Brokerage fees , क्या भारत में हमेशा के लिए ‘जीरो’ हो सकती है ? जानिए Zerodha के Nithin Kamath ने क्या दिया जवाब

Brokerage fees Applied By Brokrej Ferms:

दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते ही हैं कि Zerodha एक ऑनलाइन ब्रोकरेज प्लेटफार्म है! जो कि आपको स्टॉक मार्केट इन्वेस्टमेंट की सुविधा प्रदान करता है ! इस प्लेटफार्म की सहायता से आप शेयर, डेरिवेटिवस, म्यूचुअल फंड्स, स्टॉक्स! आई.पी.ओ.स में इन्वेस्टमेंट कर पाते हैं! भारत में Brokerage fees को लेकर क्या कहा Zirodha के CEO Nithin Kamath नें आज की इस पोस्ट के माध्यम से Brokerage fees से जुड़ी वो सभी जानकारियाँ प्रदान करेंगे!

देखा जाए तो इस एप्लीकेशन नें स्टॉक मार्केट इन्वेस्टमेंट को काफी आसान बना दिया है! अब आप कहीं से भी बैठे हुए भारत में रहकर बड़ी ही आसानी! से स्टॉक मार्केट इन्वेस्टमेंट स्टार्ट कर सकते हैं ! यहाँ से आप अपने इन्वेस्टमेंट को ट्रैक कर सकते हैं और पोर्टफोलियो भी बना सकते हैं!

इन्वेस्टमेंट एडवाइजर की सुविधा भी आपको यह एप्लीकेशन देता है! हाल ही में ऑनलाइन ब्रोकरेज फ़र्म जिरोधा के सी.ई.ओ. और को फाउन्डर Nithin Kamath नें ट्विटर के माध्यम! से जानकारी साझा की और उन्होंने Brokerage fees से जुड़े तमाम सारे सवालों का जवाब भी दिया ! आज की इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको उन सभी बातों की जानकारी प्रदान करेंगे! जिनका जवाब Nithin Kamath नें दिया है जिससे कि ब्रोकरेज फ़र्म को लेकर आपको! सारे सवालों के जवाब मिल सकें !

यह भी पढ़ें – us stock market me invest kaise kare : जानें पूरा प्रोसेस

Why Brokerage fees And Charges Applied In India

आपको बता दें कि जब भी आप शेयर मार्केट ट्रेडिंग करते हैं तो आपको ब्रोकरेज फ़ीस! सहित तमाम दूसरे चार्जेस भी देने पड़ते हैं ! ट्रेडिंग के लिए सभी ब्रोकर्स अपना अपना चार्ज निर्धारित करते हैं ! कई सारे निवेशकों द्वारा शुरू से ही Brokerage fees और लगाए जाने! वाले दुसरे चार्जेस को हटाये जाने और कम करने को लेकर शुरू से ही मांग की जाती रही है!

आपको बता दें कि अमेरिकन फर्म अपने ट्रेडर्स इन्वेस्टर्स से ब्रोकरेज फ़ीस को हटा रखा है! अमेरिका सहित कई देश ऐसे हैं जो की निवेशकों से Brokerage fees नहीं लेते हैं ! इस सम्बन्ध में नितिन कामत द्वारा स्पस्ट तौर पर कहा गया क्योंकी अमेरिकन! ब्रोकरेज फर्म्स आर्डर फ्लो के जरिये भी पैसे कमा सकते हैं!

यहाँ के ब्रोकर्स को आर्डर फ्लो के लिए पेमेंट भी मिलता है! क्योंकी वे कस्टमर्स ऑर्डर्स को HTF फर्मों को बेचते हैं ! इसके अलावा अमेरिका में ब्रोकरेज फर्म्स सिक्योरिटी लेंडिंग के जरिये भी कमाते हैं! भारत के विपरीत वहां पर स्टॉक्स को स्ट्रीट या ब्रोकर्स के नाम पर रखा जाता है! जिन्हें वे उधार देकर पैसे कमा सकते हैं !

How To Open Demat Account In Zerodha :

दोस्तों Zirodha App में डीमैट अकाउंट कैसे खोलें इसका पूरा प्रोसेस! हमारे द्वारा उपलब्ध कराये जा रहे विडियो के माध्यम से बताया जा रहा है ! आप विडियो को पूरा देखें जिससे कि आपको Zirodha App account opening and! trading का पूरा प्रोसेस पता चल सके !

Zerodha App Brokerage Fees And Charges :

ज़िरोधा zirodha द्वारा इन्वेस्टर्स ट्रेडर्स से ब्रोकरेज शुक्ल लिया जाता है!यहाँ पर आपकी जानकारी के लिए zirodha द्वारा लगाए जाने वाले Brokrej Fees and charges की जानकारी! लिस्ट वाइज हमारे द्वारा उपलब्ध कराई जा रही है यहाँ से आप जिरोधा ब्रोकरेज फर्म द्वारा! लिए जाने वाले विभिन्न चार्जेस की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं!

zerodha app fees and charges
fees and charges zerodha app 

Zerodha App Fees And Charges :

zerodha app trading
 app trading zerodha

Zerodha App Fees And Charges :

Zerodha Application Charges
Application Charges Zerodha 

FAQs About Brokrej Fees & Brokrej Ferm :

प्रश्न 1. देश की सबसे बड़ी ब्रोकरेज फ़र्म कौन सी है ?

उत्तर. देश की सबसे बड़ी ब्रोकरेज फ़र्म जिरोधा – https://zerodha.com/ है ! जो कि आपको ऑनलाइन! माध्यम से ट्रेडिंग करने की सुविधा प्रदान कराती है!

प्रश्न 2. किस देश में ट्रेडिंग के लिए निवेशकों से ब्रोकरेज चार्ज नहीं लिया जाता है ?

उत्तर. अमेरिका में ट्रेडिंग के लिए ब्रोकरेज चार्ज नहीं लिया जाता है यहाँ पर ट्रेडिंग फ़ीस शून्य है!

प्रश्न 3. नितिन कामत के अनुसार ब्रोकरेज शुल्क कम होंगे अथवा नहीं ?

उत्तर. नितिन कामत के अनुसार भविष्य में ब्रोकरेज चार्जेस और अधिक बढ़ सकते हैं ! क्योंकि अमेरिका में ब्रोकरेज फर्म्स कई ऐसे तरीकों से कमा सकते हैं जिनकी अनुमति भारत में sebi द्वारा नहीं दी जाती है!

प्रश्न 4. अमेरिका में ब्रोकरेज चार्ज क्यों जीरो है ?

उत्तर. अमेरिका में ब्रोकर्स को आर्डर फ्लो के लिए पेमेंट मिलता है जिसकी अनुमति भारत में सेबी द्वारा नहीं दी जाती है!

प्रश्न 5. निवेशकों की सुरक्षा के लिहाज से विश्व का सबसे अच्छा रेगुलेटेड ट्रेडिंग मार्केट कौन सा है ?

उत्तर. बात करें अगर सुरक्षा के लिहाज से तो भारत का स्टॉक मार्केट सबसे अच्छा रेगुलेटेड ट्रेडिंग मार्केट है! जिसे SEBI द्वारा नियंत्रित किया जाता है!

प्रश्न 6. क्या भारत में ब्रोकर्स को फ्लोटिंग आय की प्राप्ति होती है ?

उत्तर. नहीं भारत में ब्रोकरेज फर्म्स को फ्लोटिंग आय की प्राप्ति नहीं होती है! क्योंकी सेबी द्वारा इसकी इजाज़त ब्रोकरेज फर्म्स को नहीं दी जाती है!