भारत में जल्द ही लांच होगा Redmi Note 8 pro जानिए विशेषताएं

पिछले महीने Xiaomi ने ये बताया की था ! कि कंपनी नए Redmi Note 8 सीरीज को भारत में लॉन्च करेगी.

हालांकि अभी तक इसके लिए लॉन्चिंग डेट को नहीं बताया है !  कंपनी ने कहा है कि सर्टिफिकेशन और टेस्टिंग में 8

महीनों का सयम लगेगा. ऐसे में उम्मीद की जा रही है! कि रेडमी नोट 8 सीरीज को अक्टूबर के अंत तक लॉन्च किया

जा सकता है! शाओमी ने इस सीरीज के Redmi Note 8 और Redmi Note 8 Pro स्मार्टफोन्स को पहले ही चीन

में लॉन्च किया है !

यह भी पढ़े :रॉयल एनफील्ड ने लांच की अपनी सबसे सस्ती बाइक ? जानिए कीमत

क्या है विशेषताएं:

शाओमी ने Redmi Note 8 Pro में फेवरेट क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन प्रोसेसर की जगह MediaTek प्रोसेसर इस्तेमाल

करने का फैसला लिया था ! आपको बता दें Redmi Note 8 Pro पहला फोन है, जिसमें MediaTek Helio G90T

प्रोसेसर मिलेगा ! आशा की जा रही थी कि भारत में भी कंपनी इसी MediaTek प्रोसेसर के साथ Redmi Note

8 Pro को लॉन्च करेगी !

अब MediaTek इंडिया के MD अंकु जैन ने ये पुष्टि की है कि रेडमी नोट 8 प्रो को भारत में नए गेमिंग-सेंट्रिक

मोबाइल प्लेटफॉर्म के साथ उतारा जाएगा ! MediaTek इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर ने कहा कि चीन में Redmi

Note 8 Pro, MediaTek G90T SoC  के साथ आता है ! और वहां इसकी बिक्री काफी मात्रा में हो रही है !

यह भी पढ़े :नए मोटर वाहन अधिनियम एक्ट 2019 ट्रैफिक पुलिस के चालान से बचने का लीगल तरीके

Redmi Note 8 Pro के स्पेसिफिकेशन्स :

स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें चीन में 91.4 स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो के साथ 6.53-इंच डिस्प्ले मिलेगा  !

इस डिवाइस में 3D कर्व्ड ग्लास डिस्प्ले भी मिलेगा ! और ये ग्राहकों को नए जेड ग्रीन कलर ऑप्शन में उपलब्ध

मिलेगा !  फोटोग्राफी के लिए इस स्मार्टफोन में 64MP का प्राइमरी कैमरा मिलेगा ! साथ ही यहां स्लो मोशन वीडियो

रिकॉर्डिंग का भी सपोर्ट भी ग्राहकों को दिया जायेगा !

सेल्फी के लिए Note 8 Pro में 20 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा ! इसकी बैटरी 4,500mAh की है. चीन में इसकी

कीमत  Xiaomi Redmi Note 8 Pro RMB 1,399 (लगभग 14,000 रुपये) रखी गई है. ये कीमत 6GB रैम

और 64GB स्टोरेज ऑप्शन के साथ मिलेगा !