आधार कार्ड से लोन कैसे लें जानें पूरा प्रोसेस

How To Get Loan On Aadhar Card : 

Aadhar Card Par Loan Kaise Le : दोस्तों आज की इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको आधार कार्ड पर लोन कैसे लें के बारे में जरुरी जानकारी और प्रोसेस बताने वाले हैं! जिससे की आप आसानी से आधार कार्ड लोन ले सकेंगे! इसके लिए आपको यहाँ बताये जा रहे स्टेप्स को फॉलो करना होगा! इसलिए आप हमारी इस पोस्ट Aadhar Card Se Loan Kaise Le को पूरा जरुर पढ़ें! जिससे की आप भी आसानी से आधार कार्ड की सहायता से पर्सनल लोन ले सकें! 

पहले जहाँ लोगों को लोन लेने के लिए बैंकों के चक्कर काटने पड़ते थे! वहीँ अब लोग बड़ी ही आसानी से बैंक और फाइनेंशियल सर्विसेज प्रोवाइड कराने वाले मोबाइल ऐप्स की सहायता से आसानी से लोन ले सकते हैं! लोन लेने से पहले आपको यह जानना होगा की लोन के बहुत से पैरामीटर्स होते हैं! जिन पर आपको लोन लेने से पहले ध्यान जरुर देना चाहिए! 

लोन के लिए कुछ जरुरी पैरामीटर्स होते हैं! जिन्हें अगर आप ध्यान में रखते हैं! तो आपको कई सारे फायदे होंगे! जैसे की आपका लोन समय से अदा हो जाएगा! इसके अलावा आप ब्याज दरों को कम्पेयर कर पायेंगे! जिससे की आप कम ब्याज दर पर लोन ले सकेंगे! लोन के साथ ही साथ लोन लेते समय आपको लोन पर लगने वाली प्रोसेसिंग फीस और चार्जेस को भी ध्यान में रखना होगा! जिससे की आप एक किफायती लोन ले सकें! 

यह भी पढ़ें : Digital e Rupee क्या है ? कैसे होगा इस्तेमाल और क्या होंगे फ़ायदे

इस पोस्ट के माध्यम से आप जानेंगे की : 

आज की यह पोस्ट आधार कार्ड लोन से सम्बंधित है! इसलिए आज की इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको आधार कार्ड लोन और आधार कार्ड से लोन कैसे लें अथवा आधार कार्ड से लोन कैसे मिलेगा! के बारे में बताने वाले हैं! जिससे की आप आसानी से आधार कार्ड की सहायता से लोन ले सकें! 

  • आधार कार्ड से लोन कैसे लें ! आधार कार्ड पर लोन कैसे लें ! 
  • Aadhar Card Pe Loan Kaise Le, Aadhar Card Par Loan Kaise Le ! Aadhar Card Se Loan Kaise Le ! 

Documents For Getting Loan On Aadhar Card : 

आधार कार्ड से लोन लेने के लिए आपको जरुरी दस्तावेजों की भी आवश्यकता पड़ती है! जिनके बारे में अब हम आपको बताने जा रहे हैं! 

  • Aadhar Card Of Applicant  
  • Pan Card Of Applicant 
  • Photograph Or Selfie Of Applicant 
  • e Mail ID Of Applicant 
  • Mobile Number Of Applicant 
  • Good Cibil Score 

Aadhar Card Par Loan Kaise Le : 

Aadhar Card Se Loan Kaise Le : ऐसे लोग जो की आधार कार्ड पर लोन लेना कहते हैं! वे लोग आसानी से आधार कार्ड की सहायता से लोन ले सकते हैं! इसके लिए कई सारे प्लेटफ़ॉर्म आ गए हैं! जो की आधार और पैन कार्ड पर आसानी से पर्सनल लोन ऑफर करते हैं!

लेकिन लोन लेने से पहले आपको सभी प्लेटफ़ॉर्मस को आपस में कम्पेयर कर लेना चाहिए! जिससे की आप कम ब्याज पर लोन देने वाले और विश्वसनीय प्लेटफ़ॉर्म की सहायता से लोन ले सकें! सबसे पहले आपको यह डिसाइड करना होगा की आप किस माध्यम के जरिये आधार कार्ड पर लोन लेना चाहते हैं! जैसे की बैंक के जरिये भी आप आधार कार्ड से लोन ले सकते हैं!

इसके अलावा फाईनेंशियल सर्विसेज प्रोवाइड कराने वाली विभिन्न एप्लीकेशनस के माध्यम से भी आप आसानी से आधार कार्ड पर लोन ले सकते हैं! कई ऐसी जेन्युइन मोबाइल एप्लीकेशन भी हैं! जिसने की आप आसानी से मोबाइल से लोन ले सकते हैं! जैस की- Paytm, Dhani App, इत्यादि! यहाँ हम आपको क्रेडिट बी लोन एप्लीकेशन की सहायता से लोन कैसे लें के बारे में बताएँगे! जिससे की आप आसानी से लोन ले सकेंगे! 

Aadhar Card Par Loan Kaise Le  : 

  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन में क्रेडिट बी लोन ऐप को इनस्टॉल करना होगा! एप्लीकेशन को इनस्टॉल करने के बाद आपको कई तरह के लोन के ऑप्शनस आपकी फोन स्क्रीन पर दिख जायेंगे जो की कुछ इस प्रकार से हैं! साथ ही आपको लोन अमाउंट भी शो होगा! 
  • अगले स्टेप में आपको डाक्यूमेंट्स, एलिजिबिल्टी, लोन टेन्योर, लोन इंटरेस्ट रेट का ऑप्शन भी देखने को मिल जाएगा! अब आपको यह डिसाइड करना है! की आप लोन कितने समय के लिए लेना चाहते हैं! 
  • टेन्योर डिसाइड करने के बाद आपको मोबाइल नंबर डालकर ओटीपी वेरिफिकेशन की सहायता से लॉग इन करना होगा! लॉग इन करने के बाद आपके सामने कुछ ऐसा इंटरफेस नजर आएगा! 
  • अब आपको टर्म एंड कंडीशंड को एक्सेप्ट करना होगा! टर्म एंड कंडीशंस को एक्सेप्ट करने के बाद आपको कंटिन्यू एप्लीकेशन के विकल्प पर क्लिक करना होगा! 
  • एप्लीकेशन को आपको तीन आसान स्टेप्स विडियो केवाईसी, जनरल इनफार्मेशन, रेफरेन्सेस, के सेक्शन्स में भरना होगा! तीनों सेक्शंस के कम्प्लीट हो जाने के बाद आपका लोन आवेदन सफलतापूर्वक आवेदन हो जाएगा! और लोन अप्रूव होते ही आपके बैंक खाते में पैसे सफलतापूर्वक ट्रांसफर कर दिए जायेंगे! 

Note : लोन एप्लीकेशन चाहे कोई भी हो उदाहरण के लिए Paytm या फिर KreditBee! लोन लेने के लिए आपका सिबिल स्कोर अच्छा होना चाहिए! तभी आपको इंस्टैंट और प्रीअप्रूव्ड लोन मिल सकता है! कुछ लोन एप्लीकेशन जो की बिना सिबिल स्कोर और खराब सिबिल स्कोर पर आधार और पैन कार्ड पर लोन देती हैं! ऐसी लोन एप्लीकेशन से आपको बाख के रहना चाहिए! क्योंकि इसमें आपके साथ धोखाधड़ी और फ्रॉड जैसी घटनाएं भी हो सकती हैं! 

Points To Be Remember For Getting Loan On Aadhar Card :

आधार कार्ड पर लोन लेने से पहले इन पैरामीटर्स पर ध्यान दें ; आधार कार्ड की सहायता से आप पर्सनल लोन आसानी से ले सकते हैं! इसके लिए आपको यहाँ बताये जा रहे जरुरी स्टेप्स को ध्यान में रखना होगा! जो की कुछ इस प्रकार से हैं! 

  • ब्याज दर को ध्यान में रखना जिससे की आप सस्ती ब्याज दर पर आसानी से लोन ले सकें! 
  • इंटरेस्ट रेट को ध्यान में रखना! जिससे की आप इंटरेस्ट रेट को कम्पेयर कर सकें! 
  • इसके अलावा आपको लोन चार्जेस जैसे की लेट फीस इत्यादि को भी ध्यान में रखना होगा! 
  • लोन चार्जेस के अलावा आपको प्रोसेसिंग फ़ीस, बाउंस चार्जेस इत्यादि को भी ध्यान में रखना चाहिए! 
  • अगर आप किसी थर्ड पार्टी एप्लीकेशन से लोन ले रहे हैं! तो आपको काफी ज्यादा ध्यान देना चाहिए! क्योकि काफी सारी ऐसी भी मोबाइल एप्लीकेशन हैं जो की फेक हैं! और जिनसे अगर आप लोन लेते हैं! तो आपके साथ फ्रॉड और धोखाधड़ी जैसी घटनाएं भी हो सकती हैं! 

यह भी पढ़ें : घर बैठे कुओरा से कमायें लाखों रूपये जानें कुओरा से पैसे कमाने का आसान तरीका

Aadhar Card Loan Kya Hai : 

अक्सर लोगों द्वारा यह प्रश्न सामान्य रूप से पूछा जाता है की आधार कार्ड पर लोन कैसे लें! अथवा आधार कार्ड पर लोन कैसे मिलेगा! अगर आप भी ऐसे ही लोगों में से एक हैं जो की आधार कार्ड पर लोन लेना चाहते हैं! तो आपको यह समझना होगा की सिर्फ आधार कार्ड पर बैंक द्वारा! कोई भी लोन नहीं दिया जाता है! क्योंकि आधार कार्ड क्रेडिट कार्ड की तरह लोन लेने का आधार नहीं है! 

Post Conclusion (Aadhar Card Par Loan Kaise Le) : 

इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको Aadhar Card Se Loan Kiase Le के बारे में बताया है! जिससे की आप आसानी से आधार कार्ड पर लोन ले सकते हैं! इस पोस्ट से सम्बंधित अगर आपका किसी प्रकार का कोई प्रश्न है! तो आप हमें कमेन्ट के माध्यम से पूछ सकते हैं!