chalaan आज के समय में सरकारे वाहन चलाने के को लेकर बहुत ही सख्त है ! सरकार द्वारा वाहनों से सम्बंधित कोई ना कोई नियम आये दिन आते रहते है !जैसा की आप लोग जानते है की सड़क पर सही से और सभी कागजो के बिना वाहन चलाने से आपका चालान हो जाता है !प्रायः यह देखा जाता है की सड़क पर गाड़ी चलाते समय कई लोग ट्रैफिक रूल तोड़ देते हैं!कई बार लोगों के पास जरूरी दस्तावेज नहीं होते हैं! ऐसे में उनका चालान कटता है !
New Motor Vehicle Act 2019
देश भर में लागू हुए नए मोटर act के बाद से लोगो के ऊपर सरकार द्वारा भारी जुर्माना लगाया गया ! इसमें सबसे ज्यादा आम जनता e चालान के कारण परेशान हुई ! क्योंकि इसमें लोगो को उनके चालान कटने का पता तुरंत नहीं चलता है !e chalaan करते समय पुलिसकर्मी वाहन या चालक का कोई पेपर जब्त नहीं करता है ! ऐसे में यदि चालान जमा ना किया जाये तो क्या होगा !? ट्रेफिक चालान समय से ना भरने से क्या जुर्माना देना पड़ता है ! इसके बारे में विस्तार से बात करने वाले है !तो आप इस पोस्ट में हमारे साथ अंत तक बने रहें !chalaan
हो सकती है कार्यवाही
chalaan को समय रहते ना भरने से राज्य सरकार आपसे चालान वसूल करने के लिए कार्यवाही भी कर सकती है !इसके अतिरिक्त सरकार चालान को देरी से जमा करने के कारण उस पर जुर्माना भी लगा सकती है ! अगर आपका भी चालान कतय है और आपने अभी तक अपना चालान नही भरा है ! तो आपको क्या क्या दिक्कते हो सकती है वे निमं है !-
बीमा शुल्क बढ़ सकता है –
यदि कोई वाहन चालक अपना e chalaan समय पर नही भरता है तो सरकार इसकी वसूली चालक के वाहन बीमा से की जा सकती है !इसका मतलब यह है !की जब आप अगले बार बीमा कराते है तो हो सकता है ! की आपके बिमा शुल्क में चालान की राशि पहले से ही ऐड हो !अब यदि आपने वाहन का बीमा ही नही कराया है ! तो इस स्थिति में वाहन की पेपर चेकिंग के समय कभी भी पुलिस आपका लम्बा चालान काट सकती है !
यह भी पढ़े –Google Map: चालान कटने से बचाएगा गूगल मैप का ये फीचर, जानिए कैसे करें एक्टिवेट
बीमा प्राधिकरण ने शुरू किया नया काम
सरकार द्वारा लोगो के कटे हुए चालान को ना भरने की स्थिति में ! अब सरकार ने भारतीय नियामक बीमा प्राधिकरण (इरडा) ने लंबित जुर्माने को बीमा से जोड़ने की योजना पर काम शुरू कर दिया है ! बता दें की सरकार ने इसे सबसे पहले दिल्ली के अन्दर लागु करने के बारे में सोचा है ! इसकी शुरुआत करने के लिए सरकार ने 9 लोगो की एक कमेटी बनाई है ! जिसमें की ट्रैफिक पुलिस, इरडा, इंश्योरेंस इंफॉर्मेशन ब्यूरो ऑफ इंडिया और बीमा कंपनियों के प्रतिनिधियों आदि को शामिल किया गया है !chalaan
यह भी पढ़े –Aadhaar Card कौन से बैंक खाते से लिंक है आपका आधार ऐसे करें पता
जाना पड़ सकता है जेल
यदि आपने अपना चालान समय रहते नही जमा किया है ! तो इस स्थिति में आपका चालान कोर्ट चला जाता है और ऑन स्पॉट किया जाने वाला चालान यदि आप एक साल तक नही भरते है ! तो वह एक साल बाद rto के द्वारा पुलिस को सौप दिया जाता है !chalaan
इसके बाद वाहन के मालिक को वाहन कोर्ट में जाकर छुड़वाना होता है !अब यहाँ पर कुछ लोग चालान का पेपर लाने नही जाते है !क्योंकि वे सोचते है की हम दूसरा कागज बनवा लेंगे जो कि अब संभव नही है !यदि आप भी कुछ ऐसा सोच कर अपना चालान जमा नही करते है! chalaan
तो ऐसा करने पर आपको कोर्ट द्वारा सम्मान भी ज़ारी किया जा सकता है ! और बार बार ऐसा करने पर यदि आप कोर्ट नही पहुचते है ! तो आपके नाम गैर जमानती वारंट भी जारी किया जा सकता है !
कैसे देखे की चालान कटा है या नही
- chalaan का स्टेटस देखने के लिए सबसे पहले आपको परिवहन विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा !
- यहाँ पर आपको चालान स्टेटस का आप्शन शो होता है !आपको उस आप्शन पर क्लिक करना है !-
- इसके बाद आपको चालान नंबर ,वीहकल नंबर और dl नंबर जैसे आप्शन शो होते है !
- अब यहाँ पर आपके पास जो भी दस्तावेज मौजूद हो उस आप्शन को क्लिक करके सम्बंधित जानकारी को फिल करके करना है !
- इसके बाद आपको कैप्त्चा कोड को फिल करके Get Details के आप्शन पर क्लिक करना है !
- इसके बाद अगर आपका चालान कटा है तो उसकी सारी जानकारी आपके सामने आ जाएगी !
- यदि आपका चालान नही कटा तो आपको यह यह भी पता चलेगा की आपका कोई भी चालान पेंडिंग नही है !
कैसे भरे कटा चालान
अगर आपका भी Traffic chalaan कट गया है ! और आप अपने कटे हुए चालान की fess भरना चाहते है! तो इसके लिए होने वाले प्रोसेस को नीचे कुछ स्टेप में बताया जा रहा है!आप उन स्टेप्स की मदत से अपना चालान आसानी से भर सकते है !Chalaan
- इसके लिए पहले आपको परिवहन विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा !
- यहाँ पर आपको अपने चालान से सम्बंधित सभी जानकारी को फिल करना है !
- इसके बाद आपको कैप्त्चा कोड को फिल करके Get Details के आप्शन पर क्लिक करना है !
- यहाँ पर आपके चालान से सम्बंधित सभी जानकारी आपके सामने आ जाएगी !
- इसके बाद आपके सामने आपके पहले से हुए सभी चालान की लिस्ट आ जाएगी !
- जिस चालान को आप pay करना चाहते है उस आप्शन को क्लिक करें !
- चालान से सम्बंधित सभी जानकारी को भरे!
- इसके बाद pay के आप्शन पर क्लिक करें !
- आपका Traffic Challan भर जाता है !
महत्वपूर्ण लिंक
Follow Our Website | Click Here |
Follow Our Facebook Page | Click Here |
Follow Our Youtube Channel | Click Here |
Our Instagram Page | Click Here |