UIDAI Aadhaar Card: एक क्लिक करते ही Aadhar Card की पूरी जानकारी आपके सामने

आधार कार्ड

आधार कार्ड (Aadhaar card) भारत सरकार(Central Government) के द्वारा जारी किया जाने वाला नागरिकता प्रमाण पत्र होता है! इसमें 12 अंक होते है ! और इसके दुसरे तरफ नागरिक का नाम और पता था ! उसकी फोटो लगी होती है !आधार कार्ड संपूर्ण भारत में व्यक्ति की नागरिकता के रूप में जाना जाने वाला प्रमाण पत्र है! इसका पूरा नाम भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण है !  UIDAI Aadhaar Card:

Aadhaar card update

विषय Aadhaar Card 
प्रारंभ किया UIDAI
लाभार्थी देश के नागरिक
अनिवार्य मोबाइल नंबर
ऑफिसियल वेबसाइट Click Here
न्यू अपडेट पोर्टल Click Here

आधार कार्ड का उपयोग

भारत सरकार बडी संख्‍या में समाजिक कल्याणकारी योजनाओं का वित्‍त पोषण करती है !जो कि समाज के गरीब और सबसे कमजोर वर्गों की ओर केंद्रित होती हैं! आधार और इनके मंच सरकार के लिए उसके कल्‍याण तंत्र को कारगर बनाने के लिए और इस प्रकार पारदर्शिता ! और सुशासन सुनिश्चित करने के लिए एक अनूठा अवसर प्रदान करते हैं!UIDAI Aadhaar Card:

  • सरकार एवं सेवा एजेंसियों  के लिए 

सरकार आधार कार्ड का उपयोग लोगो को बिभिन्न सुविधाओ को उपलब्ध कराने में करती है जिससे की सभी को सही सही और पूरी मात्रा में सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सके ! आधार प्रमाणीकरण विभिन्‍न योजनाओं के तहत् दोहराव के उन्‍मूलन में सक्षम है ! और इससे सरकारी खजाने में पर्याप्‍त बचत होने की उम्‍मीद है! यह सरकारों को लाभार्थियों के सटीक डेटा प्रदान करने, प्रत्यक्ष लाभ कार्यक्रम को सक्षम करने और सरकारी विभागों/सेवा प्रदाताओं को समन्वय और विभिन्न योजनाओं के अनुकूलन करने की अनुमति प्रदान करता है !UIDAI Aadhaar Card:

  • नागरिकता का प्रमाण के रूप में 

आधार प्रणाली निवासियों को देश भर में ऑनलाईन पहचान सत्यापन का एकमात्र स्‍त्रोत प्रदान करती है! निवासियों का एक बार नामांकन हो जाने पर वे आधार नम्‍बर का इलेक्ट्रॉनिक माध्यमों से उपयोग कर अपनी पहचान को सत्‍यापित और प्रमाणित कर सकते हैं! इसके द्वारा नागरिक प्रत्‍येक बार सेवाओं जैसे बैंक खाता खोलने के लिए, ड्राइविंग लाइसेंस आदि प्राप्‍त करने हेतु ! बार-बार पहचान समर्थन दस्‍तावेजों को उपलब्‍ध कराने की परेशानी से बच सकते हैं!

यह भी पढ़े –Birth Certificate : जन्म प्रमाण पत्र ऑनलाइन खुद से कैसे बनाएं जानें पूरा प्रोसेस

 एक क्लिक से होगी पूरी जानकारी  Secure QR Code Reader

आधार प्रिंट-लेटर और ई-आधार पर पहले मौजूद क्यूआर कोड में केवल आधार नंबर धारक की जनसांख्यिकीय जानकारी होती थी! यूआईडीएआई ने नया सुरक्षित क्यूआर कोड पेश किया है ! जिसमें जनसांख्यिकी के साथ-साथ आधार संख्या धारक की तस्वीर भी शामिल है! क्यूआर कोड में जानकारी सुरक्षित और छेड़छाड़ प्रूफ है क्योंकि यह यूआईडीएआई द्वारा डिजिटल रूप से हस्ताक्षरित है!UIDAI Aadhaar Card:

नए डिजिटली हस्ताक्षरित सुरक्षित क्यूआर कोड को यूआईडीएआई के कस्टम एप्लिकेशन का उपयोग करके पढ़ा जा सकता है ! और वास्तविक समय पर यूआईडीएआई डिजिटल हस्ताक्षर के खिलाफ इसे मान्य किया जा सकता है! इसलिए, क्यूआर कोड स्कैनर का उपयोग करके आधार पर किए गए किसी भी धोखाधड़ी का आसानी से पता लगाया जा सकता है!UIDAI Aadhaar Card:

आधार पत्र, ई-आधार और एम-आधार पर उपलब्ध आधार क्यूआर कोड को नीचे दिए ! गए लिंक का उपयोग करते हुए मोबाइल ऐप के माध्यम से पढ़ा जा सकता है!:

1. एंड्रॉइड

2. आईओएस

आधार/ई-आधार पर सुरक्षित क्यूआर कोड को स्कैन करके प्रस्तुतकर्ता की पहचान सत्यापित की जा सकती है!

सुरक्षित क्यूआर कोड क्या है?

सिक्योर क्यूआर कोड एक विज़ुअल कोड है ! जिसमें आधार धारक की जनसांख्यिकी और तस्वीर होती है! जिसे यूआईडीएआई द्वारा डिजिटल रूप से हस्ताक्षरित किया जाता है !

क्यूआर कोड में संग्रहीत डेटा इस प्रकार है:-

  • रेफरी आईडी
  • नाम
  • लिंग
  • जन्म तिथि
  • मोबाइल
  • ईमेल
  • पता
  • फोटो
  • 2048 बिट डिजिटल हस्ताक्षर

how to use secure code

यूआईडीएआई के क्यूआर कोड एप्लिकेशन बनने  के बाद, आधार/ई-आधार/एम-आधार के सुरक्षित क्यूआर कोड को यूआईडीएआई विनिर्देशों के अनुरूप  स्कैनर का उपयोग करके स्कैन करने की आवश्यकता है ! एक बार ई-आधार के क्यूआर कोड को ! यूआईडीएआई द्वारा बैकएंड पर डिजिटल रूप से सत्यापित करने और स्कैन क्यूआर कोड को सत्यापित करने के बाद आवेदन निवासी के फोटो विवरण सहित जनसांख्यिकीय प्रदर्शित करेगा ! यदि डिजिटल हस्ताक्षर सत्यापित नहीं है ! तो पाठक क्यूआर कोड प्रदर्शित करता है ! जो सत्यापित नहीं है जीयूआई स्क्रीन !

 Following are a list of STQC Certified QR Code Scanners:

S.N. Device Vendor/Manufacturer Device Model Name
  1.  Zebra
DS 8108 and DS2208
2.  Honeywell HH 660
3.  Pacific Infotech (PRIMACODE) PR-3153
4.  TVS Electronics Limited BS-i201N DPM
5.  M/s Best Barcode System Pvt. Ltd. iDATA/QS4260-SR

आइये जानते है आधार के बारे में और कुछ बातें –

आज के समय में आधार कार्ड बहुत ही महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट बन गया है ! Unique Identification Authority Of India के द्वारा देश के सभी नागरिकों को यूनिक आईडी नंबर वाला आधार कार्ड जारी किया जाएगा ! जिसमें की आधार कार्ड में बायोमेट्रिक और  कई सारी जानकारियां आप से जुड़ी होंगे ! उस आधार कार्ड के बिना सरकारी स्कीम, बैंकिंग अन्य सुविधाओं के लाभ को नहीं उठा पाएंगे। और आधार कार्ड पहचान पत्र के तौर पर भी यूज़ होता है !UIDAI Aadhaar Card:

महत्वपूर्ण लिंक

Official Website CLICK HERE
Check Aadhar status CLICK HERE
How To Fill Form Live Video CLICK HERE
Follow Our Website Click Here
Follow Our Facebook Page Click Here
Follow Our Youtube Channel Click Here
Our Instagram Page Click Here