us stock market me invest kaise kare : जानें पूरा प्रोसेस

us stock market me invest kaise kare :

how to invest in US stock market from India : दोस्तों बेहतर रिटर्न और जबरदस्त मुनाफा कमाने की चाहत सभी निवेशकों को होती है ! जो कि आज अपना पैसा इन्वेस्ट करके भविष्य में बेहतर लाभ प्राप्त करना चाहते हैं ! बात करें अगर निवेश की तो भारतीय निवेशको की देश के साथ साथ फॉरेन कंपनियां और US Stock में इन्वेस्ट करने रूचि दिन- प्रतिदिन बढ़ रही है !

US Stock Market बेहतर मुनाफ़ा और रिटर्न देने के साथ साथ निवेश करने के लिए भारतीय निवेशकों को शुरू से आकर्षित करता रहा है ! क्योंकी इसमें जो रिटर्न मिलता है वह US डॉलर में मिलता है ! इसके अलावा पैसे की जो ग्रोथ होती है वह भी US डॉलर में होती है ! जो कि भारतीय करेंसी में कन्वर्ट करने पर काफी अधिक हो जाता है ! यही कारण है कि भारतीय निवेशक अपने पैसे को us stock market में invest करना चाहते हैं ! और इसके लिए वो बेहतर और सुरक्षित प्लेटफॉर्म्स की तलाश में भी रहते हैं !

us stock market me invest kaise kare :आज की इस पोस्ट में हम आपको यू.एस. स्टॉक मार्केट में इन्वेस्टमेंट करने की पूरी जानकारी देंगे ! जिससे कि आप भी इस स्टॉक मार्केट में इन्वेस्टमेंट करके बेहतर रिटर्न प्राप्त कर सकें ! साथ ही साथ आपको उन प्लेटफॉर्म्स के बारे में भी बताएँगे जो कि भारतीय होने के साथ साथ आपको US Stock Market Investment और Mutual Fund में इन्वेस्टमेंट करने की सुविधा प्रदान कराता है जिससे कि आप घर बैठे ही अपने मोबाइल फोन की सहायता से US स्टॉक्स में इन्वेस्ट कर सकेंगे ! इसके साथ ही साथ आप अपनी इन्वेस्टमेंट की स्थिति को जब चाहें ट्रैक भी कर सकेंगे !

यह भी पढ़ें – PPF Account Benefits इस सरकारी स्कीम से लोग बन रहे करोड़पति जाने कैसे

स्टॉक मार्केट क्या है और क्यों करें इसमें निवेश :

दोस्तों स्टॉक मार्केट एक ऐसा प्लेटफार्म है जहाँ पर राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर की विभिन्न प्रकार की कम्पनियाँ अपने शेयर को बिक्री हेतु सूचीबद्ध करती हैं ! स्टॉक एक्सचेंज वह प्लेटफ़ॉर्म है जो कि इन कंपनियों के शेयर को बिक्री हेतु बाजार में उपलब्ध कराता है जिससे कि लोग कंपनियों के शेयर को ख़रीद सकें !

शेयर बाजार में विभिन्न प्रकार की कंपनियों के होने की वजह से निवेशकों के पास यह अवसर रहता है ! कि वह अपना पैसा अपनी मनचाही कंपनी में इन्वेस्ट कर सकते हैं ! लगभग सभी छोटी बड़ी कम्पनियाँ ग्रोथ के लिए अपने शेयर को बिक्री हेतु उपलब्ध कराकर पैसा कलेक्ट करती हैं ! जो लोग इनके शेयर खरीदते हैं वे कंपनी के इन्वेस्टर्स, शेयर होल्डर यानी की अंशधारक कहलाते हैं !

कंपनी जब फ़ायदे में जाती है तो इन्वेस्टर्स को उनके द्वारा खरीदे गए शेयर के मूल्यों में वृद्धि होने के कारण फायदा होता है ! कई सारे निवेशक टॉप ब्रांडिंग और ट्रेंडिंग कंपनियों में पैसा इन्वेस्ट करना ज्यादा सुरक्षित समझते हैं क्योंकी इसमें जोखिम का प्रतिशत न के बराबर रहता है ! इंटरनेशनल ब्रोकरेज फ़र्म के माध्यम से विदेशी ट्रेडिंग अकाउंट खोलकर US stock Market Investment स्टार्ट किया जा सकता है ! बस आपको इसकी अच्छी समझ होनी चाहिए !

इस बाजार में निवेश करने के लिए आपको वैश्विक मसलों और वैश्विक आर्थिक परिस्थियियों की जानकारी होना आवश्यक है ! क्योंकी ये सभी चीजें प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से कंपनियों के शेयर और स्टॉक मार्केट को प्रभावित करती है ! 

यू.एस. स्टॉक मार्केट में निवेश करने के कारण एवं लाभ :

स्टॉक मार्केट इन्वेस्टर्स का स्टॉक मार्केट में निवेश को लेकर प्राथमिक उद्देश्य यही होता है की वह सुरक्षित ढंग से इसमें आगे ग्रोथ कर सकें ! और अपने भविष्य की वित्तीय आवश्यकताओं एवं उद्देश्यों को पूरा कर सकें ! वर्तमान में मुद्रा स्फीति के कारण वस्तुओं और सेवाओं की कीमतों में भारी इजाफा हो रहा है ! जिससे कि लोग अपने भविष्य के लिए पर्याप्त मात्रा में सेविंग नहीं कर पा रहे हैं ! ऐसे में अगर आपको स्टॉक मार्केट की अच्छी समझ है तो आपके लिए स्टॉक मार्केट में निवेश करना ! एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है !

क्योंकी यह बाजार कम समय में कम इन्वेस्टमेंट के द्वारा बेहतर और कई गुना रिटर्न देने के लिए जाना जाता है ! मगर इन सबके लिए आपको इस बाजार की, इसके जोखिमों की और इसके फ़ायदे को समझने की आवश्यकता है ! आज हम आपको स्टॉक मार्केट में निवेश करने के वो कारण बताने जा रहे हैं जिसके कारण इस बाजार के निवेशक इसमें निवेश करते हैं ! अंतर्राष्ट्रीय स्टॉक मार्केट में निवेश करके आप भी वैश्विक अर्थव्यवस्था में हिस्सेदारी प्राप्त कर सकते हैं !

US Stock Market में निवेश करने के फ़ायदे :

हाई लिक्विडिटी : 

दोस्तों स्टॉक मार्केट में निवेश के लिए कंपनियां और निवेशक एक विश्वसनीय और बड़े स्टॉक एक्सचेंज ! की तलाश में रहते हैं जो कि उन्हें बेहतर लिक्विडिटी प्रदान करे ! ऐसे में निवेशक और कम्पनियाँ और बड़े स्टॉक एक्सचेंज के माध्यम से शेयर बिक्री हेतु उपलब्ध कराती हैं जिससे कि उस कंपनी के शेयर ख़रीदने वालों को बेहतर लिक्विडिटी की प्राप्ति हो सके ! भारत में दो बड़े स्टॉक एक्सचेंज BSE और NSE हैं इसके अलावा दो अन्य बड़े विदेशी स्टॉक एक्सचेंज न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज और नैस्डैक स्टॉक एक्सचेंज हैं ज्यादातर कम्पनियाँ इन्हीं स्टॉक एक्सचेंज के माध्यम से स्टॉक मार्केट में कारोबार करती हैं !

कम समय में हायर रिटर्न : 

स्टॉक मार्केट निवेशकों को कम समय में हायर रिटर्न देने के लिए जाना जाता है! अगर आपको इस मार्केट की अच्छी समझ है ! तो आप कम समय में आप इस मार्केट से अधिक मुनाफा प्राप्त कर सकते हैं! बात करें अगर तुलना की तो देशी विदेशी बांड और फिक्स्ड डिपोजिट की तुलना में स्टॉक मार्केट की तुलना में बेहतर रिटर्न देने वाला माना जाता है ! इस मार्केट से जुड़ी ऐसी कई ऐसी बातें हैं जिनकी अगर आपको अच्छी समझ है! तो आप स्थिरता के साथ इसमें बेहतर रिटर्न निरंतर प्राप्त करते जा सकते हैं !

निवेशकों को स्वामित्व और वोट का अधिकार :

जो भी निवेशक स्टॉक मार्केट में इन्वेस्ट करता है और अपना पैसा कंपनियों के शेयर को ख़रीदने में लगाता है ! वह व्यक्ति जितने पैसे के जितने शेयर खरीदता है वह अपने द्वारा खरीदे गए शेयरों के बराबर की हिस्सेदारी कंपनी में प्राप्त कर लेता है ! किसी भी कंपनी में उसके शेयर होल्डर कंपनी में अप्रत्यक्ष स्वामित्व की भूमिका निभाते हैं ! निवेशकों का यह स्वामित्व ही उन्हें कंपनी के व्यापार संचालन और नीतियों के प्रति ! अपना मत प्रस्तुत करने का अधिकार प्रदान करता है !

स्टॉक मार्केट की विविधता :

स्टॉक मार्केट अपने सभी निवेशकों को शेयर स्टॉक बाउंड म्यूचुअल फण्ड डेरिवेटिव के रूप में निवेश के लिए निवेश के विभिन्न वित्तीय माध्यमों को उपलब्ध कराता है ! अगर दुसरे शब्दों में कहा जाए तो यह अपने निवेशकों को निवेश करने के लिए विभिन्न फिनेंशियल उत्पादों का विस्तृत चयन प्रदान करता है जिससे कि निवेशक अपनी पसंद के अनुसार खुद के लिए उपयुक्त एवं सही निवेश के माध्यम को सेलेक्ट कर सकें ! वित्तीय निवेश उत्पादों की यह विविधता जोखिम को कम करने में काफी हद तक सहायक होती है क्योंकी निवेशकों का पैसा इनके माध्यम से बंट जाता है जिससे कि अगर किसी शेयर से आपको नुकसान हुआ है तो उसकी भरपाई में बांड और म्य्चुअल फण्ड से हो जाती है !

SEBI द्वारा संरक्षित : 

भारतीय स्टॉक मार्केट को Securities and Exchange Board Of India द्वारा संरक्षित किया जाता है ! सेबी के पास सभी भारतीय स्टॉक एक्सचेंजों को सुनियोजित ढंग से विनियमित करने एवं भारतीय शेयर बाजार को विकसित करने एवं सभी भारतीय निवेशकों के हितों और अधिकारों की रक्षा करने की जिम्मेदारी है ! जिसका अर्थ यह है कि जब कोई निवेशक स्टॉक मार्केट में निवेश करता है तो वह सेबी द्वारा संरक्षण को प्राप्त करता है ! कंपनियों की धोखा धडी और आपके पैसों के डूबने से यह आपको बचाता है !

US स्टॉक मार्केट में निवेश करने के तरीके :

अंतर्राष्ट्रीय स्टॉक मार्केट में निवेश करने की जब बात आती है तो यहाँ पर आपको ! मुख्यतः निवेश करने के दो तरीके अथवा विकल्प मिल जाते हैं ! पहला भारतीय ब्रोकर के साथ ट्रेडिंग अकाउंट खोलकर और दूसरा विदेशी ब्रोकर के साथ ट्रेडिंग अकाउंट खोलकर ! मुख्यतः सभी भारतीय निवेशक इन दोनों माध्यमों से ही विदेशों में ट्रेडिंग करते हैं !

पहला – भारतीय ब्रोकर के साथ ट्रेडिंग अकाउंट खोलकर 

कुछ भारतीय ब्रोकर जिनका विदेशी ब्रोकर्स के साथ समझौता अथवा करार होता है जैसे कि आईसीआईसीआई डायरेक्ट, कोटक सिक्योरिटीज, इंडिया इंफोलाइन, रिलायंस मनी और रेलिगेयर इत्यादि इन सभी का विदेशी ब्रोकर के साथ समझौता होता है ! ये ब्रोकर्स आपके बिहाफ़ पर विदेश में आपके लिए ट्रेडिंग करते हैं ! इसके लिए आपको इन ब्रोकरेज हाउस के साथ अपना ओवेरसीज ट्रेडिंग अकाउंट खोलना पड़ता है!

ट्रेडिंग अकाउंट खुल जाने के बाद आपको अपने ट्रेडिंग अकाउंट में फण्ड को ट्रांसफ़र करना पड़ता है ! अकाउंट में फण्ड आते ही आप ट्रेडिंग करना शुरू कर सकते हैं ! अगर आप कोई स्टॉक खरीदते हैं तो यह T-2 दिन के अन्दर आपके डीमैट अकाउंट में आ जाता है ! इन दो दिनों कि अवधि के दौरान यह आपके विदेशी ब्रोकर्स के पूल में रहता है ! अंतर्राष्ट्रीय निवेश नियमों के मुताबिक़ एक एक भारतीय नागरिक एक वित्तीय वर्ष के दौरान केवल $250000 तक की राशि को ही देश की सीमा से बाहर इन्वेस्ट कर सकता है ! विदेशी करेंसी में फण्ड प्राप्त करने के लिए आपको फॉर्म A-2 फिल करके जमा करना पड़ता है ! फॉर्म A-2 आपको आपके ब्रोकरेज हाउस के पास ही मिल जाता है!

दूसरा – विदेशी ब्रोकर के साथ ट्रेडिंग अकाउंट खोलकर 

अंतर्राष्ट्रीय स्टॉक मार्केट में निवेश करने के लिए दूसरा तरीका आपको विदेशी ब्रोकर्स के साथ ! ट्रेडिंग अकाउंट खोलने पर मिलता है इसमें आपको ! विदेशी ब्रोकर्स के माध्यम से US Stock Market में प्रवेश करना होता है ! ऐसे विदेशी ब्रोकर्स जो कि भारतीय नागरिकों को ट्रेडिंग और विनियोग के अवसर देते हैं वे सभी इंटरैकटिव ब्रोकर्स कहे जाते हैं !

टी.डी. अमेरिट्रेड, चार्ल्स स्च्वाब इंटरनेशनल अकाउंट इत्यादि सभी इंटरैकटिव ब्रोकर्स की श्रेणी में आते हैं ! इन सभी विदेशी ब्रोकर्स के माध्यम से निवेश करने की प्रक्रिया लगभग एक समान ही होती है हालाँकि ब्रोकर शुल्क जरुर अलग-अलग हो सकते हैं ! अपने लिए विदेशी ब्रोकर का चयन करते समय आपको ब्रोकर्स की विश्वसनीयता इत्यादि बहुत सी बातों पर ध्यान देना चाहिए ! एक सुरक्षित और नियामक ब्रोकर की तलाश करना फायदेमंद रहता है !

IND Money App क्या है ?

us stock market me invest kaise kare
us stock market me invest kaise kare
Download INDmoney Application for Start Treding Today Onwards – Click Here 

IND Money App एक भारतीय ट्रेडिंग और इन्वेस्टमेंट मनी एप है जो कि भारत में ही लॉन्च किया गया है ! इस फाइनेंस मोबाइल एप्लीकेशन की सहायता से ट्रेडिंग करना राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्टॉक मार्केट/म्यूचुअल फण्ड में इन्वेस्ट करना बेहद आसान और सुविधाजनक हो गया है ! यह मोबाइल एप्लीकेशन आपको म्यूचुअल फण्ड / एफ. डी. में इन्वेस्टमेंट शुरू कर सकते हैं !

इस मोबाइल एप्लीकेशन की सहयता से आप अलग-अलग जगह किये गए इन्वेस्टमेंट को एक ही जगह ट्रैक कर सकते हैं ! IND money Application के आ जाने से भारतीय निवेशकों को !ट्रेडिंग के लिए एक निशुल्क प्लेटफार्म मिल गया है! क्योंकी यह प्लेटफार्म आपसे किसी प्रकार का कोई ब्रोकरेज अथवा प्रोसेसिंग शुल्क चार्ज नहीं करता है !

IND Money App की मुख्य विशेषताएं और फ़ायदे :

भारत में लॉन्च यह मोबाइल एप्लीकेशन ट्रेडिंग सेक्टर में भारतीय लोगों की बढ़ती रूचि और! इससे जुड़े लोगों के लिए एक बहुत ही ख़ास एप्लीकेशन है ! गूगल प्ले स्टोर पर इस मोबाइल एप्लीकेशन को 4.5 की रेटिंग मिली हुई है जो कि! इस बात का प्रमाण है कि निवेशकों द्वारा इस मोबाइल एप्लीकेशन को! काफी सराहा जा रहा है ! इसी के साथ साथ यह एप्लीकेशन निवेशकों को US Stocks Mutual Funds! में निवेश करने के अवसर भी मुहैया करा रही है !

IND Money App की मुख्य विशेषताएं और लाभ निम्न हैं :

  • 100% safe, secure & private इस मोबाइल एप्लीकेशन की सबसे बड़ी खासियत है आप इसकी सहायता से बड़ी आसानी से अपना ट्रेडिंग अकाउंट !बनाकर US Stock Treding करना शुरू कर सकते हैं !
  • Financial planning & goal-setting की सुविधा भी आपको इस एप्लीकेशन की सहायता से मिल जाती है जिससे कि आप अपने ! पारिवारिक सदस्यों के लिए अपनी वित्तीय योजना और गोल को सेट कर सकते हैं !
  • IND Rewards: US Stocks & crypto भी आप यहाँ से बड़ी ही आसानी से रिवार्ड के रूप में अर्न कर सकते हैं जो कि आपको ! वित्तीय एक्शनस लेने में सहायक होता होता है !
  • Credit Cards पेमेंट रिमाइंडर की सहायता से आप अपने क्रेडिट कार्ड स्पेंड्स का विश्लेषण भी यहाँ पर कर सकते हैं ! इसके अलावा जब भी आप अपने क्रेडिट कार्ड से US Stock को खरीदते हैं ! तो आपको यहाँ पर रिवार्ड पॉइंट भी मिलते हैं ! फ्री क्रेडिट स्कोर चेक करने की सुविधा भी आपको यहाँ से मिल जाती है !
  • Zero-commission investing in mutual funds & US stocks : जहाँ ब्रोकरेज फ़र्म के माध्यम से आपको इन्वेस्टमेंट पर कमीशन शुल्क देना होता है ! वहां यह एप्लीकेशन आपको बिना किसी शुल्क के म्यूचुअल फण्ड और स्टॉक मार्केट! में इन्वेस्टमेंट की सुविधा निशुल्क उपलब्ध कराती है !
  • Super Money App IND money : यूज़र्स को यह एप्लीकेशन सभी प्रकार के निवेशों को एक ही जगह! से ट्रैक करने की सुविधा के साथ साथ सभी प्रकार के !लोन एक्स्पेंस सेविंग अकाउंट पी.पी.एफ अकाउंट और ई.पी.एफ. अकाउंट को नियोजित करने की सुविधा भी प्रदान करती है !

IND Money App से US Stock Market में निवेश कैसे करें :

भारत में बैठकर अगर आप भी United State की बड़ी बड़ी और विश्वव्यापी कंपनियों में निवेश करने की ! अगर आप भी सोच रहे हैं तो IND money app की सहायता से आप ! बड़ी ही आसानी से स्टॉक ट्रेडिंग स्टार्ट कर सकते हैं ! इसके लिए आपको इस मोबाइल एप्लीकेशन को गूगल प्ले स्टोर से इंस्टाल करना होगा ! इंस्टालेशन कम्पलीट हो जाने के बाद आपको इस एप्लीकेशन की सहायता से अपना ट्रेडिंग अकाउंट बनाना होगा ! एप्लीकेशन आपको बिलकुल फ्री में ट्रेडिंग अकाउंट बनाने की सुविधा देती है बड़ी ही आसानी से दो मिनट के अन्दर आप अपना ट्रेडिंग अकाउंट इस एप्लीकेशन की सहयता से बना पायेंगे !

How To Invest In US Stock Through INDmoney :

आई.एन.डी. मनी एप के साथ यू.एस. स्टॉक मार्केट में निवेश करना बेहद आसान और सुविधा जनक हो गया है ! यह एप्लीकेशन सेबी द्बारा रजिस्टर्ड मोबाइल एप्लीकेशन है जो कि आपको भारत में ! रहकर विदेशी स्टॉक में निवेश करके की पूरी सुविधा एवं मार्गदर्शन उपलब्ध कराता है ! एप्लीकेशन की सहायता से आप बड़ी ही आसानी से यू.एस. स्टॉक में निवेश कर पायेंगे !

  • यह एप्लीकेशन आपको अपना फ्री US Stock Account खोलने की सुविधा देता है !
  • फ्री ट्रेडिंग अकाउंट खोलने के साथ ही अकाउंट में पैसा रेमिट करने के लिए भी यह एप्लीकेशन आपसे कोई !शुल्क नहीं लेता है !
  • अगर आप किसी ब्रोकर के माध्यम से ट्रेडिंग स्टार्ट करते हैं तो आपको स्टॉक ख़रीदने !और बेचने के लिए ब्रोकरेज शुल्क देना पड़ता है मगर यह एप्लीकेशन आपसे ! कोई भी ब्रोकरेज शुल्क नहीं लेता है !
  • बेस्ट USD-INR Exchange Rate की सुविधा आपको यहाँ पर मिल जाती है जो कि आपकी ! ट्रेडिंग को और भी ज्यादा बेहतर बनाती है !
  • इसकी सहायता से आप fractional shares में भी इन्वेस्टमेंट मात्र $1 से शुरू कर सकते हैं !
  • सभी बड़ी अंतर्राष्ट्रीय कंपनियों जैसे कि FB, Google, Tesla, Netflix, Amazon, Apple ! के शेयर की ट्रेडिंग आप बड़ी ही आसानी से यहाँ से शुरू कर सकते हैं !
  • 1200+ से भी अधिक US Exchange Traded Funds में निवेश करने की सुविधा आपको मिल जाती है !
  • अपने पोर्टफोलियो में विविधता लाने और जोखिम को कम करने के लिए आप ! सीधा US Stocks में निवेश करना यहाँ से शुरू कर सकते हैं !
  • अमेरिकी बाजारों दैनिक और साप्ताहिक आधार पर !पोर्टफोलियो विश्लेषण की सुविधा भी आपको इस एप्लीकेशन की सहायता से मिलती रहती है !

us stock market me invest kaise kare FAQs :

प्रश्न 1. क्या INDmoney App SEBI – Security Exchange Board Of India से रजिस्टर्ड है ?

उत्तर. जी हाँ IND money SEBI से रजिस्टर्ड एक भारतीय इन्वेस्टमेंट एडवाइजर एप्लीकेशन है ! जो कि आपको देश की सीमा से बाहर पैसा इन्वेस्ट करने के अवसर उपलब्ध कराता है !

प्रश्न 2. क्या डाइवर्सिफिकेशन, स्टॉक मार्केट से जुड़े जोखिमों को कम करने में सहायक है ?

उत्तर. जी हाँ डाइवर्सिफिकेशन शेयर बाजार से जुड़े जोखिमों को काफी हद तक कम करता है ! इसे इस बात से समझा जा सकता है कि अगर आपने

प्रश्न 3. स्टॉक मार्केट का क्या अर्थ है ?

उत्तर. स्टॉक मार्केट का अर्थ और आशय शेयर, इक्विटी और अन्य वित्तीय प्रतिभूतियों की खरीद और बिक्री से है !

प्रश्न 4. भारतीय स्टॉक मार्केट के दो सबसे बड़े स्टॉक एक्सचेंज कौन से हैं ?

उत्तर. भारतीय स्टॉक मार्केट के दो सबसे बड़े स्टॉक एक्सचेंज BSE Bombay Stock Exchange! और NSE यानी कि National Stock Market हैं !

प्रश्न 5. US Stock Market के दो सबसे बड़े स्टॉक एक्सचेंज कौन से हैं ?

उत्तर. अमेरिकी शेयर बाजार को दुनिया के दो सबसे बड़े स्टॉक एक्सचेंज,! न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज और नैस्डैक स्टॉक एक्सचेंज द्वारा प्रबंधित किया जाता है !

us stock market me invest kaise kare FAQs :

प्रश्न 6. स्टॉक एक्सचेंज क्या होते हैं ?

उत्तर. स्टॉक एक्सचेंज एक ऐसा प्लेटफार्म हैं जिनके माध्यम से ! सार्वजनिक रूप से कारोबार करने वाली कंपनियों के शेयर खरीदे और बेचे जाते हैं !

प्रश्न 7. एक भारतीय नागरिक एक वित्तीय वर्ष में भारत से बाहर कितने रूपये का निवेश कर सकता है ?

उत्तर. एक वित्तीय वर्ष के दौरान एक भारतीय नागरिक $2500000 ! यानी कि लगभग 1.7 करोड़ रूपये भारतीय सीमा के बाहर निवेश कर सकता है !

प्रश्न 8. भारतीय शेयर बाजार को किसके द्वारा नियंत्रित किया जाता है ?

उत्तर. भारतीय शेयर बाजार स्टॉक मार्केट को SEBI द्वारा नियंत्रित किया जाता है !

प्रश्न 9. IND Money का ओनर कौन है ?

उत्तर. आशीष कश्यप IND Money के ओनर हैं जिसका ऑफिस गुरुग्राम में है !

प्रश्न 10. क्या अमेरिकी शेयर में निवेशकों को आंशिक सवामित्व की अनुमति है ?

उत्तर. हाँ US शेयर में निवेशकों को आंशिक स्वामित्व की अनुमति है ! निवेशक इन शेयर्स में मिनिमम 100 रूपये से भी निवेश करना स्टार्ट कर सकते हैं !

us stock market me invest kaise kare FAQs :

प्रश्न 11. INDmoney app download कैसे करें ?

उत्तर. IND Money App डाउनलोड करने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें – Click Here

प्रश्न 12. क्या IND Money आपको प्रीमियम मेंम्बर बनने की सुविधा भी देता है ?

उत्तर. हाँ अगर आप इसकी प्रीमियम मेंबरशिप ले लेते हैं तो आपको इन्वेस्टमेंट ! एडवाइजर की सुविधा के साथ साथ ! अपने फैमिली एकाउंट्स को भी ! मैनेज करने की सुविधा भी मिल जाती है !

प्रश्न 13. फॉर्म A-2 क्या है और यह कहाँ इस्तेमाल किया जाता है ?

उत्तर. फॉर्म A-2 विदेशी एक्सचेंज में आहरण यानी कि निकासी करने एवं फेमा में घोषणा के लिए उपयोग किया जाता है!

प्रश्न 14. लिबरलाइज़्ड रेमिटेंस सिस्टम (एल.आर.एस.) के अनुसार भारतीय नागरिक US स्टॉक मार्केट में कितनी सीमा तक विनियोग कर सकते हैं ?

उत्तर. लिबरलाइज़्ड रेमिटेंस सिस्टम (एल.आर.एस.) के अनुसार ! भारतीय नागरिक US स्टॉक मार्केट में अधिकतम $250000 तक का निवेश कर सकते हैं !

प्रश्न 15. क्या शेयर बाजार में डॉलर के रेट में होने वाले उतार-चढ़ाव का प्रभाव आपके प्रॉफिट पर भी पड़ता है ?

उत्तर. हाँ डॉलर के रेट में होने वाले उतार चढ़ाव का सीधा सम्बन्ध यू.एस. शेयर मार्केट और आपके प्रॉफिट पर पड़ता है !

us stock market me invest kaise kare FAQs :

प्रश्न 16. IND money app आपको आपके डाटा के सम्बन्ध में किस तरह की सिक्योरिटी प्रदान करता है ?

उत्तर. स्ट्रिक्ट डाटा सिक्योरिटी पालिसी के अंतर्गत यह आपको OTP & Biometric Based ! आधार पर हाई लेवल की सिक्योरिटी प्रदान करता है !

प्रश्न 17. IND Money App सुरक्षित है अथवा नहीं ?

उत्तर. जी हाँ यह पूरी तरह से भारत में स्थित है और सेबी द्वारा मान्यता प्राप्त है इसलिए यह ट्रेडिंग के लिए सुरक्षित है !

प्रश्न 18. मल्टीबैगर स्टॉक क्या है ?

उत्तर. मल्टीबैगर स्टॉक वह स्टॉक है जो कि अपने निवेश पर निवेशक को कई बार और कई गुना का फायदा देते हैं ! उदाहरण के लिए भारत में यूनिप्लाई इंडस्ट्रीज मल्टीबैगर स्टॉक का उदाहरण है इस ! स्टॉक ने वर्ष 2015 में एक वर्ष के अन्दर ही 1400 प्रतिशत का रिटर्न अपने निवेशकों को दिया था !

प्रश्न 19. पेनी स्टॉक क्या है ?

उत्तर. मल्टीबैगर स्टॉक की ही श्रेणी में पेनी स्टॉक को भी सम्मिलित ! किया जाता है यह स्टॉक भी अपने निवेशकों को कई गुना मुनाफा देने के लिए जाना जाता है ! लेकिन इन स्टॉक्स में निवेश काफी जोखिम भरा भी होता है ! एक्सपर्टस के मुताबिक़ बगैर अधिक जानकारी के इन स्टॉक्स में निवेशकों को निवेश करने से बचना चाहिए !

प्रश्न 20. SEBI के विषयं में अधिक जानकारी कहाँ से प्राप्त करें ?

उत्तर. SEBI की अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें – Click Here