Whatsapp यूजर्स के लिए बुरी खबर नहीं कर पाएंगे प्रोफाइल पिक्चर को डाउनलोड

फीचर को सबसे पहले भारतीय आधारित बीटा टेस्टर ने किया

अपने लेटेस्ट बीटा वर्जन यानी की 1.29.319 में अब आपके पास प्रोफाइल पिक्चर को डाउनलोड करने का ऑप्शन नहीं आएगा.

वहीं अगर ग्रुप्स की बात करें तो यूजर्स के पास अभी भी ये ऑप्शन है जिससे वो ग्रुप आइकन को डाउनलोड कर सकते हैं.

हेल्लो दोस्तों मेरा नाम है अरुन और हम आपको बातने आपने Whatsapp Android बीटा प्रोग्राम में एनरोल किया हुआ है

यह भी पढ़े –Now Aadhar Verification Is Compulsory For Scholarship

अगर आपने Whatsapp Android बीटा प्रोग्राम में एनरोल किया हुआ है

तो आपको यह तो पता ही होगा की बीटा प्रोग्राम में रोज कुछ ना कुछ अपडेट आते रहते हैं।

इससे यह पता चलता है की Whatsapp अपनी ऐप में कितना

एक्टिव होकर बदलाव कर रहा है। हालांकि, Whatsapp Android बीटा यूजर्स के लिए एक बुरी खबर है।

आपको बता दें, Whatsapp आपके कॉन्टेक्ट्स की प्रोफाइल पिक्चर

आपको सेव करने की आजादी देता है, लेकिन अब इस फीचर को हटा दिया गया है।

WABetaInfo ने इस फीचर के रिमूवल की बात को कन्फर्म किया है।

यह तो है पता की Whatsapp ने इस फीचर को क्यों हटाया है, लेकिन यह इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफार्म के मुख्य फीचर्स में से एक था।

फीचर को सबसे पहले भारतीय आधारित बीटा टेस्टर ने ट्वीट किया. नए एंड्रॉयड एप में यूजर्स को 155 रीडिजाइन

इमोजी भी मिलेंगे. व्हॉट्सएप ने अपने इमोजी को पूरी तरह से बदल दिया है और कुछ हल्के बदलाव किए हैं

अपने लेटेस्ट एंड्रॉयड बीटा अपडेट में व्हॉट्सएप यूजर्स अब किसी की भी प्रोफाइल पिक्चर को डाउनलोड नहीं कर पाएंगे

व्हॉट्सएप ने इस ऑप्शन को एंड्रॉयड बीटा अपडेट और व्हॉट्सएप बिजनेस बीटा अपडेट यानी की iOS 2.19.60.5 से हटा दिया है

इस रिपोर्ट का खुलासा WABetainfo ने किया है

नए एंड्रॉयड एप में यूजर्स को 155 रीडिजाइन इमोजी भी मिलेंगे. व्हॉट्सएप ने अपने इमोजी को पूरी तरह से बदल दिया है और कुछ हल्के बदलाव किए हैं

इसके अलावा चैट लिस्ट को भी डार्क मोड का फीचर मिलने वाला है.

हालांकि ये फीचर अभी उपलब्ध नहीं है.

व्हॉट्सएप इस फीचर पर इसलिए काम कर रहा है जिससे वो यूजर्स को एक बेहतरीन अनुभव दे सके

यह भी पढ़े –अब बदल गया WhatsApp का नाम, जल्द आपके फोन में दिखेगा ऐसा