birth certificate Online Apply करने का पूरा प्रोसेस

Birth certificate online, online birth certificate, birth certificate kaise banaye, How to apply for birth certificate online, how to download birth certificate 

दोस्तों आजकल birth certificate यानी जन्म प्रमाण पत्र आज के समय में बहुत ही जरुरी दस्तावेजों में से एक है! जिसका उपयोग बहुत से जरुरी कामो जैसे पासपोर्ट बनाने ,स्कूल ,कॉलेज में नाम लिखवाने ,बैंक से लोन !तथा बहुत से दुसरे कामो में इसका उपयोग किया जाता है !तो मैं आपको जन्म प्रमाण पत्र के ऑनलाइन आवेदन व जन्म प्रमाण पत्र को ऑनलाइन डाउनलोड करने की कम्पलीट प्रोसेस बताने वाला हूँ! जिसकी सहायता से आप बड़ी ही आसानी से birth certificate के लिए अप्लाई कर पायेगे!

Birth Certificate क्या  होता है –

birth certificate online apply करने का पूरा प्रोसेस-नवजात शिशु के इस संसार में आने के बाद यह एक विशेष प्रकार शिशु का पहला सरकारी दस्तावेज़ है! जिसके माध्यम से उसके जन्म के बारे में जैसे लिंग, जन्म-समय, स्थान आदि महत्वपूर्ण विषयों के बारे में जानकारी प्राप्त होती है!इसी डॉक्यूमेंट के आधार पर बहुत कार्य भविष्य में होंगे! तथा यह विभिन्न प्रक्रिया में उपयोग किये जाते है!आप दूसरी भाषा में यह भी कह सकते है! कि बर्थ सर्टिफिकेट उस बालक का एक अधिकार है!

बर्थ सर्टिफिकेट के फायदे क्या है ?Benefits of Birth Certificate:

जन्म प्रमाण पत्र बच्चे के आगामी कार्यो में बेहद जरूरी है! इसका उपयोग कई मदों में किया जाता है! जैसे स्कूल में एडमिशन, कानूनी स्तर पर व अन्य कार्यो में ! हमने कुछ मद नीचे सूचीबद्ध किये है आप इनसे जान सकते है! कि आपके बच्चे के लिए जन्म प्रमाण पत्र क्यों जरूरी है! और इसके क्या लाभ है!    

  • स्कूल में एडमिशन के रूप में !
  • बल विवाह जैसे कुप्रथा के बचाव में !
  • सरकारी योजनाओ के लाभ हेतु !
  • रोजगार पाने के रूप में !
  • पारिवारिक सम्पत्ति और अधिकार पाने के रूप में!
  • अन्य महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट जैसे पासपोर्ट के लिए !
  • विदेशो में ग्रीन कार्ड पाने हेतु !
  • अपनी पहचान साबित करने के रूप में ! 

Key High Lights of Birth Certificate

आर्टिकल जन्म प्रमाण पत्र
 आवेदन मोड़ ऑफलाइन और ऑनलाइन
बच्चे के जन्म लेने के कितने दिनों के बाद आवेदन 21 दिन से पहले 
आधिकारिक वेबसाइट लिंक crsorgi.gov.in

यह भी पढ़े –CSC ID Registration Full Process 2021| csc registration kaise kare

Required Documents for Birth Certificate Application:

बर्थ सर्टिफिकेट का आवेदन करने के लिए आपके पास निम्न डॉक्यूमेंट होने चाहिए और आवेदन प्रक्रिया में यह डॉक्यूमेंट आपके फॉर्म के साथ जमा किये जायेगे:-birth certificate online apply करने का पूरा प्रोसेस

  • अस्पताल से प्राप्त रशीद (डॉक्टर के हस्ताक्षर सहित)!
  • माता – पिता का पहचान पत्र (आधार कार्ड, पैन कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस आदि)!
  • शपथ पत्र (अगर 30 दिन के बाद आवेदन कर रहे है)!
  • माता / पिता द्वारा भरा हुआ Declaration Form!
  • Address Proof की प्रमाणित कॉपी (Voter ID, Electricity, Gas, Water, Telephone! Bill, Ration Card, Aadhaar card, Bank Account)!

यह भी पढ़े –high security number plate online registration ऐसे करें,नहीं तो भरना होगा इतना चालान

Birth Certificate Application Fee

जन्म से 21 दिन के भीतर जन्म प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन करने पर शुल्क नहीं लिया जाता है! बाद यदि आप बनवाते है! तो आपको इसके लिए शुल्क देना पड़ेगा! birth certificate online apply करने का पूरा प्रोसेस

ऑफलाइन जन्म प्रमाण पत्र बनाने की प्रक्रिया –

वे लोग जो अपने बच्चे या अपना जन्म प्रमाण पत्र/बर्थ सर्टिफिकेट/Birth Certificate बनवाने के लिए ऑफलाइन आवेदन करना चाहते है! तो आपको बता दूँ! की आप अपने बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र ऑफलाइन बना सकते है! Birth Certificate बनाने की प्रक्रिया निम्न प्रकार है! –

  • सबसे पहले नगर निगम या नगर पालिका में जाकर फॉर्म प्राप्त कर सकते है!
  • अगर बच्चा अस्पताल में पैदा हुआ है तो अस्पताल कर्मचारी आपको खुद ही फॉर्म दे देंगे!
  • फिर रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने के बाद उम्मीदवार सभी दस्तावेज के साथ आपने जिस भी कार्यालय से फॉर्म लिया है!
  • उसी कार्यालय में जमा करा दें!
  • उसके बाद रजिस्टर में जन्म के सभी रिकॉर्ड जन्म तिथि, जन्म स्थान, माता-पिता का नाम, अस्पताल का नाम!
  • जैसे रिकॉर्ड का वेरिफिकेशन किया जायेगा!
  • सभी रिकॉर्ड वेरीफाई हो जाने पर जन्म प्रमाण पत्र बन जायेगा!
  • 15 से 20 दिनों के बाद उम्मीदवार के द्वारा रजिस्टर पते पर जन्म प्रमाण पत्र भेज दिया जायेगा! या उम्मीदवार! कार्यालय में जाकर स्वयं जन्म प्रमाण पत्र प्राप्त कर सकते है!

यह भी पढ़े –e-votar id card कैसे डाउनलोड करें ? न्यू अपडेट

How to Apply for Bith Certificate Online जन्म प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया

यदि आप जन्म प्रमाण पत्र को ऑनलाइन बनवाना चाहते है! तो इसके लिए होने वाले प्रोसेस birth certificate online apply करने का पूरा प्रोसेसको मैं नीचे बता रहा हूँ! जिसकी सहायता से आप बड़ी ही आसानी से इसके अप्लाई कर सकते है! –

  • जन्म प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन हेतु सर्व प्रथम- http://crsorgi.gov.in/ पर विजिट करे!

birth certificate

  • एक सामान्य यूजर के रूप में Genral public signup करे!
  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा! 

birth certificate

  • यह पर आपको अपनी डिटेल्स सही सही भरनी है! 
  • User Id & Password बनाये! 
  • इसके बाद User Id & Password से आपको होम पेज पर फिर से जाना है! 
  • वहाँ पर आपको लॉग इन अपना User Id & Password सबमिट करके लॉग इन करना है! 
  • लॉग इन करने के बाद Apply Birth Certificate के विकल्प पर क्लिक करे!

birth

  • सभी जरुरी जानकारी व दस्तावेज सबमिट करे!
  • आवेदन के कुछ दिन बाद पुनः लॉग इन कर Birth Certificate Download करे!

Birth Certificate Download Online Process

  • इसके लिए पहले आप ऑफिसियल वेबसाइट पर क्लिक करें! आप यहाँ पर क्लिक कर सकते है! Visit http://crsorgi.gov.in
  • फिर आपको यूजर id और पासवर्ड के साथ लॉग इन करना होगा!
  • अब आपको वहाँ पर download birth certificate पर क्लिक करना होगा!

Birth Certificate Form PDF

Driving Licence

Birth certificate reporting form download link-

🎯CLICK HERE

महत्वपूर्ण लिंक 

Official Website Click Here
Check Application status Click Here
How To Fill Form Live Video CLICK HERE
Follow Our Website Click Here
Follow Our Facebook Page Click Here
Follow Our Youtube Channel Click Here
Our Instagram Page Click Here

FAQs (birth certificate online apply करने का पूरा प्रोसेस)

जन्म प्रमाण पत्र की ऑफिसियल वेबसाइट क्या है ?

इसके लिए ऑफिसियल वेबसाइट http://crsorgi.gov.in है !

क्या birth certificate केवल ऑनलाइन ही बनता है ?

नही इसके लिए आप ऑफलाइन भी आवेदन कर सकते है !

आवेदन करने के कितने दिन बात बन जाता है ?

ऑनलाइन  आवेदन करने के लगभग 15 से 20 दिन तक बन जाता है!

क्या भारत नाम के बिना जन्म प्रमाण पत्र मान्य है? 

जी हाँ birth certificate में अगर आपका नाम नही है तो भी यह मान्य होता है!

क्या यह आवश्यक है की birth certificate बनाये ?  

 भारत सरकार के act 1969 के तहत जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र बनाना बहुत जरुरी है!

क्या पासपोर्ट, birth certificate  के बिना  बनाया जा सकता है?

जी हाँ अब भारत सरकार पासपोर्ट बनाने के लिए birth certificate को अनिवार्य नही मानती है!

जन्म और मृत्यु के पंजीकरण के लिए कौन जिम्मेदार है?

वह रजिस्ट्रार ‘जन्म और मृत्यु’ के पंजीकरण के लिए जिम्मेदार है!

आवेदन करने पर कितनी फीस देनी पड़ती है ?

जी नही आपको इसके लिए कोई भी शुल्क नही देनी होती है!

 क्या बड़े होने पर हम अपने birth certificate में कोई बदलाव कर सकते है?

जी हाँ 18 वर्ष से अधिक की आयु होने पर यदि आप चाहे! तो अपने birth certificateमें करेक्शन कर सकते है! परन्तु ध्यान रहें! यह करेक्शन आप एक भी बार कर पाओगे! 

ऑनलाइन birth certificate कैसे बनाये ?

ऑनलाइन बनाने के लिए आपको ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा http://crsorgi.gov.in