PM Kisan Land Seeding Application Form Download In Hindi

PM Kisan Land Seeding Application Form Download :

PM Kisan Land Seeding Application Form Download In Hindi : दोस्तों आज की इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको पीएम किसान लैंड सीडिंग की जो समस्या आ रही है! जिसकी वजह से इस बार काफी किसानों के खाते में योजना की धनराशि ट्रांसफर नहीं हो सकी है! उसके बारे में जानकारी प्रदान करेंगे! जिससे की वे सभी पात्र किसान जिन्हें इस बार लैंड सीडिंग की समस्या! की वजह से योजना के अंतर्गत जारी की गयी 12 वीं किश्त का लाभ नहीं मिल सका है! उन सभी किसानों को योजान का लाभ मिल सकेगा!

ज्यादातर किसानों के खाते में योजना की 12 वीं किश्त को इसलिए नहीं जारी किया गया क्योंकी उनका लैंड सीडिंग स्टेटस No शो रहा था! यानी की उन किसानों की भूमि का सत्यापन शेष था! किसानों को निरंतर रूप से योजना का लाभ मिल सके इसके लिए उन्हें क्या करना होगा इस सम्बन्ध में जानकारी और आवेदन प्रोसेस के बारे में हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से बताएँगे! जिन किसानों के खाते में अभी तक योजना की धनराशि ट्रांसफर नहीं की गयी है! उन सभी किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्माननिधि योजना के अंतर्गत भविष्य में जारी की जाने वाली सभी किश्तों का लाभ मिल सके! इसके लिए आपको निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करना होगा! 

यह भी पढ़ें : PM Kisan Land Seeding : ऐसे करें भूमि सीडिंग मिलेगा योजना का लाभ

पीएम किसान लैंड सीडिंग कैसे करें ? 

अगर आपका भी पीएम किसान लैंड सीडिंग स्टेटस No शो हो रहा है! तो ऐसे में आपको योजना का लाभ निरंतर रूप से मिल सके इसके लिए आपको निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करना होगा! जो की निम्न हैं- 

  • सबसे पहले आपको इस पोस्ट के माध्यम से जो PM Kisan Land Seeding Application Form PDF उपलब्ध कराया गया है! उसे डाउनलोड करना होगा! 
  • PM Kisan Land Seeding Application Form PDF Download करने के बाद आपको एप्लीकेशन फॉर्म में अपना नाम, पिता का नाम, ग्राम, जिला, तहसील, बैंक खाता संख्या, रजिस्ट्रेशन आईडी इत्यादि डिटेल्स को दर्ज करना होगा! 
  • डिटेल्स दर्ज हो जाने के बाद आपको इस एप्लीकेशन को भूमि सत्यापन हेतु सम्बंधित कार्यालय में जमा करना होगा! 
  • इसके बाद लेखपाल इत्यादि द्वारा आपकी भूमि का सत्यापन कर दिया जाएगा! और आपका लैंड सीडिंग No की जगह Yes शो होने लगेगा! 
  • लैंड सीडिंग की समस्या सही होने के बाद आपको! योजना के अंतर्गत जारी की जाने वाली सभी किश्तों का लाभ निरंतर रूप से मिल सकेगा! 

Download PM Kisan Land Seeding Application Form : 

Download PM Kisan Land Seeding Application Form PDF In Hindi : पीएम किसान लैंड सीडिंग एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड कैसे करें इसके लिए आप इस पोस्ट के माध्यम से उपलब्ध कराई गयी PM Kisan Land Seeding Application Form PDF In Hindi को डाउनलोड बटन पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं! जिसे आपको भरना होगा! और  लेखपाल/तहसीलदार को संप्रेषित करना होगा! 

PDF Application Format For PM Kisan Land Seeding In Hindi : 

पीएम किसान लैंड सीडिंग एप्लीकेशन फॉर्म यहाँ से प्राप्त करें – Click Here