Sahaj Jan Seva Kendra रजिस्ट्रेशन, सहज जन सेवा केंद्र कैसे खोलें, सर्विसेज लिस्ट ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रोसेस

Sahaj Jan Seva Kendra Kya Hai :

दोस्तों Sahaj Jan Seva Kendra जन सेवा केंद्र की ही तरह जनता के लिए हेल्प! सेंटर यानी कि सहायता केंद्र की ही तरह कार्य करता है! जैसे कि एक जन सेवा केंद्र से कार्य किये जाते हैं! ठीक उसी प्रकार जन सेवा केंद्र द्वारा भी कार्य किये जाते हैं! Sahaj Jan Seva Kendra एक ऐसा Sahaj पोर्टल है जो कि सभी प्रकार की सरकारी एवं गैर सरकारी सेवाएं प्रदान करता है! जैसे कि मोबाइल रिचार्ज, डीटीएच रिचार्ज बिल पेमेंट मनी ट्रांसफर आदि! इस केंद्र की सहायता से लोग कई प्रकार की सरकारी और गैरसरकारी सर्विसेज का लाभ उठा सकते हैं!

किसी भी क्षेत्र में रहने वाले स्थानीय लोग अपने क्षेत्र के सहज जन सेवा केंद्र के माध्यम से ऑनलाइन सर्विसेज का लाभ उठा सकते हैं! चाहे सरकारी एवं गैर सरकारी योजनाओं के लिए आवेदन करना हो! इस प्रकार के केन्द्रों की सहायता से लोग आधार कार्ड, पैन कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, बिजली बिल का भुगतान, पानी के बिल का बुगतान, बैंकिंग सर्विसेज, मनी ट्रांसफर, इत्यादि का लाभ उठा सकते हैं!

यह केंद्र आप किसी भी गाँव, शहर, कस्बे, ब्लॉक में खोल सकते हैं! ऐसे लोग जो कि शिक्षित एवं बेरोजगार हैं! यह केंद्र उन सभी लोगों के लिए रोजगार देने का काम भी करेगा! एक सहज केंद्र खोलने के लिए आपको रजिस्ट्रेशन आई.डी. एवं पासवर्ड की जरुरत होती है! आज की इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको बताएँगे कि आपको सहज जन सेवा केंद्र के लिए रजिस्ट्रेशन/आवेदन कैसे करना है! और आपको केंद्र संचालन करने के लिए रजिस्ट्रेशन आईडी पासवर्ड कैसे मिलेगा!

यह भी पढ़ें – CSC DAK MITRA PORTAL डाक सर्विस सेवा शुरू अब कमायें 50000 प्रतिमाह जानें पूरा प्रोसेस

सहज जन सेवा केंद्र का मुख्य उद्देश्य क्या है ?

दोस्तों आपको बता दें कि सहज जन सेवा केंद्र के कांसेप्ट को सहज रिटेल लिमिटेड द्वारा जन सुविधा! केंद्र के मॉडल पर विकसित किया गया है! जिससे कि देश के नागरिकों को Sahaj Jan Seva Kendra के माध्यम से देश के किसी क्षेत्र! में रह रहे लोगों को सभी प्रकार के सरकारी और गैरसरकारी सेवाओं के लिए आवेदन! करने में काफी सुविधा सरलता एवं सहायता प्राप्त हो सके! इसके साथ ही साथ आपको अपने छोटे एवं बड़े आवेदन सम्बन्धी कार्यों के लिए बार बार किसी सरकारी दफ्तर के चक्कर नही काटने पड़ते हैं!

युवाओं को इस केंद्र की सहायता से एक नया रोजगार भी प्राप्त होता है! अभी तक जहाँ लोग CSC केंद्र खोलकर लोगों को सेवायें एवं सुविधाएं अपने अपने क्षेत्रों में पहुंचाते थे! वहीं अब सहज जन सेवा केंद्र के माध्यम से भी संचालक अच्छी ख़ासी कमाई केंद्र द्वारा दी जाने वाली! सेवाओं और सर्विसेज के बदले कर सकेंगे!

वर्तमान में सब कुछ ऑनलाइन होता जा रहा है इस लिहाज से भी सहज जन सेवा केंद्र को लाया गया है जिससे कि अधिक से अधिक लोग लाभान्वित हो सकें! जो भी व्यक्ति खुद से ऑनलाइन आवेदन फार्म नही भर पाते हैं अथवा उन्हे यह नही पता होता कि ऑनलाइन किसी प्रकार की सेवा का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदन कैसे कर सकते है! ऐसे लोगों को सहज जन सेवा केंद्र काफी सहायता प्रदान करता है!

यह भी पढ़ें – CSC की इस New Service से मिलेगा अच्छा काम जाने क्या है नई सर्विस

Benefits Of Sahaj Jan Seva Kendra : 

अगर आप एक सहज जन सेवा केंद्र खोलने जा राहे हैं या फिर एक सहज जन सेवा केंद्र खोलने की सोच रहे हैं तो! अब हम आपको सहज जन सेवा केंद्र खोलने के सभी लाभ लाभ एवं फायदों के बारे में विस्तृत जानकारी देंगे! Sahaj Jan Seva Kendra के मुख्य लाभ निम्नलिखित हैं :

  • सहज जन सेवा केंद्र के ज़रिए जो भी व्यक्ति अपना पैन कार्ड, आधार कार्ड, जाति का प्रमाण पत्र, निवास का प्रमाण पत्र!, आय का प्रमाण पत्र जैसे और भी डॉक्युमेंट्स को सहज सेवा केंद्र में बैठ कर ही बनवा सकता है! उन्हे अलग अलग सरकारी कार्यालय जाने की कोई भी जरुरत नही है!
  • जो भी युवा अभी बेरोज़गार हैं वो लोग यह केंद्र खोल कर अपने आप को रोज़गार प्रदान कर सकते है! इस केंद्र को चलाने वाला व्यक्ति दिन में अच्छी कमाई कर सकता है जो आपको अपने परिवार के लिए आय का सोर्स बनने में सहायता करता है!
  • इस प्रकार के सहज जन सेवा केंद्र से आपको और भी बहुत सारी सेवाएं और सुविधाएँ प्राप्त होती है! जैसे बैंकिंग सर्विसेज, अलग अलग तरह के बिल पेमेंट, इंश्योरेंस पॉलिसी की किस्त जैसी सेवाएं भी प्रदान की जाती है!
  • जिन भी लोगो को पता नही है कि किस प्रकार आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते है! उन लोगो के यह सहज! जन सेवा केंद्र काफी सहायता प्रदान करता है!

सहज जन सेवा केन्द्र पर उपलब्ध सर्विसेज एवं सुविधाएं : 

Services List Of Sahaj Jan Seva Kendra : संचालक एक सहज जन सेवा! केंद्र खोलकर कई सारी सरकारी योजनाओं और सुविधाओं का लाभ जन जन तक पहुंचा सकता है! एक सहज जन सेवा केंद्र की सहायता से पैन कार्ड, आधार कार्ड, जाती प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, राशनकार्ड, बैंकिंग सर्विसेज और सेवायें भी प्रदान की जाती हैं! बात करें अगर सर्विसेज की तो किसी भी सहज जन सेवा केंद्र की सहायता से आप निम्नलिखित सेवायें! Government to consumer, Financial Inclusion, Financial Services, Utility payment! E learning, Skill Development, Fast Tag! जैसी कई सारी सर्विसेज प्राप्त कर सकते हैं!

Eligibility For Sahaj Jan Seva Kendra : 

पात्रता की बात करें तो सहज जन सेवा केंद्र खोलने के लिए निर्धारित पात्रता निम्नलिखित है :

  • जो भी व्यक्ति सहज जन सेवा केंद्र के लिए आवेदन करना चाहता है! उसकी उम्र कम से कम 18 साल होनी चाहिए! अन्यथा वो सहज जन सेवा केंद्र खोलने के योग्य नहीं माना जाएगा!
  • सेवा केंद्र के लिए आवेदन करना चाहता है तो हिन्दी तथा अंग्रेज़ी दोनो भाषा समझ में आना बेहद ही जरूरी है!
  • आवेदक के पास केंद्र खोलने के लिए जगह होनी चाहिए जहां पर वह अपनी दुकान खोल सकें!
  • संचालक जो भी सहज जन सेवा केंद्र खोलने के लिए आवेदन करना चाहते हैं! ऐसे आवेदकों को कंप्यूटर की अच्छी समझ होनी चाहिए! तभी वो यह केंद्र खोलने के योग्य माने जाएंगे!
  • जो भी व्यक्ति इसमें आवेदन करना चाहते है उनके पास कंप्यूटर, लैपटॉप, एक ईन्वर्टर और अच्छा! इंटरनेट कनेक्शन होना बेहद ही जरूरी है अन्यथा वो यह केंद्र खोलने के पात्रनहीं माने जाएंगे!

Sahaj Jan Seva Kendra Kaise Khole : 

Registration Process Of Sahaj Jan Seva Kendra : जैसा कि हमारे द्वारा लेख की शुरुआत में आप सभी को बताया गया कि आप किसी भी क्षेत्र में सहज जन सेवा केंद्र खोल सकते हैं! और अच्छी ख़ासी कमाई कर सकते हैं! अगर आप एक सहज जन सेवा केंद्र खोलना! चाहते हैं तो आपको इन स्टेप्स को फॉलो करना होगा!

  • केंद्र के लिए आवेदन अथवा रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले आपको सहज जन सेवा केंद्र की! ऑफिसियल वेबसाईट पर जाना होगा!
  • ऑफिसियल वेबसाईट पर जाने के बाद आपके सामने वेबसाईट का होम पेज कुछ इस तरह से ओपन होगा!
Sahaj Jan Seva Kendra Registration
Sahaj Jan Seva Kendra Registration
  • होम पेज पर आपको रजिस्ट्रेशन का ऑप्शन देखने को मिल जाता है जिस पर आपको क्लिक करना है! जैसे ही आप रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करेंगे ड्रॉपडाउन मेन्यू में आपको कई विकल्प देखने को मिलेंगे!
  • आपको न्यू रजिस्ट्रेशन के विकल्प पर क्लिक करना है! जैसे ही आप न्यू रजिस्ट्रेशन के विकल्प पर क्लिक करेंगे आपसे पूछा जाएगा कि आप किस कैटेगरी के तहत अपना रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं!
Category Under Sahaj Jan Seva Kendra
Category Under Sahaj Jan Seva Kendra
  • अब अगर आप इंडिविजुअल के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो आपको इंडिविजुअल सेलेक्ट करना है! और अगर बिज़नेस के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो आपको बिज़नेस कैटेगरी को सेलेक्ट करना है!
  • फिर आपकोSM Category में पार्टनर प्रोग्रामिंग के ऑप्शन में से जिसके लिए आप आवेदन करना चाहते है! उस विकल्प को सेलेक्ट करना है और अपना एरिया अर्बन अथवा रूलर सेलेक्ट करना है और कंटीन्यू के विकल्प पर क्लिक कर देना है!
  • कंटीन्यू करने के बाद आपको बैंक डिटेल्स रेफरेन्सेस और अपलोड डाक्यूमेंट्स के सेक्शन को कम्प्लीट करना होगा! प्रोसेस कम्प्लीट हो जाने के बाद आपके ई-मेल एड़ी पर आपकी रजिस्ट्रेशन आईडी और पासवर्ड को भेज दिया जाएगा! जिसके बाद आप अपना खुद का सहज जन सेवा केंद्र खोल सकते हैं!

How To Check Sahaj Jan Seva Kendra Registration Status : 

हम अब आपको सहज जन सेवा केंद्र रजिस्ट्रेशन/आवेदन की स्थिति देखने का तरीका बताने जा रहे हैं! जिससे कि अगर आपने सहज जन सेवा केंद्र के लिए आवेदन किया है! तो आप अपने आवेदन की स्थिति की जांच कर पायेंगे!

  • अपने सहज जन सेवा केंद्र आवेदन की स्थिति की जांच करने के लिए आपको सहज जन! सेवा केंद्र की ऑफिसियल वेबसाईट पर आ जाना है!
  • ऑफिसियल वेबसाईट पर आने के बाद आपको रजिस्ट्रेशन के विकल्प पर क्लिक करना है! जैसे ही आप क्लिक करेंगे आपको Know Your Registration Status के विकल्प पर क्लिक करना है!
Know Your Registration Status
Know Your Registration Status
  • Know Your Registration Status के विकल्प पर क्लिक करते ही आपसे आपकी! एप्लीकेशन आईडी यानी कि आवेदन संख्या मांगी जायेगी!
  • आपको रजिस्ट्रेशन संख्या को दर्ज करना है और सबमिट के विकल्प पर क्लिक कर देना है!

Download Sahaj Mitra Mobile App For Android :

नीचे दिए जा रहे लिंक की सहायता से आप सहज मित्र एप्लीकेशन को डायरेक्ट डाउनलोड कर सकते हैं!

डाउनलोड करें सहज मित्र मोबाइल एप्लीकेशन :  Click Here For Download

Sahaj Jan Seva Kendra Toll Free Helpline Number :

यदि आप योजना से सम्बंधित किसी भी प्रकार की सहायता अथवा जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं! तो आप इसके लिए आप सहज जन सेवा केंद्र टोल फ्री हेल्प लाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं! हमारे द्वारा आपको सहज जन सेवा केंद्र हेल्पलाइन नंबर के बारे में बताया जा रहा है! इन सभी संपर्क सूत्रों से आप सहज जन सेवा केंद्र के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं!

Address : Sahaj Retail Limited
Head Office : Kolkata
CIN: U74110WB2001PLC093780

Regd. Office Address :

45, Radhanath Chowdhury Road,
Tangra, Industrial Estate II (Near Bengal Potteries)
Kolkata – 700015
Phone: +91 33 6618 9161