SBI ने शुरू की नई सुविधा अब बिना कहीं जाए, बिना किसी दस्तावेज के खोले अपना बचत खाता मिनटों में :
देश के सबसे बड़े बैंक, भारतीय स्टेट बैंक (SBI) में बचत खाता खोलना बहुत आसान हो गया है। इसके लिए न तो कोई कागजी कार्रवाई की जरूरत होती है और न ही बैंक की शाखाओं की। यह काम घर से सिर्फ 4 मिनट में किया जा सकता है। SBI ने इंस्टा सेविंग बैंक अकाउंट की सुविधा शुरू की है। यह एक आधार आधारित तत्काल डिजिटल बचत खाता है जिसके साथ ग्राहक बैंक के एकीकृत बैंकिंग और जीवनशैली प्लेटफॉर्म YONO के माध्यम से खाता खोल सकता है।
इस तरह की मिलेंगी सुविधाएं :
SBI इंस्टा बचत बैंक खाता धारकों को 24 × 7 बैंकिंग की सुविधा मिलती है। SBI इंस्टा सेविंग बैंक अकाउंट के सभी नए खाताधारकों को बेसिक पर्सनल RuPay ATM-cum-डेबिट कार्ड मिलेगा। जिसके माध्यम से खाताधारक ऑनलाइन लेन देन कर सकता है | किसी भी जगह पर खरीदारी के लिए उन्हें नगद अपने जेब में रखने की जरूरत नही होगी | वह इसी RUPAY ATM कार्ड के जरिये खरीदारी कर सकता है |
यह भी पढ़ें- PM मोदी जी की इस APY योजना से आपको होगा अच्छा Profit :
नही कटेगा एक्स्ट्रा पैसा :
इस खाते में आपको कोई भी बैलेंस मेन्टेन करने की जरूरत नही होगी| मिनिमम बलेंस होने पर भी आपसे कोई चार्ज नही लिया जाएगा |बैंकिंग सुविधा एसबीआई इंस्टा सेविंग बैंक खाता धारक के साथ 24 घंटे उपलब्ध होगी। आप किसी भी वक़्त आप बैंक की सुविधा को ले सकते हैं |
यह भी पढ़ें- UIDAI ने आधार को लेकर किया ट्विट जाने डिटेल में,होगा फायदा :
SBI का Insta saving Account इस तरह से खोलें :
- SBI इंस्टा बचत बैंक खाता खोलने के लिए, ग्राहकों को YONO ऐप डाउनलोड करना होगा।
- इसके बाद, अपने पैन और आधार का विवरण दर्ज करें और ओटीपी सबमिट करें और अन्य विवरण भरें
- SBI इंस्टा बचत बैंक खाता धारकों के लिए नामांकन सुविधा भी उपलब्ध है।
- एसएमएस अलर्ट और एसबीआई क्विक मिस्ड कॉल सेवा के साथ नामांकन किया जा सकता है।
- प्रक्रिया पूरी होने के बाद, खाताधारक का खाता तुरंत सक्रिय हो जाएगा और वह लेनदेन शुरू कर सकता है।
- ग्राहक अपने पूर्ण केवाईसी को पूरा करने के लिए एक वर्ष के भीतर निकटतम बैंक शाखा का दौरा कर सकते हैं |
NOTE :
yono app को डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर पर जाना होगा | वहां आपको yono sbi search करना है |या फिर आप एप्प को डाउनलोड करने के लिए इसकी डायरेक्ट लिंक पर जा सकते हैं