Rishi Sunak Biography In Hindi : ऋषि सुनक का जीवन परिचय हिंदी में

Rishi Sunak Biography And All Details In Hindi : 

Rishi Sunak Biography In Hindi : दोस्तों आज की इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको भारतीय मूल के ऋषि सुनक जो की हाल ही में ब्रिटेन के नए पीएम के रूप में स्थापित हुए हैं! उनके बारे में उनके जीवन से जुड़ी बातें जैसे की Rishi Sunak Age, Rishi Sunak Net Worth, Family, Nationality, Political Career, Education In Hindi इत्यादि के बारे में जिन्हें आप लोग जानना चाहते हैं उनके जीवन परिचय के माध्यम से बताने जा रहे हैं! आप इस पोस्ट को पूरा पढ़ें जिससे की आपको ऋषि सुनक का पूरा जीवन परिचय उनकी उम्र, उनका परिवार, उनकी पत्नी, इत्यादि के बारे में जानकारी प्राप्त हो सके! 

जैसा की आप सभी जानते ही हैं की भारतीय मूल के ऋषि सुनक ब्रिटेन के नए पीएम बन गए हैं! जिसे लेकर भारत में उनके बारे में चर्चाएँ काफी तेज हो गयी हैं! इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको Rishi Sunak Biography, Rishi Sunak Age, Rishi Sunak Net Worth, Family, Nationality, Political Career Of Rishi Sunak In Hindi, Education इत्यादि के बारे में जानकारी देंगे जिससे की आप ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री Rishi Sunak के बारे में पूरी जानकारी को आसानी से प्राप्त कर सकेंगे! 

भारतीयों के लिए यह ख़ुशी की बात है क्योंकी कभी हमारे देश पर राज करने वाले ब्रिटेन! देश की कमान अब भारतीय मूल के ऋषि सुनक के हाँथ में होगी! Rishi Sunak British Conservative Party के सदस्य थे! बता दें की फ़रवरी 2020 में भारतीय मूल के ब्रिटिश नेता ऋषि सुनक नें ब्रिटेन के वित्त मंत्री का पद भार संभाला था! तबसे उनकी लोकप्रियता और राजनैतिक कैरियर में काफी ज्यादा बढ़ोत्तरी देखने को मिली! और वे ब्रिटेन के साथ साथ भारत में भी लगातार चर्चाओं में बने रहें!  

Twitter Handle Of Rishi Sunak : 

यह भी पढ़ें : Ayushman Bharat Health ID Card कैसे डाउनलोड करें

ऋषि सुनक का जीवन परिचय|Rishi Sunak Biography In Hindi : 

Full Name पूरा नाम – Rishi Sunak (ऋषि सुनक)

Nationality Of Rishi Sunak – British (ब्रिटेन) 

Father’s Name Of Rishi Sunak – पिता का नाम – Yashvir Sunak 

Mother’s Name Of Rishi Sunak – ऋषि सुनक की माता का नाम – Usha उषा देवी है! 

Brother’s Name Of Rishi Sunak – ऋषि सुनक के भाई का नाम – Sanjay (संजय)

Sister’s Name Of Rishi Sunak – ऋषि सुनक की बहन का नाम – Rakhi (राखी)

Name Of Rishi Sunak Wife – ऋषि सुनक की पत्नी का नाम – Akshata Murti – (अक्षता मूर्ति)

Net Worth Of Rishi Sunak – ऋषि सुनक की कुल संपत्ति – 3.1 Billion Pond के करीब है! 

Riligion Of Rishi Sunak – ऋषि सुनक का धर्म – हिन्दू धर्म

Caste Of Rishi Sunak – Brahmin ब्राम्हण जाती

Hight Of Rishi Sunak – 5.7 Feet 

Profession Of Rishi Sunak – Politics 

Political Party Of Rishi Sunak – Conservatives 

Short Biography Of Rishi Sunak | ऋषि सुनक का संचिप्त जीवन परिचय : 

Britain (ब्रिटेन) के प्रधानमंत्री के रूप में अपने आप को स्थापित करने वाले युवा! सांसद एवं ब्रिटेन के पूर्व वित्त मंत्री ऋषि सुनक का संछिप्त जीवन परिचय अब हम आपको बताने जा रहे हैं! इनका पूरा नाम ऋषि सुनक है! इसके माता और पिता का नाम- यशवीर सुनक और माता का नाम उषा है! बात करें ऋषि सुनक के भाई बहनों के नाम की तो ऋषि सुनक की एक बहन और एक भाई भी हैं! भाई का नाम संजय और बहन का नाम राखी है! 

Rishi Sunak Wife Name की बात करें तो ऋषि सुनक की पत्नी (Wife) का नाम Akshata Murti है! जो की पेशे से फैशन डिजाइनर हैं! यहाँ तक बात Rishi Sunak की Education की है तो वे MBA पास हैं! वर्तमान में ऋषि सुनक की उम्र Rishi Sunak Age की बात करें तो वे इस समय उनकी उम्र 42 वर्ष की हो चुकी है! इनका जन्म 12 मई 1980 को हुआ था! 

ऋषि कंजर्वेटिव पात्री से ताल्लुक रखते हैं! इन्होनें अपनी मेहनत और काबिलियत के बल पर ब्रिटेन की राजनीति में अपनी अच्छी पहचान बनायी! जिसका परिणाम है की वे 2022 में ब्रिटेन प्रधानमंत्री पड़ के उमीदवार के रूप में सबसे प्रबल दावेदार भी रहे! और अब वे ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री बन गए हैं!  इनकी हाईट 5 फुट 7 इंच है और इनकी जाती यानी की कास्ट ब्राह्मण है! 

Conclusion Of This Post (ऋषि सुनक का जीवन परिचय) : 

Rishi Sunak Ka Jeevan Parichay : Rishi Sunak Biography In Hindi के माध्यम से हमने आपको ऋषि सुनक के बारे में पूछे जाने वाले सभी प्रश्नों जैसे की Rishi Sunak Wife, Rishi Sunak Age, Rishi Sunak Hight, Rishi Sunak Net Worth, Rishi Sunak Caste, के बारे में पूरी जानकारी हिंदी में बतायी है! जिससे की आप भी भारतीय मूल के ब्रिटिश प्रधानमंत्री के बारे में जरुरी और बेसिक जानकारियों को इस लेख के माध्यम से जान सकें! इस पोस्ट से सम्बंधित अगर आपका किसी प्रकार का कोई प्रश्न है तो आप हमें कमेन्ट के माध्यम से पूछ सकते हैं!