Check Your Online DL Application Status – 2019
नमस्कार दोस्तों मेरा नाम है अरुन और आज की पोस्ट में हम बात करने वाले Online
Driving Licence Ka Status Kaise Check Kare जी हाँ आज की पोस्ट में हम आपको
बतयेंगे कि आप ऑनलाइन कैसे अपने ड्राइविंग लाइसेंस दोस्तों यहा पर आप दो तरीको से अपना
एप्लीकेशन स्टेटस चेक कर सकते है एक तो आप परिवहन विभाग की ऑफिसियल
वेबसाइट सेऔर दूसरा तरीका है मोबाइल आप के माध्यम सेलेकिन हम आज यहा पर
Online Driving Licence status chek
आपको परिवहन विभाग कीऑफिसियल वेबसाइट के द्वारा चेक करने kaतरीका ही बातयेंगे तो
दोस्तों चलते है सबसे पहले आपको अपने फोन या कंप्यूटर में भारत सरकार की परिवहन
वेबसाइट ओपन होने के बाद आपको उसमे Online Services का ऑप्शन दिखेगा उस
Online Driving Licence status chek
पर क्लिक करे उसके बाद आपके सामने कुछ ऑप्शन्स आएँगे जिसमे से आपको Know Your
Licence Details पर क्लिक कर देना है।अब आपके सामने एक Page Open होगा
जिसमे आपको कुछ जानकारी भरना होगी जैसे- Licence Number
Date Of Birth और Verification Code को Enter करके नीचे Check Status पर
क्लिक कर देना है। heck Status को OK करने के बाद एक Webpage Open होगा जिसमे
आपको अपने Driving Licence की सभी जानकारी दिखने लगेगी जैसे- Status, Holder Name,
Date Of Issue, और RTO की सभी Detail Show हो जाएगी।तो इस तरह आप
Driving Licence Ka Status Kaise Check Kare सकते है के बारे में जान गए होंगे।
आप ज़रूरत पड़ने पर ऑनलाइन Driving Licence Check Karne Ke Liye इस
वेबसाइट का इस्तेमाल कर सकते है।
Mobile App के द्वारा Driving Licence ऐसे Check करे
दोस्तों हमने ऊपर आपको परिवहन विभाग की ओफ्फिसाल वेबसाइट के द्वारा अपना एप्लीकेशन स्टेटस चेक करने का तरीका बातया है इसके बाद हम आपको आपके मोबाइल के द्वारा कैसे आप अपना ड्राइविंग लाइसेंस स्टेटस कैसे चेक कर करना ये बातने वाले है तो दोस्तों चलिए जानते कैसे चेक करे
अगर आप फोन से Driving Licence Check Karne Wala Apps को खोज रहे है तो हम आपको ड्राइविंग
लाइसेंस चेक करने का ऐप के बारे में बताने जा रहे है परन्तु इसके लिए आपको इन स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
Online Driving Licence kaise chake kare
दोस्तों सबसे पहले आपको अपने फोन में Google Play Store में जाकर Mparivahan App को डाउनलोड करके इनस्टॉल कर लेना है।अब इस एप्लीकेशन को ओपन कर लें उसके बाद इस Application का Dashboard आपके सामने आ जायेगा जहाँ पर आपको ऊपर दो ऑप्शन RC और DL देखेंगे।
इसमें आपको DL ऑप्शन को सिलेक्ट करना है और उसी के पास Search बार में Driving Licence Number
को Enter करके Search के Button पर क्लिक कर देना है।अब इस पेज में आपके Driving Licence
की सारी डिटेल्स को Show होने लगेंगी। तो इस तरह आप अपने फोन से भी ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन एप्लीकेशन की मदद से ड्राइविंग लाइसेंस चैकिंग होने पर लाइसेंस की जांच करवा सकते है।
How to Online Driving Licence fees
भारत सरकार के नये नियम के तहत अब आपको ड्राइविंग लाइसेंस की फ़ीस कुछ इस प्रकार देना होगी जैसे- लर्निंग
लाइसेंस के अब आपके 350 रूपये के लगभग लग सकते है, ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के आपको 800 से 1000 रूपये के आस-पास देना होंगे, जबकि फॉर व्हीलर के लाइसेंस को बनवाने के आपको 1200 से 1500 रूपये के आस-पासदेना होंगे। यहाँ यह आंकड़े RTO ऑफ़िस और ऑनलाइन वेबसाइट पर थोड़े बहुत अलग हो सकते है।
======================================================
ताज़ा न्यूज़ अपडेट के लिए बने रहे sarkaridna.com के साथ और अगर आप ka कोई सवाल है तो आप हमारे कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करे और अधिक जानकरी के लिए आप हमारे फेसबुक पेज को फ़ॉलो करे हमारे फेसबुक पेज को फ़ॉलो करने के लिए क्लिक करे