Aadhar center kaise khole, अब हर महीने कमायें लाखों जानें पूरा प्रोसेस

Aadhar center kaise khole, Registration Process :

दोस्तों अगर आप भी आधार का काम करने और एक नया Aadhar Center खोलकर पैसे कमाने की सोच रहे हैं! तो आज हम यहाँ पर आपको एक नया आधार कार्ड सेंटर कैसे खोलें से जुड़ी पूरी प्रक्रिया बताने जा रहे हैं! कि आप किन-किन माध्यमों से एक नया Aadhar Center खोल सकते हैं ! और अपने गाँव/शहर/क्षेत्र की जनता के काम आने के साथ ही साथ इस सेंटर से आप अच्छी ख़ासी कमाई भी कर सकते हैं ! इसके लिए आपको बताये जा रहे दिशा निर्देशों का पालन करना होगा !

जैसा कि आपको ज्ञात है की आधार कार्ड बनाने वाली संस्था भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण ने एजेंसी खोलने को लेकर एक नियम जारी किया था! जिसमे UIDAI ने सार्वजनिक तौर पर यह बताया था कि, आधार कार्ड एजेंसी को या तो सरकारी परिसर जैसे कि बैंक एवं पोस्टऑफिस में खोला जाएगा ! लेकिन बाद में UIDAI के द्वारा CSC को भी इसके लिए पुनः अधिकृत कर दिया गया है !

Aadhar center kaise khole
Aadhar center kaise khole

वर्तमान समय में आधार कार्ड सेंटर खोलने की सुविधा बैंकों द्वारा इसके अलावा CSC सेंटर्स के माध्यम से भी एक नया आधार सेंटर खोलने की सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है ! जिसमें कि बैंक द्वारा आपको आधार सेवा केंद्र खोलने कि सुविधा 2 Mode में उपलब्ध करायी जाती है !

(1) Salery base
(2) Comession base

आप जिस भी mode पर आधार कार्ड बनाने का कार्य शुरू करना चाहते है कर सकते है ! इसके लिए आपको अपने निकटतम बैंक से संपर्क करना होगा ! अब सीएससी के माध्यम से भी CSC Aadhar Card Agency मिलने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है ! कुछ दिनों पहले UIDAI के द्वारा सीएससी को आधार सेवा प्रदान करने की अनुमति दे दी गई है! जिसके तहत कॉमन सर्विस सेंटर पहले की तरह फिर से Aadhaar enrollment और Aadhaar Update का काम अपनी निजी सेंटर के माध्यम से आसानी से कर पाएगा !

यह भी पढ़ें – नया Aadhar Card घर बैठें कराएँ अपडेट,जानिए कैसे

सेंटर द्वारा क्या-क्या काम किया जाता है :

  • नया आधार पंजीकरण करना !
  • आधार कार्ड बनाना/ आधार एनरोलमेंट करना !
  • कार्ड में संशोधन/सुधार करना !
  • फिंगरप्रिंट के माध्यम से आधार प्रिंट करना !
  • बच्चो के लिए आधार एनरोलमेंट करना !
  • प्रिंट-आउट आधार कलर या ब्लैक एंड वाइट  !
  • PVC Aadhar Card बनाना !

CSC सेंटर द्वारा आधार कार्ड से जुड़ी सभी सेवाओं को आप अपने कस्टमर्स को उपलब्ध करा सकते हैं ! इन सेवाओं का शुल्क भी सरकार द्वारा निर्धारित होता है ! इन सेवाओं के बदले सरकार द्वारा आपको एक निश्चित कमीशन भी उपलब्ध कराया जाता है ! यदि आप निर्धारित शुल्क से अधिक कस्टमर चार्ज करते हैं तो आप पर दंडनीय कार्यवाही भी की जा सकती है!

Rate List For Aadhar Services :

Services Rate of fee to be collected from Residents by Registrar/ EA (inch GST)
Aadhaar Enrolment Free of Cost
Mandatory Biometric Update (MBU) / MBU along with demographic update Free of Cost
Biometric Update with or without Demographic update Rs. 100.00
Demographic Update Rs. 50.00
e-Aadhaar download and color print on A4 Sheet Rs. 30.00

जानें Aadhar center kaise khole, जरुरी उपकरण :

  • NSEIT सर्टिफिकेट (आधार सुपरवाइजर या ऑपरेटर सर्टिफिकेट) !
  • आईडी और पासवर्ड क्रेडेंशियल फाइल !
  • उपकरण – आधार कार्ड एनरोलमेंट/करेक्शन मशीन (फिंगरप्रिंट स्कैनर, आईरिस स्कैनर, जीपीएस ट्रैकर, लाइट्स इत्यादि) !
  • लैपटॉप/ डेस्कटॉप !
  • प्रिंटर !
  • स्कैनर !
  • वेब कैमरा !
  • आवश्यक परमिशन जैसे बैंक/CSC में काम करने के लिए !

नया आधार कार्ड सेंटर कैसे खोले : (HOW TO OPEN AADHAR CARD CENTER)

Aadhar center kaise khole, दोस्तों जैसा कि आप सब जानते ही हैं कि आज पूरे देश भर में आधार का काम सिर्फ आधार सेवा केंद्र, बैंक और कॉमन कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) के माध्यम से हो रहा है! अगर, आपको आधार का काम करना है तो इन तीनो में से किसी एक प्लेटफार्म चयन करना पड़ेगा! आधार सेवा केंद्र की बात की जाय तो यह बात जान ले की सभी आधार सेवा केंद्र UIDAI के द्वारा संचालित किये जाते हैं !

क्योंकी आधार सेवा केंद्र आप CSC के माध्यम से ही खोल सकते है ! इसलिए अगर आप नहीं जानते कि CSC (कॉमन सर्विस सेंटर) के लिए आवेदन कैसे करें ! एक नए CSC VLE कैसे बनें ! तो हमारे द्वारा दिए जा रहे विडियो के माध्यम से आप CSC आई डी रजिस्ट्रेशन की पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं ! और आप अपना खुद का एक CSC सेंटर बड़ी ही आसानी से खोल सकते हैं जिसके बाद आप CSC के माध्यम से आधार सेंटर को भी बड़ी ही आसानी से ले पायेंगे !

How To Apply For New CSC Center :

एक नया आधार सेंटर खोलने के लिए आपके पास आपका खुद का एक CSC सेंटर होना आवश्यक है !क्योकिं इसी के माध्य्यम से आप आधार जन सेवा केंद्र खोल पायेंगे और आधार का काम कर पायेंगे !

नीचे दिए जा रहे विडियो में हमारे द्वारा एक नया CSC सेंटर कैसे खोलें ! CSC I.D रजिस्ट्रेशन कैसे करें ! से सम्बंधित सभी जानकारी दी गयी है! इसके लिए आप विडियो को पूरा देखें –

Watch Full Video For Apply New CSC Center I.D Registration : 

https://youtu.be/FrEmkGQsuHs

बैंक द्वारा आधार कार्ड सेंटर कैसे खोलें :

इसके अंतर्गत बैंक में आधार का काम करने के लिए आपके पास NSEIT सर्टिफिकेट और आधार एनरोलमेंट करने सम्बन्धी सभी उपकरण होने चाहिए! बैंक में आधार का काम करने के लिए परमिशन हेतु अपने नजदीकी बैंक में जाएँ ! और ब्रांच मैनेजर से संपर्क करें और आधार कार्ड केंद्र खोलने सम्बन्धी सभी दस्तावेज जमा कर दें !

अब बैंक से अप्रूवल मिलने के बाद आपका नया आधार क्रेडेंशियल फाइल बना दिया जायेगा! जिसके पश्चात आप बैंक में आधार का काम करना स्टार्ट कर सकते हैं !

UIDAI – List Of Aadhaar Card Registrar,

S.R NOActive UIDAI Registrar List Pan India
1 ALLAHABAD BANK_NEW_661
2 AU Small Finance Bank Limted
3 Allahabad Bank
4 Andhra Bank
5 Atalji Janasnehi Directorate Government of Karnataka
6 Axis Bank Ltd
7 BANK OF MAHARASHTRA_NEW_662
8 BARODA UTTAR PRADESH GRAMIN BANK
9 BSNL AP Circle
10 BSNL Andaman Nicobar Telecom Circle
11 BSNL Assam Circle
12 BSNL BIHAR CIRCLE
13 BSNL Chhattisgarh Telecom Circle
14 BSNL Haryana
15 BSNL JHARKHAND
16 BSNL M P CIRCLE
17 BSNL Maharashtra Circle
18 BSNL NE II
19 BSNL NE-I
20 BSNL ODISHA CIRCLE
21 BSNL Rajasthan
22 BSNL Telangana Circle
23 Bandhan Bank Ltd
24 Bank Of India
25 Bank of Baroda
26 Bank of Baroda_2
27 Bank of Baroda_3
28 Bank of Baroda_New_648
29 Bank of India_New_649
30 Bank of Maharashtra
31 Baroda Rajasthan Kshetriya Gramin Bank
32 Bharat Sanchar Nigam Limited
33 CSC e-Gov.
34 CSC e-Governance Services India Limited
35 Canara Bank
36 Canara Bank II
37 Canara Bank_New_657
38 Capital Small Finance Bank Ltd
39 Catholic Syrian Bank
40 Central Bank of India
41 Central Bank of India_New_650
42 Chief Registrar Births & Deaths -cum-Director Health Services
43 City Union Bank Limited
44 Civil Supplies – A&N Islands
45 Commissioner Nagaland
46 Commissioner of School Education AP
47 Corporation Bank
48 D.C. KURUNG KUMEY
49 DC Tirap District
50 DC Aalo
51 DC Dibang Valley
52 DC East Kameng
53 DC East Siang
54 DC ITANAGAR CAPITAL COMPLEX
55 DC LOHIT
56 DC LOWER SUBANSIRI
57 DC Lower Dibang
58 DC NAMSAI
59 DC Siang
60 DC South East
61 DC Upper Siang District
62 DC Upper Subansiri
63 DC West Kameng
64 DCB Bank
65 DENA BANK
66 DEPARTMENT OF WOMEN AND CHILD DEVELOPMENT PONDICHERRY
67 DEPUTY COMMISSIONER CHANGLANG
68 DEPUTY COMMISSIONER KRA DAADI
69 DEPUTY COMMISSIONER TAWANG
70 DIT Lakshadweep
71 DY. COMMISSIONER SHAHDARA
72 Delhi – Central DC
73 Delhi – East DC
74 Delhi – ND DC
75 Delhi – NE DC
76 Delhi – North DC
77 Delhi SW DC
78 Delhi Urban Shelter Improvemen
79 Delhi- South DC
80 Delhi- West DC
90 Delhi-NW DC
91 Department of Health & Family Welfare Govt of Telangana
92 Department of Information Technology Govt of Jharkhand
93 Department of Panchayat Govt. of Gujarat
94 Department of WCD Haryana
95 Dept of ITC Govt of Rajasthan
96 Dept. Of IT Govt of Manipur
97 Deptt. Of School Education Serva Shiksha Abhiyan Govt. Of Telangana
98 Deputy Commissioner Anjaw
99 Dhanlaxmi Bank
100 Director General Health Services Health Deptt Haryana
101 Director Health and Family Welfare UT
102 Director School Education UT Chandigarh
103 Director Social Welfare Meghalaya
104 Director Social Welfare Uttarakhand
105 Directorate and Economics and Statictics Arunachal Pradesh
106 Directorate of Education School Government Of Manipur
107 Directorate of Elementary Education Itanagar Arunachal Pradesh
108 Directorate of Health & Family Welfare
109 Directorate of Health Services A&N Islands
110 Directorate of Public Health and Family Welfare Govt of Andhra Pradesh
111 Directorate of Secondary Education Haryana
112 Directorate of Social Welfare & Social Education Govt. of Tripura
113 Directorate of Social welfare A&N Islands
114 Directorate of Woman and Child Development Government of Himachal Pradesh
115 ESAF SMALL FINANCE BANK LIMITED
116 Eastern Railway
117 Education Department Govt. of Gujarat
118 Electronics & Information Technology E&IT Department Government of Chhattisgarh GoCG
119 Equitas Small Finance Bank
120 FCR Govt of Haryana
121 FCS Govt of Punjab
122 FINO PAYMENTS BANK
123 Federal Bank
124 Fincare Small Finance Bank Limited
125 General Administration Department
126 General Admn. Department Govt of Assam
127 Govt of Andhra Pradesh
128 Govt of Chhattisgrah – FCSCP&L
129 Govt of Goa
130 Govt of Gujarat
131 Govt of Himachal Pradesh
132 Govt of Karnataka
133 Govt of Kerala
134 Govt of Madhya Pradesh
135 Govt of Maharashtra
136 Govt of Sikkim – Dept of Econo
137 Govt of UT of Chandigarh
138 Govt. of Mizoram
139 Govt. of Uttarkhand
140 HDFC Bank Limited
141 Health Department Govt of Uttar Pradesh
142 Home & Political Govt. of Assam
143 ICICI Bank Limited
144 IDBI Bank Ltd_New_667
145 IDBI Bank ltd
146 IDFC BANK LIMITED
147 IGNOU
148 INDIAN OVERSEAS BANK_NEW_659
149 IPPB
150 Indian Bank
151 Indian Bank_New_651
152 Indian Navy
153 Indian Overseas Bank
154 Indiapost
156 IndusInd Bank
157 Information Technology & Communication Department
158 Information Technology Electronics and Communication Department Govt of Telangana
159 Integrated Child Development Services Government of Tamil Nadu
160 Jammu and Kashmir Bank
161 Jharkhand
162 KUA registrar
163 Karnataka Bank
164 Karur Vysya Bank
165 Karur Vysya Bank
167 Karur Vysya Bank
168 KotakMahindra Bank
169 Labour Welfare Department Assam
170 Lakshmi Vilas Bank
171 Life Insurance Corporation
172 Madhya Pradesh State Electronics Development Corporation Ltd.
173 Mission Convergence – GNCT Del
174 NORTH EAST SMALL FINANCE BANK RGVN
175 NSDL e-Governance Infrastructure Limited
176 National Cooperative Consumers Federation Of India Limited
178 National Institute of Electronics & Information Technology
179 Navodaya Vidyalaya Samiti
180 NorthEast Frontier Railway
181 ORIENTAL BANK OF COMMERCE_NEW_652
182 Odisha Computer Application Center
183 Oriental Bank of Commerce
184 Principal Revenue Commissioner Dept of Revenue Govt of MP
185 Public Health Department Govt of Maharashtra
186 Punjab & Sind Bank_New_660
187 Punjab National Bank
188 Punjab National Bank_NEW_653
189 Punjab and Sind Bank
190 RBL Bank Limited
191 RDD Govt of Tripura
192 RURAL DEVELOPMENT AND PANCHAYAT RAJ Government of Karnataka
193 Registrar General India – BEL
194 Registrar General India BEL2
195 Registrar General India ECIL
196 Registrar General India Others
197 Registrar General of India ITI
198 Rural Development Department Bihar-1
199 Rural Development Dept Govt. of Bihar
200 SCHHOOL EDUCATION DEPT GOVT OF TAMIL NADU
201 STATE BANK OF HYDERABA
202 STATE BANK OF INDIA_New_654
203 STATE BANK OF PATIALA
204 STATE PROJECT DIRECTOR SAMAGRA SHIKSHA PONDICHERRY
205 Sarba Siksha Abhiyan Assam
206 School Education & Sports A&N Islands
207 School Education & Sports Delhi
208 School Education & Sports Govt. of Maharashtra
209 School Education & Sports Uttar Pradesh
210 School Education Department Uttarakhand
211 School Education and Literacy Department
212 Secretary IT Govt. of UT of Ladakh
213 Secretery IT J&K
214 Social Welfare Department Govt of Mizoram
215 Social Welfare Deptt. Govt of Bihar
216 South East Central Railway
217 South Indian Bank
218 Special Secretary Home
219 State Bank of Bikaner & Jaipur
220 State Bank of India
221 State Bank of Travancore
222 State Mission Director ICDS Social Welfare Department JK
223 State Project Director SSA J&K
224 Syndicate Bank
225 Tamil Nadu Mercantile Bank
226 Tamil Nadu eGovernance Agency
227 The Nainital Bank Ltd
228 U P Electronics Corporation Limited
229 U.P. Development Systems Corporation Ltd
230 UCO BANK
231 UID ASK
232 UIDAI-Registrar
233 UT Govt. Of Dadra & Nagar Haveli
234 UT Of Daman and Diu
235 UT of Puducherry
236 UTI Infrastructure Technology & Services Limited
237 UTIITSL
238 Ujjivan Small Finance Bank
239 Union Bank
240 Union Bank Of India_New_656
241 United Bank Of India_New_655
242 United Bank of India
243 Uttar Pradesh West
244 WCD Govt. of Rajasthan
245 WCD Govt. of MP
246 WCD UP
247 West Bengal Telephones
248 Women & Child Devlopment Maharashtra
249 Women & Child Development Govt. of Gujarat
250 Women Development and Child Welfare Department Govt of Telangana
251 Women Empowerment & Child Development Uttarakhand
252 Women and Child Development Chandigarh
253 Women and Child Development Govt. of Jharkhand

CSC द्वारा आधार सेंटर कैसे खोलें ?

Aadhar center kaise khole, अब CSC द्वारा भी आधार एनरोलमेंट सेंटर बड़ी ही आसानी से लिया जा सकता है! मगर इसके लिए यह आवश्यक है कि आप एक CSC VLE होने चाहिए और आपके पास अपना खुद का CSC ID होना चाहिए! यहाँ पर यह बात भी जान लेना आवश्यक है ! कि आधार UCL सॉफ्टवेयर पाने के लिए केवल वही CSC VLE अप्लाई कर सकते हैं ! जिनके पास CSP है!

अगर, आप एक CSC VLE हैं ! तभी आप कॉमन सर्विस सेण्टर के द्वारा आधार एजेंसी ले सकते हैं! CSC से आधार एजेंसी लेने के लिए निचे दिए गे स्टेप्स को फॉलो करें:

  • इसके लिए सबसे पहले, CSC Digital Seva Portal पर आपको जाना है !
  • अब यहाँ पर आपको अपने CSC ID और पासवर्ड के द्वारा लॉग इन करना है !
  • आपको CSC Aadhar Agency Registration Link को खोलना है !
  • लिंक – https://eseva.csccloud.in/ucl
  • ऊपर दिए गए लिंक को Open करने के बाद ऑथॉराइज करना है !
  • सबसे महत्वपूर्ण Step अब आता है क्योकि अब आपको अपना CSC Aadhar UCL Software Registration फॉर्म को भरना होता है !
  • रजिस्ट्रेशन सम्बन्धी सभी डिटेल्स भर जाने के बाद में, आपको रजिस्ट्रेशन फॉर्म को सबमिट बटन पर क्लिक करके सबमिट करना है !

अप्रूवल मिल जाने के बाद आपको CSC की तरफ से आधार UCL (Update Client Lite) software और आई डी पासवर्ड दे दिया जाएगा ! इस सॉफ्टवेयर के द्वारा आप आधार धारक का डेमोग्राफिक अपडेट कर पाएंगे !

ध्यान दें: आधार कार्ड सेंटर खोलकर आधार का काम करने के लिए आपके पास NSEIT का आधार सुपरवाइजर या ऑपरेटर सर्टिफिकेट होना अनिवार्य है! इसके बिना आप आधार का काम नहीं कर सकते हैं! यह UIDAI certificate  होता है जो कि आधार का काम करने के लिए जरूर माँगा जाता है!

CSC से आधार कार्ड का काम लेने के लिए क्या योग्यता है ?

अगर आप CSC से आधार कार्ड का काम लेना चाहते हैं और करना चाहते हैं ! तो सबसे पहले आप एक CSC संचालक होने चाहिए ! यानि कहने का अर्थ यह हुआ कि आप एक CSC VLE होने चाहिए ! आप UIDAI के एग्जाम को पास कर UIDAI से मान्यता प्राप्त ऑपरेटर या सुपरवाइजर होने चाहिए ! तब जाकर आप आधार क्रैडेंशियल के लिए आवेदन कर सकते हैं ! और जब आपका क्रेडेंशियल फाइल बनकर आ जाएगा ! फिर आप अपने सेन्टर पर आधार कार्ड का काम शुरू कर पाएंगे !Aadhar center kaise khole,

NSEIT सर्टिफिकेट के लिए आपको इसकी ऑफिसियल साइट पर जाना है और रजिस्ट्रेशन करना है ! रजिस्ट्रेशन के बाद आपको अपना स्लॉट बुक करना होता है और ऑफलाइन एग्जाम देना होता है ! पास हो जाने के बाद आपका सर्टिफिकेट issue कर दिया जाता है ! अब बात आती है, UIDAI क्रेडेंशियल फाइल की तो इसे जनरेट करने के लिए आधार एजेंसी जैसे कि CSC/बैंक/UIDAI आपकी पूरी मदद करती है !

आधार सेवा केंद्र के लिए CSP क्यों है जरुरी :

जैसा कि आप ऊपर पढ़ ही चुकें है कि आधार सेवा केंद्र बैंक अथवा सरकारी परिसर में ही खोला जा सकेगा ! ऐसे में CSC कॉमन सर्विस सेंटर ने बैंकों के साथ समझौता करना शुरू किया है ! CSC जिन बैंकों के साथ समझौता करता जाएगा ! वह उन बैंकों का CSP भी बनता जाएगा ! अभी हाल ही में CSC द्वारा HDFC बैंक के साथ एक नया समझौता किया गया था ! इस समझौते के अनुसार हर कॉमन सर्विस सेंटर संचालक को HDFC BANK का CSP बनाया जाएगा ! इसका अर्थ यह है की CSC अब बैंक परिसर बनता जाएगा !Aadhar center kaise khole,

इसी प्रकार जो भी CSC संचालक CSP बन जाता है , तो यह जाहिर है कि CSC सेंटर एक Banking परिसर बन जाता है ! और UIDAI का भी कहना है कि आधार कार्ड की एजेंसी वह बैंकिंग परिसर में ही देगी ! तो जाहिर सी बात है CSC भी अब आधार कार्ड की एजेंसी खोल पाएगा ! UIDAI द्वारा CSC सेंटर्स को आधार का काम शुरू करने की अनुमति भी मिल गयी है !

UIDAI से आधार सेवा केंद्र का सर्टिफिकेट कैसे लें ?

यू आई डी ए आई द्वारा एक खास प्रकार का एग्जाम ऐसे व्यक्तियों के लिए होता है! जो आधार कार्ड से संबंधित कार्य को करना चाहते हैं! ,क्योंकी इसमें आप की शैक्षणिक योग्यता पर आपका काम निर्भर करता है ! UIDAI एग्जाम को आप तीन स्तर पर पूरा कर सकते हैं !

  1. Operator : अगर आपका एजुकेशन लेवल ग्रेजुएट या पोस्टग्रेजुएट है! तो आप आधार कार्ड ऑपरेटर बन सकते हैं!जब आप UIDAI का EXAM देते हैं और आपका नंबर कम आता है ! तब आपको ऑपरेटर का सर्टिफिकेट दिया जाता है !
  2. SUPERVISOR : सुपरवाइजर अगर आप UIDAI के एग्जाम को अच्छे नंबर के साथ पास करते हैं! तब आपको सुपरवाइजर का सर्टिफिकेट दिया जाता है !
  3. CHILD ENROLLMEMT : यदि आपने केवल दसवीं पास कर रखी है! तो आप सिर्फ बच्चों के आधार कार्ड को बनाने के लिए UIDAI के एग्जाम को दे सकते हैं ! इसके बाद आप चाइल्ड इनरोलमेंट का काम कर सकते हैं !

UIDAI Exam देने और पास कर लेने के बाद UIDAI की तरफ से आपका सर्टिफिकेट जारी कर दिया जाता है ! अब कि अब आप अपना aadhar card क्रेडेंशियल फ़ाइल बनाने के लिए आवेदन कर सकते हैं ! यहाँ पर हम आपको यह बताने जा रहे हैं की आधार क्रैडेंशियल क्या होता है और इसके लिए कैसे अप्लाई करते हैं –

क्रैडेंशियल लेना क्यों है जरुरी कैसे करें आवेदन ?

साधारण शब्दों में अगर हम आपको बताएं तो इसको आप एक यूजर आईडी और पासवर्ड के तौर पर ले सकते हैं ! यानी जिस एजेंसी के माध्यम से आप आधार कार्ड का काम करते हैं ! वह एजेंसी आपको एक क्रैडेंशियल फाइल देती है ! जिसके माध्यम से आप ECMP को लॉगइन करके आधार कार्ड बनाने का काम कर पाते हैं !

क्रेडेंशियल आपको वही एजेंसी बना कर देती है जिसके अंदर आप आधार कार्ड का काम करते हैं ! जैसे अभी CSC द्वारा पुनः आधार कार्ड का काम शुरू हो चूका है ! तो इसके क्रेडेंशियल फाइल को CSC के ही माध्यम से बनाया जाएगा ! CSC आधार इनरोलमेंट एजेंसी का नाम CSC SPV है ! जिसका इनरोलमेंट एजेंसी कोड 2189 है !

आवश्यक दस्तावेज आधार कार्ड क्रेडेंशियल बनवाने के लिए  ?

इस आधार कार्ड क्रैडेंशियल फाइल बनवाने के लिए आपको कुछ आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत करने होते हैं ! अगर आपके पास ये सभी दस्तावेज मौजूद हैं तो आप आधार कार्ड क्रैडेंशियल फाइल करने के लिए आवेदन कर सकते हैं !इसके लिए आपके पास निम्नलिखित दस्तावेजों का होना जरूरी हैं !

  • पहचान पत्र ( आधार कार्ड) !
  • पैन कार्ड !
  • Bank  पासबुक !
  • पहचान पत्र !
  • दुकान की फोटो !
  • ऑपरेटर या सुपरवाइजर का सर्टिफिकेट !
  • किसी सरकारी कर्मचारी के हस्ताक्षर !

क्रैडेंशियल कैसे लें Aadhar center के लिए ?

प्रश्न यह उठता है की आपके पास सारे डाक्यूमेंट्स भी उपलब्ध हैं ! तो आप आधार कार्ड क्रैडेंशियल फाइल कैसे करेंगे ! तो हम आपको बताना चाहेंगे कि आधार कार्ड क्रैडेंशियल फाइल बनवाने के लिए आपको कैसे आवेदन करना है ! इसके लिए आपको निम्न बिन्दुओं को फॉलो करना होगा !Aadhar center kaise khole,

  • सबसे पहले आपको आधार कार्ड क्रैडेंशियल फॉर्म को दिए जा रहे लिंक से डाउनलोड करना होगा !
  • क्रैडेंशियल फॉर्म डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें – Click Here
  • आपको इस रजिस्ट्रेशन फॉर्म को ध्यानपूर्वक भरना होगा !
  • यहाँ पर आपको मांगी गयी सभी जानकारियों को जैसे कि – नाम, पता, जन्मतिथि, आधार कार्ड संख्या, इत्यादि को सही सही भरना होगा !
  • फॉर्म भर जाने के बाद आपको इस फॉर्म को अपने आधार डिस्ट्रिक्ट मेनेजर के पास सबमिट करना होगा !
  • भरी गयी सभी जानकारियों के सही पाए जाने पर आपके डिस्ट्रिक्ट मेनेजर के द्वारा आपका आधार कार्ड क्रैडेंशियल बना दिया जाएगा !
  • अब आधार कार्ड क्रैडेंशियल बन जाने के बाद आप अपने कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से आधार कार्ड बनाने का कार्य आसानी से कर पायेंगे !

FAQS Aadhar center से सम्बंधित पूछे जाने वाले प्रश्न :

प्रश्न 1.  केंद्र को किन माध्यमों से खोला जा सकता है ?

उत्तर . UIDAI द्वारा की गयी घोषणा के अनुसार आधार सेवा केंद्र को बैंक परिसर / पोस्ट ऑफिस / कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से खोला जा सकता है !

प्रश्न 2.  बैंक में आधार सेंटर कैसे खोले?

उत्तर . Aadhar center kaise khole, बैंक में आधार का काम करने के लिए अपने नजदीकी बैंक पास जाय और ब्रांच मैनेजर से बात करे ! आपके पास ऑपरेटर सर्टिफिकेट और आधार मशीन होना चाहिए !

प्रश्न 3. HDFC बैंक CSP कैसे लें ?

उत्तर . अगर आप HDFC BANK की CSP लेना चाहते हैं ! तो सबसे पहले आपको सीएससी बैंक मित्र के लिए आवेदन करना होगा ! आवेदन करने के लिए आपके पास IIBF CERTIFICATE होना जरूरी है ! ,IIBF CERTIFICATE लेने के लिए सबसे पहले आपको IIBF पोर्टल पर अपना आवेदन करना होगा ! फिर आपको इसका एग्जाम पास करना होगा ! एग्जाम पास करने के बाद ही आपको यह सर्टिफिकेट मिल पाएगा ! जब आपको यह सर्टिफिकेट मिल जाए तब आपको HDFC CSP भी मिल जाएगी !

प्रश्न 4. आधार सेवा केंद्र का पंजीकरण कैसे करें ? 

उत्तर . NSEIT की वेबसाइट पर जाकर आप आधार सेवा केंद्र के लिए आवेदन कर सकते हैं !

प्रश्न 5. Aadhar Card Center खोलने के लिए कौन सी परीक्षा देनी होती है ?

उत्तर . UIDAI आधार कार्ड सेंटर खोलने के लिए UIDAI की परीक्षा देनी होती है !

 प्रश्न 6. UIDAI हेल्पलाइन नंबर क्या है ?

उत्तर . 1947

प्रश्न 7. UIDAI ऑफिसियल वेबसाइट क्या है ?

उत्तर . https://resident.uidai.gov.in/