Saral penson yojna ऑनलाइन आवेदन कैसे करें जाने पूरा प्रोसेस

जैसा की आप लोग जानते है कि आज के समय में  बीमा कंपनियों के द्वारा हमारे देश में बहुत से बीमा योजनाएँ  चलाई जा रही है ! जिसमें लोगो को अलग अलग तरह से पेंशन मिलती है ! इन सभी  कंपनियों के अलग अलग तरह के नियम और शर्ते होती है ! यदि इन सब प्रकार की योजना में लोग अपना पैसा निवेश करते है ! तो लोगो को इन बैंको द्वारा बहुत सी परेशानियो का सामना करना होता है ! इसी बात को ध्यान में रखते हुए इंश्योरेंस रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी ऑफ इंडिया द्वारा सरल पेंशन योजना आरम्भ की गयी है !बता दें की यह बीमा योजना सभी बीमा करने वाली कंपनी कके द्वारा चलाई जाती है ! Saral penson yojana

Saral penson yojana क्या है 

ये एक Single premium Pension plan है !इसके अंतर्गत पॉलिसी लेते समय ही एक बार प्रीमियम देना होता है! इसके बाद पूरी जिंदगी आपको पेंशन मिलती रहेगी ! अगर पॉलिसीहोल्डर की डैथ हो जाती है ! तो उसके नॉमिनी को सिंगल प्रीमियम की पूरी राशी लौटा दी जाती है!सरल पेंशन योजना एक इमीडिएट एन्यूटी प्लान है ! यानी पॉलिसी लेते ही आपको पेंशन मिलना शुरू हो जाता है ! इस पॉलिसी को लेने के बाद जितना पेंशन से शुरुआत होती है ! उतनी ही पेंशन पूरी जिंदगी मिलती है !Saral penson yojana

बता दें की सरल पेंसन योजना एक एन्युटी प्लान है जिसमें नश करने पर आपको एक अच्छे एवं प्रथक तरह से लाभ मिलते है !

सरल पेंशन प्लान के महत्वपूर्ण बिंदु  

सरल पेंशन योजना में लोगो को बीमा एवं आपकी सेवानिवृत्ति की योजना की प्रक्रिया को सरल एवं सुस्पष्ट बनाने के लिए बहुत से अच्छी बाते शामिल है !Saral penson yojana

  • नॉन-लिंक्ड
  • गैर-प्रतिभागी
  • पृथक तत्काल एन्युटी प्लान
  • समग्र जीवन सरल पेंशन प्लान

यह भी पढ़े –Ayushman bharat yojna अब कार्ड बनवाना हुआ आसान मिलेंगे 5 लाख

सरल पेंशन प्लान लेने के कारण 

  • इसके तहत यदि आप नौकरी के बाद रिटायर हो जाते है तो आपके पास एक आय का स्त्रोत बना रहेगा !
  • इसमें आप अपनीके हिसाब से 2 भिन्न वार्षिकी (एन्युटी) विकल्पों में सेचुन सकते है !
    i. क्रय मूल्य की 100% वापसी के साथ लाइफ एन्युटी !
    ii. संयुक्त जीवन प्रथम उत्तरजीवी जीवन के लिए वार्षिकी, क्रय मूल्य की 100% वापसी के साथ !
  • यदि आप क्रय मूल्य  return के साथ साथ लाइफ एन्युटी विकल्प चुनते हैं ! तो इससे आपको जीवन पर्यन्त एक नियमित आय मिलती है! इसके अतिरिक्त किसी अप्रिय घटना की स्थिति में आपके प्रियजनों को सुरक्षा भी मिलती है!
  • इसमें आप सेवा निवृत होने के बाद एक बार में अपना पैसा निकल सकते है !यदि आप चाहे तो यह पैसा आप एक महीने ,3 महीने 6 महीने या साल में एक बार ले  सकते है !
  • यदि आप संयुक्त जीवन, क्रय मूल्य की एन्युटी वापसी विकल्प में निवेश करते है !तो आपकी अनुपस्थिति में आपके जीवनसाथी को एक नियमित आय की सहायता मिलती है !Saral penson yojana

यह भी पढ़ेAtal Pension Yojana : लगातार बढ़ रही है युवाओं की भागीदारी जानें कैसे मिलेगी 5000 पेंशन की हिस्सेदारी

योग्यता Eligibilty

  • सरल पेंशन योजना में प्रवेश की न्यूनतम आयु 18  वर्ष है!
  • पेंशन प्लान में आवेदन करने की अधिकतम आयु 80 वर्ष है, तथा POSP-LI एवं CPSC-SPV चैनल के माध्यम से ली गई पॉलिसी के लिए अधिकतम आयु 70 वर्ष है!
  • इस प्लान में न्यूनतम प्रीमियम भुगतान क्रय मूल्य रु 1,00,000 है, और अधिकतम प्रीमियम की कोई सीमा नहीं है!
  • योजना के तहत एन्युटी की न्यूनतम राशि 1,000 प्रति माह, 3,000 त्रैमासिक, 6,000 अर्द्धवार्षिक, और 12,000 वार्षिक, तथा अधिकतम एन्युटी राशि की कोई सीमा नहीं है !
  • भारत के मूल व स्थायी निवासी होने चाहिए !
  • इसके तहत लगने वाले सभी दस्तावेजो की उपलब्धता होनी चाहिए आदि !Saral penson yojana

सरल बीमा योजना आवश्यक दस्तावेज 

जन्म प्रमाण पत्र के प्रूफ के लिए (DOB Proof)

  • Aadhar Card/UID Card
  • Passport
  • Pan Card
  • Election Commission ID Card
  • School Leaving Certificate or College ID Card
  • Driving License

पहचान के प्रमाण के लिए Identity Proof

  • Passport
  • Pan Card
  • Driving License
  • Aadhar Card/UID Card
  • Election Commission

पते के प्रमाण के लिए Address Proof (Official Valid Documents)

  • Passport
  • Driving License
  • Election Commission ID Card
  • Aadhar Card/UID Card
  • Address Proof (Deemed Official Valid Documents)
  • Electricity Bill (Not older than 3 months)
  • ESI ID Card
  • Post Office Savings Account Statement

saral pension yojana की विशेषताएँ 

  • पेंशन योजना की स्कीम का उद्घाटन 1 अप्रैल 20 21 में सभी बीमा कंपनी के द्वारा किया गया !
  • इस बिमा योजना के अंतर्गत सभी बीमा कंपनी को सरकार की तरफ से सही सही और स्पष्ट शर्ते रखने को कहा गया है ! Saral penson yojana
  • योजना के तहत सभी बीमा देने वाली कंपनियों में इसकी नियम व शर्ते एक ही होंगी !
  • लाभ पाने के लिए ग्राहक को मूल्य की 100% राशि उस ग्राहक की मृत्यु के पश्चात वापस कर दी जाती है !
  • जीवन साथी की मृत्यु के पश्चात ग्राहक के कानूनी वारिस को खरीद मूल्य की 100% राशि वापस कर दी जाती है !
  • इस योजना के अंतर्गत पालिसी पूरा होने पर अलग से मैच्योरिटी लाभ नहीं दिया जाता है !
  • saral pension yojana के अंतर्गत ऋण सुविधा भी उपलब्ध है !
  • लेकिन बता दें की यह ऋण पालिसी शुरू करने के 6 महीने बाद लिए जा सकता है !
  • इसमें यदि आप अपनी पालिसी सेलेंडर करते है ! तो आपको खरीद मूल्य की 5% राशि वापस कर दी जाएगी !

सरल पेंशन योजना ऑनलाइन प्रोसेस 

अगर आपने  ऊपर बताये गए सभी दस्तावेजो को सही से पढ़ा है ! और  आप सरल पेंशन योजना के अंतर्गत अपना अकाउंट ओपन करना चाहते है! और योजना का लाभ लेना चाहते है ! तो इसके लिए होने वाले प्रोसेस को नीचे बताया जा रहा है! आप उसे पढकर आसानी से अप्लाई कर सकते है !Saral penson yojana

  • योजना में अप्लाई करने के लिए आपको इंसोरेंस कंपनी के  ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होता है !
  • इसके बाद आपके सामने वेबसाइट पर होम पेज शो होता है !
  • यहाँ पर आपको सरल पेंशन योजना का आप्शन शो होगा !आपको इस आप्शन पर क्लिक कर देना है !
  • अब आपको अप्लाई नाउ का आप्शन शो होता है !इस पर क्लिक करना होता है !
  • इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का नया पेज ओपन होता है !जिसमें आपको एक फॉर्म शो होता है !
  • यहाँ पर आपको आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी महत्वपूर्ण जानकारी नाम, आयु, मोबाइल नंबर आदि को सही से फिल करना होगा !
  • अब आपको लगने वाले सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजो को अपलोड करना होगा !
  • सभी जानकारी सही से फिल होने के बाद आपको सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करना होता है !
  • इस प्रकार से आप Saral Pension Yojana के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन आसानी से कर पाते है !

सरल पेंशन योजना ऑफलाइन अप्लाई

  • इसके लिए आपको इंसोरेंस कंपनी या बैंक जाना होगा !
  • अब आपको वहाँ पर सरल पेंशन योजना का फॉर्म लेना होगा !
  • आपको आवेदन पत्र मिलने के बाद उसमें पूछी जाने वाली सभी जानकारी को सही से फिल करना है !
  • अब आपको फॉर्म में लगने वाले  सभी दस्तावेजो को ध्यान से संलग्न करना है !
  • इसके बाद आपको यह आवेदन फॉर्म इंसोरेंस कम्पनी में फिल करना होगा !
  • इस प्रकार से आप सरल पेंशन योजना में अप्लाई कर पाते है!  Saral penson yojana

महत्वपूर्ण लिंक 

Official website  Click Here
Follow Our Website Click Here
Follow Our Facebook Page Click Here
Follow Our Youtube Channel Click Here
Our Instagram Page Click Here