Ration Card News : कार्ड निरस्तीकरण पर जारी हुए नए निर्देश, जानें किसे करना होगा कार्ड सरेंडर

How To Apply New Ration Card || Ration Card News || UP Ration Card Online Apply || Latest News Of Ration Card || Correction In Ration Card || Update Ration Card Online ||

Ration Card News : दोस्तों सरकार द्वारा राशनकार्ड को लेकर जारी किये गए नए! दिशानिर्देशों और नियमों के तहत अब उन सभी लोगों को अपना राशनकार्ड सरेंडर करना होगा! जो कि राशनकार्ड के लिए पात्र नहीं हैं ! यानी कि वे राशन प्राप्त करने के लिए अयोग्य हैं! ऐसे में काफी सारे लोग अपनी पात्रता को लेकर असमंजस में हैं कि क्या वे राशन प्राप्त! करने के योग्य हैं! अथवा उन्हें भी अपना राशनकार्ड सरेंडर कर देना चाहिए!

आज की इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको राशनकार्ड को सरेंडर करने को लेकर सरकार द्वारा जारी किये गए नए दिशानिर्देशों और उनके सम्बन्ध में लोगों द्वारा पूछे जा रहे प्रश्नों के सम्बन्ध में जानकारी प्रदान करेंगे जिससे कि अगर आपका भी कोई प्रश्न राशनकार्ड को सरेंडर करने को लेकर है तो आपको भी सही एवं सटीक जानकारी मिल सके!

Ration Card News
Ration Card News
For Download – Click Here 
यह भी पढ़ें – ration card surrender last date जल्दी कैंसिल कराएँ कार्ड नही तो होगा ये जुर्माना

किन्हें करना होगा राशनकार्ड सरेंडर/Ration Card News :

लोगों द्वारा राशनकार्ड को लेकर पूछे जा रहे प्रश्नों के अनुसार विडियो के माध्यम! से आप लोगों को यह जानकारी उपलब्ध करा दी गयी है! कि किन लोगों को अपना राशनकार्ड सरेंडर करना होगा और किन! लोगों को अपना राशनकार्ड सरेंडर नहीं करना है! अतः आप लोग विडियो को पूरा वाच करें जिससे कि आपको यह ज्ञात हो सके कि सरकार द्वारा! जारी किये गए नए नियम किन प्रकार के लोगों के ऊपर लागू होंगे और किन लोगों को अपना राशनकार्ड सरेंडर करना होगा!

यह भी पढ़ें – Ration Card Surrender Kaise Kare : जानें राशनकार्ड सरेंडर करने का नियम और पूरा प्रोसेस

Ration Card News/राशनकार्ड सरेंडर करने के नियम : 

नियमों के मुताबिक राशन प्राप्त करने के लिए अपात्र राशनकार्ड धारकों को अपना राशनकार्ड सरेंडर करने के लिए कहा गया है! अब तक सरकार द्वारा करीब 8 लाख राशनकार्ड निरस्त किये भी जा चुके हैं! ऐसे में जो भी अपात्र राशनकार्ड धारक अपना राशनकार्ड सरेंडर नहीं करता है ऐसे Ineligible Ration Card Holders के ल्खिलाफ सरकार द्वारा कार्यवाही की जायेगी !

यह हैं राशनकार्ड सरेंडर करने के नियम : 

  • जिस भी व्यक्ति के पास किसी भी प्रकार का चार पहिया वाहन घरेलू अथवा कमर्शियल मौजूद होगा! उन सभी राशनकार्ड धारकों को अपना राशनकार्ड सरेंडर करना होगा इसमें ऐसे लोग भी शामिल हैं जिनके पास ट्रेक्टर है!
  • अगर आप नगरीय क्षेत्र में रहते हैं और आपके पास 100 वर्ग मीटर से अधिक का पक्का मकान है! तब भी आप राशन प्राप्त करने के लिए अमान्य होंगे और आपको अपना राशनकार्ड सरेंडर करना होगा!
  • सरकारी कर्मचारी और इनकम टैक्स पेयर्स को अपना राशनकार्ड सरेंडर करना होगा!
  • खुद के स्वामित्व की 80 वर्ग मीटर से अधिक की जगह में खुद का व्यवसाय! करने वाले राशनकार्ड धारकों को अपना राशनकार्ड सरेंडर करना होगा!
  • पक्के मकान जिनमें AC अथवा 5 किलो वाट से अधिक की क्षमता का जनरेटर हो उन! सभी राशनकार्ड धारकों को अपना राशनकार्ड सरेंडर करना होगा!
  • हथियार धारकों को अपना राशनकार्ड सरेंडर करना होगा यह लोग राशन प्राप्त करने की श्रेणी के लिए मान्य नहीं होंगे!
  • पारिवारिक आय जिन लोगों की 3 लाख प्रतिवर्ष से ऊपर है! उन सभी राशनकार्ड धारकों को अपना राशनकार्ड सरेंडर करना होगा! ये लोग राशन प्राप्त करने के लिए मान्य नहीं होंगे!

ऐसे लोगों को नहीं करना होगा राशनकार्ड सरेंडर :

दोस्तों राशनकार्ड सरेंडर करने को लेकर स्वयं उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा अधिकारियों को यह दिशानिर्देश जारी किये गए हैं कि किसी भी पात्र व्यक्ति का नाम पात्रता सूची से काटा नहीं जाना चाहिए ! अतः आपको परेशान होने की जरुरत नहीं है आप अच्छे से अपनी पात्रता का आंकलन करने के बाद ही अपना राशनकार्ड सरेंडर करें!

  • वे लोग जिनके पास संयुक्त स्वामित्व के आधार पर 100 वर्ग मीटर से अधिक की जमीन पर पक्का मकान है! जिसमें कि उनका और उनके भाइयों का हिस्सा है उन लोगों को अपना राशनकार्ड सरेंडर नहीं करना है!
  • व्यावसायिक स्थल की बात करें तो ऐसे लोग जिनके पास 80 वर्ग मीटर से अधिक का संयुक्त! स्वामित्व वाला व्यावसायिक क्षेत्र है उन लोगों को भी अपना राशनकार्ड सरेंडर नहीं करना है!
  • विशेष तौर पर शहरी अथवा ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले जिनकी वार्षिक आय 3 लाख से कम है उन्हें भी अपना राशनकार्ड सरेंडर नहीं करना है!
  • ऐसे राशनकार्ड धारक जो तीन लाख से कम का आईटीआर फ़ाइल करते हैं! उन सभी राशनकार्ड धारकों को अपना राशनकार्ड सरेंडर नहीं करना है!
  • ध्यान दें वे सभी राशनकार्ड धारक जिनके पास निर्धारित पात्रता में सिर्फ चार पहिया वाहन है! अन्य वस्तुएं अथवा जमीन नहीं है! भविष्य में जब वे उसे सेल करते हैं तो वे दुबारा से राशनकार्ड आवेदन कर सकते हैं!
  • अगर आपके मकान का एरिया 1076 स्क्वायर फीट अथवा उससे कम है तो आपको अपना राशनकार्ड सरेंडर नहीं करना है!

Ration Card News/ऐसे करना होगा राशनकार्ड को सरेंडर : 

How To Surrender Ration Card : अपात्र राशनकार्ड धारकों के लिए राशनकार्ड सरेंडर करने की प्रक्रिया निम्न प्रकार से है!

  • सभी अपात्र राशनकार्ड धारकों को अपना राशनकार्ड सरेंडर करने के लिए एक आवेदन लिखना होगा !
  • यह आवेदन फूड इंस्पेक्टर को संबोधित करते हुए लिखा जाएगा! आवेदन प्रपत्र में आपको अपनी राशनकार्ड संख्या जरुर दर्ज करनी होगी!
  • इतना प्रोसेस कम्प्लीट हो जाने के बाद आपको अपना आवेदन प्रपत्र तहसील में जमा करा देना होगा! जिसके बाद सम्बंधित अधिकारी द्वारा आपके राशनकार्ड को निरस्त कर दिया जाएगा!

How To Surrender Ration Card Online : अब यहाँ पे हम आपको राशनकार्ड को ऑनलाइन सरेंडर करने की प्रक्रिया बताने जा रहे हैं! जिससे कि आप बगैर भाग दौड़ किये ही अपना राशनकार्ड सरेंडर करा सकेंगे!

  • ऑनलाइन माध्यम से राशनकार्ड सरेंडर करने के लिए आपको ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल पर जाना होगा!
  • ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल के माध्यम से आप अपना राशनकार्ड सरेंडर कर सकते हैं! पोर्टल पर अगर आप नए हैं! तो इसके लिए आपको ई- डिस्ट्रिक्ट पोर्टल पर अपना यूजर आईडी और पासवर्ड क्रिएट करना होगा!
  • यूजर आईडी और पासवर्ड क्रिएट हो जाने के बाद आपको पोर्टल पर लॉग इन करना होगा! और लॉग इन हो जाने के बाद आपको विभागीय एकीकरण सेवायें और एसएसडीजी निस्तारित! आवेदन पर क्लिक करना है!
  • नए पेज पर आपके सामने राशनकार्ड सरेंडर करने का ऑप्शन आ जाएगा! इस पर क्लिक करके आप अपना राशनकार्ड निरस्त करा सकते हैं!

Post Conclusion : इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको राशनकार्ड के नए नियम, राशनकार्ड के लिए! सरकार द्वारा निर्धारित पात्रता, और राशनकार्ड किन लोगों को सरेंडर नहीं करना है! के सम्बन्ध में संछिप्त जानकारी उपलब्ध कराई है! फिर भी अगर आपका कोई प्रश्न हो तो आप हमें कमेन्ट के माध्यम से पूछ सकते हैं! हमारी टीम द्वारा आपको आपके प्रश्नों का उत्तर जल्द से जल्द दे दिया जाएगा!