aadhaar card अब घर बैठे ऐसे करें आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक

aadhaar card me mobile number kaise jode,aadhar card mobile number update,aadhar card mobile number change ! link aadhaar card with mobile number, aadhaar card me mobile number kaise link kare ! aadhaar card me mobile number kaise change kare !

जैसा की आप लोग जानते है ! की आज के समय में आधार कार्ड एक बहुत ही जरुरी दस्तावेजो  में से एक है !इसका उपयोग राशन लेने ,सिम कार्ड लेने ,किसी स्कूल कॉलेज में प्रवेश लेने इसके साथ साथ बहुत से और कामो में किया जाता है ! केंद्र सरकार आधार कार्ड के साथ mobile नंबर लिंक करना चाहती है !

जिससे की सरकार के पास सही व्यक्ति का सही डाटा रह सके !ऐसे में अगर आपका मोबाइल नंबर बदल गया है !और आप उसे अपडेट करना चाहते हैं !तो इसके लिए आपको ज्यादा परेशान होने की जरुरत नही होगी !आज के इस पोस्ट में हम आपको आधार कार्ड में  mobile नंबर घर बैठे ही लिंक करने का पूरा प्रोसेस बताने वाले है !आप इस पोस्ट में हमारे साथ बने रहें !

   key HighLights Of Aadhaar card mobile number link

विषय Aadhaar Card mobile number link
प्रारंभ किया UIDAI
लाभार्थी देश के नागरिक
अनिवार्य mobile नंबर
ऑफिसियल वेबसाइट Click Here
न्यू अपडेट पोर्टल Click Here

आधार कार्ड के बिना नही कर सकते ये काम 

  • बिना आधार कार्ड के आप निवास प्रमाण पत्र नहीं बनवा सकते !
  • ड्राइविंग लाइसेंस !
  • किसी भी सरकारी योजना का लाभ बिना आधार कार्ड के नहीं लिया जा सकता !
  • बिना आधार कार्ड के आप बैंक अकाउंट नहीं खुलवा सकते ! साथ ही बैंक के द्वारा दी जाने वाली अन्य सुविधाओं का लाभ भी नहीं ले सकते !
  • आज के समय में तो बिना आधार कार्ड के स्कूल कॉलेजों में भी दाखिला नहीं दिया जाता है !
  • जाति प्रमाण पत्र नहीं बनवा सकते !
  • पैन कार्ड नहीं बनवा सकते !

यह भी पढ़े –PF Account Rule अब बदल जाएगा अकाउंट से जुड़ा नियम, इन कर्मचारियों को देना होगा टैक्स

आधार कार्ड को mobile नंबर से कैसे लिंक करें 

अगर आप भी अपने आधार कार्ड में अपना mobile नंबर लिंक करना चाहते है !तो इसके लिए होने वाले प्रोसेस को नीचे कुछ स्टेप्स में बताया जा रहा है !आप इन स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से अपना mobile नंबर आधार से लिंक कर सकते है !-

  • इसके लिए सबसे पहले आपको आधार की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होता है !
  • आपको get aadhaar का आप्शन शो होता है !यहाँ पर आपको Book an Appointment का आप्शन शो होता है उस पर क्लिक करना होता है !
  • यहाँ पर नए पेज पर आपको शहर और राज्य का विकल्प select करना होता है !
  • अगले पेज में mobile नंबर ,ईमेल डालनी होती है !
  • इसके बाद आपके फ़ोन नंबर पर otp आता है जिसको आपको सबमिट करना होता है !
  • अब आपके सामने Aadhar Card Update Form खुल जाएगा इसमें आप अपनी जरूरत के हिसाब से बहुत सी चीजें Update कर सकते हैं !
  • इसके बाद दी गयी जानकारी को फिल करने के बाद सबमिट के आप्शन पर क्लिक करना होता है !
  •  आपको अपने नजदीकी आधार सेण्टर (Aadhar Card Center)  का स्लॉट बुक करना होता है !
  • यहाँ पर आपको 50 रूपये की पेमेंट ऑनलाइन करनी होती है ! इसके बाद आपको यहाँ पर एक recipt मिलती है !
  • इस recipt को लेकर आपको निर्धारित डेट को नजदीकी आधार सेण्टर में जाना होता है !और वहाँ पर आपका आधार कार्ड mobile नंबर से लिंक हो जाता है !

यह भी पढ़ेPM Kisan e kyc 11 वीं किश्त का लाभ लेने के लिए ऐसे करें मोबाइल से आधार ई- केवाईसी मिलेगा पूरा लाभ जानें पूरा प्रोसेस

महत्वपूर्ण लिंक 

Official website  Click Here
Follow Our Website Click Here
Follow Our Facebook Page Click Here
Follow Our Youtube Channel Click Here
Our Instagram Page Click Here

FAQs

हम अपने आधार कार्ड को कितने बार correction कर सकते है ?

दो बार आप अपने आधार कार्ड को सुधार सकते है!

आधार कार्ड को किस प्रकार से डाउनलोड किया जा सकता है ?

go to UIDAI official website
click on my Adhar card then click Aadhaar card download
enter your Adhar card number or enrollment ID number
click on send OTP
Enter OTP Aadhaar card download

क्या मैं आधार में बायोमेट्रिक्स (फिंगर प्रिंट/आइरिस/फोटो) अपडेट कर सकता हूं?

जी हाँ आप आधार में अपने बायोमेट्रिक्स (फिंगर प्रिंट/आइरिस/फोटो) को अपडेट कर सकते हैं! बायोमेट्रिक्स अपडेट के लिए, आपको निकटतम स्थायी नामांकन केंद्र पर जाना होगा!

क्या अपडेट के बाद आधार नंबर change हो जाता है ?

आधार कार्ड में किसी भी प्रकार का अपडेट करने से आधार नंबर नही change होता है !

क्या पुलिस आधार कार्ड को ब्लाक कर सकती है ?

नही आधार कार्ड को पुलिस ब्लाक नही कर सकती है ! इसकी पॉवर पुलिस को नही दी गयी है !

क्या एक इन्सान दो आधार कार्ड रख सकता है ?

नही एक व्यक्ति दो आधार कार्ड रख ही नही सकता है दो आधार कार्ड बनना संभव ही नही है !