पीपीएफ अकाउंट कैसे खोलें,sbi ppf account,पीपीएफ अकाउंट,ppf interest,पीपीएफ अकाउंट कैसे खुलवाएं,ppf calculator,,पीपीएफ अकाउंट की पूरी जानकारी,ppf account details,पीपीएफ अकाउंट के बारे में जानकारी,ppf account online पीपीएफ अकाउंट को ऑनलाइन कैसे खोलें,पीपीएफ अकाउंट में पैसे कैसे ट्रांसफरकरें
पी पी एफ (PPF)क्या है ?
PPF Account Benefits : PPF का पूरा नाम पब्लिक प्रोविडेंट फंड है! ये जो योजना इसमें आप छोटा छोटा इन्वेस्टमेंट कर करोडो रूपये बना सकते है! ppf अकाउंट कोई भी ब्यक्ति ओपन कर सकता है! जो की एक इंडियन सिटिजन है! ppf अन्य योजनाओ से काफी डिफरेंट है!
और इसमें जो बेनिफिट मिलते है! वो आप को अन्य योजनाओ में देखने नहीं मिलते है! इसमें जो भी आप इन्वेस्ट करते उसपर आप इनकम टैक्स में छूट पा सकते है! इसी के साथ निवेश की धनराशि की मिचोरिटी पर भी आप को कोई टैक्स नहीं देना होता है! शायद इसी वजह से हर CA या Advisar आप को इस योजना में इन्वेस्ट करने को सलाह देता है!
पीपीएफ के तहत अपने पैसों को बैंक में एक निश्चित समय के लिए जमा कर सकते है! और उस पर ब्याज पा सकते है! यह एक लंबी अवधि का निवेश है!इस लेख में हम आपको पीपीएफ के फायदे (PPF Account Benefits)और नुकसान के बारे में बता रहे हैं!
यह भी पढ़े-Jupiter bank Zero balance account ऑनलाइन खोलें मिलेंगे ढेरों लाभ हर महीने हज़ारों बचाएँ
पीपीएफ इतना लोकप्रिय क्यों है?
PPF लोकप्रिय है! क्योंकि यह (PPF Account Benefits) सबसे सुरक्षित निवेश उत्पादों में से एक है। यानी, भारत सरकार फंड में आपके निवेश की गारंटी देती है! ब्याज दर हर तिमाही सरकार द्वारा निर्धारित की जाती है! कई अन्य निवेश विकल्पों पर पीपीएफ स्कोर मुख्य रूप से क्योंकि आपका निवेश आयकर अधिनियम (आईटीए) की धारा 80 सी के तहत कर मुक्त है! और पीपीएफ से रिटर्न भी कर योग्य नहीं है!
यह भी पढ़े-PM Kisaan samman nidhi yojana के किसानो के Bank Account में भेजे गए 10-10 हजार रूपये
पी पी एफ इंटरेस्ट रेट:
पीपीएफ पर मौजूदा ब्याज दर सालाना 7.1% चक्रवृद्धि है। पीपीएफ भारत सरकार द्वारा समर्थित है! और इसमें शामिल जोखिम बहुत कम है! और यह गारंटीकृत जोखिम मुक्त रिटर्न प्रदान करता है!
इसके अलावा, यह E E E स्थिति के अंतर्गत आता है जिसका अर्थ है! कि निवेश की गई राशि, अर्जित ब्याज और प्राप्त परिपक्वता राशि सभी कर-मुक्त हैं!PPF Account Benefits
वर्तमान में, पीपीएफ इंटरेस्ट रेट को 7.9% से घटाकर 7.1% कर दिया गया है! और उसे वार्षिक आधार पर चक्रवृद्धि किया जाता है!इंटरेस्ट का पेमेंट, 31 मार्च को किया जाता है! और पीपीएफ इंटरेस्ट रेट, वार्षिक आधार पर वित्त मंत्री द्वारा निर्धारित किया जाता है!
इंटरेस्ट का कैलकुलेशन, महीने के पांचवें दिन के समापन और अंतिम दिन के बीच मौजूद मिनि मम बैलेंस के आधार पर किया जाता है!
यह भी पढ़े –How to open axis bank account online zero balance
पीपीएफ में हर साल आप कितना निवेश कर सकते हैं PPF Investment Per Year 2021
- इसमें आप एक वित्तीय वर्ष अधिकतम योगदान: 1.5 लाख रुपये!
- आप एक वर्ष में आप अधिकतम 12 बार पीपीएफ जमा कर सकते हैं!
- एक बार में 500 रुपये या उससे अधिक राशि जमा कर सकते है!
- पीपीएफ में आपको हर बार एक सामान राशि जमा करने की ज़रुरत नहीं है!परन्तु आप एक साल में 1.5 लाख रुपये से ज्यादा जमा नहीं कर सकते!
- यदि आप चाहे तो अपने बच्चों के लिए भी पीपीएफ खाता भी खोल सकते हैं! ध्यान रखें की Minor (अवयस्क) बच्चों के account में Guardian होना ज़रूरी है!
पी पी एफ अकाउंट के फायदे? – Benefits of PPF Account-
अगर आप ppf अकाउंट ओपन करना चाहते है! तो अकाउंट ओपन करने से पहले आपको इस अकाउंट को ओपन करने में होने वाले फायदे के बारे में जान लेना चाहिए!
- पीपीएफ अकाउंट एक प्रकार की बचत निवेश योजना है!
- पीपीएफ अकाउंट की मूल परिपक्वता (Maturity) अवधि 15 वर्ष की होती है हालाकि इसे पांच वर्ष की ब्लॉक में बढ़ाया जा सकता है!
- इस अकाउंट की आंशिक निकासी पूरी तरह से टैक्स फ्री होती है! इसमें होने वाले सभी भुगतान धारा 10 (11) के तहत कर से मुक्त है!PPF Account Benefits
- पीपीएफ अकाउंट की अवधि 15 साल की होती है !लेकिन खाताधारक चाहे तो 5 साल या उससे अधिक साल के लिए
- अपने पीपीएफ खाते की अवधि बढ़ा सकता है! इसकी अनुमति दी जाती है!
- इस बचत योजना से लोन की सुविधा भी खाताधारक को प्रदान की जाती है! इसमें लोन की सुविधा खाते के खुलवाने के तीसरे वित्तीय वर्ष के दौरान प्राप्त किया जा सकता है!
- यदि खाताधारक वास्तविक अवधि के दौरान Without Contribution Mode को चुनता है! तो वह जितना चाहे उतने राशि की निकासी कर सकता है!
- लेकिन खाताधारक को प्रतिवर्ष केवल एक ही निकासी की अनुमति है! ब्याज पर फायदा प्राप्त करने के लिए बैलेंस मेंटेन करना जरूरी है!PPF Account Benefits
- यदि पीपीएफ खाताधारक वास्तविक अवधि के दौरान कंट्रीब्यूशन मोड का चुनाव करता है!तो वह वास्तविक अवधि की शुरुआत में खाते में रखी गई राशि का 60% तक वापस ले सकता है!
- इस पीपीएफ अकाउंट में योगदान प्रति माह के 5 तारिक तक जरूर कर दे! क्योंकि पीपीएफ खाते में ब्याज हर महीने के पांचवी तारीख को जोड़ती है !
- इसलिए अगर आप महीने के 5 तारीख के बाद पैसे अकाउंट में जमा करते हैं! तो आपको ब्याज का लाभ नहीं मिलेगा!
पी पी एफ अकाउंट के लिए पात्रता: Eligibility for PPF Account
इस अकाउंट को ओपन करने के लिए पात्रताए निम्न है
- एक व्यक्ति अपने नाम से सिर्फ एक अकाउंट खोल सकता है!लेकिन, एक व्यक्ति एक नाबालिग की तरफ से दूसरा अकाउंट भी खोल सकता है!
- पीपीएफ अकाउंट खोलने के लिए भारत का नागरिक होना जरूरी है!
- गैर निवासी भारतीयों (NRI) और हिन्दू अविभाजित परिवारों (HUF) को एक पीपीएफ अकाउंट खोलने की इजाजत नहीं है!
पी पी एफ अकाउंट दस्तावेज :
दोस्तों पी पी एफ (PPF Account Benefits) अकाउंट ओपन करने के लिए लगने वाले दस्तावेज को नीचे बताया जा रहा है! आप इन documents की मद्दत से बड़ी ही आसानी से अपना पी पी एफ अकाउंट खोल सकते है!-
- आधार कार्ड,
- पैन (परमानेंट अकाउंट नंबर) कार्ड, पासपोर्ट
- निवास प्रमाण पत्र
- हस्ताक्षर
पी पी एफ अकाउंट कैसे खोले ? How to Open PPF Account
PPF Account Benefits: अगर आप भी ऊपर बताये गये सभी जानकारी को अच्छी तरह से!पढ़ कर अपना भी ppf अकाउंट ओपन करने के बारे में सोच रहे है! तो इसके लिए होने वाले प्रोसेस को आगे कुछ स्टेप्स में बताया जा रहा है! आप इन स्टेप्स को फॉलो करके अपना ppf अकाउंट ओपन कर सकते है!-
पी पी एफ अकाउंट ओपन करने के दो तरीके है! एक ऑफलाइन तरीका इसमें आपको अपने बैंक में जाकर फॉर्म को ओपन करना होता है! और दूसरा ऑनलाइन इसमें आप अपना अकाउंट अपने घर से ऑनलाइन तरीके से ओपन कर सकते है!
-
Offline Mode
अगर आप अपना अकाउंट ऑफलाइन तरीके से ओपन करना चाहते है! तो इसके लिए आपको अपने बैंक जाना होगा!और! वहाँ पर आपको ppf अकाउंट ओपनिंग का फॉर्म ले कर तथा उसमें लगने वाले सभी आवश्यक दस्तावेज लगाकर आपको अपने बैंक में सबमिट कर देना है! फॉर्म सबमिट करने के बाद बैंक की तरफ से अपनी वेरीफाई होने के बाद आपका ppf अकाउंट ओपन हो जाता है!
-
Online Mode
- ऑनलाइन तरीके से अकाउंट को ओपन करने के लिए आपको अपने बैंक के mobile application को डाउनलोड करना होगा!
- और उसमें आपको LogIn करना है
- LogIn करने के बाद आपको वहां पर PPF/ NPS का आप्शन शो होगा!
- अब आपको इस आप्शन पर क्लिक करना है!
- क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया इंटरफ़ेस ओपन होगा!
- अब यहाँ पर आपको अपनी सारी डिटेल्स फिल करनी है!
- इसके बाद सबमिट के आप्शन पर क्लिक करना है!
- इस तरह आपका ppf अकाउंट ओपन हो जाता है!
Example Online PPF Account Opening Process
यहाँ पर मै एक example के तौर पर ICICI बैंक में ppf अकाउंट ओपन करने का प्रोसेस बता रहा हूँ !इसी तरफ सभी बैंक में ppf अकाउंट ओपन करने का प्रोसेस होता है! आप इन स्टेप्स की मद्दत से अपना अकाउंट ओपन कर सकते है!
ICICI Bank PPF Opening Process:
- सबसे पहले आपको इस बैंक का mobile application को डाउनलोड करना होगा
- app को डाउनलोड करने के बाद ओपन कर लेना है
- यहाँ पर आपको ppf account ओपन का आप्शन शो होगा
- इस पर क्लिक करके आपके सामने एक नया इंटरफ़ेस आएगा!
- यहाँ पर आपको Apply PPF का आप्शन शो होगा!
- अब आपको PPF के लिए अप्लाई करना है!
- इसके बाद आपका PPF अकाउंट ओपन हो जाता है!
PM Kisan Yojana Highlights
योजना का नाम | पीएम किसान योजना |
वर्ष | 2023 |
जारीकर्ता | केंद्र सरकार |
लाभार्थी | मध्यम एवं सीमान्त वर्गीय किसान |
उद्देश्य | किसानो की आय में बढ़ोत्तरी करना |
देय राशि | 6000/- |
ऑफिसियल वेबसाइट | click here |
Tablet smartphone highlights
योजना का नाम | फ्री टैबलेट स्मार्टफोन योजना |
जारीकर्ता | उत्तरप्रदेश राज्य सरकार |
वर्ष | 2022-23 |
लाभार्थी | स्नातक , स्नातकोत्तर , डिप्लोमा , आईटीआई के सभी छात्र |
उद्देश्य | युवाओं को तकनिकी से जोड़ते हुए आत्मनिर्भर एवं सशक्त बनाना |
ऑफिसियल वेबसाइट | click here |
FAQs
पी पी एफ अकाउंट की वैलिडिटी कितने समय तक होती है ?
इस अकाउंट की वैलिडिटी 15 वर्ष की होती है! परन्तु यदि आप चाहे तो 5 साल के लिए इसे बढ़ा सकते है!
पी पी एफ में एक साल में अधिकतम कितना पैसा जमा कर सकते है ?
यहाँ पर आप एक साल में अधिकतम 150000 रूपये तक जमा कर सकते है!
क्या मै दो ppf अकाउंट ओपन कर सकता है?
जी नही आप दो ppf अकाउंट ओपन नही कर सकते है!
क्या मैं पीपीएफ की राशि ऑनलाइन निकाल सकता हूं?
आपका पीपीएफ खाता परिपक्व हो जाता है! तो आप ब्याज सहित पूरी रकम निकाल सकते हैं! निकासी राशि का पता लगाने के लिए आप अपने नेट बैंकिंग में लॉग इन कर सकते हैं! और निकासी के लिए फॉर्म सी डाउनलोड कर सकते हैं! उसके बाद आपको फॉर्म भरकर साइन करना है!
क्या हम पी पी एफ खाते में महीने में दो बार जमा कर सकते हैं?
एक व्यक्ति पीपीएफ खाते में अधिकतम 12 बार पैसा जमा कर सकता है! साथ ही, किसी भी महीने के दौरान पीपीएफ योजना में दो से अधिक जमा नहीं किया जा सकता है!
PPF अकाउंट को कितनी बार ट्रांसफर कर सकते है?
हाँ आप अपने ppf अकाउंट को ट्रान्सफर कर सकते है!
पीपीएफ खाता ऑनलाइन ट्रांसफर के लिए दस्तावेज ?
- पीपीएफ पासबुक!
- नामांकन फार्म!
- खाते की प्रमाणित प्रति!
- हस्ताक्षर का नमूना!
- बकाया राशि के लिए डिमांड ड्राफ्ट या चेक!
- मूल खाता खोलने का आवेदन पत्र!
क्या मैं अपना पीपीएफ खाता 5 साल से पहले बंद कर सकता हूं?
पीपीएफ खाते को समय से पहले बंद करने की अनुमति खाता खोलने के 5 वित्तीय वर्षों के बाद ही दी जाती है!
पीपीएफ ब्याज दर क्या है?
7.10 प्रतिशत!
क्या पीपीएफ की किस्त फिक्स है?
नही पी पी एफ किस्त फिक्स नही है! पर आप इसमें एक बार में 500 से अधिक ही अमाउंट pay कर सकता है!
क्या पीपीएफ जोखिम मुक्त है?
यह जोखिम फ्री है! यह भारत सरकार के निर्देश से सभी बैंक में खोलने का आदेश है!