यूपी पंचायत चुनाव 2020 ऑनलाइन वोटर लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें

ग्राम पंचायत चुनाव को देखते हुए State Election Commission ने उत्तर प्रदेश मतदाता सूची 2020 जारी कर दी है
अगर आप एक मतदाता वोटर है तो आपको इस सूची को जरुर देखना चाहिए कि आपका नाम जारी की
गई मतदाता सूची में है या नही है क्युकी अगर इस सूची में आपका नाम नही है तो आप होने वाले ग्राम
पंचायत 2020 के चुनाव में अपना वोट नही डाल सकते है यूपी पंचायत चुनाव 2020 ऑनलाइन वोटर लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें

मतदाता सूची 2020 कैसे डाउनलोड करे how to download voter list 2020 

मतदाता सूची 2020 डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले http://sec.up.nic.in/site/ के लिंक पर
क्लिक करे
वेबसाइट खोलने के बाद आपको बहुत से विकल्प उपलब्ध है।
आप वेबसाइट में देख सकते हैं पंचायत चुनावों की जानकारी और चुनाव के लिए कौन कौन से तारीख जारी हुयी है।
यूपी पंचायत चुनाव के वोटर लिस्ट 2020 डाउनलोड करने के लिए आपको इलेक्शन की श्रेणी में जाकर यूपी वोटर
लिस्ट पर क्लिक करना होगा

http://sec.up.nic.in/site/voterlistpdfdownload.aspx

उसके बाद यहा पर आपको निकाय का प्रकार, जिला, निकाय का नाम, वार्ड का नाम जो भी है भरना होगा ।
आपकी स्क्रीन पर एक कैप्चा कोड दिया होगा आपको उस कोड को भरना है व सबमिट पर क्लिक करना होगा।
सबमिट करने के बाद आपको अपना मोबाइल नंबर भरना है।
फिर आपको सही मोबाइल नंबर भरकर जनरेट ओटी पी पर क्लिक करना है

सभी जानकारी फिल करने के बाद आपके सामने State Election Commission द्वारा जारी मतदाता सूची 2020 जायेगी।
इसमे आपको आपके यह का नक्शा भी पीडीऍफ़ में दिखाई देगा व जिस स्थान में चुनाव होगा वो भी आपको इस
पीडीऍफ़ में दिखाई देगा।

यूपी पंचायत चुनाव 2020 ऑनलाइन वोटर लिस्ट अपना नाम कैसे देखें

ग्राम पंचायत चुनाव को देखते हुए State Election Commission ने उत्तर प्रदेश मतदाता सूची 2020 जारी कर दी है
अगर आप एक मतदाता वोटर है तो आपको इस सूची को जरुर देखना चाहिए कि आपका नाम जारी की
गई मतदाता सूची में है या नही है क्युकी अगर इस सूची में आपका नाम नही है तो आप होने वाले ग्राम
पंचायत 2020 के चुनाव में अपना वोट नही डाल सकते है अगर जारी सूची में आपका नाम है लेकिन इसमे
कुछ गलत है तो आप इसे चुनाव से पहले ही ठीक करा सकते है और साथ ही अपनी सभी डिटेल्स को देख सकते है

वोटर लिस्ट 2020 कैसे डाउनलोड करें

वोटर लिस्ट 2020 में अपना नाम देखने के लिए http://sec.up.nic.in/site/PRIVoterSearch.aspx दिए लिंक पर क्लीक करे
इसके बाद Panchayat Voter Search Engine/ Register Voter Mobile/Print Voter Slip के विकल्प पर क्लिक करे
इसके बाद अपना स्थानीय विवरण सेलेक्ट करे और यहा पर पहले अपना जनपद और विकास खण्ड इसके
ग्राम पंचायत को सेलेक्ट करे

और नीचे दिए व्यक्तिगत विवरण को भरे
इसके बाद नीचे दिए गये बॉक्स में कैप्चा को सही-सही फिल करे
कैप्चा भरने के बाद सर्च के आप्शन पर क्लिक करे

वोटर लिस्ट 2020 कैसे डाउनलोड करें

जैसे ही आप सर्च के आप्शन पर क्लिक करते है आपके सामने आपकी डिटेल ओपन हो जाती है
अगर आपको सभी डिटेल को देखना चाहते है तो प्रिंट पर्ची के आप्शन पर क्लिक करे

यूपी पंचायत चुनाव 2020 ऑनलाइन वोटर लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें

State Election Commission, UP

Address : 32 – Station Road, Lucknow – 226001
Phone : 0522-2630130
Fax     : 0522- 2630115 , 2630134
Email : secup[at]secup[dot]in, secup[at]up[dot]nic[dot]in
Timing : 9:30 a.m. to 6:00 p.m.
Day : Monday to Friday

Voter ID Card ऑनलाइन कैसे करे अप्लाई|How to apply Voter ID Card online

आप घर बैठे अपने मोबाइल फ़ोन से ही Voter ID Card के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है
यह सुविधा अब ऑनलाइन शुरू की जा चुकी है जिसके द्वारा आप कभी भी Voter ID Card को बनवा सकते है
और साथ ही वोटर कार्ड में कोई भी संशोधन भी कर सकते है और आपको कही भी जाने की आवश्यकता
नहीं पड़ेगी.

यूपी पंचायत चुनाव 2020 ऑनलाइन वोटर लिस्ट में ऑनलाइन नाम कैसे जोड़े 

ग्राम पंचायत चुनाव को देखते हुए State Election Commission ने उत्तर प्रदेश मतदाता सूची 2020 जारी कर दी है
अगर आप एक मतदाता वोटर है तो आपको इस सूची को जरुर देखना चाहिए कि आपका नाम जारी की
गई मतदाता सूची में है या नही है क्युकी अगर इस सूची में आपका नाम नही है  यूपी पंचायत चुनाव 2020 ऑनलाइन वोटर लिस्ट में अपना नाम कैसे जोड़े