Aadhar Card Documents Update Last Date फिर बढी : 14 दिसम्बर तक फ्री में करें आधार अपडेट

Aadhar Card Document Update Kaise Kare : दोस्तों आज हम आप लोगों को इस पोस्ट में आधार कार्ड डॉक्यूमेंट अपडेट से जुडी कुछ महत्वपूर्ण जानकारी के बारे में बताने वाला हूँ ! वर्तमान समय में आधार कार्ड सभी भारतीय नागरिकों के लिए आवश्यक दस्तावेज बन गया है ! यह डाक्यूमेंट्स सभी नागरिक के मौजूद होना चाहिए ! 

देश का आधुनिकीकरण तथा चीजों के डिजिटलीकरण हो जाने से लगभग सभी चीजों को आधार कार्ड से जोड़ दिया गया है ! वर्तमान समय में 1700+ से अधिक सरकारी या गैर सरकारी योजनाओं का लाभ आधार कार्ड से मिलता है ! इसलिए सभी नागरिकों के पास अपडेट आधार कार्ड होना आवश्यक माना गया है ! 

अपडेट आधार कार्ड होने पर ही आप योजनाओं का लाभ ले पायेंगे ! लोगों के आधार कार्ड काफी समय पहले के बने हुए हैं , जिसकी वजह से आधार कार्ड में डाक्यूमेंट अपडेट नहीं हैं ! UIDAI की  गाइडलाइंस के अनुसार लगभग 10 पहले के बने आधार कार्ड में डाक्यूमेंट्स अपडेट होना बहुत आवश्यक है ! 

यह भी पढ़ें : Aadhar Card Update & Correction kaise kare अब दस्तावेजों के बगैर भी कर सकेंगे आधार कार्ड अपडेट

फ्री में होगा आधार कार्ड अपडेट लास्ट डेट बढ़ी 

आधार कार्ड डाक्यूमेंट्स अपडेट के लिए 15 मार्च 2023 से पहले 50 रुपये का शुल्क भुगतान करना होता है ! 15 मार्च – 14 सितम्बर तक सरकार ने आधार अपडेट निःशुल्क कर दिया था ! निःशुल्क होने पर भी बहुत से लोगों ने अपडेट कराने से रह गए ! अब सरकार ने इस डेट को और आगे बढाते हुए 14 दिसम्बर कर दिया है ! 

सभी आधार कार्ड धारकों के पास सुनहरा मौका है ! अब वह 14 दिसम्बर तक घर बैठे आधार कार्ड में डेमोग्राफिक डिटेल्स अपडेट करा सकते हैं ! अन्यथा उन्हें 50 रुपये का शुल्क भुगतान करना पड़ेगा ! तो आज हम आप लोगों को इस पोस्ट में आधार कार्ड अपडेट कैसे करें के बारे में बताने वाले हैं! इसलिए सभी आधार कार्ड धारक पोस्ट को नीचे तक ध्यान से पढ़ें ! 

Aadhar Card Documents Update Last Date

UIDAI की तरफ से सभी आधार कार्ड धारकों के लिए खुशखबरी की बात है , कि आधार कार्ड अपडेट कराने  की लास्ट डेट को बढा दिया गया है ! अब 14 दिसम्बर तक फ्री में अपना तथा अपने परिवार का आधार कार्ड अपडेट कर सकते हैं ! यह प्रक्रिया आप घर बैठे अपने मोबाइल से UIDAI की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर कर सकते हैं ! इसके लिए आपको CSC / जन सेवा केंद्र जाने की जरुरत नहीं है ! अपडेट कराने के लिए एड्रेस प्रूफ डाक्यूमेंट्स अपलोड करना होता है ! और आधार कार्ड में मोबाइल नम्बर लिंक होना बहुत जरुरी है ! 

यह भी पढ़ें : Aadhar Card Address Kaise Change Kare : फ्री में करें आधार अपडेट

Aadhar Card Document Update Kaise Kare || आधार कार्ड अपडेट 

दोस्तों जैसा की आप सभी जानते हैं कि आधार कार्ड सभी नागरिकों के पास होना आवश्यक माना गया है ! सरकार ने सरकारी या गई सरकारी सभी योजनाओं को आधार कार्ड से लिंक कर दिया गया है ! आधार होने से किसी भी योजना का डबल लाभ नहीं लिया जा सकता है ! हमेशा योजनाओं का लाभ लेने के लिए अपने आधार कार्ड में डॉक्यूमेंट / डेमोग्राफिक डिटेल्स अपडेट बहुत आवश्यक है ! आधार कार्ड डॉक्यूमेंट अपडेट करने का प्रोसेस कुछ इस प्रकार से है ! 

  • सबसे पहले UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट https://uidai.gov.in पर जाना होगा ! और वेबसाइट का होमपेज ओपन कर लेना होगा ! 
Aadhar Card Document Update Kaise Kare
Aadhar Card Document Update Kaise Kare
  • होमपेज में आपको MY Aadhar सेक्शन में जाकर update your aadhar में Update Demographic & Check Status पर क्लिक कर देना है ! 
  • इसके बाद Document Update का सेक्शन दिखेगा , जिस पर क्लिक कर देना है ! 
  • क्लिक करने पर फिर से नया पेज ओपन हो जाएगा ! 
Aadhar Card Document Update Kaise Kare
Aadhar Card Document Update Kaise Kare

यह भी पढ़ें : Aadhar Card Download : एनरोलमेंट नम्बर से आधार कार्ड डाउनलोड करें

  • इसमें आपको Click to Submit पर क्लिक कर देना है ! 
  • अब फिर से नया पेज ओपन हो जायेगा ! 
How to documents update in aadhar
How to documents update in aadhar
  • इस पेज में आधार नम्बर , कैप्चा कोड इंटर करके Send OTP पर क्लिक कर देना है ! 
  • अब आधार लिंक मोबाइल नम्बर पर ओटीपी जाएगी , जिसे बॉक्स में इंटर करके वेरीफाई कर लेना है ! 
  • वेरीफाई हो जाने के बाद पेज को नेक्स्ट कर देना है!
  • अब आधार डिटेल्स खुल जायेगी , जिसे verify पर टिक करके आगे बढ़ जाना है ! 
  • इसके बाद  सपोर्टिंग डाक्यूमेंट्स सेलेक्ट कर लेना है , और उसकी कॉपी अपलोड कर देनी है ! 
  • और सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है ! 
  • सबमिट करने पर नया पेज ओपन हो जायेगा , जिसमें रिसिप्ट नम्बर डाउनलोड करने का बटन होगा ! 
  • जिस पर क्लिक करके आप Acknowledgement Slip डाउनलोड कर सकते हैं !  
Document Update Status
Document Update Status
  • इस रसीद से आप Aadhar Document Update Status Check कर सकते हैं ! 
  • और इस प्रकार Aadhar Card Document Update Kaise Kare का प्रोसेस पूरा कर सकते हैं !  

निष्कर्ष – Aadhar Card Document Update Kaise Kare

दोस्तों आज आप लोगों को इस पोस्ट में आधार कार्ड डाक्यूमेंट्स अपडेट के बारे में बताया गया है ! उम्मीद करता हूँ कि दी गयी जानकारी आपको समझ आयी होगी ! यदि आपका कोई प्रश्न है तो आप नीचे कमेन्ट सेक्शन में कमेन्ट कर पूछ सकते हैं !