PM Kisan Scheme: इन्हें मिलेगा 11 वीं क़िस्त का लाभ ,इस दिन खाते में आएंगे पैसे

pm kisan,pm kisan samman nidhi yojana,pm kisan yojana,pm kisan scheme,pm kisan scheme status,pm kisan samman nidhi yojana online,pm kisan ekyc,pm kisan samman nidhi yojna,pm kisan samman nidhi scheme,pm-kisan scheme,kisan samman nidhi yojana,pm kisan yojana news,pm kisan samman nidhi,PM Kisan Scheme

PM Kisan samman nidhi 2022 

प्रधान मंत्री किसान सम्मान योजना देश के गरीब किसानो को उनकी खेती करने के ! लिए और फसलो के रख रखाव के केंद्र सरकार द्वारा 6000 रूपये की आर्थिक सहायता दी जाती है ! किसानो को दी जाने वाली यह राशि  किस्तों के रूप में दी जाती है ! जो की साल में 3 बार 2000 हजार रूपये की आसान किस्तों के रूप में दी जाती है !अभी तक किसानो को सरकार द्वारा 10 किस्तों का लाभ दिया जा चुका है !

और इसके अतिरिक्त सरकार द्वारा PM Kisan Scheme के 11 वीं क़िस्त के लिए सरकार द्वारा अपडेट जारी कर दिया गया है !लेकिन सरकार द्वारा 11 वीं क़िस्त से पहले यह स्पष्ट कर दिया गया है ! योजना के अंतर्गत पत्र किसानो को योजना का लाभ बिना रुके प्राप्त करने के लिए किसानो को अपने आधार से kyc कराना होगा !

महत्वपूर्ण लिंक

Official website  Click Here
Follow Our Website Click Here
Follow Our Facebook Page Click Here
Follow Our Youtube Channel Click Here
Our Instagram Page Click Here

Key Highlights of Pm Kisan Yojana E- kyc

Scheme PM Kisan  e-KYC
Start Date processing
e-KYC  Aadhaar Link
offered by Ministry Of Agriculture And Farmers Welfare
Beneficiary Indian Formers
Official Website https://pmkisan.gov.in/aadharekyc.aspx

ये लोग योजना के अपात्र होते है- 

सरकार द्वारा प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लिए वे सभी लोग अपात्र होते है! जो income tax pay करते है ! इसके साथ साथ जो डॉक्टर ! वकील, सीए ,केंद्र सरकार, राज्य सरकार और पब्लिक सेक्टर कंपनियों के कर्मचारी !और रिटायर्ड कर्मचारियों ! आदि को भी इस योजना में सम्मलित नही किया गया है !इसके अलावा सबी नेता ,मंत्री आदि भी इस योजना में पत्र नही होते है !

पी एम किसान के लिए कौन पात्र होते है –

  • ऐसे लोग जिनके पास सस्थागत जमीने प्लाट आदि है !
  • जिन किसानो के पास सरकार द्वारा योजना में निर्धारित की गयी जमीन से कम मात्रा में जमीन होते है ! वे सभी किसान इस योजना में पात्र होते है !

पी एम किसान दस्तावेज 

  • Aadhaar card
  • Landholding papers – you must have proper landholding/land papers
  • Citizenship certificate
  • Bank account details
  • Valid mobile number

पी एम किसान योजना की मुख्य बातें 

प्रधान मंत्री किसान  सम्मान निधि योजना की प्रमुख बाते इस प्रकार है –

  • केंद्र सरकार की तरफ से दी जाने वाली इस राशि में  अब किसानो को 10 किस्तों का लाभ दिया जा चुका है !
  • किसान निधि की 10 वीं  क़िस्त तक पात्र किसानो की संख्या 10 करोडसे अधिक हो गयी है  जिसके लिए सरकार ने लगभग 200000  करोड़ रूपये की मंजूरी दी थी !
  • सरकार किसानो को उनकी जोत के आकार के बिना सम्मान निधि की सुविधा सरकार देती है !
  • योजना के तहत देश के छोटे सीमांत किसानो को सरकार द्वारा 6000 रूपये की सहायता दी जाती है !
  • यदि किसी किसान का नाम पात्रता सूचि से गायब है तो किसान उसकी शिकायत अपने जिले में जिला शिकायत निगरानी में कर सकते है !

यह भी पढ़े –Traffic Challan अब Driving Licence और RC साथ रखने की जरूरत नहीं, इस तरीके से नहीं कटेगा चालान

 क़िस्त के लिए करा ले ये काम  

अगर आप भी एक किसान है और आपने भी किसान सम्मान निधि  योजना में अप्लाई किया था ! और सरकार की तरफ से मिलने वाली राशि का लाभ ले रहे है ! तो आपकी जानकारी के लिए बता दिया जाए की सरकार द्वारा दी जाने वाली 11 वीं क़िस्त को लेकर एक बड़ा अपडेट वेबसाइट के माध्यम से जारी किया गया जिसमें की बताया गया है ! यदि 11 वीं क़िस्त से पहले किसान अपने pm kisan अकाउंट की ekyc नहीं करवा! लेते तब तक उनको योजना की 11 वीं क़िस्त का लाभ नहीं दिया जायेगा !

कब तक है kyc की अंतिम तिथि 

पी एम किसान ekyc की समय तिथि सरकार द्वारा समय समय पर बढाई जा रही है !पहले इसे 31 मार्च के लिए कर दिया गया था बाद में बढ़ाकर 23 मई कर दिया गया था !परन्तु अब इसे बढाकर  अंतिम तिथि 31 मई कर दिया गया है !

pm kisan ekyc कैसे करें 

  • पी एम किसान ekyc करने के लिए आपको सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा !
  • इसके बाद वहाँ homepage पर आपको former  कार्नर का आप्शन शो होता है !
  • यहाँ पर आपको ekyc के आप्शन पर क्लिक करना होता है !
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने वेबसाइट का नया पेज ओपन होता है !
  • जहाँ पर आपको आधार कार्ड डालना होता है ! और get otp के आप्शन पर क्लिक करना होता है !
  • क्लिक करने के बाद से register मोबाइल नंबर पर otp पहुच जाता है !
  • इसके बाद आपको otp वेरीफाई कर लेना होता है !
  • इस तरह से आपका e kyc पूरा हो जाता है !

यह भी पढ़े –How To Open Aadhar Card Center मुफ्त में आधार केंद्र खोलकर करें मोटी कमाई जानें आधारकार्ड फ्रेंचाइजी लेने का पूरा प्रोसेस

pm kisan new registration करें 

नए किसानो को इस योजना में लाभ लेने के लिए इस योजना में अपना रजिस्ट्रेशन कराना होता है !इसके होने प्रोसेस को बताया जा रहा है –

  • नए रजिस्ट्रेशन के लिए आपको सबसे पहले pm kisan की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा !
  • यहाँ  पर आपको होम पेज पर New Farmer Registration का आप्शन शो होता है !
  • आपको इस आप्शन पर क्लिक कर देना है !क्लिक करने के बाद आपके सामने वेबसाइट का नया पेज ओपन होगा !
  • इस पेज में आपको एक फॉर्म शो होता है !जिसमें दो आप्शन शो होता है Rural Farmer Registration
    Urban Farmer Registration
  • यदि आप गाँव से है तो rular और शहर से है तो urban पर क्लिक करें !
  • इसके बाद Aadhaar No, Mobile Number  और Select State के आप्शन चुन के QR कोड फिल करके send otp के आप्शन पर क्लिक करना है !
  • इसके बाद अब आपके रजिस्टर्ड mobile नंबर पर एक otp जाता है ! जिसको आपको वेरीफाई करना होता है !
  • वेरीफाई होने के बाद आपके सामने एक फॉर्म ओपन होता है !जिसमें आपको अपनी सारी डिटेल्स को सही से फिल करना होता है !
  • और अंत में आपको सबमिट के आप्शन पर क्लिक कर देना है !
  • इस तरह से नए किसान इस PM Kisan Scheme के अंतर्गत अपना रजिस्ट्रेशन करा पाते है !

पीएम-किसान योजना हाइलाइट्स

  • पीएम किसान भारत सरकार से 100% वित्त पोषण के साथ एक केंद्रीय क्षेत्र की योजना है!
    यह 1.12.2018 से चालू हो गया है!
  • इस योजना के तहत सभी भूमि धारक किसान परिवारों को तीन समान किश्तों में प्रति वर्ष 6,000 / – की आय सहायता प्रदान की जाएगी!
  • योजना के लिए परिवार की परिभाषा पति, पत्नी और नाबालिग बच्चे हैं!
  • राज्य सरकार और केंद्र शासित प्रदेश प्रशासन उन किसान परिवारों की पहचान करेगा जो योजना दिशानिर्देशों के अनुसार सहायता के लिए पात्र हैं!
  • राशि सीधे लाभार्थियों के बैंक खातों में ट्रांसफर की जाएगी !
  • योजना के लिए विभिन्न बहिष्करण श्रेणियां हैं !

महत्वपूर्ण प्रशं 

योजना के तहत लाभ पाने के लिए कौन पात्र हैं?

सभी भूमिधारी किसान परिवार, जिनके नाम पर कृषि योग्य भूमि है, वे हैं
योजना के तहत लाभ पाने के पात्र है !

योजना किस तारीख से लागू हुई है?

यह योजना 01.12.2018 से प्रभावी है !

क्या कोई व्यक्ति या किसान परिवार 2 हेक्टेयर से अधिक कृषि योग्य भूमि का मालिक होगा
भूमि को योजना के तहत कोई लाभ मिलता है?

बता दें की सभी किसानो को उनकी भूमि जोत के आकार की परवाह किए बिना !योजना का दायरा सभी किसान परिवारों को कवर करने के लिए बढ़ा दिया गया है!

income tax देने वाले किसान इस योजना के पात्र है ?

नहीं ऐसे सभी किसान जो income tax pay करते है वे सभी इस योजना से बाहर रखे गए है !

पी एम किसान सम्मान निधि योजना की ऑफिसियल वेबसाइट क्या है ?

https://pmkisan.gov.in/

योजना के तहत मौद्रिक लाभ सीधे जमा किया जाएगा लाभार्थी खाते?

योजना के तहत वित्तीय लाभ सीधे बैंक में जमा किया जाएगा जोकि लाभार्थियों के खाते में जाता है !

Kisan Samman Nidhi e kyc क्यों करें ?

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत योजना का लाभ आपको निरंतर मिलता रह सके इसके लिए e kyc कराना अब जरुरी हो गया है !

क्या CSC द्वारा भी e kyc की सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है ?

हाँ बिलकुल अगर आप अपना e kyc update करना चाहते हैं! और आपको किसी प्रकार की समस्या का सामना करना पड़ रहा है ! तो आप अपने निकटतम CSC VLE के थ्रू भी अपना e kyc update करा सकते हैं