Aadhaar Card में नाम पता मोबाइल कैसे अपडेट करें

आधार कार्ड क्या होता है ?

आधार कार्ड (Aadhaar card) भारत सरकार(Central Government) के द्वारा जारी किया जाने वाला नागरिकता प्रमाण पत्र होता है! इसमें 12 अंक होते है! और इसके दुसरे तरफ नागरिक का नाम और पता था! उसकी फोटो लगी होती है! आधार कार्ड संपूर्ण भारत में व्यक्ति की नागरिकता के रूप में जाना जाने वाला प्रमाण पत्र है! इसका पूरा नाम भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण है!

Online Aadhaar Card Correction

आधार कार्ड में आपका नाम, पता, फोन नंबर, लिंग और जन्म तिथि जैसी जानकारी होती है। यदि आप आधार कार्ड में बदलाव करना चाहते हैं, तो आप आधार नामांकन केंद्र या भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऐसा कर सकते हैं।

दोस्तों लगभग ऐसा कई बार हुआ है! की हम जब आधार कार्ड बनवाने जाते है!तो हमारे आधार कार्ड कुछ ना  कुछ गलतिया रह जाती है! दोस्तों अगर आपने अपना या अपने परिवार में किसी का आधार कार्ड बनवा रखा है! और आपको उनके आधार कार्ड में Name , address, Gender, Mobile Number, Email Id, Date Of Birth, Father Husband Name Etc. Update in adhaar card करवाने में परेशानी हो रही है! तो आपको बिलकुल भी परेशान होने की जरुरत नहीं है! आज इस पोस्ट में हम आपको Aadhaar Card में नाम पता मोबाइल कैसे अपडेट करें! के माध्यम से आपके आधार कार्ड में संसोधन की पूरी की जानकारी देंगे!

Key Highlights of Aadhaar card update

Kanya Sumangla Yojana Highlights

योजना का नाम कन्या सुमंगला योजना
राज्य उत्तरप्रदेश
जारीकर्ता राज्य सरकार
विभाग महिला एवं बाल विकास मंत्रालय
लाभार्थी राज्य की बालिकाएं
उद्देश्य बेटिओं को प्रोत्साहन देना , उज्जवल भविष्य बनाना
ऑफिसियल वेबसाइट click here

Aadhaar Card

आधार कार्ड में क्या क्या सुधारा  जा सकता है ?

दोस्तों यदि आपके आधार कार्ड में कोई गलती है और आप इस गलती को शुधारना  चाहते है तो आपको जान लेना चाहिए की आपके आधार कार्ड में वो कौन कौन सी गलती है जिन्हें हम शुधार सकते है मै आधार कार्ड में सही होने वाली  कुछ गलतियां बता रहा हूँ -Aadhaar Card

Name-आप अपने आधार कार्ड में अपना नाम अपडेट कर सकते है! 

Gender- SSUP की मदद से आप अपने आधार कार्ड में जेंडर change कर सकते है! 

Address-self service update center की मदद से आप अपने आधार कार्ड में कभी भी अपना address change कर सकते है! 

Language-कार्ड में  लिखी हुई भाषा को आप अपने आधार कार्ड से change कर सकते है! 

Noteआधार कार्ड में करेक्शन तो आप Aadhar Self Service Update Portal से कर पाओगे ! लेकिन ऐसा करने के लिए आपके Aadhar Card में मोबाइल नंबर का लिंक होना अनिवार्य है! अगर आपका Aadhar card Mobile Number Link नहीं है! तो आप अपने आधार कार्ड में करेक्शन नही कर पाएंगे!

Aadhaar Card में नाम पता मोबाइल  अपडेट करने के लिए जरुरी बाते –

अगर आप आधार कार्ड अपडेट करवाना चाहते है तो  आपको आधार अपडेट करवाने से पहले कुछ जरुरी बाते जान लेनी चाहिए आएये हम जानते है वे कौन कौन सी मुख्य बाते है -Aadhaar Card

  • आधार कार्ड में करेक्शन करने के लिए आप किस प्रकार के करेक्शन कर रहे हैं! उसी हिसाब से आपको दस्तावेज का चयन करना होगा! और उस Supported Document को अपलोड भी करना होगा!
  • आधार कार्ड में कुछ भी ऑनलाइन अपडेट! या करेक्शन करने के लिए आपके आधार कार्ड में पहले से मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए!
  • Aadhar card mobile number link होने की स्थिति में ही आप पोर्टल पर अपना आधार नंबर दर्ज करेंगे! और भेजे गए OTP को दर्ज कर आप Aadhar Self Service Update Portal ( SSUP ) को लॉगइन कर
  • Aadhaar Card Correction की प्रक्रिया को आगे बढ़ा पाएंगे!
  • आप फिलहाल केवल अपने आधार कार्ड में! Name , Date of Birth , Gender , Address and Language Online Update कर सकते हैं!
  • आपके द्वारा अपलोड किए गए डॉक्यूमेंट के आधार पर ही आपके आधार कार्ड में सुधार के रिक्वेस्ट को आगे बढ़ाया जाएगा!

Documents for Aadhaar Update-आधार कार्ड

आधार कार्ड में किसी भी information को अपडेट करने के लिए आपको उससे relvent दस्तावेज देने होते है! अगर आप एड्रेस अपडेट कर रहे है! तो आपको एड्रेस से रिलेटेड दस्तावेज देने होते है! यदि आप नाम change कर रहें है! तो आपको नाम से relvent  दस्तावेज देता है! और यदि जन्म से रिलेटेड changes कर रहें है! तो जन्म से रिलेटेड दस्तावेज लगाने होते है! Aadhaar Card

Proof of Address-आधार कार्ड

1. Passport
2. Bank Statement/ Passbook
3. Post Office Account Statement/ Passbook
4. Ration Card
5. Voter ID
6. Driving License
7. Government Photo ID cards/ service photo identity card
issued by PSU
8. Electricity Bill (not older than 3 months)आधार कार्ड
9. Water Bill (not older than 3 months)
10. Telephone Landline Bill (not older than 3 months)
11. Property Tax Receipt (not older than 1 year)
12.Credit Card Statement (not older than 3 months)आधार कार्ड
13. Insurance Policy
14. Signed Letter having Photo from Bank on letterhead
15. Signed Letter having Photo issued by registered
Company on letterhead
16. Signed Letter having Photo issued by Recognized
Educational Institution on letterhead or Photo ID having
address issued by Recognized Educational Institution
17. NREGS Job Card
18.Arms License
19. Pensioner Card
20.Freedom Fighter Card
21. Kisan Passbook
22.CGHS/ ECHS Card

POI (Proof of Identity) documents containing Name and Photo आधार कार्ड

1. Passport
2. PAN Card
3. Ration/ PDS Photo Card
4. Voter ID
5. Driving License
6. Government Photo ID Cards/ Service photo identity card
issued by PSU
7. NREGS Job Card
8. Photo ID issued by Recognized Educational Institution
9. Arms License
10. Photo Bank ATM Card
11. Photo Credit Card
12. Pensioner Photo Card
13. Freedom Fighter Photo Card
14. Kissan Photo Passbook
15.CGHS/ ECHS Photo Card
16.Address Card having Name and Photo issued by
Department of Posts
17. Certificate of Identity having photo issued by Gazetted
Officer or Tehsildar on UIDAI standard certificate format
for enrolment/ update

And आधार कार्ड

18. Disability ID Card/ handicapped medical certificate
issued by the respective State/ UT Governments/
Administrations
19.Bhamashah Card/Jan-Aadhaar card issued by Govt. of
Rajasthan
20.Certificate from Superintendent/ Warden/ Matron/ Head
of Institution of recognized shelter homes or orphanages
etc. on UIDAI standard certificate format for enrolment/
update
21. Certificate of Identity having photo issued by MP or
MLA or MLC or Municipal Councilor on UIDAI standard
certificate format for enrolment/ update
22.Certificate of Identity having photo issued by Village
Panchayat Head or Mukhiya or its equivalent authority
(for rural areas) on UIDAI standard certificate format for
enrolment/ update आधार कार्ड
23.Gazette notification for name change
24.Marriage certificate with photograph

25.RSBY Card

26.SSLC book having candidates photograph
27. ST/ SC/ OBC certificate with photograph
28.School Leaving Certificate (SLC)/ School Transfer
Certificate (TC), containing name and photograph
29.Extract of School Records issued by Head of School
containing name and photograph
30.Bank Pass Book having name and photograph
31. Certificate of Identity containing name and photo issued
by Recognized Educational Institution signed by Head
of Institute on UIDAI standard certificate format for आधार कार्ड

DOB (Date of Birth) documents containing Name and DOB

1. Birth Certificate
2. SSLC Book/ Certificate
3. Passport
4. Certificate of Date of Birth issued by Group A Gazetted
Officer on UIDAI standard certificate format for
enrolment/ update
5. A certificate (on UIDAI standard certificate format for
enrolment/ update) or ID Card having photo and Date
of Birth (DOB) duly signed and issued by a Government
authority
6. Photo ID card having Date of Birth, issued by
Recognized Educational Institution
7. PAN Card  आधार कार्ड
8. Marksheet issued by any Government Board or
University
9. Government Photo ID Card/ Photo Identity Card issued
by PSU containing DOB

POR (Proof of Relationship) documents containing
Name of applicant and Name of HoF (Head of Family)

1. PDS Card
2. MNREGA Job Card
3. CGHS/ State Government/ ECHS/ ESIC Medical card
4. Pension Card
5. Army Canteen Card
6. Passport
7. Birth Certificate issued by Registrar of Birth, Municipal
Corporation and other notified local government bodies
like Taluk, Tehsil etc.
8. Any other Central/ State government issued family
entitlement document
9. Marriage Certificate issued by the government
10. Address card having name and photo issued by
Department of Posts  आधार कार्ड

11. Bhamashah Card/Jan-Aadhaar card issued by Govt. of
Rajasthan

12. Discharge card/ slip issued by Government hospitals for
birth of a child
13.Certificate of Identity having photo issued by MP or
MLA or MLC or Municipal Councillor or Gazetted Officer
on UIDAI standard certificate format for enrolment/
update                आधार कार्ड
14.Certificate of Identity having photo and relationship with
HoF issued by Village Panchayat Head or Mukhiya or its
equivalent authority (for rural areas) on UIDAI standard
certificate format for enrolment/ update
enrolment/ update.

Aadhaar card correction ऑनलाइन प्रोसेस-

अपने आधार कार्ड में यदि आप Name,Date,Address ,Phone Number,Gender आदि करेक्शन  करवाना चाहते है  तो इसके लिए आपको  Aadhar Self Service Update Portal ( SSUP ) वेबसाइट पर जाना होगा       यह वेबसाइट Uidai  के द्वारा चलाई जाती है -Aadhaar Card

यह भी पढ़ेbirth certificate Online Apply करने का पूरा प्रोसेस

Aadhar Card Update Process: Aadhaar Card

  • इसके लिए आपको सबसे पहले Self Service Update Portal (SSUP) की वेबसाइट  https://ssup.uidai.gov.in/ssup/  पर जाना है!
  • यहाँ पर आपको वेबसाइट बका होम पेज दिखाई देगा!

Aadhaar card

  • यहाँ पर आपको होम पेज पर लॉग इन का आप्शन शो होगा! इस पर क्लिक करने के बाद आपको आधार नंबर और कैप्चा फिल करके send otp के आप्शन पर क्लिक करना होगा! 
  • otp सबमिट करने के बाद Login के आप्शन पर क्लिक करते है! 
  • अब यहाँ आपके सामने बहुत सारे आप्शन शो होंगे! 
  • यहाँ पर अब नया पेज ओपन होगा!    आधार कार्ड

aadhaar card

  • जैसे ही आप लॉग इन के आप्शन पर क्लिक करते है आप ssup के पोर्टल पर लॉग इन हो जायेंगे! 
  •   यहां पर आपको दो ऑप्शन देखने को मिलेंगे! Update Demographic Data Including Address, और दूसरा Update address by security code
  • नाम एड्रेस या किसी प्रकार के सुधार के लिए आपका पहला ऑप्शन Update Demographic Data Including Address का चयन करना होगा!Aadhaar Card
  • जैसे ही आप Update Demographic Data Including Address का चयन करते हैं! आपके सामने Aadhar Correction के ऑप्शन खुल कर आ जाएंगे । जैसा यहां देख सकते हैं!
  • ssup aadhaar update options , Aadhar Card Correction , UIDAI
  • यहां पर आपको Language , Gender , Adress , Email , Name , Date Of Birth Mobile Number का ऑप्शन देखने को मिलेगा । यहां पर आप Language , Gender, Address , Name Date of Birth को ही सही कर सकते हैं मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी को नहीं!Aadhaar Card
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुल कर आ जाएगा जहां पर आप जो जानकारी को सही करना चाहते हैं! सही जानकारी दर्ज करनी होगी! और संबंधी दस्तावेज को अपलोड करना होगा!
  • बंधित दस्तावेज को अपलोड करने के बाद आपको यहां पर आधार! अपडेट के लिए सुनिश्चित की गई राशि का भुगतान करना होगा और सबमिट कर देना होगा!Aadhaar Card
  • राशि भुगतान करने वक्त आपको जो स्लिप मिलती है! उसे आप सुरक्षित रख लें क्योंकि इसी सिलिप की बदौलत आप भविष्य में अपने आधार अपडेट के स्टेटस की जांच कर पाएंगे!

यह भी पढ़े –e shram card benifits,जानें रजिस्ट्रेशन के बाद क्या-क्या मिलेगा फायदा

How Can Check  Aadhaar Status Online:

Aadhaar Card में नाम पता मोबाइल कैसे अपडेट करें-यदि अपने  Aadhaar card के लिए अप्लाई किया है और  आप अपने आधार कार्ड का स्टेटस देखना चाहते है तो मैं इसके लिए होने वाले प्रोसेस को बता रहा हूँ आप इसकी मदत से आपने आधार का स्टेटस आसानी से देख सकते है -Aadhaar Card

  • इसके लिए आपको सबसे पहले  ऑफिसियल वेबसाइट https://myaadhaar.uidai.gov.in/ पर जाना होगा! 
  • Home Page पर आपको Check  Enrolment and update Status का आप्शन शो होगा! 

आधार कार्ड

  • क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज शो होगा Aadhaar Card

aadhar

  • इसमें आपको अपनी आधार Enrollment ID और कैप्चा कोड डालकर Submit के आप्शन पर क्लिक कर देना है! 
  • फिर आपके सामने आपके आधार कार्ड की स्थिति शो हो जाएगी! आधार कार्ड

महत्वपूर्ण Links

Official Website CLICK HERE
Check Aadhar status CLICK HERE
How To Fill Form Live Video CLICK HERE
Follow Our Website Click Here
Follow Our Facebook Page Click Here
Follow Our Youtube Channel Click Here
Our Instagram Page Click Here

                                 FAQs

हम अपने आधार कार्ड को कितने बार  correction कर सकते है ?

दो बार आप अपने आधार कार्ड को सुधार सकते है 

क्या आधार भी ओरिजिनल आधार कार्ड की तरह पूरी तरह से वैद्य होता है ?

हां” ई-आधार कार्ड और पेपर वाला आधार कार्ड दोनों पूरी तरह से सामान है और इसका प्रयोग किया जा सकता है

आधार कार्ड को किस प्रकार से डाउनलोड किया जा सकता है ?

go to UIDAI official website
click on my Adhar card then click Aadhaar card download
enter your Adhar card number or enrollment ID number
click on send OTP
Enter OTP Aadhaar card download

क्या मैं अपने आधार कार्ड को दोबारा से प्रिंट करवा सकता हूं ?

आप अपने Adhar Card को दोबारा से प्रिंट करवा सकते हैं

क्या हो अगर मेरा आधार कार्ड खो जाए ?

यूआईडीआई ने आपको कुछ ऑप्शंस दे रखे हैं! जैसे कि अगर आपको आधार कार्ड नंबर और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर याद है! तो आप अपने आधार कार्ड को ऑनलाइन भी डाउनलोड कर सकते हैं! या फिर अगर आप ओरिजिनल आधार कार्ड को पुनः प्राप्त करना चाहते हैं! तो इसके लिए आप आधार कार्ड रिप्रिंट के लिए भी आवेदन कर सकते हैं!

आधार कार्ड में मोबाइल नंबर को ऑनलाइन किस प्रकार से जोड़ सकता हूं?

इनरोलमेंट या अपडेट एजेंसी जाएं!
पहले आधार कार्ड में मोबाइल नंबर जोड़ने के लिए करेक्शन फॉर्म फिल करें!
जिस नंबर को आधार कार्ड के साथ जोड़ना चाहते हैं उस नंबर को दर्ज करें और फॉर्म भरने के बाद अपने बायोमेट्रिक की डिटेल दें!
बायोमैट्रिक ऑथेंटिकेशन के बाद आपके आधार कार्ड में नए मोबाइल नंबर को जोड़ दिया जाएगा!




क्या मैं आधार में बायोमेट्रिक्स (फिंगर प्रिंट/आइरिस/फोटो) अपडेट कर सकता हूं?
हां, आप आधार में अपने बायोमेट्रिक्स (फिंगर प्रिंट/आइरिस/फोटो) को अपडेट कर सकते हैं!बायोमेट्रिक्स अपडेट के लिए, आपको निकटतम स्थायी नामांकन केंद्र पर जाना होगा!
मेरा मोबाइल नंबर आधार में पंजीकृत है लेकिन मैं इसे अपने दूसरे नंबर से बदलना चाहता हूं। क्या मैं इसे ऑनलाइन अपडेट कर सकता हूं?

नहीं, मोबाइल नंबर ऑनलाइन अपडेट नहीं किया जाता है। मोबाइल नंबर अपडेट करने के लिए आप नजदीकी स्थायी नामांकन केंद्र पर जा सकते हैं।

क्या अपडेट के बाद मेरा आधार नंबर बदल जाएगा?

नहीं, आपका आधार नंबर अपडेट के बाद भी पूरे समय एक जैसा रहेगा!

क्या मुझे नामांकन केंद्र पर अद्यतनीकरण के लिए मूल दस्तावेज लाने की आवश्यकता है?

हां, नामांकन केंद्र पर अद्यतनीकरण के लिए आपको मूल दस्तावेज लाने होंगे! मूल दस्तावेजों को स्कैन किया जाएगा और अद्यतनीकरण के बाद आपको वापस सौंप दिया जाएगा!