर सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया द्वारा पीछे कई समय से काम किया जा रहा था! वित्तीय वर्ष 2022-23 में बजट पेश करते हुए वित्त मत्री निर्मला सीता रमण द्वारा इसकी आधिकारिक तौर पर पुष्टि की गयी थी! जिसमें यह कहा गया था की जल्द ही रिजर्व बैंक द्वारा देश के अन्दर देश की डिजिटल करेंसी को लॉन्च किया जाएगा! 

1 नवम्बर 2022 को देश के बैंक आरबीआई द्वारा CBCD यानी की सेंट्रल बैंक डिजिटल करेंसी के होलसेल सेगमेंट को लॉन्च किया गया था! और विगत 1 दिसम्बर 2022 को इसका रिटेल सेगमेंट लॉन्च किया जा चुका है! हालांकि अभी इसे पायलेट प्रोजेक्ट के तौर पर सिर्फ कुछ ही शहरों में और कुछ ही बैंकों द्वारा लॉन्च किया गया है! लेकिन आने वाले कुछ महीनों में यह देश के अन्दर पूरी तरह से सभी बैंकों के द्वारा जारी की जायेगी! 

यह भी पढ़ें : यूपीआई से एक दिन में कितनी बार और कितना पैसा भेज सकते हैं ?

सेंट्रल बैंक डिजिटल करेंसी की विशेषताएं : 

ऐसी कई बाते हैं जो की रिजर्व बैंक द्वारा जारी की जाने वाली डिजिटल करेंसी को फिजिकल करेंसी से बिलकुल अलग बनाती हैं! हालांकि इसे उसी मूल्य वर्ग में जारी किया जाएगा! जिस मूल्य वर्ग में फिजिकल करेंसी यानी की नोटों और सिक्कों को जारी किया जाता है!  

Value Of Digital e Rupee :डिजिटल रूपये की वैल्यू की बात करें तो ई- रूपये की वैल्यू फिजिकल रूपये यानी की नोटों और सिक्कों के ही बराबर होगी!  

Price Range Of Digital Currency e Rupee : डिजिटल करेंसी को ठीक उसी मूल्य वर्ग में जारी किया जाएगा! जिस मूल्य वर्ग में भौतिक करेंसी यानी की नोटों और सिक्कों को जारी किया जाता है! 

Based On Blockchain Technology : ई- रुपया ब्लॉक चेन टेक्नोलॉजी पर आधारित होगा! जिस प्रकार क्रिप्टोकरेंसी ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी पर आधारित होती है! 

No Need To Bank Account For e Rupee : डिजिटल रुपया के माध्यम से भुगतान करने के लिए आपको बैंक अकाउंट की जरुरत नहीं पड़ेगी! बगैर बैंक अकाउंट के इसका लेन-देन होगा!

Storage And Payment Through App Wallet : ई- रूपये को आप बड़ी ही आसानी से बैंक द्वारा जारी किये जाने वाले ऐप वॉलेट में स्टोर कर सकेंगे और यहीं से आप इनका लेन देन भी कर सकेंगे!

यह भी पढ़ें : यूपीआई से एक दिन में कितनी बार और कितना पैसा भेज सकते हैं ?

Benefits Of Digital Currency e Rupee : 

e Rupi  के फायदों की बात करें तो डिजिटल करेंसी ई- रूपये के कई फायदे हैं! जिनके बारे में अब हम आपको यहाँ पर विस्तार से जानकारी देंगे! जिससे की आप भी आसानी से डिजिटल करेंसी के माध्यम से होने वाले फायदों को समझ सकेंगे! 

Printing Cost : डिजिटल रूपये के माध्यम से सरकार प्रिंटिंग कॉस्ट बचेगी! क्योंकि कागजी नोटों और सिक्कों की ढलाई और प्रिंटिंग में काफी पैसा लग जाता है! 

Damage Issue : कागजी नोटों और सिक्कों के नष्ट हो जाने यानी की कटने-फटने और गलने की संभावना बनी रहती है! इसलिए अब आपको परेशान होने की जरुरत नहीं है! क्योंकि डिजिटल करेंसी e Rupee पूरी तरफ से डिजिटल फॉर्म में होती है! 

Duplicate Safety : कागजी नोटों के डुप्लीकेट होने का खतरा लगातार बना रहता है! लेकिन डिजिटल करेंसी के साथ आपको इस समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा! 

No Need To Carry in Wallet : अभी तक आपको फिजिकल करेंसी को अपने वॉलेट तिजोरी इत्यादि में स्टोर करके रखना पड़ता था! लेकिन डिजिटल करेंसी पूरी तरह से डिजिटल फॉर्म में होगी! इसलिए इसे आपको अपने डिजिटल वॉलेट में स्टोर करके रखने की जरुरत नहीं पड़ेगी! 

Antitheft : नोटों के साथ उनके चोरी हो जाने की भी संभावना बनी रहती है! लेकिन डिजिटल करेंसी पूरी तरह से आपके डिजिटल वॉलेट में रहेगी! इसलिए इसके चोरी हिने की संभावना बिलकुल भी नहीं रहेगी! 

यह भी पढ़ें : Digital e Rupee क्या है ? कैसे होगा इस्तेमाल और क्या होंगे फ़ायदे

How To Use Digital Currency e Rupee : 

डिजिटल करेंसी के उपयोग की बात करें तो आप आसानी से डिजिटल करेंसी का उपयोग कर सकेंगे! बैंकों द्वारा जारी की जाने वाली e Rupee App के माध्यम से आप डिजिटल करेंसी को अपने वॉलेट में रख सकेंगे! रिजर्व बैंक द्वारा जारी की जाने वाली डिजिटल करेंसी और रिजर्व बैंक द्वारा जारी की जाने वाली फिजिकल करेंसी में सिर्फ इतना फर्क होगा की यह पूरी तरह से डिजिटल फ़ॉर्मेट में होगी!

मूल्य वर्ग और वैल्यू की बात करें तो इसका मूल्य वर्ग और वैल्यूएशन बिलकुल फिजिकल करेंसी की ही तरह होगा! जिससे की यूजर्स आसानी से इसका इस्तेमाल कर सकेंगे! जैसे आप क्यूआर कोड को स्कैन करके और एक मोबाइल नंबर से दूसरे मोबाइल नंबर पर यूपीआई की मदद से पैसा ट्रांसफर करते हैं! ठीक उसी तरह से आप अपने डिजिटल वॉलेट के माध्यम से e Rupee में भुगतान कर सकेंगे! 

Digital Rupee App Kya Hai : 

देश के अन्दर डिजिटल करेंसी आने के बाद इसका लेन दें कैसे होगा इसे आपको समझना होगा! जी हाँ क्योकि रिजर्व बैंक द्वारा जारी की जाने वाली यह करेंसी पूरी तरह से डिजिटल है! इसलिए आप इसका इस्तेमाल आसानी से अपने मोबाइल फोन से डिजिटल वॉलेट के जरिये कर पायेंगे! 

Digital Rupee App : विभिन्न बैंकों द्वारा जैसे की SBI द्वारा SBI Digital Rupee App को, Yes Bank द्वारा Yes Bank Digital Rupee App को, ICICI Bank द्वारा ICICI Bank Digital Rupee App को, IDFC First Bank द्वारा IDFC First Digital Rupee App को लॉन्च कर दिया गया है! लेकिन फिर हाल बैंकिंग डिमांड पर ही आप इन एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर पायेंगे! 

How To Use e Rupee Wallet App : 

Digital e Rupee App Use Kaise Kare-How To Use e Rupee App : ई- रूपी ऐप का इस्तेमाल कैसे करें! इसके लिए आपको यहाँ बताये जा रहे प्रोसेस और स्टेप्स को फॉलो करना होगा! जिसके बाद आप आसानी से e Rupee App के माध्यम से भुगतान कर सकेंगे!  

Step #1. Digital e Rupi App Download Kaise Kare : 

  • सबसे पहले आपको अपने बैंक द्वारा दी जाने वाली Digital Currency e Rupee App को अपने फोन में इनस्टॉल करना होगा!   
  • एप्लीकेशन को इनस्टॉल करने के बाद आपको ऐप की टर्म एंड कंडीशंस को एक्सेप्ट करना होगा!  
  • कंडीशंस को एक्सेप्ट करने के बाद आपको अपने सिम कार्ड को वेरीफाई करना होगा!  
  • पिन कोड का सेटअप करने के बाद आपको अपना नाम दर्ज करना होगा! और अपने रिकवरी कोड को सेव करके रखना होगा! जिससे की आप दुबारा से दूसरी डिवाइस में अपने डिजिटल वॉलेट को स्टोर कर सकें! 
  • अब आपको अपना पिन कोड दर्ज करना होगा! जिससे की आप अपने वॉलेट में लॉग इन कर सकें! 

Step #2. Digital e Rupi App Download Kaise Kare : 

  • अगले स्टेप में आपको अपने वॉलेट से अपने बैंक अकाउंट को लिंक करना होगा! जिसके लिए आपको अपने डेबिट कार्ड की लास्ट 6 डिजिट को इंटर करना होगा! डेबिट कार्ड की एक्सपायरी डेट को इंटर करना होगा!
  • अब आपका बैंक अकाउंट सक्सेसफुली लिंक हो जाएगा! इस प्रकार आप अपने बैंक अकाउंट को Digital e Rupee Wallet में ऐड कर पायेंगे!  
  • अकाउंट ऐड करने के बाद आपको e Rupees डिजिटल फॉर्म में शो होंगे! जैसे की आप फिजिकल करेंसी को देख पाते हैं! अब यहाँ से आप e Rupees को अपने वॉलेट में ऐड कर पायेंगे! 
  • Rupees को वॉलेट में ऐड करने के बाद आप आसानी से e Rupee Wallet के माध्यम से भुगतान कर सकेंगे! 

e Rupee App Install & Download : Click Here 

Post Conclusion (Digital e Rupi App Download Kaise Kare) : 

इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको डिजिटल करेंसी ई- रूपी के बारे में सभी जानकारियाँ जैसे की Digital Currency e Rupee Kya Hai, Digital Currency e Rupee Ko Kaise Use Kare, Digital Currency e Rupee Ke Faayde Kya Hai,  Rupees Aur Digital e Rupee Me Kya Antar Hai, e Rupee App Ko Download Kaise Kare के बारे में बताया है! जिससे की आप आसानी से डिजिटल करेंसी के बारे में जान सकेंगे!