पोर्टल में आया बड़ा बदलाव अब बनेंगे सभी के आयुष्मान कार्ड …..

केंद्र सरकार के PM-JAY योजना के अंतर्गत आयुष्मान भारत मिसन के पोर्टल पर बदलते नियमों के अनुसार आयुष्मान कार्ड बनाना हुआ और भी आसान| अब हमारी दी हुई वेबसाइट से घर बैठें बना सकेंगे अपना और अपने परिवार का आयुष्मान कार्ड वह भी बिल्कुल मुफ्त|

Ayushman Portal में आया बड़ा बदलाव अब सभी का बनेगा कार्ड…

PM-JAY योजना में लगातार हो रहें बड़े बदलाव के कारण अब सभी लोगो का बन सकेगा Ayushman CardAyushman card online apply करना हो गया और भी आसान| पोर्टल में लगातार हो रहे बड़े बदलाव के कारण अब घर बैठे लाभार्थी स्वयं बना सकेंगे Ayushman card apply.  आगे दिए गए लिंक पर क्लिक करे और करिए अपना Ayushman card apply online घर बैठे.

[wpdatatable id=”65″

Ayushman card apply online click here

PM-JAY योजना में कितने मिलेंगे लाभ जानिए पूरी जानकारी……..

आयुष्मान भारत योजना का मुख्य उद्देश्य आर्थिक व सामाजिक रूप से पिछणे वर्ग के असहाय व निर्धन लोगों को गुणवत्तापूर्ण इलाज कराना| इस योजना के अंतर्गत प्रति परिवार प्रति वर्ष 5 लाख का मुफ्त उपचार करा सकेंगे| Ayushman card से कई गंभीर बिमारियों का ईलाज बिलकुल मुफ्त किया जाता है जैसे मलेरिया बुखार, T.B. , खांसी, तपेदिक, मोतिया बिंदु, हर्निया, और ह्रदय सम्बन्धी बीमारियों का ईलाज किया जाता है |

Ayushman card apply Online Process

  • अब आपके सामने एक आधिकारिक होम पेज खुल जायेगा जिस में 2 option दिखाई देंगे
  • Beneficiary वाले option पर जाकर अपना mobile number दर्ज करेंगे Auth Mode पर क्लिक करेंगे
  • OTP दर्ज करेंगे फिर उसके बाद आपके screen पर कुछ इस तरह का लॉग इन window का पेज खुलेगा|

  • अपना राज्य चुने, स्कीम PM-JAY पर क्लिक करेंगे, उसके बाद अपना जनपद और अंत में अपनी फॅमिली आई डी दर्ज करेंगे|
  • फैमिली आई डी में आप राशन कार्ड संख्या को भी दर्ज कर सकते है|
  • search By पर क्लिक करने के बाद आपके screen पर कुछ इस तरह का पेज खुल कर आ जायेगा|

  • दिए गए निशान पर क्लिक करें क्लिक करने के बाद आपके स्क्रीन पर एक फॉर्म खुल कर आयेगा उस फॉर्म को अच्छे से भर कर एक फोटो लेनी होगी ध्यान रहे जो फोटो को क्लिक करोगे वही फोटो कार्ड पर दिखाई देगी|
  • फोटो क्लिक करने के बाद submit वाले option पर जाकर ok कर देना आपका आयुष्मान कार्ड बनकर तैयार हो जायेगा |

 Ayushman Card कैसे करें Download क्या है प्रक्रिया

  1. आयुष्मान कार्ड डाउनलोड करने के लिए पहले Beneficiary से लॉग इन कर लें|
  2. अपना आधार कार्ड या फिर राशन कार्ड संख्या दर्ज करें |
  3. यदि आपका कार्ड approve हो गया होगा तभी कार्ड को download कर सकते हो |
  4. यहाँ आपको Action वाले कॉलम पर जाकर कार्ड को successfully डाउनलोड कर सकते हो|

FAQ :-

  • एक परिवार में कितनें सदस्यों  का आयुष्मान कार्ड बन सकता है?
  •  एक आयुष्मान कार्ड पर कितने लोगों का ईलाज हो सकता है?
  • PVC आयुष्मान कार्ड कैसे बनायें?