Toll Tax & Toll Plaza New Update :
दोस्तों जैसा कि आप अभी जानते हैं कि Ministry of Road Transport & Highways द्वारा Toll Tax लिया जाता है! यह सरकार की आय का स्तोत्र भी है और प्रत्येक चार पहिया वाहन से लगाकर बड़े वाहनों को Toll Plaza पर टोल टैक्स देना अनिवार्य है!टोल टैक्स जमा किये बगैर हाइवेज के रास्ते किसी अन्य जिले अथवा राज्य में नहीं जा सकते हैं !
यूं कहिये कि अगर आपको सड़क मार्ग पर वाहन द्वारा किसी अन्य डिस्ट्रिक्ट अथवा राज्य में जाना है तो आपको जगह जगह टोल देते हुए ही जाना पड़ता है ! ऐसे में हाईवे और टोल प्लाजा पर काफी भीड़ भी देखने को मिलती है! इस समस्या को दूर करने के लिए सरकार द्वारा फ़ास्टटैग लगाये जाने का काम भी तेजी से चल रहा है! जिसमें कि सीधा आपके फ़ास्ट टैग खाते से टोल टैक्स काट लिया जाता है !
अभी हाल ही में संसदीय समिति द्वारा टोल टैक्स वसूलने के लिए लाखोँ वाहनों में लगाये गए फ़ास्ट टैग को वसूलने की माँग की गयी है! अगर इस प्रस्ताव को मंजूरी मिल गयी तो जल्द ही टोल टैक्स GPS के जरिये सीधा बैंक खाते से लिया जाएगा ! इस सम्बन्ध में यह तर्क दिया गया की ऐसे लोग जो कि फ़ास्ट टैग को रिचार्ज करने की! तकनीक से परिचित नहीं हैं उन लोगों के लिए यह आसान हो जाएगा कि बिना फ़ास्ट टैग के वे लोग अपना टोल टैक्स पे कर सकेंगे जिसमें कि उनको किसी प्रकार की कठिनाई का सामना नहीं करना पड़ेगा!
यह भी पढ़ें – Single Digital ID: सरकार की सिंगल डिजिटल आईडी बनाने की तैयारी, आधार-पैन जैसे डॉक्यूमेंट्स होंगे लिंक
सरकार ने दिया आश्वासन जल्द शुरू होगा GPS सिस्टम :
सरकार द्वारा संसदीय समिति की इस सिफारिश पर विचार करने के लिए कहा गया है साथ ही आश्वासन भी दिया गया है! जल्द ही आपको देश के अन्दर टोल प्लाज़ा हटते हुए दिखाई देंगे ! यह बात कहने में कोई आश्चर्य नहीं की टोल प्लाजा की जगह आने वाले समय में GPS ले लेगा !
GPS सिस्टम लग जाने की वजह से टोल टैक्स पे करने का सिस्टम काफी स्मार्ट हो जाएगा! लोगों की सुविधा और सहूलियत देने में भी यह काफी कारगर सिद्ध होगा साथ ही टोल प्लाजा हट जाने की वजह से सरकार को आर्थिक लाभ भी होगा ! क्योंकी सरकार को इनके निर्माण रख रखाव और संचालन में धनराशि खर्च नहीं करनी पड़ेगी !
जी.पी.एस. सिस्टम लग जाने की वजह से टोल प्लाजा और फ़ास्ट टैग की अनिवार्यता समाप्त हो जायेगी ! इस प्रक्रिया को ट्रायल बेसेस पर शुरू किया जा सकता है! अगर यह सफल रहा तो GPS सिस्टम पूरे देश में एक समान रूप से लागू किया जाएगा !
How Can I Recharge My Fast Tag, How To Check Fast Tag Balance
फ़ास्ट टैग रिचार्ज और फ़ास्ट टैग बैलेंस कैसे चेक करें के सम्बन्ध में पूरी जानकारी विडियो के माध्यम से उपलब्ध कराई गयी है इस सम्बन्ध में पूरी जानकारी प्रात करने के लिए विडियो को पूरा देखें जिससे आपको सही जानकारी मिल सके!
FAQs About Toll Tax Collection :
प्रश्न 1. डेली टोल टैक्स कलेक्शन कितना है ?
उत्तर. वर्तमान में मिनिस्ट्री ऑफ़ रोड ट्रांसपोर्ट एंड हाइवेज द्वारा कुल टोल टैक्स कलेक्शन लगभग! 100 करोड़ रूपये से अधिक प्रतिदिन के हिसाब से अनुमानित है!
प्रश्न 2. सरकार द्वारा लगभग कितनी गाड़ियों में टोल टैक्स लगाए गए हैं ?
उत्तर. सरकार द्वारा अब तक लगभग 3 करोड़ से अधिक गाड़ियों में टोल टैक्स लगाये जा चुके हैं !
प्रश्न 3. सरकार द्वारा रायपुर से विशाखापत्तनम के बीच किस हाइवे को मंजूरी दी गयी है ?
उत्तर. रायपुर से विशाखापत्तनम के बीच सरकार द्वारा ग्रीन हाइवे को मंजूरी दी गयी है !
प्रश्न 4. क्या नए वाहनों में GPS सिस्टम को निर्माता कंपनी द्वारा लगाकर दिया जा रहा है ?
उत्तर. हाँ नए वाहनों में निर्माता कंपनी द्वारा GPS सिस्टम लगाकर दिया जा रहा है !