Atal Pension Yojana अब दंपति को मिलेगी 10,000 की पेशन करना होगा यह काम

atal pension yojana,atal pension yojana in hindi,atal pension yojana in hindi full details,atal pension yojana kya hai,atal pension yojana chart,atal pension yojana online apply, atal pension yojana 2020,pradhanmatri atal pesion yojna,atal pension yojana modi,

केंद्र सरकार अपने नागरिको के हित में कई सारी योजनाये लाया करती है !जिसमें की यदि कोई भारतीय व्यक्ति जो की उस योजना का पात्र हो अगर अप्लाई करता है! तो उसे योजना का लाभ मिलता है ! केंद्र सरकार द्वारा चलाई जाने वाली इन्ही योजनाओ में से एक है प्रधान मंत्री अटल पेंशन योजना ! अटल पेंशन योजना की शुरुआत भारत के प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा वर्ष 2015 में शुरू की गई थी !

इस पेंशन योजना के तहत यदि आपकी उम्र 60 वर्ष से ऊपर की हो जाती है! तो आपको 1000 रूपये से लेकर 5000 रूपये तक की पेंशन प्रत्येक महीने दी जाती है ! अटल पेंशन योजना में लाभार्थियों के द्वारा किये गए निवेश के आधार पर ही पेंशन दी जाती है !आपकी जानकारी के लिए बता दिया जाये की अटल पेंशन योजना का मुख्य उद्देश्य असंगठित क्षेत्र के मजदूरो की आर्थिक स्थिति को ठीक करना है !

अटल पेंशन योजना के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए आपको हमारे द्वारा बताये जा रहे !आर्टिकल को सही से और पूरा पढ़ना होगा तभी आप इस योजना के बारे में पूरी तरह से जानकारी कर पाएंगे !

Atal Pension Yojana

असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले लोगो के लिए केंद्र सरकार ने प्रधान मंत्री अटल पेंशन योजना की शुरुआत वर्ष 2015 में की थी ! जिसमें देश के 18 से 40 वर्ष के लोग अपना रजिस्ट्रेशन  कर सकते है ! और समय समय पर पैसे निवेश कर सकते है !इसके बाद जैसे ही आपको उम्र 60 साल या उससे उपर की हो जाती है! तो आपको पेंशन मिलने लगती है  !यदि किसी कारण से आपकी मृत्यु हो जाती है !तो ऐसे में यदि आपकी पत्नी या बच्चे स्कीम को चालू रखते है !तो वे पेंशन का लाभ पा सकते है ! इसके अलावां यदि पति की मृत्यु हो जाती है !तो पत्नी एक मुस्त रकम का दावा कर सकती है !यदि दोनों की मृत्यु समय से पहले हो जाती है ! तो बच्चे एक मुस्त राशि का दावा कर सकते है !

Atal Pension Yojana Highlights

Yojana Atal Pension Yojana
Inaugurator Central Government
Status Working
Starting date 2015
Budget Null
Online Registration Click Here
Officail Website Click Here
Beneficiary Indian Un organize Worker

अटल पेंशन योजना के लाभ Benefits Of Atal pension Yojana 

प्रधान मंत्री अटल पेंशन योजना में अप्लाई करने से आपको बहुत सारे लाभ मिलते है !यदि आप इस योजना में अप्लाई करते है ! तो आपको कौन कौन से लाभ मिलते है !ये सब आपको नीचे बताया जा रहा है ! आप यहाँ से जानकारी ले सकते है !

  • प्रधान मंत्री अटल पेंशन योजना देश के असंगठित क्षेत्र के नागरिको के लिए चलाई जाने वाली योजना है !
  • इस पेंशन योजना को NPS संरचना के माध्यम से पेंशन निधि प्राधिकरण के द्वारा चलाया जाता है !
  • इनकम टैक्स pay करने वाले लोग इस योजना का लाभ नही दे सकते है !
  • योजना में अप्लाई करने वाले लोगो की उम्र 18 से अधिक और 40 से कम की होनी चाहिए !
  • अभिदाता किसी बैंक शाखा/डाकघर के माध्यम से (आनलाईन/आफलाईन तरीके से, जो उपलब्ध हो) एपीवाई में शामिल हो सकता है !
  • बचत बैंक खाते से ऑटो डेबिट के माध्यम से मासिक या त्रैमासिक आधार पर अंशदान किये जाते है !
  • अटल पेंशन योजना (एपीवाई) 60 वर्ष की आयु के पश्चात् रू.1000, रु.2000, रु.3000,, रु.4000, रु.5000 प्रति माह की मासिक पेंशन प्रदान करने की गारंटी प्रदान करती है !

Atal Pension Yojana 2022 ज़रूरी दस्तावेज़ (पात्रता)

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • पहचान पत्र
  • मोबाइल नंबर !
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • स्थायी पता का प्रमाण
  • आवेदक भारतीय नागरिक होना चाहिए!
  • उम्मीदवार की आयु 18 से 40 वर्ष होनी चाहिए !
  • आवेदक का बैंक खाता होना चाहिए तथा बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए !

यह भी पढ़े –E Shram Card Online 2022: दूसरी क़िस्त में मिलेगा 3,000 जानें पूरी जानकारी

Atal Pension Yojana 2022 अप्लाई कैसे करें –

अटल पेंशन योजना में अप्लाई करने के लिए होने वाले प्रोसेस को नीचे बताया जा रहा है !आप यहाँ से इस प्रोसेस के बारे में जानकारी ले सकते है !-

  • जो लोग अपना अकाउंट Pm Atal Pension Yojana के अंतर्गत ओपन करना चाहते है !तो इसके लिए सबसे वे सभी  किसी राष्ट्रीय बैंक में अपना अकाउंट ओपन करवा ले !
  • इसके बाद प्रधान मंत्री अटल पेंशन योजना फॉर्म में पूछी जाने वाली सभी जानकारी को सही से भर ले !जैसे मोबाइल नंबर आदि !
  • आवेदन फॉर्म भरने के बाद आपको फॉर्म को जमा कर देना होता है !
  • अब बैंक की तरफ से फॉर्म की जाँच की जाती है फिर आपका अकाउंट ओपन हो जाता है !
  • इस तरह से आप Atal Pension Yojana में अप्लाई कर पाते है !

यह भी पढ़े –Pm Kisan Yojana 31 मई से पहले आएगा पैसा जल्द चेक करें स्टेटस

Retirement Adviser देखने की प्रक्रिया 

  • इसके लिए आपको सबसे पहले प्रधान मंत्री अटल पेंशन योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होता है !
  • यहाँ पर आपको वेबसाइट का होम पेज कुछ इस तरह से शो होता है !

Atal Pension Yojana

  • यहाँ पर आपको नीचे की ओर स्क्रोल करके आने पर आपको Retirement Adviser का आप्शन शो होता है !इस पर क्लिक करना होता है !
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने वेबसाइट का नया पेज शो होता है !जिसमें आपको कई सारे आप्शन शो होते है !
  • इसमें आप किसी भी आप्शन पर क्लिक करके Advice ले सकते है !

PAN Card Services

New PAN Apply Click here
PAN Correction Online Click here
PAN Card Status Click here
PAN Card Download Click here
Official Website Click here

महत्वपूर्ण लिंक 

Follow Our Website Click Here
Follow Our Facebook Page Click Here
Follow Our Youtube Channel Click Here
Our Instagram Page Click Here