Atal Pension Yojana: जानें कैसे हर महीने मिलेंगे 5 हजार, फटाफट जुड़े इस योजना से

Atal Pension Yojana Introduction:

प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी बाजपेयी जी के नाम पर वर्ष 2015 में केंद्र सरकार द्वारा Atal Pension Yojana को शुरू किया गया था! जिसका उद्देश्य देश के नागरिकों को पेंशन मुहैया कराना है! यह सरकार समर्थित एक पेंशन योजना है! इस योजना के जरिए सरकार द्वारा लोगों के बैंक खाते में सीधे पेन्शन भेजी जाती है!

जबकि कई अन्य सरकारी योजनाओं में स्वास्थ्य सुविधाएं, मुफ्त या सस्ता राशन, बीमा कवर, घर बनाने के लिए मदद आदि की जाती है! प्रधानमंत्री अटल पेंशन योजना के तहत 18 से 40 वर्ष के बीच में आवेदन किया जा सकता है! केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा अपने-अपने स्तर पर कई तरह की लाभकारी और कल्याणकारी योजनाएं चलाई जाती हैं! इनका उद्देश्य सीधे तौर पर गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले लोग और जरूरतमंद लोगों को लाभ पहुंचाना है!

इस योजना के जरिये 60 वर्ष पूरे हो जाने पर नागरिकों को पेंशन देकर उनकी आर्थिक मदद की जाती है! चलिए जानते हैं कि आप कैसे इस योजना के तहत आवेदन कर सकते हैं, और इसमें आपको क्या-क्या लाभ मिलते हैं इत्यादि!

यह भी पढ़ें – Investment Planning: इस स्कीम में करें निवेश, बेहतर रिटर्न इंटरेस्ट और टैक्स छूट के साथ मिलेंगे ये बेनिफिट्स

Benefits Of Atal Pension Yojana :

आवेदकों को कई सारे लाभ APY यानी कि अटल पेंशन योजना के तहत प्राप्त होते हैं! APY के तहत मिलने वाले कुछ लाभ निम्नलिखित है –

  • न्यूनतम प्रीमियम शुल्क बात करें अगर न्यूनतम जमा की तो आवेदकों यहाँ पर 250 रूपये मासिक जमा के साथ योजना में हिस्सा ले सकते हैं !
  • अधिकतम जमा 1.50 लाख प्रति वित्तीय वर्ष योजना के तहत किया जा सकता है !
  • टैक्स में छूट भी अटल पेंशन योजना के तहत प्राप्त हो जाती है!
  • एक व्यक्ति इस योजना में निवेश शुरू करके 60 वर्ष पूरे हो जाने पर अधिकतम 60 हजार रूपये सालाना की पेंशन प्राप्त कर सकता है !
  • यह योजना फ्लेक्सिबल है यानी कि योजना के दौरान आप अपना प्रीमियम बढ़ा अथवा घटा सकते हैं !
  • SIP के माध्यम को चुनकर आप इस योजना का अधिक लाभ उठा सकते हैं !
  • कम उम्र में इस योजना में प्रवेश करने पर प्रीमियम शुल्क कम रखकर भी 5000 रूपये मासिक पेंशन प्राप्त की जा सकती है!

Atal Pension Yojana Apply Process :

प्रधानमंत्री अटल पेंशन योजना के तहत आवेदन प्रक्रिया बेहद आसान और सरल है! आप कुछ ही चरणों के अन्दर अटल पेंशन योजना आवेदन प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं!

  • अटल पेंशन योजना के तहत आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले योजना की आधिकारिक वेबसाइट- https://enps.nsdl.com/eNPS/NationalPensionSystem.html पर जाना होगा !
  • अब यहां पर नजर आ रहे APY एप्लीकेशन वाले विकल्प पर क्लिक करना होगा !
  • इसके बाद आपको अपने आधार कार्ड की जानकारी को यहाँ दर्ज करना होगा!
  • आधार कार्ड की जानकारी दर्ज करने के बाद प्रोसीड विथ ओटीपी पर क्लिक करना होगा जिसके बाद मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा! जिसे यहां दर्ज कर दें!
  • OTP दर्ज करने के बाद आपको अपनी बैंक डिटेल्स को ऐड और वेरीफाई कराना होगा !
  • बैंक डिटेल्स ऐड हो जाने के बाद आपका खाता वेरीफाई हो जाने पर आपको नॉमिनी और प्रीमियम! सम्बन्धी जानकारियों को दर्ज करना होगा!
  • नॉमिनी और प्रीमियम सम्बन्धी जानकारियों को दर्ज करने के बाद आपको e sign करना होगा! और आपकी प्रक्रिया पूरी हो जायेगी!

Atal Pension Yojana Elegibility :

बात करें अगर अटल पेंशन योजना की पात्रता की तो अटल पेंशन योजना के तहत पात्रता निम्नलिखित है –

  • कोई भी आवेदक जो भारत का नागरिक हो योजना के तहत आवेदन कर सकता है!
  • आवेदक की उम्र 18 से 40 वर्ष के मध्य होनी चाहिए!
  • आधार कार्ड से लिंक बैंक खाता!
  • पहले से पात्र व्यक्ति दुबारा मान्य नहीं होगा!
  • मोबाइल नंबर!

Atal Pension Yojana Contribution Chart :

बात करें अगर अटल पेंशन योजना कंट्रीब्यूशन चार्ट की तो अटल पेंशन योजना कंट्रीब्यूशन चार्ट के माध्यम से आप यह पता लगा सकते हैं! कि आप किस आयु में योजना में प्रवेश करके 60 वर्ष पूरे होने पर कितनी पेंशन अर्जित कर सकते हैं! और साथ ही साथ आप यह भी पता लगा सकते हैं कि आपको कितने रूपये का प्रीमियम देना होगा!

APY-subscribers-contribution-chart
APY-subscribers-contribution-chart

FAQs About Atal Pension Yojana :

प्रश्न 1. अटल पेंशन योजना के तहत न्यूनतम जमा प्रीमियम राशि कितनी है ?

उत्तर. APY के तहत न्यूनतम जमा राशि 250 रूपये है !

प्रश्न 2. अटल पेंशन योजना को किस वर्ष शुरू किया गया था ?

उत्तर. वर्ष 2015 में अटल पेंशन योजना को शुरू किया गया था !

प्रश्न 3. APY Pran Card कैसे प्रिंट करें ?

उत्तर. दिए जा रहे लिंक पर क्लिक करके APY PRAN CARD प्रिंट कर सकते हैं !