प्रधान मंत्री किसान मानधन योजना क्या कैसे मिलेगा लाभ

प्रधान मंत्री किसान मानधन योजना क्या है, किसान मानधन योजना के लिए आवेदन फॉर्म 

कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय भारत सरकार किसानो की आय बढ़ने और किसानो का जीवन बेहतर बनाए के लिए समय समय पर बहुत सी योजनाये बनती है।

इसी तरह सरकार ने किसानो को वृद्धावस्था में पहुचने पर प्रधान मंत्री किसान मानधन योजना के अंतर्गत किसानो को रु .3,000 / – की मासिक पेंशन देने के लिए इस योजन का सुभारम्भ हमारे प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा किया गया।

अपने वृद्धावस्था तक पहुँचने के बाद छोटे और सीमांत किसानों को सामाजिक सुरक्षा और स्वस्थ और खुशहाल जीवन प्रदान करने के लिए एक स्वैच्छिक और अंशदायी पेंशन योजना शुरू की है।

इस योजना के तहत चयनित सभी पात्र लघु और सीमांत किसानों को रु .3,000 / – की मासिक पेंशन प्रदान की जाएगी।

यह योजना में उन सभी को अनिवार्य रूप से जोड़ने की तयारी है जिन्हें प्रधान मंत्री मान धन योजना के अंतर्गत पैसे मिलते है।

यह भी पढ़े प्रधानमंत्री किसान पेंशन योजना में भी पैसा दिए बिना कैसे उठाये फायदा

विशेषताएं

  • पीएम-केएमवाई योजना में नामांकन एक सरल और आसान प्रक्रिया है।
  • प्रत्येक ग्राहक 60 वर्ष की आयु प्राप्त करने के बाद न्यूनतम रु। 3000 / – प्रति माह की न्यूनतम सुनिश्चित पेंशन पाने का हकदार होगा।
  • आवेदक अगर मृत्व हो जाती है तो तो उस्के नामिनी को पैसा मिल जाता है।
  • प्रधान मंत्री किसान पेंशन योजना का प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का किसानों को पेंशन द्वारा लाभ प्रदान करना है।
  • योजना के तहत 10 से 15 करोड़ किसानों को शामिल करने की योजना बनायीं गई है
  • इस योजना के कारण किसानों को मनोबल बढेगा

किसान मानधन योजना का लाभ सिर्फ लघु व सीमांत किसानों के लिए ही नही है बल्कि इस योजना में सरकार ज़्यादा से ज़्यादा किसानों को जोड़कर अधिक से अधिक लाभ देना चाहती है।

योजना का लाभ पाने के लिए योग्यता क्या है?

  • किसान की आयु 18 से 40 वर्ष के बीच में होना चाहिए।
  • किसान के पास कृषि योग्य भूमि होनी चांहिये।
  • परिवार का कोई सदस्य सरकारी नौकरी में न हो

योजना का लाभ पाने के लिए जरूरी दस्तावेज ?

  • किसान का फोटो
  • किसान का आधार कार्ड
  • बैंक पासबुक
  • लैंड रिकार्ड्स (खतौनी)

कैसे होगा आवेदन ?

इस योजना में अपना पंजीकरण करने के लिए आप को उपर बताये गये सभी दस्तावेज के साथ अपने नजदीक इके csc केंद्र पर जाना होगा csc द्वारा आप का फॉर्म ऑनलाइन फिल करने के बाद आप को कार्ड दे दिया जाता है।

csc सेंटर के लिए क्लिक करें अपने आस पास के CSC सेंटर लिस्ट Find CSC Center

योजना का लाभ पाने के लिए क्या शुल्क देना होगा ?

इस योजना के अंतर्गत उन किसानो को कोई क़िस्त नहीं देनी जिन्हें प्रधान मंत्री मानधन योजना के पैसे मिलते है जिन्हें पैसे नहीं मिलते उनको स्वंय और भारत सरकार को मिल 50:50 का भुगतान करना पड़ता है

जैसे- आप आवेदन करते है और आप की मासिक क़िस्त 100 रूपये है तो आप को 50 रूपये देने होंगे बाकि के पैसे सरकार भरेगी

पैसे उम्र के अनुसार जमा होंगे आयु के किसान 5 से रु। 200 के बीच मासिक योगदान के भुगतान पर इस योजना में शामिल होने के पात्र हैं।

देश के सभी कॉमन सर्विस सेंटरों में इस योजना के लिए नि: शुल्क नामांकन शुरू हो गया है।

आवेदन करने के लिए क्लिक करें https://pmkmy.gov.in/

वर्तमान में योजना में रजिस्टर्ड किसान https://pmkmy.gov.in/details

उम्र के अनुसार मासिक भुगतान चार्ट 

Entry Age (Yrs)
(A)
Superannuation Age
(B)
Member’s monthly contribution (Rs)
(C)
Central Govt’s monthly contribution (Rs)
(D)
Total monthly contribution (Rs)
(Total = C + D)
18 60 55.00 55.00 110.00
19 60 58.00 58.00 116.00
20 60 61.00 61.00 122.00
21 60 64.00 64.00 128.00
22 60 68.00 68.00 136.00
23 60 72.00 72.00 144.00
24 60 76.00 76.00 152.00
25 60 80.00 80.00 160.00
26 60 85.00 85.00 170.00
27 60 90.00 90.00 180.00
28 60 95.00 95.00 190.00
29 60 100.00 100.00 200.00
30 60 105.00 105.00 210.00
31 60 110.00 110.00 220.00
32 60 120.00 120.00 240.00
33 60 130.00 130.00 260.00
34 60 140.00 140.00 280.00
35 60 150.00 150.00 300.00
36 60 160.00 160.00 320.00
37 60 170.00 170.00 340.00
38 60 180.00 180.00 360.00
39 60 190.00 190.00 380.00
40 60 200.00 200.00 400.00