New Traffic Rules 2021 | chalan katne se kaise bache

New Traffic Rules 2021 | chalan katne se kaise bache

नमस्कार दोस्तों sarkaridna में एक फिर से आप सभी का बहुत-बहुत स्वागत है मै अरुन दोस्तों नए ट्राफिक
रूल्स लागू हो चुके है चालान की कीमत 10 गुना तक बढ़ गयी है वाही चालान काटने वाले ट्राफिक पुलिस
रोज रोज नए अपडेट ला रहे है

इससे आम आदमी परेशांन है हो भी क्यों न ऐसे ऐसे चालान कटे जा रहे है चालान काटने वाले कोअदमी को
भी नहीं पता होता ऐसे भी कट सकता है चालान उसको यही लगता है मैंने सभी डाक्यूमेंट्स रखे है

लेकिन जब ट्राफिक पुलिस पकड़ता है तो चालान काट के दे देता है

तो आज कुछ ऐसे चालान के बारे में बात करूंगा जिनका फायदा पुलिस खूब उठा रही है

चालान नंबर 1

यदि अगर आपके पास सस्ता हेलमेट है तो आज ही बदल दीजिए। क्योंकि, बगैर ISI होलमार्क लगे हेलमेट
लगाने पर पुलिस उतना ही जुर्माना लगाएगी, जितना कि बिना हेलमेट लगाने पर लगता है।

सड़क किनारे बिक रहे हेलमेट की बिक्री भी बढ़ी है। टोपीनुमा हेलमेट करीब 100 से 200 रुपये के बीच मिल रहा है।
ज्यादातर लोग इसे ही तरजीह दे रहे हैं,

जबकि ट्रैफिक पुलिस की मानें तो टोपीनुमा हेलमेट वाहन सवारों की पूरी सुरक्षा नहीं करता। इस पर ISI का होलमार्क
भी नहीं लगा होता। कई लोग ऐसे भी मिले हैं,

जिनके हेलमेट के पीछे नकली होलमार्क तक लगा हुआ है।

पुलिस ना सिर्फ इनका एक हजार रुपये का चालान कर रही है, बल्कि भविष्य में मजबूत हेलमेट
रखने की हिदायत भी दे रही है।

नंबर 2

अगर आप ने driving के समय अब स्लीपर पहने है तब भी चालान कटा जा सकता है नए ट्राफिक रूल्स
के अनुसार अब आप के पास driving के समय जूतों का होना आवश्यक है

नंबर 3

नए ट्राफिक रूल्स के अनुसार अब अगर अपने लुंगी या बरमूडा पहन कर गाड़ी ड्राइव किया तब भी
आपका चालान कटा जा सकता है

नंबर 4

अगर आप ने अपनी बइक में मिरर नहीं लगा रखे है तब बी आप का चालान कटा जा सकता है

नंबर 5

आप के गाडी पर आगे और पीछे दोनों साइड नंबर प्लेट पर नंबर ट्राफिक रूल्स के अनुसार ही पड़ा होना चाहिए
अगर नहीं पड़ा होगा तब भी चलन कटा जा सकता है

नंबर 6

अगर ड्राइविंग करते वक्त बाइक पर 2 लोग बैठे है तो दोनों के पास हेलमेट होना चाहिए वह चाहे पुरुष हो या महिला
अगर नहीं होगा तब आप का चलन कटा जा सकता है

ऑनलाइन चालान चेक करें और जमा करें 

दोस्तों ये थे कुछ खास नए ट्राफिक रूल्स जो शायद आप लोगो नही पता होंगे दोस्तों नए ट्राफिक रूल्स को फ़ॉलो करे और अपनी गाड़ी चालान काटने से बाचये

Latest News Update के लिए बने रहे sarkaridna.com के साथ और अधिक जानकरी के लिए आप हमारे फेसबुक पेज को फ़ॉलो करे