Best Five Credit Card Feature in 2024: दोस्तों आज के समय में क्रेडिट कार्ड का संचालन बहुत ही तेजी से चल रहा है जिसका उपयोग अधिकतर मेट्रो शहरों में किया जा रहा है | आज चाहे ऑनलाइन खरीदारी करनी हो या ऑफलाइन दोनों ही तरह से पेमेंट के आप्शन में क्रेडिट कार्ड को प्रथम वरीयता दी जा रही है |
आखिर क्रेडिट कार्ड का चलन इतना क्यों ट्रेंडिंग हो गया, आज हम इस पोस्ट के माध्यम से क्रेडिट कार्ड के बारे में डिटेल से जानने का प्रयास करेंगे की आखिर क्रेडिट कार्ड क्या होता है?, इसके लाभ क्या है?, यह मार्किट में इतना ट्रेंडिंग क्यों हो गया? किस बैंक का सबसे अच्छा क्रेडिट कार्ड होता है? सस्ते और महँगे क्रेडिट कार्ड में क्या अन्तर होता है?
यह भी पढ़ें:- Ayushman Bharat Yojana 2024: 5 लाख से बढ़कर हुए 10 लाख रूपए
क्रेडिट कार्ड क्या होता है?
जैसा की नाम से ही स्पष्ट है क्रेडिट का अर्थ बैंक की भाषा में उधारी होता है, यानि क्रेडिट कार्ड एक ऐसा कार्ड होता है जिससे आपके अकाउंट में पैसे न होते हुए भी आप किसी भी प्रकार की खरीदारी कर सकते है | क्रेडिट कार्ड इस बात की गारंटी देता है की आपको बैंक किसी भी समय बैंक से पैसे उधार लें सकते है | Best Five Credit Card Feature in 2024
क्रेडिट कार्ड के फीचर
- क्रेडिट कार्ड बैंक द्वारा आपके लिए प्री एप्रूव्ड लोन होता है, जिसकी अदा करने की समय सीमा लगभग सभी बैंकों की मिनिमम 30 दिनों तक होती है |
- क्रेडिट कार्ड से आप किसी भी प्रकार की कहीं से भी ऑनलाइन या ऑफलाइन खरीदारी कर सकते है |
- क्रेडिट कार्ड प्लास्टिक का आयताकार कार्ड होता है जिसको आपको लाने ले जाने के लिए आसानी होती है |
- यदि आपका सिबिल स्कोर ख़राब है और आप उसको सुधारना चाहते है तो क्रेडिट कार्ड इसका बेहद ही जीता जगता उदहारण है|
- क्रेडिट कार्ड से हिस्ट्री से आप अपने बैंक से अच्छा खासा लोन पा सकते है |
- क्रेडिट कार्ड से खर्च पैसों पर बैंक अच्छा खासा ब्याज लगाती है |
- क्रेडिट कार्ड के लोन को निर्धारित समय से न अदा करने पर बैंक चार्जेज लगाती है |
- यदि आप अपने क्रेडिट कार्ड के बकाया अमाउंट को सही समय पर नहीं भरते है तो आपका सिबिल स्कोर और भी गिर सकता है|
Best Five Credit Card in 2024
1- SBI Bank
Unnati Credit Card
- भारतीय स्टेट बैंक द्वारा ज़ीरो बैलेंस पर जारी किए जाने वाला क्रेडिट कार्ड |
- प्रथम चार वर्ष तक किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं |
- पूरे विश्व में लगभग 24 लाख लोगों ने व भारत में सवा तीन लाख से अधिक लोगों ने इस कार्ड को बनवाया है |
- इस कार्ड को आप MasterCard व Visa कार्ड के रूप में प्राप्त कर सकते है |
- इस कार्ड से आप कैश भी निकाल सकते है |
- रोज दिनचर्या की आवश्यक वस्तुओं को खरीदने के लिए सक्षम |
- फ़ास्ट पेमेंट प्रोसेस |
यह भी पढ़ें:- PM सूर्योदय योजना क्या है, जाने किसको मिलेगा लाभ और कौन होंगे पात्र
- बिजली, पानी, ब्रॉडबैंड, मोबाइल रिचार्ज आदि का बिल भरने मव आसानी |
- 50,000 की खरीदारी पर 500 रूपए तक का वाउचर फ्री |
- 500 से लेकर 3,000 तक के फ्यूल की खरीदारी पर 1% प्रतिशत डिस्काउंट |
- 2500 की खरीदारी पर 1 पॉइंट फ्री में पायें , 1 पॉइंट = 100 रूपए
- 18 वर्ष पूर्ण कर चुका कोई भी व्यक्ति इस कार्ड को धारण कर सकता है |
2- ICICI Bank
ICICI Platinum Credit Card
आईसीआईसीआई बैंक द्वारा सबसे आसान स्टेप्स में जारी किया जाने वाला ICICI Platinum Credit Card है जो कोई भी वयस्क व्यक्ति इसको प्राप्त कर सकता है | आईसीआईसीआई बैंक के क्रेडिट कार्डों में से सबसे अधिक जारिहोने वाले प्लैटिनम कार्ड ही है | इसमें आपको ऑनलाइन खरीदारी पर बम्पर रिवॉर्ड भी मिलते है |
- जीरो बैलेंस पर जारी किया जाने वाला आईसीआईसीआई क्रेडिट कार्ड |
- किसी भी प्रकार की एनुअल फीस नहीं |
यह भी देखें: Best Five Ziro Balance Account in 2024: ऐसे खोलें फ्री में खाता
- जीरो सप्लीमेंट्री कार्ड फीस
- यदि किसी करणवश निश्चित समय पर लोन नहीं दिया गया तो लोन पर 2.49% की दर से ब्याज लगेगा |
- 21 वर्ष पूर्ण कर चुका कोई भी व्यक्ति इस कार्ड को जारी करा सकता है |
- ICICI Platinum Credit Card Apply Now click here
Amazon Pay Credit Card
अधिकतर लोगो की आईसीआईसीआई बैंक के अमेज़न पे क्रेडिट कार्ड की एप्लीकेशन रिजेक्ट हो जाती है इसका मुख्य कारण उनका सिबिल स्कोर क्योंकि यह कार्ड काफी कम लोगो का ही बन पाता है | यहाँ पर हम आपको इसके एप्लीकेशन को कैसे एप्रूव कराना है उसका तरीका बता रहे है |
अमेज़न पे क्रेडिट कार्ड को प्राप्त करने के लिए सबसे पहले आपको इस बैंक का प्लैटिनम कार्ड बनवाना होगा इसके रिकॉर्ड के आधार पर ही आपका इस कार्ड की एप्लीकेशन एप्रूव होगी |
- जीरो बैलेंस अप्लाई फीस
- जीरो बैलेंस एनुअल फीस
यह भी पढ़ें:- PAN Card Correction kaise karen 2024: ऐसे सुधारें अपना पैन कार्ड
- अमेज़न की वेबसाइट से 10 करोड़ प्रोडक्ट में से किसी भी प्रोडक्ट की खरीदारी पर रिवॉर्ड मुफ्त
- 3 से 6 माह के लिए किसी भी EMI पर कोई चार्जेज नहीं
- 1 रिवॉर्ड पॉइंट = 1 रूपए ऑटोमेटिक क्रेडिट इन अमेज़न पे बैलेंस
3- Bank of Baroda
CMA ONE Credit Card
बैंक ऑफ़ बड़ोदा बैंक का One क्रेडिट कार्ड बैंक से सबसे आसान तरीके से जारी किया जाने वाला कार्ड है | यह कार्ड पूर्णतया नि:शुल्क लाइफटाइम के लिए जारी किया जाता है | इस कार्ड में आपको किसी भी प्रकार के कोई रिन्यूअल चार्जेज नहीं देना पड़ता है | One Credit Card अप्लाई करने के लिए क्लिक करें_ click here
- लाइफटाइम फ्री और नो जोइनिंग फीस
- पूर्णतया धातु से बना हुआ और कंट्रास्ट लेस कार्ड
- One Card App से पूर्ण रूप से कंट्रोल
- 5 गुना अधिक रिवॉर्ड
यह भी देखें:- Aadhar Card Free Services 2024: ऐसे सुधारें अपना आधार कार्ड
- कार्ड इशू के दौरान ही कुछ पॉइंट फ्री
- बेस्ट कस्टमर सर्विस जैसे_ कॉल, ई-मेल, चैटबूट
- डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग, UPI & app के थ्रू पेमेंट करने में आसानी
Easy Credit Card
बैंक ऑफ़ बड़ोदा बैंक द्वारा जीरो बैलेंस से जारी किये जाने वाले क्रेडिट कार्ड में से यह भी कार्ड है | जो BOB अपने ग्राहकों को नि:शुल्क कार्ड प्रोवाइड कराती है | इस कार्ड की एक ख़ास शर्त है की जारी दिनाँक से 60 दिनों के भीतर 6,000 रूपए तक की खरीदारी करना अनिवार्य है अन्यथा आपको 500 रूपए का जुर्माना लग सकता है | for Apply Click Here
- दैनिक खरीदारी पर 5 गुना रिवॉर्ड
- 400 से 5000 के बीच फ्यूल खरीदारी पर 1% प्रतिशत की छूट
- 60 दिनों में 6,000 और सालाना 35,000 की खरीदारी तक मुफ्त छूट
- अपने रेवार्डों को कैश व अन्य चीजों में एक्सचेंज
- अपने लोन अमाउंट को EMI में कन्वर्ट करना
- लाइफटाइम फ्री जोइनिंग
- लाइफटाइम फ्री रिन्यूअल
4- IndusInd Bank
Rupay Credit Card
इंडसइंड बैंक भी आज के समय में फ्री लाइफटाइम क्रेडिट कार्ड दे रहा है जिसमे आपको अलग अलग उद्देश्य के लिए अलग अलग क्रेडिट कार्ड प्रोवाइड कराती है | इंडसइंड बैंक द्वारा जारी रूपए क्रेडिट कार्ड भी लाइफटाइम फ्री क्रेडिट कार्ड है इसमें ना तो जोइनिंग फीस और न रिन्यूअल फीस लगती है | अप्लाई करने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें Click Here
- लाइफटाइम फ्री जोइनिंग फीस
- प्रत्येक खरीदारी पर 2 रिवॉर्ड पॉइंट 2 Point=100 रूपए
यह भी पढ़ें:- Ayushman Bharat Yojana New Feature launch 2024: ऐसे लें लाभ
- इस कार्ड से खरीदारी के समय आप किसी भी UPI पर बड़ी आसानी से पेमेंट कर सकते है |
- नो रिन्यूअल फीस
- अपने रिवार्ड्स को कैश में आसानी से बदल सकते है |
5- Axis Bank
Neo Credit Card
आज के समय में प्राइवेट सेक्टर की तीसरी सबसे बड़ी बैंक एक्सिस बैंक भी फ्री में लाइफटाइम क्रेडिट एंड डेबिट कार्ड उपलब्ध कराती है | यहाँ हम एक्सिस बैंक के Neo क्रेडिट कार्ड के बारे बात कर रहे है जो आपको जीवन भर के लिए फ्री में दिया जा रहा है | जिससे आप आसानी से प्राप्त कर सकते है और मनचाही खरीदारी और कैश निकाल सकते है |
- लाइफटाइम फ्री जोइनिंग फीस
- 100% कैशबैक पहले 300 रूपए की खरीदारी पर
यह भी पढ़ें:- PNB Ziro Balance Account Opening Process 2024: अभी करें अप्लाई
- 40% तक की छूट Zomato Delivery पर
- अमेज़न पे पर 5% तक की छूट
- 250-750 खरीदारी पर Blinkit पर 10% तक का कैशबैक
सम्बंधित पूछे जाने वाले प्रश्न
- क्रेडिट कार्ड क्या होता है?
- क्रेडिट कार्ड से क्या लाभ मिलता है?
- IndusInd Bank का क्रेडिट कार्ड कैसे प्राप्त करें?
- स्टेट बैंक का उन्नति क्रेडिट कार्ड के क्या लाभ है?
- आईसीआईसीआई बैंक के Platinum और Amazon क्रेडिट कार्ड में क्या अंतर है?
- बैंक ऑफ़ बड़ोदा के CMA One Credit Card और Easy Credit Card में क्या अन्तर है?