Aadhaar Card कौन से बैंक खाते से लिंक है आपका आधार ऐसे करें पता

Aadhar Card Bank Linking :

UIDAI द्वारा देश के अन्दर Aadhar Card को प्रत्येक नागरिक के लिए जारी किया जाता है! और जैसा कि आप जानते ही हैं ! कि सरकार द्वारा आधार कार्ड को लगभग सभी जगह लिंक करना अनिवार्य हो गया है! चाहे वह आपका बैंक खाता हो अथवा वोटर आई.डी. कार्ड या फिर ड्राइविंग लाइसेंस Aadhar Card Linking को सभी जगह अनिवार्य कर दिया गया है!

भारत सरकार द्वारा प्रत्येक नागरिक को एक यूनिक आइडेन्टिटी देने के लिए आधार कार्ड बनाया गया है! आधार कार्ड के साथ ही आपको यूनिक आइडेन्टिटीफिकेशन नंबर भी मिलता है! जो कि आपके Aadhar Card पर दर्ज होता है ! बात करें अगर अकाउंट नंबर और मोबाइल नंबर की तो ज्यादातर लोगों के पास एक से ज्यादा यानी कि कई मोबाइल नंबर और बैंक अकाउंट नंबर होते हैं!

ऐसे में हम लोग कई बार भ्रम और संदेह में पड़ जाते हैं कि हमारा Aadhar Card किस मोबाइल नंबर और बैंक अकाउंट से लिंक है! आज की इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको पूरा प्रोसेस बताने जा रहे हैं जिससे कि आप अपने आधार कार्ड का स्टेटस चेक कर सकते हैं कि आपका Aadhar Card आपके कौन से बैंक अकाउंट से लिंक है ! पोस्ट को पूरा पढ़ें जिससे कि आपको पूरी जानकारी प्राप्त हो सके!

यह भी पढ़ें – Aadhaar Card : मोबाइल नंबर बदलना हुवा आसान जाने पूरा प्रोसेस

कैसे चेक करें आधार कार्ड बैंक लिंकिंग स्टेटस :

अब आपको यह पता लगाने के लिए कि आपका Aadhar Card आपके बैंक से लिंक है या नहीं इसके लिए आपको बैंक अथवा आधार केंद्र जाने की आवश्यकता नहीं है ! आप खुद से ही ऑनलाइन माध्यम से यह पता लगा सकते हैं कि आपका आधार कार्ड आपके बैंक और मोबाइल से लिंक हुआ है या नहीं ! इसके लिए आपको हमारे द्वारा बताये जा रहे स्टेप्स को फॉलो करना होगा!

  • सबसे पहले आपको UIDI की आधिकारिक वेबसाईट- www.uidai.gov.in पर जाना है !
  • आधिकारिक वेबसाईट पर आपको Check Your Aadhar के ऑप्शन पर क्लिक करना है !
  • अब आपको अपना आधार नंबर और शो हो रहा सिक्योरिटी कोड दर्ज करना है !
  • सिक्योरिटी कोड और आधार नंबर दर्ज करने के बाद आपको सबमिट के विकल्प पर क्लिक करना है!
  • सबमिट होते ही आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP भेजा जाता है !
  • OTP को आपको UIDAI की आधिकारिक वेबसाईट पर दर्ज करना होता है !
  • OTP दर्ज करते ही आपके सामने लॉग इन का विकल्प आता है !
  • जैसे ही आप लॉग इन करते हैं आपके सामने सभी डिटेल्स शो हो जाती हैं !

आधार कार्ड को कैसे करें लॉक : 

UIDAI आधार कार्ड को लॉक करने की भी अनुमति देती है अगर आप चाहें तो संस्था की! आधिकारिक वेबसाईट के माध्यम से अपने आधार कार्ड को लॉक भी कर सकते हैं ! आधार कार्ड लॉक कराने का फायदा यह रहता है कि अगर आपका आधार कार्ड कहीं खो जाता है तो कोई भी व्यक्ति आपके Aadhar Card का गलत इस्तेमाल नहीं कर सकता!

क्योंकी आपने अपने आधार कार्ड को लॉक कराया हुआ है बगैर आपकी अनुमति के कोई भी व्यक्ति इसे अनलॉक नहीं करा सकता है! आधिकारिक संस्था UIDAI द्वारा दिए जाने वाले इस फीचर के माध्यम से आपके आधार में मौजूद डेटा सेव और सुरक्षित रहता है! आप अपनी मर्जी से आवश्यकता पड़ने पर इसे अनलॉक भी कर सकते हैं !

आधार कार्ड लॉक करने का प्रोसेस : 

जिस प्रकार अकाउंट ATM के खो जाने पर उसे लॉक कराना अनिवार्य हो जाता है !क्योंकी ऐसे में आपके साथ धोखाधड़ी और फ्रॉड होने की संभावना बढ़ जाती है ! ठीक उसी प्रकार आपको बता दें कि लॉकिंग फीचर की वजह से आपका आधार डेटा सुरक्षित रहता है और! कोई भी आपके आधार कार्ड का मिसयूज नहीं कर सकता है!

अगर आप भी अपना आधार कार्ड लॉक कराना चाहते हैं और लॉकिंग फीचर का इस्तेमाल! करके खुद का आधार डेटा सुरक्षित करना चाहते हैं तो आपको! हमारे द्वारा बताये जा रहे स्टेप्स को फॉलो करना होगा!

  • अपना आधार कार्ड लॉक करने के लिए सबसे पहले आपको अपने आधार से लिंक मोबाइल नंबर से 1947 पर मैसेज लिख कर भेजना होता है !
  • 1947 पर भेजे जा रहे मैसेज में आपको Get OTP लिखना होता है!
  • मैसेज भेजने के बाद आपके आधार नंबर पर एक OTP आएगा इस OTP को आपको कॉपी कर लेना है!
  • पहले से कॉपीड OTP के साथ आपको LOCKUID Aadhar Number लिखकर एक बार फिर से 1947 पर भेजना है!
  • इस तरह आपके आधार कार्ड लॉक को लॉक करने की रिक्वेस्ट एक्सेप्ट कर ली जाती है और uidai द्वारा आपके आधार कार्ड को तत्काल लॉक कर दिया जाता है!

FAQs About Aadhar Card Locking & Linking :

प्रश्न 1. आधार कार्ड कैसे लॉक करें ?

उत्तर . 1947 पर मैसेज करके आप अपना आधार कार्ड लॉक करा सकते हैं !

प्रश्न 2.  आधार कार्ड लिंकिंग स्टेटस कैसे पता करें ?

उत्तर. आधार कार्ड बनाने वाली संस्था uidai की आधिकारिक वेबसाईट पर जाकर आप अपने आधार कार्ड का लिंकिंग स्टेटस पता कर सकते हैं !

प्रश्न 3. आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करें ?

उत्तर. आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें – Click Here