Aadhar center kaise khole, Registration Process :
दोस्तों अगर आप भी आधार का काम करने और एक नया Aadhar Center खोलकर पैसे कमाने की सोच रहे हैं! तो आज हम यहाँ पर आपको एक नया आधार कार्ड सेंटर कैसे खोलें से जुड़ी पूरी प्रक्रिया बताने जा रहे हैं! कि आप किन-किन माध्यमों से एक नया Aadhar Center खोल सकते हैं ! और अपने गाँव/शहर/क्षेत्र की जनता के काम आने के साथ ही साथ इस सेंटर से आप अच्छी ख़ासी कमाई भी कर सकते हैं ! इसके लिए आपको बताये जा रहे दिशा निर्देशों का पालन करना होगा !
जैसा कि आपको ज्ञात है की आधार कार्ड बनाने वाली संस्था भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण ने एजेंसी खोलने को लेकर एक नियम जारी किया था! जिसमे UIDAI ने सार्वजनिक तौर पर यह बताया था कि, आधार कार्ड एजेंसी को या तो सरकारी परिसर जैसे कि बैंक एवं पोस्टऑफिस में खोला जाएगा ! लेकिन बाद में UIDAI के द्वारा CSC को भी इसके लिए पुनः अधिकृत कर दिया गया है !
वर्तमान समय में आधार कार्ड सेंटर खोलने की सुविधा बैंकों द्वारा इसके अलावा CSC सेंटर्स के माध्यम से भी एक नया आधार सेंटर खोलने की सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है ! जिसमें कि बैंक द्वारा आपको आधार सेवा केंद्र खोलने कि सुविधा 2 Mode में उपलब्ध करायी जाती है !
(1) Salery base
(2) Comession base
आप जिस भी mode पर आधार कार्ड बनाने का कार्य शुरू करना चाहते है कर सकते है ! इसके लिए आपको अपने निकटतम बैंक से संपर्क करना होगा ! अब सीएससी के माध्यम से भी CSC Aadhar Card Agency मिलने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है ! कुछ दिनों पहले UIDAI के द्वारा सीएससी को आधार सेवा प्रदान करने की अनुमति दे दी गई है! जिसके तहत कॉमन सर्विस सेंटर पहले की तरह फिर से Aadhaar enrollment और Aadhaar Update का काम अपनी निजी सेंटर के माध्यम से आसानी से कर पाएगा !
यह भी पढ़ें – नया Aadhar Card घर बैठें कराएँ अपडेट,जानिए कैसे
सेंटर द्वारा क्या-क्या काम किया जाता है :
- नया आधार पंजीकरण करना !
- आधार कार्ड बनाना/ आधार एनरोलमेंट करना !
- कार्ड में संशोधन/सुधार करना !
- फिंगरप्रिंट के माध्यम से आधार प्रिंट करना !
- बच्चो के लिए आधार एनरोलमेंट करना !
- प्रिंट-आउट आधार कलर या ब्लैक एंड वाइट !
- PVC Aadhar Card बनाना !
CSC सेंटर द्वारा आधार कार्ड से जुड़ी सभी सेवाओं को आप अपने कस्टमर्स को उपलब्ध करा सकते हैं ! इन सेवाओं का शुल्क भी सरकार द्वारा निर्धारित होता है ! इन सेवाओं के बदले सरकार द्वारा आपको एक निश्चित कमीशन भी उपलब्ध कराया जाता है ! यदि आप निर्धारित शुल्क से अधिक कस्टमर चार्ज करते हैं तो आप पर दंडनीय कार्यवाही भी की जा सकती है!
Rate List For Aadhar Services :
Services | Rate of fee to be collected from Residents by Registrar/ EA (inch GST) |
Aadhaar Enrolment | Free of Cost |
Mandatory Biometric Update (MBU) / MBU along with demographic update | Free of Cost |
Biometric Update with or without Demographic update | Rs. 100.00 |
Demographic Update | Rs. 50.00 |
e-Aadhaar download and color print on A4 Sheet | Rs. 30.00 |
जानें Aadhar center kaise khole, जरुरी उपकरण :
- NSEIT सर्टिफिकेट (आधार सुपरवाइजर या ऑपरेटर सर्टिफिकेट) !
- आईडी और पासवर्ड क्रेडेंशियल फाइल !
- उपकरण – आधार कार्ड एनरोलमेंट/करेक्शन मशीन (फिंगरप्रिंट स्कैनर, आईरिस स्कैनर, जीपीएस ट्रैकर, लाइट्स इत्यादि) !
- लैपटॉप/ डेस्कटॉप !
- प्रिंटर !
- स्कैनर !
- वेब कैमरा !
- आवश्यक परमिशन जैसे बैंक/CSC में काम करने के लिए !
नया आधार कार्ड सेंटर कैसे खोले : (HOW TO OPEN AADHAR CARD CENTER)
Aadhar center kaise khole, दोस्तों जैसा कि आप सब जानते ही हैं कि आज पूरे देश भर में आधार का काम सिर्फ आधार सेवा केंद्र, बैंक और कॉमन कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) के माध्यम से हो रहा है! अगर, आपको आधार का काम करना है तो इन तीनो में से किसी एक प्लेटफार्म चयन करना पड़ेगा! आधार सेवा केंद्र की बात की जाय तो यह बात जान ले की सभी आधार सेवा केंद्र UIDAI के द्वारा संचालित किये जाते हैं !
क्योंकी आधार सेवा केंद्र आप CSC के माध्यम से ही खोल सकते है ! इसलिए अगर आप नहीं जानते कि CSC (कॉमन सर्विस सेंटर) के लिए आवेदन कैसे करें ! एक नए CSC VLE कैसे बनें ! तो हमारे द्वारा दिए जा रहे विडियो के माध्यम से आप CSC आई डी रजिस्ट्रेशन की पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं ! और आप अपना खुद का एक CSC सेंटर बड़ी ही आसानी से खोल सकते हैं जिसके बाद आप CSC के माध्यम से आधार सेंटर को भी बड़ी ही आसानी से ले पायेंगे !
How To Apply For New CSC Center :
एक नया आधार सेंटर खोलने के लिए आपके पास आपका खुद का एक CSC सेंटर होना आवश्यक है !क्योकिं इसी के माध्य्यम से आप आधार जन सेवा केंद्र खोल पायेंगे और आधार का काम कर पायेंगे !
नीचे दिए जा रहे विडियो में हमारे द्वारा एक नया CSC सेंटर कैसे खोलें ! CSC I.D रजिस्ट्रेशन कैसे करें ! से सम्बंधित सभी जानकारी दी गयी है! इसके लिए आप विडियो को पूरा देखें –
Watch Full Video For Apply New CSC Center I.D Registration :
https://youtu.be/FrEmkGQsuHs
बैंक द्वारा आधार कार्ड सेंटर कैसे खोलें :
इसके अंतर्गत बैंक में आधार का काम करने के लिए आपके पास NSEIT सर्टिफिकेट और आधार एनरोलमेंट करने सम्बन्धी सभी उपकरण होने चाहिए! बैंक में आधार का काम करने के लिए परमिशन हेतु अपने नजदीकी बैंक में जाएँ ! और ब्रांच मैनेजर से संपर्क करें और आधार कार्ड केंद्र खोलने सम्बन्धी सभी दस्तावेज जमा कर दें !
अब बैंक से अप्रूवल मिलने के बाद आपका नया आधार क्रेडेंशियल फाइल बना दिया जायेगा! जिसके पश्चात आप बैंक में आधार का काम करना स्टार्ट कर सकते हैं !
UIDAI – List Of Aadhaar Card Registrar,
CSC द्वारा आधार सेंटर कैसे खोलें ?
Aadhar center kaise khole, अब CSC द्वारा भी आधार एनरोलमेंट सेंटर बड़ी ही आसानी से लिया जा सकता है! मगर इसके लिए यह आवश्यक है कि आप एक CSC VLE होने चाहिए और आपके पास अपना खुद का CSC ID होना चाहिए! यहाँ पर यह बात भी जान लेना आवश्यक है ! कि आधार UCL सॉफ्टवेयर पाने के लिए केवल वही CSC VLE अप्लाई कर सकते हैं ! जिनके पास CSP है!
अगर, आप एक CSC VLE हैं ! तभी आप कॉमन सर्विस सेण्टर के द्वारा आधार एजेंसी ले सकते हैं! CSC से आधार एजेंसी लेने के लिए निचे दिए गे स्टेप्स को फॉलो करें:
- इसके लिए सबसे पहले, CSC Digital Seva Portal पर आपको जाना है !
- अब यहाँ पर आपको अपने CSC ID और पासवर्ड के द्वारा लॉग इन करना है !
- आपको CSC Aadhar Agency Registration Link को खोलना है !
- लिंक – https://eseva.csccloud.in/ucl
- ऊपर दिए गए लिंक को Open करने के बाद ऑथॉराइज करना है !
- सबसे महत्वपूर्ण Step अब आता है क्योकि अब आपको अपना CSC Aadhar UCL Software Registration फॉर्म को भरना होता है !
- रजिस्ट्रेशन सम्बन्धी सभी डिटेल्स भर जाने के बाद में, आपको रजिस्ट्रेशन फॉर्म को सबमिट बटन पर क्लिक करके सबमिट करना है !
अप्रूवल मिल जाने के बाद आपको CSC की तरफ से आधार UCL (Update Client Lite) software और आई डी पासवर्ड दे दिया जाएगा ! इस सॉफ्टवेयर के द्वारा आप आधार धारक का डेमोग्राफिक अपडेट कर पाएंगे !
ध्यान दें: आधार कार्ड सेंटर खोलकर आधार का काम करने के लिए आपके पास NSEIT का आधार सुपरवाइजर या ऑपरेटर सर्टिफिकेट होना अनिवार्य है! इसके बिना आप आधार का काम नहीं कर सकते हैं! यह UIDAI certificate होता है जो कि आधार का काम करने के लिए जरूर माँगा जाता है!
CSC से आधार कार्ड का काम लेने के लिए क्या योग्यता है ?
अगर आप CSC से आधार कार्ड का काम लेना चाहते हैं और करना चाहते हैं ! तो सबसे पहले आप एक CSC संचालक होने चाहिए ! यानि कहने का अर्थ यह हुआ कि आप एक CSC VLE होने चाहिए ! आप UIDAI के एग्जाम को पास कर UIDAI से मान्यता प्राप्त ऑपरेटर या सुपरवाइजर होने चाहिए ! तब जाकर आप आधार क्रैडेंशियल के लिए आवेदन कर सकते हैं ! और जब आपका क्रेडेंशियल फाइल बनकर आ जाएगा ! फिर आप अपने सेन्टर पर आधार कार्ड का काम शुरू कर पाएंगे !Aadhar center kaise khole,
NSEIT सर्टिफिकेट के लिए आपको इसकी ऑफिसियल साइट पर जाना है और रजिस्ट्रेशन करना है ! रजिस्ट्रेशन के बाद आपको अपना स्लॉट बुक करना होता है और ऑफलाइन एग्जाम देना होता है ! पास हो जाने के बाद आपका सर्टिफिकेट issue कर दिया जाता है ! अब बात आती है, UIDAI क्रेडेंशियल फाइल की तो इसे जनरेट करने के लिए आधार एजेंसी जैसे कि CSC/बैंक/UIDAI आपकी पूरी मदद करती है !
आधार सेवा केंद्र के लिए CSP क्यों है जरुरी :
जैसा कि आप ऊपर पढ़ ही चुकें है कि आधार सेवा केंद्र बैंक अथवा सरकारी परिसर में ही खोला जा सकेगा ! ऐसे में CSC कॉमन सर्विस सेंटर ने बैंकों के साथ समझौता करना शुरू किया है ! CSC जिन बैंकों के साथ समझौता करता जाएगा ! वह उन बैंकों का CSP भी बनता जाएगा ! अभी हाल ही में CSC द्वारा HDFC बैंक के साथ एक नया समझौता किया गया था ! इस समझौते के अनुसार हर कॉमन सर्विस सेंटर संचालक को HDFC BANK का CSP बनाया जाएगा ! इसका अर्थ यह है की CSC अब बैंक परिसर बनता जाएगा !Aadhar center kaise khole,
इसी प्रकार जो भी CSC संचालक CSP बन जाता है , तो यह जाहिर है कि CSC सेंटर एक Banking परिसर बन जाता है ! और UIDAI का भी कहना है कि आधार कार्ड की एजेंसी वह बैंकिंग परिसर में ही देगी ! तो जाहिर सी बात है CSC भी अब आधार कार्ड की एजेंसी खोल पाएगा ! UIDAI द्वारा CSC सेंटर्स को आधार का काम शुरू करने की अनुमति भी मिल गयी है !
UIDAI से आधार सेवा केंद्र का सर्टिफिकेट कैसे लें ?
यू आई डी ए आई द्वारा एक खास प्रकार का एग्जाम ऐसे व्यक्तियों के लिए होता है! जो आधार कार्ड से संबंधित कार्य को करना चाहते हैं! ,क्योंकी इसमें आप की शैक्षणिक योग्यता पर आपका काम निर्भर करता है ! UIDAI एग्जाम को आप तीन स्तर पर पूरा कर सकते हैं !
- Operator : अगर आपका एजुकेशन लेवल ग्रेजुएट या पोस्टग्रेजुएट है! तो आप आधार कार्ड ऑपरेटर बन सकते हैं!जब आप UIDAI का EXAM देते हैं और आपका नंबर कम आता है ! तब आपको ऑपरेटर का सर्टिफिकेट दिया जाता है !
- SUPERVISOR : सुपरवाइजर अगर आप UIDAI के एग्जाम को अच्छे नंबर के साथ पास करते हैं! तब आपको सुपरवाइजर का सर्टिफिकेट दिया जाता है !
- CHILD ENROLLMEMT : यदि आपने केवल दसवीं पास कर रखी है! तो आप सिर्फ बच्चों के आधार कार्ड को बनाने के लिए UIDAI के एग्जाम को दे सकते हैं ! इसके बाद आप चाइल्ड इनरोलमेंट का काम कर सकते हैं !
UIDAI Exam देने और पास कर लेने के बाद UIDAI की तरफ से आपका सर्टिफिकेट जारी कर दिया जाता है ! अब कि अब आप अपना aadhar card क्रेडेंशियल फ़ाइल बनाने के लिए आवेदन कर सकते हैं ! यहाँ पर हम आपको यह बताने जा रहे हैं की आधार क्रैडेंशियल क्या होता है और इसके लिए कैसे अप्लाई करते हैं –
क्रैडेंशियल लेना क्यों है जरुरी कैसे करें आवेदन ?
साधारण शब्दों में अगर हम आपको बताएं तो इसको आप एक यूजर आईडी और पासवर्ड के तौर पर ले सकते हैं ! यानी जिस एजेंसी के माध्यम से आप आधार कार्ड का काम करते हैं ! वह एजेंसी आपको एक क्रैडेंशियल फाइल देती है ! जिसके माध्यम से आप ECMP को लॉगइन करके आधार कार्ड बनाने का काम कर पाते हैं !
क्रेडेंशियल आपको वही एजेंसी बना कर देती है जिसके अंदर आप आधार कार्ड का काम करते हैं ! जैसे अभी CSC द्वारा पुनः आधार कार्ड का काम शुरू हो चूका है ! तो इसके क्रेडेंशियल फाइल को CSC के ही माध्यम से बनाया जाएगा ! CSC आधार इनरोलमेंट एजेंसी का नाम CSC SPV है ! जिसका इनरोलमेंट एजेंसी कोड 2189 है !
आवश्यक दस्तावेज आधार कार्ड क्रेडेंशियल बनवाने के लिए ?
इस आधार कार्ड क्रैडेंशियल फाइल बनवाने के लिए आपको कुछ आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत करने होते हैं ! अगर आपके पास ये सभी दस्तावेज मौजूद हैं तो आप आधार कार्ड क्रैडेंशियल फाइल करने के लिए आवेदन कर सकते हैं !इसके लिए आपके पास निम्नलिखित दस्तावेजों का होना जरूरी हैं !
- पहचान पत्र ( आधार कार्ड) !
- पैन कार्ड !
- Bank पासबुक !
- पहचान पत्र !
- दुकान की फोटो !
- ऑपरेटर या सुपरवाइजर का सर्टिफिकेट !
- किसी सरकारी कर्मचारी के हस्ताक्षर !
क्रैडेंशियल कैसे लें Aadhar center के लिए ?
प्रश्न यह उठता है की आपके पास सारे डाक्यूमेंट्स भी उपलब्ध हैं ! तो आप आधार कार्ड क्रैडेंशियल फाइल कैसे करेंगे ! तो हम आपको बताना चाहेंगे कि आधार कार्ड क्रैडेंशियल फाइल बनवाने के लिए आपको कैसे आवेदन करना है ! इसके लिए आपको निम्न बिन्दुओं को फॉलो करना होगा !Aadhar center kaise khole,
- सबसे पहले आपको आधार कार्ड क्रैडेंशियल फॉर्म को दिए जा रहे लिंक से डाउनलोड करना होगा !
- क्रैडेंशियल फॉर्म डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें – Click Here
- आपको इस रजिस्ट्रेशन फॉर्म को ध्यानपूर्वक भरना होगा !
- यहाँ पर आपको मांगी गयी सभी जानकारियों को जैसे कि – नाम, पता, जन्मतिथि, आधार कार्ड संख्या, इत्यादि को सही सही भरना होगा !
- फॉर्म भर जाने के बाद आपको इस फॉर्म को अपने आधार डिस्ट्रिक्ट मेनेजर के पास सबमिट करना होगा !
- भरी गयी सभी जानकारियों के सही पाए जाने पर आपके डिस्ट्रिक्ट मेनेजर के द्वारा आपका आधार कार्ड क्रैडेंशियल बना दिया जाएगा !
- अब आधार कार्ड क्रैडेंशियल बन जाने के बाद आप अपने कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से आधार कार्ड बनाने का कार्य आसानी से कर पायेंगे !
FAQS Aadhar center से सम्बंधित पूछे जाने वाले प्रश्न :
प्रश्न 1. केंद्र को किन माध्यमों से खोला जा सकता है ?
उत्तर . UIDAI द्वारा की गयी घोषणा के अनुसार आधार सेवा केंद्र को बैंक परिसर / पोस्ट ऑफिस / कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से खोला जा सकता है !
प्रश्न 2. बैंक में आधार सेंटर कैसे खोले?
उत्तर . Aadhar center kaise khole, बैंक में आधार का काम करने के लिए अपने नजदीकी बैंक पास जाय और ब्रांच मैनेजर से बात करे ! आपके पास ऑपरेटर सर्टिफिकेट और आधार मशीन होना चाहिए !
प्रश्न 3. HDFC बैंक CSP कैसे लें ?
उत्तर . अगर आप HDFC BANK की CSP लेना चाहते हैं ! तो सबसे पहले आपको सीएससी बैंक मित्र के लिए आवेदन करना होगा ! आवेदन करने के लिए आपके पास IIBF CERTIFICATE होना जरूरी है ! ,IIBF CERTIFICATE लेने के लिए सबसे पहले आपको IIBF पोर्टल पर अपना आवेदन करना होगा ! फिर आपको इसका एग्जाम पास करना होगा ! एग्जाम पास करने के बाद ही आपको यह सर्टिफिकेट मिल पाएगा ! जब आपको यह सर्टिफिकेट मिल जाए तब आपको HDFC CSP भी मिल जाएगी !
प्रश्न 4. आधार सेवा केंद्र का पंजीकरण कैसे करें ?
उत्तर . NSEIT की वेबसाइट पर जाकर आप आधार सेवा केंद्र के लिए आवेदन कर सकते हैं !
प्रश्न 5. Aadhar Card Center खोलने के लिए कौन सी परीक्षा देनी होती है ?
उत्तर . UIDAI आधार कार्ड सेंटर खोलने के लिए UIDAI की परीक्षा देनी होती है !
प्रश्न 6. UIDAI हेल्पलाइन नंबर क्या है ?
उत्तर . 1947
प्रश्न 7. UIDAI ऑफिसियल वेबसाइट क्या है ?
उत्तर . https://resident.uidai.gov.in/