Ration Card New Update : सरकार नें जारी किया अपडेट अब राशनकार्ड नहीं करना होगा सरेंडर

Ration Card News & Update : 

दोस्तों Ration Card New Update हाल ही में आप सभी नें राशनकार्ड को लेकर कई सारी ख़बरें सुनी होंगी! जिसमें राशनकार्ड सरेंडर करने को लेकर कई तरह के अपडेट और जानकारियाँ आप सभी को मिली होंगी! जिसमें कुछ जानकारियाँ नियम और शर्तें तो खाद्य एवं रसद विभाग अधिनियम वर्ष 2013-14 के अनुसार सही हैं! लेकिन शोशल मीडिया पर राशनकार्ड को लेकर कई गलत ख़बरें प्रसारित हो रही हैं! जिसमें कि ऐसी पात्रताओं और शर्तों का जिक्र किया गया है! जो कि कहीं पर भी खाद्य एवं रसद विभाग अधिनियम में हैं ही नहीं!

Ration Card UP News & Updates : ऐसे में लोग इसे लेकर काफी संदेह और भ्रम की स्थिति में हैं कि क्या उनको भी अपना राशनकार्ड सरेंडर करना पड़ेगा! अथवा उनसे भी अनाज की रिकवरी और वसूली की जायेगी! या फिर सरकार द्वारा उनके ख़िलाफ़ कोई कार्यवाही भी की जा सकती है इन सभी विषयों पर कल उत्तरप्रदेश शाशन! द्वारा ट्वीट करके जो जानकारी दी गयी है! उससे आप सभी के मन में राशनकार्ड को लेकर जो सवाल हैं! उनका आप सभी को उत्तर मिल जाएगा!

काफी सारे लोगों के मन में यह भी सवाल थे कि सरकार द्वारा राशनकार्ड धारकों के लिए नए नियम! एवं शर्तें बनायी गयी हैं! जिसके तहत अब उनको अपना राशनकार्ड सरेंडर करना होगा ! तो हम आपको यह बता दें कि इस सम्बन्ध में कल उत्तरप्रदेश सरकार के आधिकारिक ट्विट्टर हैंडल से ट्वीट करके यह जानकारी दी गयी! कि प्रदेश में राशन कार्ड सरेंडर करने व उनके निरस्तीकरण के सम्बन्ध! में कोई नया आदेश जारी नहीं किया गया है! पात्र गृहस्थी राशनकार्डों की पात्रता/अपात्रता के सम्बन्ध में 07 अक्टूबर, 2014 के शासनादेश! के मानक निर्धारित किए गए थे, जिसमें वर्तमान में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है!

यह भी पढ़ें – LPG Subsidy News : सरकार नें सब्सिडी देने का किया ऐलान जानें कितना होगा फायदा

यह भी पढ़ें – LPG Subsidy News : सरकार नें सब्सिडी देने का किया ऐलान जानें कितना होगा फायदा

जानें सरकार द्वारा राशनकार्ड के सम्बन्ध में क्या कहा गया : 

उत्तरप्रदेश सरकार के ऑफिसियल ट्विटर हैंडल से राशनकार्ड को लेकर साफ़ और स्पस्ट रुख रखते हुए कहा गया! कि खाद्य एवं रसद विभाग सदैव पात्र कार्डधारकों को नियमानुसार उनकी पात्रता के अनुरूप! नवीन राशन कार्ड निर्गमित करता है! एक अप्रैल, 2020 से अब तक प्रदेश में कुल 29.53 लाख नवीन राशनकार्ड विभाग द्वारा! पात्र लाभार्थियों को जारी किए गए हैं! प्रदेश में राशन कार्ड सरेंडर करने व उनके निरस्तीकरण के सम्बन्ध में कोई नया आदेश जारी नहीं किया गया है! पात्र गृहस्थी राशनकार्डों की पात्रता/अपात्रता के सम्बन्ध में 07 अक्टूबर, 2014 के शासनादेश के मानक निर्धारित किए गए थे जिसमें वर्तमान में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है!

UP Ration Card New Update : यानी कि सरकार द्वारा राशनकार्ड निरस्तीकरण को लेकर किसी भी प्रकार के नए नियम नहीं बनाए गए हैं! और सरकार अपनी तरफ से कोई भी कार्ड निरस्त नहीं करेगी! लेकिन उन सभी लोगों को अपना राशन कार्ड स्वतः निरस्त कराना होगा जो कि खाद्य एवं रसद विभाग द्वारा वर्ष 2013-14 के अंतर्गत राशन प्राप्त करने की पात्रता के लिए अयोग्य हैं! 

यहाँ पर सरकार द्वारा वह नियम और शर्तें भी बतायी गयी हैं जिनके अंतर्गत अगर आप आते हैं! तो आपको अपना राशनकार्ड सरेंडर कर देना चाहिए! जिससे कि भविष्य में होने वाले किसी भी प्रकार के सर्वे और जांच में आप अपात्र होते हुए भी राशन प्राप्त करते हुए न पाए जाएँ! नीचे दिए जा रहे लिंक के माध्यम से आप विभाग की नियम एवं शर्तों को डाउनलोड कर सकते हैं जिसके तहत अगर आप आते हैं सिर्फ उसी परिस्थिति में आपको अपना राशनकार्ड सरेंडर करना चाहिए ! इन नियम एवं शर्तों के अलावा अन्य किसी भी प्रकार की नियम एवं शर्तें सरकार द्वारा निर्धारित नहीं की गयी हैं! 

Ration Card New Update राशनकार्ड सिर्फ ऐसे लोगों को करना होगा सरेंडर : 

Note : Ration Card New Update : ध्यान दें कि किसी भी नए नियम एवं शर्तों को सरकार द्वारा नहीं लाया गया है! वर्ष 2013-14 में खाद्य प्राप्ति के लिए निर्धारित! योग्यता के अनुरूप बनाए गए नियम एवं शर्तों को सरकार अमल में ला रही है! किसी भी प्रकार के नए नियम एवं कानून सरकार द्वारा राशनकार्ड धारकों के लिए नहीं बनाए गए हैं ! जो नियम पहले से बनाये गए थे! सिर्फ उन नियम एवं शर्तों को सरकार क्रियान्वित कर रही है! जिससे अपात्र लोग कार्यवाही से पूर्व अपना राशनकार्ड सरेंडर कर सकें !

Ration Card New Update यहाँ से जानें क्या हैं राशन प्राप्त करने के नियम एवं शर्तें : 

Ration Card Rules According To 2013-14 Only This Rules Are Applied For All Card Holders
Ration Card Rules According To 2013-14 Only This Rules Are Applied For All Card Holders
सरकार द्वारा जारी नियम और शर्तों को डाउनलोड करेंClick Here