PM Awas Yojana 2022: Apply Online सभी को मिलेगा घर ऐसे करें आवेदन

pradhan mantri awas yojana 2022,pm awas yojana,pm awas yojana 2022,pradhan mantri awas yojana,pradhan mantri  awas yojana 2021,pradhan mantri awas yojana 2022 online apply,awas  yojana new  update,pm awas  yojana  new update, pm  awas  yojana  online application,pm awas,pm  awaas list 2022!

Pradhan Mantri Awas Yojana :

प्रधान मंत्री ग्रामीण आवास योजना (Pm Awas Yojana) भारत सरकार के द्वारा! चलाई जाने वाली एक सरकारी योजना है! इसकी शुरुआत जून 2015 में प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी ने की थी! इस योजना  को शुरू करने का उद्देश्य गाँव के सभी गरीब लोगो को उनका खुद का पक्का मकान देने की है ! तथा इसके साथ ही साथ लाभार्थियों को पानी के कनेक्शन, शौचालय की सुविधा और 24 घंटे बिजली की आपूर्ति की भी व्यवस्था की जाती है !

Pradhan Mantri Awas Yojana New Update :

PM Awas Yojana केन्‍द्रीय मंत्रिमंडल ने दिनांक 8 दिसम्बर 2021 को ‘प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण’ को ! मार्च 2021 के बाद भी जारी रखने के प्रस्‍ताव को मंजूरी दे दी है! जिसके तहत कुल 2.95 करोड़ आवासों के लक्ष्य के अंतर्गत शेष ! 155.75 लाख आवासों के निर्माण के लिए वित्तीय सहायता सरकार द्वारा प्रदान की जाएगी !

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में PM Awas Yojana ग्रामीण को जारी रखने की मंजूरी बुधवार दिनांक 8 दिसम्बर 2021 को दी है ! जिसके तहत इसे मार्च 2021 से मार्च 2024 तक बढ़ाने की बात स्पस्ट रूप से कही गई है ! बैठक के बाद सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने संवाददाताओं को यह जानकारी देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में इस आशय के प्रस्ताव को मंजूरी मिल गयी है !

Key High Lights Of Awas Yojana:

   Article  Pradhan Mantri Awas Yojana
Launch by Governments Of India
 Year 2015
Objective To Provide Houses For Poor People
Beneficiary Indian
Mode Online/Offline

प्रधान मंत्री आवास योजना के उद्देश्य (Aim Of Awas Yojana)

Pradhan Mantri Awas Yojana का उद्देश्य गाँव और शहर में रहने वाले गरीब परिवार! के लोग जो की झुग्गी और झोपडी में सड़क के किनारे रहकर  अपना गुजरा कर रहें है ! और जिनकी आर्थिक स्थिति इनती ख़राब है! की वो अपने लिए एक  अच्छा सा घर नही  बना पाते! उन सभी को प्रधान  मंत्री आवास योजना  के तहत घर प्रदान करना है ! जिसके कारण उन सभी को भी एक अच्छा जीवन जीने का अनुभव मिल सके !

यह भी पढ़े –e-Passport ,कैसे काम करता है, क्या फायदे हैं, कब जारी होंगे? सब कुछ जानिए

PM Awas Yojana 2022 की विशेषताएँ

प्रधानमंत्री आवास योजना 2022 की प्रमुख विशेषताओं नीचे कुछ स्टेप्स में बताया जा रहा है !आप उन स्टेप्स को पड़कर योजना की विशेषताओं को आसानी से जान सकते है !-

  • आवास योजना में मिलने वाले पैसे की राशि का भुगतान केंद्र सरकार और राज्य सरकार  दोनो द्वारा किया जाता है !
  • कुल वित्तीय भार में केंद्र सरकार लगभग 1,25,106 करोड़ रुपये और राज्य सरकार 73,475 करोड़ रुपये है !
  • आवास योजना के तहत मिलने वाली राशि सीधा आपके अकाउंट में आती है !
  • योजना के तहत बनने वाले घर लगभग 25 स्कैर मीटर होते है !
  • इस योजना में केंद्र सरकार और राज्य सरकार का अमाउंट मैदानी इलाको में 60 :40 और पहाड़ी इलाको में जैसे जम्मू कश्मीर ,हिमांचल प्रदेश और उत्तरखंड में 90 :10 होता है!
  • इस योजना को पहले इंद्रा आवास योजना के नाम से जाना जाता था !और अब इस योजना को स्वच्छ भारत मिशन से जोड़ा गया है !
  • यह आवास योजना के तहत लोगो को 70 हजार रुपये का लोन भी मिल जाता है जिसको आपको montly पेमेंट करना होता है !
  • योजना के अंतर्गत लाभार्थी को अन्य भी लाभ दिए जाते है !जैसे टॉयलेट, पीने का पानी, बिजली, सफाई खाना बनाने के लिए धुआ रहित ईंधन, सोशल और तरल अपशिष्टो से निपटने के लिए इस योजना को अन्य योजनाओं से जोड़ा भी गया है!

कुछ अन्य विशेषताएँ 

  • भवन निर्माण के लिए पहले घर की डिज़ाइन अनिवार्य है!
  • घर के निर्माण के लिए बिल्डिंग मटेरियल अच्छे से लगने चाहिए!
  • घर की quality सरकार के द्वारा निर्धारित मानको के अनुसार तय की जाती है!

यह भी पढ़े –DigiLocker अब सभी सरकारी दस्तावेज मिलेंगे ऑनलाइन जाने कैसे खाता बनायें

PM Awas Yojana 2022  के लाभ :

  • ग्रामीण आवास योजना के अंतर्गत नए आवेदकों को आवास के लिए आवेदन का मौका मिलेगा !
  • ग्रामीड़ क्षेत्रों में लोगों का सामाजिक और आर्थिक जीवन उन्नत हो सकेगा !
  •  योजना के अंतर्गत 2024 के पूर्व ग्रामीड़ क्षेत्रों में शेष 155.75 लाख परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास उपलब्ध कराया जाना द्वारा सुनिश्चित किया गया है!
  • वर्ष 2024 के पूर्व ग्रामीड़ क्षेत्रों में शेष 155.75 लाख परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास उपलब्ध कराया जाना द्वारा सुनिश्चित किया गया है !
  • योजना के तहत 29 नवंबर 2021 तक कुल 2.95 करोड़ आवासों के लक्ष्य में से 1.65 करोड़ आवासों का निर्माण कराया जा चुका है !
  • योजना में कुल 2.95 करोड़ आवासों का लक्ष्य सरकार द्वारा रखा गया था ! जिसके अंतर्गत शेष आवासों के निर्माण एवं  आवंटन कार्य  को पूरा  करने  के लिए प्रधानमंत्री  आवास योजना को मार्च 2021 के बाद भी मार्च 2024 तक प्रधानमंत्री आवास योजना को जारी रखा जाएगा !

यह भी पढ़े- Driving License को Aadhaar से लिंक कराने के फायदे, साथ ही जानें पूरा प्रोसेस

Pm awas yojana की शर्ते –

आवास योजना में अप्लाई करने से पहले आपको इस योजना में अप्लाई करने की शर्तो के बारे में सोच लेना चाहिए !योजना में अप्लाई करने की कुछ महत्वपूर्ण शर्ते इस प्रकार है !-

  • योजना के तहत अप्लाई करने वाले आपके पास पहले से कोई घर नही होना चाहिए !
  • लाभ लेने वाले लाभार्थी की उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए !
  • EWS और निमं वर्ग के लोगो के लिए आय 3.6 लाख होनी चाहिए!
  • विवाहित जोड़े के लिए, व्यक्तिगत रूप से या संयुक्त स्वामित्व में एकल सब्सिडी के लिए योग्य होंगे!
  • इस योजना का लाभ वही लोग ले सकते है जिनका नाम वर्ष 2011 में हुई जनगणना की लिस्ट में आता है !
  • लाभार्थी इसके पहले राज्य सरकार और केंद्र सरकार द्वारा दी जाने वाली किसी भी आवास योजना का लाभ ना लिया हो !

PM आवास योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज-

pm आवास योजना में अप्लाई करने के लिए आपको जिन दस्तावेजो की आवश्यकता होती है वो सभी इस प्रकार आप इन दस्तावेजो की मदत से आसानी से प्रधानमंत्री आवास योजना में अप्लाई कर सकते है !-

  • आधार कार्ड
  • वोटर कार्ड
  • जाति प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • राशन कार्ड
  • बैंक पासबुक
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • जमीन के कागज

PM Kisan Yojana FTO

PM Kisan FTO Processed click here
PM Kisan Annexure III click here
PM Kisan Helpline No. 155261 / 011-24300606

awas yojana

प्रधानमंत्री आवास योजना ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें 

 दोस्तों अगर आपने आवास योजना के बारे में बताये गये सभी निर्देशों को आसानी से और समझदारी पूर्वक पढ़ा है! और आप भी इस योजना में  अप्लाई करने के लिए  सोच रहे है!  तो मैं आपको बता दूँ  की योजना  में अप्लाई  करने के लिए आपको सबसे पहले लगने  वाले सभी  दस्तावेजो के  साथ अप्लाई करना  होता है!  बता दें की ग्रामीण आवास योजना में अप्लाई करने का प्रोसेस आपके गाँव के  ग्राम प्रधान!

और सिक्रेट्री  के माध्यम से  किया जाता  है!  अप्लाई करने के लिए आपको लगने वाले सभी दस्तावेजो को लेकर अपने गाँव  के ग्राम प्रधान के  पास जाना होता है! और फिर वो लोग आपका फॉर्म भरकर आपके ब्लाक में सबमिट करते है! फिर वहाँ से आपके फॉर्म की जाँच होती है! फॉर्म की जाँच होने पर पात्र उम्मीद्वार को योजना का लाभ मिल जाता है ! 

महत्वपूर्ण लिंक 

Official website   Click Here
Check Status Click Here
How To Fill Form Live Video Click Here
Follow Our Website Click Here
Follow Our Facebook Page Click Here
Follow Our Youtube Channel Click Here
Our Instagram Page Click Here

Pradhan Mantri Awas Yojana (PMAY) हेल्पडेस्क नंबर :

Central Nodal Agency e-mail i.d Toll Free Number
NHB [email protected] 1800-11-3377 / 1800-11-3388
HUDCO [email protected] 1800-11-6163

FAQs

 क्या आवास योजना के अंतर्गत मिलने वाले घर को बेचा जा सकता है ?

नही pmay योजना के अंतर्गत बनने वाले घर बेचा नही जा सकता है !

प्रधान मंत्री आवास योजना की शुरुआत कब हुई थी ?

प्रधान मंत्री आवास योजना की शुरुआत भारत के प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा वर्ष 2015 में शुरू की गयी थी !

pmjay ग्रामीण योजना का विस्तार कब तक कर दिया गया है ?

योजना का विस्तार वर्ष 2024 तक कर दिया गया है! जो कि मार्च 2022 तक था !  

EWS और LIG आय वर्ग के तहत PMAY (CLSS) के अंतर्गत आवेदन करने की अंतिम तिथि क्या है ?

PMAY (CLSS) के अंतर्गत आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 मार्च 2022 है !

ऐसे लोग जिनके पास प्लाट उपलब्ध है वे इस योजना के अंतर्गत मान्य किये जायेंगे अथवा नहीं ?

हाँ ऐसे सभी लोग जिनके पास प्लाट उपलब्ध है वे इस योजना के अंतर्गत मान्य होंगे !

PMAY(U) के अंतर्गत AHP का क्या अर्थ है ?

PMAY के अंतर्गत AHP का अर्थ अफोर्डेबल हाउसिंग प्राइवेट लिमिटेड संस्थानों से है ! जिनकी मदद से सरकारें नागरिकों को घर मुहैया कराती हैं !

प्रधानमंत्री आवास योजना के कितने प्रकार हैं ?

प्रधानमंत्री आवास योजना के दो प्रकार हैं !-

  • PMAY(U) प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी !
  • PMAY(G) प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण !
LIG के अंतर्गत किन परिवारों को सम्मिलित किया गया है ?

LIG के अंतर्गत उन सभी परिवारों को सम्मिलित किया गया है जिनकी वार्षिक आय 3 लाख से लगाकर 6 लाख रूपये तक है !

PMAY Status कैसे ट्रैक करें ?

प्रधान मंत्री आवास योजना की ऑफिसियल वेबसाइट – https://pmaymis.gov.in पर जाकर आप अपने PMAY आवेदन का स्टेटस ऑनलाइन ट्रैक कर सकते हैं ! PMAY आवेदन स्टेटस को ऑनलाइन ट्रैक करने के लिए आपको दो विकल्प मिल जाते हैं !

pmay application  फॉर्म का स्टेटस कैसे देखा जाता है ? 

इसके लिए अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देखना होता है !

क्या बिना किसी निर्माण के प्लॉट वाला व्यक्ति पात्र लाभार्थी होगा?

जी हाँ !

क्या मैं योजना के तहत बनने वाले घर को बेच सकता हूँ ?

जी नही ! आप इस योजना से मिलने वाले घर को नही बेच सकते है !