Sahara Refund Portal Apply Kaise Kare : अप्लाई करने के 15 दिनों में खाते में पायें पैसा

Sahara Refund Portal Apply Kaise Kare : केन्द्रीय सहकारिता मंत्रालय , भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे सहारा इंडिया रिफंड पोर्टल अप्लाई करने के बारे में बताने वाले है ! बहुत से ऐसे निवेशक हैं जिन्होंने सहारा इंडिया में अपना पैसा निवेश किया था ! निवेश के बाद लोगों का पैसा वापस नहीं मिला !

सहारा इंडिया कंपनी एक निवेश बीमा कंपनी हैं! जोकि सरकार से जुडी संस्था है ! जमा करने के बाद लोगों का पैसा इसमें फंस गया ! अब सरकार ने  इन पैसों को वापस करने का फैसला किया है ! इसके लिए सरकार ने एक नया पोर्टल सहारा रिफंड पोर्टल लांच किया है ! सहारा रिफंड पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने के 15 दिन में आपका पैसा आपके खाते में आ जायेगा ! 

तो आज हम आप लोगों को इस पोस्ट में सहारा इंडिया रिफंड पोर्टल रजिस्ट्रेशन , लॉग इन , एप्लीकेशन फॉर्म भरने आदि के बारे में बाताने वाले हैं! इसलिए जिनका भी पैसा सहारा इंडिया में पैसा जमा है ! वह इस पोस्ट की मदद लेकर पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं ! रजिस्ट्रेशन के मात्र 15 दिनों के अन्दर आपका पैसा वापसी हो जाएगा !  

Document Required for Sahara Refund Portal

सहारा रिफंड पोर्टल में फॉर्म भरने के लिए आपके पास कुछ आवश्यक दस्तावेज होने चाहिए ! डाक्यूमेंट्स होने पर आप आसानी से ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं! डाक्यूमेंट्स लिस्ट कुछ इस प्रकार से है ! 

  • आवेदक का आधार कार्ड 
  • पैन कार्ड 
  • क्लैम फॉर्म 
  • सहारा इंडिया द्वारा प्राप्त रसीद 
  • आधार रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर 
  • बैंक पासबुक 

सहारा रिफंड पोर्टल फॉर्म कैसे भरें || Sahara Refund Portal Online Apply

सभी निवेशक जिन्होंने ने सहारा इंडिया में बचत के लिए पैसा निवेश किया था ! उनका पैसा वापस नहीं मिला था , इसके लिए सरकार ने सहारा रिफंड पोर्टल लांच किया है ! इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने के बाद सहारा का पैसा वापस मिल जाएगा ! अप्लाई करने का प्रोसेस कुछ इस प्रकार से है ! 

  • सबसे पहले आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट https://mocrefund.crcs.gov.in पर जाना होगा और वेबसाइट का होमपेज ओपन हो जाएगा ! 
Sahara Refund Portal Apply Kaise Kare
  • होमपेज में जमाकर्ता पंजीकरण का आप्शन दिखेगा ! जिस पर आपको क्लिक करना है !
  • इस पेज में आधार कार्ड के लास्ट के चार अंक लिखना है और आधार रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर तथा कैप्चा कोड इंटर कर ओटीपी प्राप्त करें पर क्लिक कर देना है ! 
  • अब आधार रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर पर ओटीपी जायेगी , जिसे ओटीपी बाक्स में इंटर करके वेरीफाई करा लेना है ! वेरीफाई होने के बाद UIDAI की तरफ से दिशा निर्देश खुल जायेंगे ! जिन्हें पढ़कर I Agree पर टिक कर अगले पेज की तरफ बढ़ जाना है ! 
  • अगले पेज में फिर से आधार नम्बर इंटर करके आधार सत्यापन कर लेना है ! 
  • जिसके बाद आधार रजिस्टर्ड डिटेल्स आ जायेगी , जिसे सेव कर अगले पेज की तरफ बढ़ जाना है ! 
  • अगले पेज में Claim Details भरना है ! क्लेम डिटेल्स में जितना पैसा निवेश किया है उस रसीद के माध्यम से भरना है ! और अगले स्टेप की तरफ बढ़ जाना है ! 
  • अगले पेज में क्लेम सम्बन्धित दस्तावेज अपलोड कर देना है ! और अगले स्टेप की तरफ बढ़ जाना है ! 
  • फिर लास्ट स्टेप में Thank You लिख कर आ जायेगा ! इसी पेज में एप्लीकेशन नंबर दिया होगा ! जिसे आपको भविष्य सदर्भ के लिए नोट कर लेना है ! 
  • इस प्रकार से आप Sahara Refund Portal Form Kaise Bhare का प्रोसेस पूरा कर सकते हैं !

 Post Conclusion

दोस्तों आज हमने आप लोगों को इस पोस्ट में Sahara Refund Portal Apply Kaise Kare के बारे मेंबताया गया है ! उम्मीद करता हूँ कि दी गए जानकारी आपको समझ आयी होगी ! यदि आपका कोई प्रश्न है तो आप नीचे कमेन्ट सेक्शन में कमेन्ट कर पूछ सकते हैं !