Gas Subsidy Status ऐसे चेक करें एलपीजी सब्सिडी स्टेटस जानें पूरा प्रोसेस

gas subsidy|| bharat gas subsidy|| indane gas subsidy|| hp gas subsidy|| indane gas subsidy status online|| gas subsidy kaise check kare|| my lpg.in check subsidy|| my lpg subsidy status|| my hp gas|| Gas Subsidy Scheme In hindi|| check subsidy|| my lpg.in||

LPG Gas Subsidy Scheme In hindi :

गैस सिलेंडर के ऊपर मिलने वाली सब्सिडी एलपीजी सब्सिडी स्कीम के तहत घरेलू उपयोग के लिए इस्तेमाल होने वाले गैस सिलेंडर के ऊपर सरकार के द्वारा एक निश्चित सब्सिडी दी जाती है! सब्सिडी दिए जाने का उद्देश्य घरेलू गैस सिलेंडर की लागत को कम करना है जिससे लोगों को सहूलियत मिल सके!

घरों में उपयोग की जाने वाली रसोई गैस सिलेंडर पर लगभग ₹200 की सब्सिडी दी जाती है! यह एक अनिश्चित दर है जो कि गैस सिलेंडर के दामों के अनुसार कम ज्यादा हो सकती है! एलपीजी गैस सब्सिडी को केंद्र सरकार और गैस वितरक कंपनी के द्वारा उपभोग्ताओं को दिया जाता है! सरकार के द्वारा गैस पर सब्सिडी योजना की शुरुआत की गई है! लेकिन योजना के तहत एक ऐसा भी प्रावधान किया गया है! जिसके तहत जो लोग अपनी सब्सिडी को छोड़ना चाहते हैं वह अपनी इच्छा अनुसार गैस सिलेंडर पर मिलने वाली सब्सिडी को छोड़ सकते हैं!

सब्सिडी की दर को सरकार द्वारा घटाया अथवा बढ़ाया जा सकता है! इसके अलावा जितने भी एलपीजी उपभोग्ता गैस सब्सिडी को प्राप्त करते हैं! वे लोग यहाँ बताये जा रहे प्रोसेस के जरिये अपनी एलपीजी गैस सब्सिडी का स्टेटस! चेक कर सकते हैं! 

यह भी पढ़ें – Caste Certificate Online Apply ऐसे करें जाति प्रमाणपत्र ऑनलाइन आवेदन

How To Check Gas Subsidy Scheme Online :

Check Gas Subsidy : दोस्तों गैस सब्सिडी की जानकारी कैसे प्राप्त करें यह काफी लोगों द्वारा पूछे जाने वाला प्रश्न है! आप किसी भी गैस vitrak कंपनी के कंज्यूमर उपभोग्ता हो इससे कोई फक नहीं पड़ता! आज की इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको सभी गैस वितरक कंपनियों द्वारा ट्रांसफ़र किये जाने वाले गैस सब्सिडी स्टेटस! को चेक करने की पूरी जानकारी अपनी इस पोस्ट के माध्यम से बताएँगे!

जिससे कि आप किसी भी गैस वितरक कंपनी के उपभोगता हों आप अपने खाते में ट्रांसफर होने वाली एलपीजी गैस सब्सिडी का स्टेटस खुद से ही चेक कर सकेंगे ! पोस्ट को पूरा पढ़ें जिससे कि एलपीजी गैस सब्सिडी स्टेटस चेक करने का कोई भी स्टेप आपसे मिस न हो सके! और आप खुद से ही अपना एलपीजी गैस सब्सिडी स्टेटस चेक कर सकें!

wpDataTable with provided ID not found!

एलपीजी सब्सिडी प्राप्त करने के विकल्प / what are the options to get LPG GAS SUBSIDY ?

PAHAL YOJANA : पहल योजना के अंतर्गत किये गए संशोधन के बाद से गैस सब्सिडी का लाभ! लेने वाले एलपीजी उपभोक्ता अपने खाते में ट्रांसफर की जाने वाली गैस सब्सिडी स्टेटस की जानकारी 2 तरीकों से प्राप्त कर सकता है!

गैस सब्सिडी पाने के लिए प्राथमिक विकल्प / Primary Option For Getting LPG Gas Subsidy :

Lpg Gas Subsidy Scheme : एलपीजी गैस सब्सिडी प्राप्त करने के लिए ऐसे उपभोग्ता जिनके पास आधार कार्ड मौजूद है वे लोग अपने आधार कार्ड को बैंक अकाउंट नंबर के साथ और एलपीजी उपभोक्ता संख्या के साथ जोड़कर एलपीजी गैस सब्सिडी का लाभ आसानी से उठा सकते हैं! इस विकल्प के तहत उपभोग्ता के पास आधारकार्ड का होना जरुरी है!

एलपीजी गैस सब्सिडी प्राप्त करने के लिए द्वितीयक विकल्प / Secondary Option For Getting LPG Gas Subsidy :

इस विकल्प के तहत ऐसे एलपीजी उपभोक्ता जिनके पास आधार कार्ड और आधार कार्ड नंबर मौजूद नहीं है वे सभी लोग आधार कार्ड संख्या न होने के बावजूद भी अपने बैंक खाते में एलपीजी गैस सब्सिडी( Lpg Gas subsidy ) की रकम को प्राप्त कर सकते हैं! सब्सिडी स्कीम के तहत यह विकल्प योजना में इसलिए सम्मिलित किया गया है! जिससे कोई भी उपभोग्ता एलपीजी गैस सब्सिडी से वंचित न रहने पाए!

इस विकल्प के अंतर्गत उपभोक्ता को एलपीजी डेटाबेस में कैप्चर किए गए एलपीजी वितरक को वर्तमान बैंक खाते की जानकारी बैंक खाता नंबर,बैंक खाता धारक का नाम,आईएफएससी कोड की जानकारी देनी होगी जिसके बाद से उन्हें गैस सब्सिडी का लाभ दिया जाने लगेगा! इसके अलावा उपभोगताओं को अपने बैंक को भी एलपीजी उपभोक्ता संख्या (LPG Consumer Number) की जानकारी 17 अंकों की एलपीजी उपभोक्ता संख्या (lpg id) भी देनी होगी!

Identity & Address Proof

पहचान व पते को अपडेट करने के लिए valid दस्तावेजों की सूची valid_documents_list

How To Check LPG Gas Subsidy Status Online: 

एलपीजी गैस सब्सिडी स्टेटस कैसे चेक करें : यहाँ हम आपको भारत के अन्दर एलपीजी वितरक कंपनियों के तहत! कार्यरत तीनों मुख्य कंपनियों indian gas, Bharat Gas और HP Gas की सब्सिडी को आप! कैसे देख सकते हैं! इसका प्रोसेस बताने जा रहे हैं! जिससे की आप किसी भी गैस वितरक कंपनी के उपभोग्ता हों तो आप! यहाँ बताये जा रहे स्टेप्स के माध्यम से अपनी एलपीजी गैस सब्सिडी को आसानी से चेक कर सकें!

Process For Bharat Gas Subsidy Status 

भारत गैस सब्सिडी स्टेटस ऑनलाइन कैसे देखें! Check Bharat gas subsidy status online Bharat Gas के अंतर्गत गैस सब्सिडी की स्तिथि कैसे जांचे! How to check Bharat gas subsidy status?

  • अगर आप भारत गैस के उपभोग्ता यानी कि ग्राहक हैं तो ऐसी स्थिति में आपको अपनी सब्सिडी की जानकारी! प्राप्त करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा!
  • Bharat Gas Official Website / भारत गैस की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के लिए आपको यहां पर क्लिक करना होगा !
  • वेबसाइट पर जाने के बाद आपको my.lpg वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा! अब इस पेज पर आपको Check PAHAL Status के विकल्प पर क्लिक करना होगा!
  • अब यहां पर आपको अपना आधार कार्ड नंबर और 17 अंकों की एलपीजी आईडी(lpg id) के साथ अपने मोबाइल नंबर को दर्ज करना होगा !
  • यहां पर बगैर आधार कार्ड संख्या के सिर्फ अपने राज्य,जिला! डिस्ट्रीब्यूटर और ग्राहक संख्या दर्ज कर भी सब्सिडी स्टेटस! देखने के विकल्प मौजूद रहता है! आप चाहें तो आप इस विकल्प से भी अपना स्टेटस देख सकते हैं!
  • जैसे ही आप प्रोसीड के बटन पर क्लिक करते हैं आपके सामने आपके गैस सब्सिडी (lpg gas subsidy ) स्टेटस का पूरा विवरण शो हो जाता है!

How To Check HP Gas Subsidy Status Online :

HP Gas Subsidy Status Check : एचपी गैस सब्सिडी स्टेटस! चेक करने के लिए आपको हमारे द्वारा बताये जा रहे इन स्टेप्स को फॉलो करना होगा! जिसके बाद आप बड़ी ही आसानी से अपने खाते में ट्रांसफर होने वाले एलपीजी सब्सिडी! स्टेटस को आसानी से चेक कर सकेंगे!

Check Hp Gas Subsidy Status Online / Hp Gas Subsidy ऑनलाइन कैसे चेक करते हैं ?

  • अगर आप HP गैस के उपभोग्ता हैं तो आपको मिलने वाली एलपीजी गैस सब्सिडी स्टेटस! की जाँच करने के लिए आपको सबसे पहले एचपी गैस की आधिकारिक वेबसाईट पर जाना होगा!
  • Hp Gas Official Website का लिंक पोस्ट टेबल में उपलब्ध करा दिया गया है! जिसकी सहायता से आप आधिकारिक वेबसाईट पर जा सकते हैं!
  • वेबसाइट पर जाने के बाद आपको my.lpg के विकल्प पर जाना होगा! माई एलपीजी के विकल्प पर क्लिक करते ही आपके सामने एलपीजी से रिलेटेड सभी सर्विसेज शो हो जायेंगी!
  • इसके बाद आपको Check PAHAL Status के विकल्प पर क्लिक करना होगा !
  • check pahal status पर क्लिक करने के बाद आपको अपनी आधार कार्ड संख्या! और 17 अंकों की एलपीजी आईडी(lpg id) के साथ मोबाइल नंबर को दर्ज करना होगा!
  • अगर आपके पास आधार कार्ड मौजूद नहीं है तो ऐसी स्थिति में आप अपने राज्य, जिला! डिस्ट्रीब्यूटर और ग्राहक संख्या दर्ज कर भी इसकी जानकारी देख सकते हैं!
  • प्रोसीड करते ही आपके सामने आपके एलपीजी गैस सब्सिडी! (lpg gas subsidy) की स्थिति शो हो जाती है!

How To Check Indian Gas Subsidy Status Online :

यदि आप इंडियन गैस वितरक कंपनी के उपभोग्ता हैं तो आपको अपना एलपीजी गैस सब्सिडी स्टेटस! चेक करने के लिए यहाँ बताये जा रहे निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करना होगा! जिसकी सहायता से आप बड़ी ही आसानी से अपने इंडियन गैस सब्सिडी स्टेटस को चेक कर सकेंगे !

  • Indane Gas के ग्राहकों को अपना एलपीजी गैस सब्सिडी स्टेटस चेक करने के लिए indian gas official website पर जाना होगा जिसका लिंक हमारे द्वारा इस पोस्ट में उपलब्ध करा दिया गया है!
  • Indane Gas Official Website / Indane Gas की ऑफिशियल वेबसाइट पर क्लिक करें !
  • ऑफिसियल वेबसाईट के होम पेज पर जाने के बाद आपको my.lpg वाले विकल्प पर क्लिक करना होगा!
  • my.lpg विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपको Check PAHAL Status के विकल्प पर क्लिक करना होगा!
  • अब यहां पर आपको अपना आधार कार्ड नंबर और 17 अंकों की एलपीजी आईडी (lpg id)! के साथ अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा!
  • अगर आपके पास आधार कार्ड उपलब्ध नहीं है ऐसी स्थिति में यहां पर एक और विकल्प मौजूद होता है! जिसके अंतर्गत आपको अपने राज्य,जिला, डिस्ट्रीब्यूटर और ग्राहक संख्या! दर्ज करके भी अपनी गैस सब्सिडी की जानकारी प्राप्त हो जाती है!
  • जैसे ही आप स्टेटस की जानकारी पाने के लिए प्रोसीड के विकल्प पर क्लिक करेंगे! आपके सामने आपके गैस सब्सिडी (lpg gas subsidy) का पूरा स्टेटस शो हो जाता है! जहाँ से आप अपना एलपीजी गैस सब्सिडी स्टेटस चेक कर सकते हैं!

How To link Aadhaar card with LPG ? / LPG के साथ आधार कार्ड कैसे लिंक करते है ?

पहल सब्सिडी योजना के तहत एलपीजी सब्सिडी पाने के लिए आधार कार्ड का गैस कनेक्शन से लिंक होना जरुरी है! यदि आप अपने एलपीजी कनेक्शन के साथ आधार कार्ड को लिंक करना चाहते हैं! तो आपको हमारे द्वारा बताये जा रहे इन स्टेप्स को फॉलो करना होगा! यह एलपीजी सब्सिडी पाने के लिए जरूरी है! और इसके लिए आपके पास कुछ विकल्प मौजूद हैं!

सबसे पहले आपको अपने गैस डिस्ट्रीब्यूटर के पास सब्सिडी एप्लीकेशन फॉर्म को भरकर जमा कराना होगा! एप्लीकेशन फॉर्म को आप अपने एलपीजी गैस कंपनी की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं! सब्सिडी एप्लीकेशन फॉर्म को प्रिंट आउट निकाल कर उसने जरूरी जानकारी भरें! और इस भरे गए फॉर्म को अपने डिस्ट्रीब्यूटर के ऑफिस में जमा कर दें! इस प्रकार आपके डिस्ट्रीब्यूटर द्वारा आपका आधार कार्ड आपके एलपीजी से लिंक कर दिया जाएगा!

FAQs About LPG Gas Subsidy Status :

प्रश्न 1. घरेलू गैस सिलेंडर पर गैस सब्सिडी किस योजना के अंतर्गत दी जाती है ?

उत्तर. केंद्र सरकार द्वारा घरेलू गैस सिलेंडर पर गैस सब्सिडी पहल नामक योजना के अंतर्गत दी जाती है!

प्रश्न 2. इंडियन गैस के ग्राहक अपने जिले के LPG IVSR CODE को कैसे पता कर सकते हैं ?

उत्तर. दिए जा रहे लिंक की सहायता से इंडियन गैस के उपभोग्ता अपने जिले के IVSR CODE की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं – CLICK HERE 

प्रश्न 3. भारत गैस के ग्राहक अपने जिले के IVSR CODE की जानकारी कैसे प्राप्त कर सकते हैं ?

उत्तर. दिए जा रहे लिंक की सहायता से भारत गैस के उपभोग्ता अपने जिले के IVSR CODE की जानकारी को प्राप्त कर सकते हैं ! Click Here 

प्रश्न 4. एचपी गैस के उपभोग्ता अपने जिले के IVSR CODE की जानकारी को कैसे प्राप्त कर सकते हैं ?

उत्तर. HP GAS के उपभोग्ता अपने जिले के IVSR CODE की जानकारी दिए जा रहे लिंक के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं ! Click Here 

प्रश्न 5. SMS के माध्यम से गैस कनेक्शन उपभोग्ता अपने आधार कार्ड को अपनी उपभोग्ता आईडी के साथ कैसे जोड़ सकते हैं ?

उत्तर. SMS के माध्यम से गैस कनेक्शन उपभोग्ता अपने आधार कार्ड को अपने गैस कनेशन के साथ! बड़ी ही आसानी से जोड़ सकते हैं! इसके लिए उपभोगताओं को निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करना होगा! सर्वप्रथम आपको UID स्पेस अपना आधार नंबर लिखकर अपने गैस वितरणकर्ता द्वारा जारी किये गए नंबर पर भेज देना होगा !