UPI Payments Using Credit Card ,rbi allows upi payment via credit cards,upi payment via credit cards,upi credit card payment , credit card , upi credit card link,credit card se upi payment kaise kare,credit card upi payment charges,link credit card for upi payment ,credit card upi,upi payment through credit card,credit card bill
जैसा की आप लोग जानते है सरकार डिजिटल इंडिया का बढ़ावा दे रही है ! और इसी को ध्यान में रखते हुए सबकुछ डिजिटलीकरण के तर्ज पर हो चला है ! आज के समय में अब पेमेंट भी ऑनलाइन तरीके से होने लगा है !और साथ ही साथ यह भी बता दिया जाये की डिजिटल पेमेंट के इस दौर में आज क्रेडिट कार्ड का उपयोग बहुत ही आसान हो गया है ! कैश या फिर अकाउंट में पैसे ना होने पर भी credit card की मदत से पेमेंट हो जाता है ! अगर आप क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल बहुत अधिक करते है !और उसका बिल समय पर नही चुकाते है तो इसके लिए आपको बहुत अधिक नुकसान भी देखने को मिलता है ! UPI Payments Using Credit Card
लेकिन क्या आप जानते है की सरकार क्रेडिट कार्ड को UPI से लिंक करने के बारे में विचार कर रही है ! रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया ने अपने द्वारा जारी किये गए एक वक्तव्य में कहा है ! यह नई प्रक्रिया (Rupay) क्रेडिट कार्ड से होगी ! अभी UPI यूजर्स को केवल डेबिट कार्ड और सेविंग/करंट अकाउंट ऐड कर ट्रांजैक्शन की सुविधा मिलती है ! क्रेडिट कार्ड को UPI से जोड़ने के लिए NPCI को इससे जुड़े निर्देश जारी किए जाएंगे !1जनवरी 2020 से UPI और Rupay से किये गए ट्रांजैक्शन पर मर्चेंट डिस्काउंट रेट (MDR) को शून्य कर दिया गया है !और इसके परिणाम स्वरुप पुरे देश ने UPI को अपनाया है ! UPI Payments Using Credit Card
UPI ऐप पर ऐसे करें क्रेडिट कार्ड बिल पेमेंट
- सबसे पहले आपको अपने फ़ोन में इनस्टॉल किये हुए BHIM ,Paytm Phone Pay ,Google Pay किसी एक एप्लीकेशन को ओपन करना होता है ! UPI Payments Using Credit Card
- यहाँ पर आपको इसमें से कोई एक आप्शन शो होता है ! Send Money या Send Money To Anyone या Transfer Money इनमें से जो आप्शन शो होता है ! उसपर क्लिक करें !
- UPI ID डालने का आप्शन शो होता है !
- UPI की जगह आपको CCPay.16 अंको का क्रेडिट कार्ड नंबर डाले ! इसे वेरीफाई करने के बाद आपका क्रेडिट कार्ड शो हो जाएगा
- यहाँ पर अमाउंट डालकर Proceed के आप्शन पर क्लिक करना होता है !
- यूपीआई ऐप में लिंक्ड बैंक अकाउंट के जरिए UPI PIN डालकर पेमेंट पूरा करें !
यह भी पढ़े –Dak Mitra Service डाक सर्विस शुरू अब होगी 15 से 20 हजार महीने की कमाई
Credit Card UPI से जुड़ने से आपको क्या फायदा होगा
- इस नए तकनीकी से आपके पास पेमेंट करने का एक नया विकल्प हो जाएगा !
- क्रेडिट कार्ड से डिजिटल पेमेंट केडिट कार्ड के जुड़ने से देश में डिजिटल पेमेंट का विस्तार होता है !
- क्रेडिट कार्ड को UPI से जोड़ने के पहले चरण में Rupay को क्रेडिट कार्ड से जोड़ा जाएगा !
- इसका एक बड़ा लाभ यह है की जैसे आप क्रेडिट कार्ड से खरीदारी करने पर जो 45 से 51 दिन का समय मिलता है ! यह लाभ आपको UPI पेमेंट सिस्टम से भी मिलेगा !
- rupay क्रेडिट कार्ड से UPI से जुड़े अन्य क्षेत्रो में UPI को बढ़ावा मिलेगा !
- क्रेडिट कार्ड के UPI से जुड़ने पर आप अपनी Credit Limit का UPI Payment के लिए उपयोग कर सकते हैं !
क्रेडिट कार्ड से UPI ट्रांजैक्शन पर चार्ज लगेगा ?
रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया के इस नये ऐलान के बाद अभी तक यह साफ़ नही हो पाया है की !क्रेडिट कार्ड लिंक कर किए UPI ट्रांजैक्शन के लिए मर्चेंट डिस्काउंट रेट (MDR) कैसे लागू होगा ! क्योंकि अभी तक क्रेडिट कार्ड से पैसे ट्रान्सफर में सबसे ज्यादा MDR लगता था ! ऐसे में इस स्थिति में RBI के द्वारा और स्पस्टता की जरुरत है ! कि क्या UPI से जुड़े क्रेडिट कार्ड के जरिए किए ट्रांजैक्शन पर बैंकों को MDR छोड़ना होगा ! UPI Payments Using Credit Card
महत्वपूर्ण लिंक
Follow Our Website | Click Here |
Follow Our Facebook Page | Click Here |
Follow Our Youtube Channel | Click Here |
Follow Our Instagram Page | Click Here |
क्रेडिट कार्ड UPI पेमेंट सिस्टम कब शुरू हुआ ?
जून 2022 में सरकार ने क्रेडिट कार्ड UPI पेमेंट सिस्टम के बारे में जिक्र किया है और जल्द ही इस व्यवस्था को शुरू कर दिया जाएगा !
UPI क्रेडिट कार्ड पेमेंट शुरू में किस प्रकार के कार्ड के लिए शुरू की गयी है ?
सरकार ने इस व्यवस्था को शुरू में Rupay क्रेडिट कार्ड के लिए शुरू किया है ! जल्द ही इसे visa और master कार्ड के लिए लागू कर दिया जाएगा !
क्या UPI के तहत पेमेंट करने से हम क्रेडिट कार्ड की तरह सुविधाएँ ले पाएंगे ?
जी हाँ जो लाभ आपको क्रेडिट कार्ड पेमेंट से मिलता था वही लाभ आप इस पेमेंट से भी मिलेगा !
क्या UPI ट्रांजैक्शन के लिए मर्चेंट डिस्काउंट रेट (MDR) लागू होगा
फिलहाल अभी के लिए यह स्पस्ट नही है ! जल्द ही सरकार इसके बारे में अपने निर्देश स्पस्ट करेगी !
upi का इस्तेमाल ज्यादातर किस तरह के अकाउंट पर किया जाता है ?
इस समय में यूपीआई का इस्तेमाल सेविंग्स और करंट अकाउंट के साथ किया जाता है !