Traffic Challan अब Driving Licence और RC साथ रखने की जरूरत नहीं, इस तरीके से नहीं कटेगा चालान

Traffic Challan And Rules 2022-23 : 

Traffic Challan : दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते ही हैं कि वाहन चलाते वक्त आपके पास आपका ड्राइविंग लाइसेंस और आरसी होना जरुरी है कई बार आपके साथ ऐसा हुआ होगा कि अगर आप गाड़ी चला रहे हैं और आपके पास आपका ड्राइविंग लाइसेंस और आरसी मौजूद नहीं है तो पुलिस द्वारा आपका Traffic Challan काट दिया गया हो! परिवहन विभाग के नियमों के मुताबिक़ आपके पास गाड़ी चलाते वक्त वाहन से सम्बंधित सभी प्रकार के दस्तावेज जैसे कि ड्राइविंग लाइसेंस, आरसी, इन्सुरेंस प्रदूषण इत्यादि मौजूद होने चाहिए!

अगर ऐसा नहीं है तो परिवहन विभाग के नए नियमों के मुताबिक़ वाहन चेकिंग के दौरान चालान के साथ साथ आपके ऊपर भारी जुर्माना भी पुलिस द्वारा लगाया जा सकता है! इसके अलावा कुछ अन्य परिस्थितयों में आपके वाहन को सीज भी किया जा सकता है! बात करें ड्राइविंग लाइसेंस, वाहन रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट, इन्सुरेंस और प्रदूषण की तो इतने सारे दस्तावेज एक साथ लेकर चलना किसी के लिए संभव नहीं हो पाता है! ख़ास कर दस्तावेजों की सुरक्षा और खोने के लिहाज से देखा जाए तो इसका खतरा और भी ज्यादा बढ़ जाता!

मगर आज की इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको बताने जा रहे हैं कि अब आपको वाहन चलाते वक्त आपके पास! आपका वाहन रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट, ड्राइविंग लाइसेंस, इन्सुरेंस, प्रदूषण सम्बन्धी दस्तावेज रखने की जरुरत नहीं है! अब इन सभी दस्तावेजों के लिए आपको सिर्फ एक एप की आवश्यकता पड़ती है! जिसका नाम है एम परिवहन ! जी हाँ अब आप अपने वाहन सम्बन्धी दस्तावेजों को इस एप के माध्यम से सुरक्षित रख सकते हैं! और मांगे जाने पर इन दस्तावेजों की डिजिटल प्रतिलिपि को प्रस्तुत भी कर सकते हैं!

यह भी पढ़ें – Driving licence बनवाना हुवा आसान अब ऐसे बनाओ घर बैठे लाइसेंस

m Parivahan Mobile Application :

वाहन चालकों की सुविधा और सहूलियत को देखते हुए मोटर वाहन अधिनियम -1989 में वाहन! और ड्राइविंग सम्बन्धी फिजिकल दस्तावेजों को प्रस्तुत करने को लेकर संशोधन! और सुधार किया गया है! जिस सम्बन्ध में सरकार द्वारा भी अधिसूचनाएं जारी की गयी है! जिससे कि लोगों को यह ज्ञात हो सके कि अब वाहन चेकिंग के दौरान! फिजिकल दस्तावेज प्रस्तुत करना अनिवार्य नहीं है!

अब आप अपने वाहन सम्बन्धी सभी जरुरी दस्तावेजों को mParivahan Mobile Application में डाउनलोड करके सेव और सुरक्षित रख सकते हैं! जिससे कि वाहन चेकिंग के दौरान मांगे जाने पर आप इन दस्तावेजों की फिजिकल प्रति के बजाय डिजिटल प्रति को प्रस्तुत कर सकें! mParivahan Mobile Application को परिवहन विभाग द्वारा वाहन चालकों की सुविधा की दृष्टि से चालू किया गया है!

अब कोई भी वाहन चालक फिजिकल दस्तावेजों को प्रस्तुत किये बगैर वाहन चला सकता है! क्योंकी mParivahan Mobile Application पूरी तरह से एक सुरक्षित प्रमाणिक और सुविधाजनक एप्लीकेशन है! जिसे सरकार और परिवहन विभाग द्वारा दस्तावेजों के प्रस्तुतीकरण के सम्बन्ध में कानूनी मान्यता प्राप्त है! और यह पूरी तरह से स्वीकार्य और मान्य है!

mParivahan App में अपना ड्राइविंग लाइसेंस कैसे ऐड करें :

काफी सरल और आसान तरीके से आप अपने ड्राइविंग लाइसेंस को mParivahan Mobile Application से जोड़ सकते हैं! इसके लिए आपको निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करना होगा!

m parivahan
m parivahan
  • सबसे पहले अपने मोबाइल के Google Play Store से mParivahan मोबाइल एप्लीकेशन को डाउनलोड करें!
  • एप्लीकेशन डाउनलोड हो जाने के बाद आप अपने मोबाइल नंबर का उपयोग करके एप्लीकेशन में साइन अप करें!
  • साइन अप होने के बाद आपको एक ओटीपी मिलेगा जिसे आपको एप्लीकेशन पर दर्ज करना होगा और रजिस्टर करना होगा!
  • अब एप्लीकेशन के मेन इंटरफ़ेस पर अब आपको दो विकल्प शो होंगे – डीएल (ड्राइविंग लाइसेंस) और आरसी (पंजीकरण प्रमाणपत्र)!
  • यहाँ आपको अपना डीएल नंबर दर्ज कर देना है!
  • ड्राइविंग लाइसेंस नंबर दर्ज करने के बाद वर्चुअल यानी डिजिटल डीएल जनरेट करने के लिए! “मेरे डैशबोर्ड में जोड़ें” के विकल्प पर आपको क्लिक करना होगा!अब यहाँ आपको अपनी जन्मतिथि दर्ज करनी होगी और आपका डीएल आपके ‘डैशबोर्ड’ में जुड़ जाएगा!
  • डैशबोर्ड से जुड़े हुए डीएल का इस्तेमाल आप वाहन चेकिंग के दौरान डीएल मांगे जाने पर कर सकते हैं! यह पूरी तरह से मान्य और स्वीकृत होगा क्योंकी इसे परिवहन विभाग और भारत सरकार की मान्यता प्राप्त है!

Traffic Challan इस तरह करें वर्चुअल डीएल का इस्तेमाल :

अपने वर्चुअल ड्राइविंग लाइसेंस का इस्तेमाल करने के लिए जैसे ही आप स्क्रीन के टॉप पर अपना! वर्चुअल ड्राइविंग लाइसेंस देखने के लिए डैशबोर्ड बटन पर क्लिक करना होगा! जैसे ही आप एक बार स्क्रीन के टॉप पर क्लिक करेंगे तो आपके ड्राइविंग लाइसेंस का! पूरा विवरण और एक क्यूआर कोड आपको दिखाई देगा!

शो हो रहे इस क्यू आर कोड का इस्तेमाल पुलिस अधिकारियों द्वारा दस्तावेजों की सभी आवश्यक जानकारी को स्कैन करने और प्राप्त करने के लिए किया जाता है! जिससे कि यह सुनिश्चित हो सके कि आपका ड्राइविंग लाइसेंस आपसे ही सम्बंधित है! अगर आप चाहें तो आप mParivahan मोबाइल एप्लीकेशन में अपने वाहनों की आर सी बुक यानी कि वाहन रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट का विवरण भी जोड़ सकते हैं!

एम परिवहन पर जोड़ सकते हैं कई व्हीकल :

अगर आप कई वाहन इस्तेमाल करते हैं अथवा आपके पास कई सारे वाहन हैं तो आपको यह सुविधा मिलती है! कि आप इस एप्लीकेशन के अन्दर अपने द्वारा उपयोग में लाये जाने वाले कई सारे वाहनों को! जोड़ यानी कि ऐड कर सकते हैं! उदाहरण के लिए अपनी पत्नी द्वारा पंजीकृत वाहन चलाने वाला पति अगर चाहे तो! अपने एप पर वाहन का विवरण जोड़ सकता है! इसी तरह अगर आप चाहें तो आप कई मोबाइल उपकरणों में ड्राइविंग लाइसेंस का विवरण जोड़ सकते हैं!

बता दें कि अगर आप इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करते हैं तो आपको Traffic Challan के अलावा कई लाभ प्राप्त होते हैं! परिवहन विभाग द्वारा नागरिकों की सुविधा के लिए ही इस एप्लीकेशन को लॉन्च किया गया है! इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल न सिर्फ आप ट्रैफिक चालान के वक्त दस्तावेजों को प्रस्तुत करने के लिए कर सकते हैं! बल्कि यह एप्लीकेशन आपको और भी कई सारी सर्विसेज देती है! जैसे कि चालान को सर्च करने और चालान की स्थिति देखने की सुविधा, जन्म तिथि द्वारा ड्राइविंग लाइसेंस सर्च करने की सुविधा, वर्च्युअल डीएल को डैशबोर्ड से जोड़ने की सुविधा!

एम परिवहन एप से चालान कैसे सर्च करें :

हमारे द्वारा आपको चालान स्थिति देखने के लिए चालान सर्च करने की प्रक्रिया बतायी जा रही है! प्रक्रिया को फॉलो करके आप चालान को सर्च कर सकते हैं और अपने चालान की स्थिति को देख सकते हैं!

  • सबसे पहले आपको mParivahan एप को ओपन कर लें!
  • अब बाई और टॉप मेन्यू पर क्लिक करके यहाँ आपको Search Challan के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • अब अगले पेज पर आपको DL या RC में से किसी एक की डिटेल दर्ज करनी होगी।
  • डिटेल दर्ज करके आपको सर्च पर क्लिक कर देना होगा।
  • इसके बाद यदि आप पर चालान है, तो उसकी जानकारी खुलकर आ जाएगी।
Download mParivahan Mobile Application – Click Here 

FAQs About Traffic Challan & mParivahan :

प्रश्न 1. mParivahan App क्या है ?

उत्तर. mParivahan App भारत सरकार द्वारा जारी किया गया मोबाइल एप्लीकेशन है जिसके माध्यम से देश के सभी वाहन चालकों को ऑनलाइन वर्चुअल DL, RC, ईन्श्योरेंस आदि दस्तावेजों को डिजिटल फॉर्मेट में अपने मोबाइल पर रखने की सुविधा परिवहन विभाग द्वारा मुहैया करायी जाती है! इसके साथ ही इस एप के माध्यम से आप सड़क परिवहन कार्यालयों, ट्रैफिक स्टेट्स, RTO ऑफिस इत्यादि के सम्बन्ध में भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं!

प्रश्न 2. mParivahan App किसके द्वारा विकसित किया गया है ?

उत्तर. एमपरिवाहन एप्प को NIC (नेशनल इन्फार्मेटिक्स सेंटर) द्वारा वाहन चालकों की सुविधा हेतु विकसित किया गया! एक मोबाइल एप्लीकेशन है! जिसे आप अपने प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं!

प्रश्न 3. वाहन चालकों को इस एप्प के अंतर्गत कौन-कौन सी सेवाएँ और सुविधाएँ प्रदान की गयी है ?

उत्तर. इस एप्प के अंतर्गत DL और RC का विवरण, डेट ऑफ़ बर्थ द्वारा ड्राइविंग लाइसेंस सर्च/फाइंड करने की सुविधा! भाषा का चयन, लाइसेंस जानकारी, चालान को सर्च करने की सुविधा, Shared/Received RC आदि बहुत सी सेवाएँ! और सुविधाएँ NIC द्वारा उपलब्ध कराई गई है!

प्रश्न 4. क्या इस एप्प पर ड्राइविंग लाइसेंस मॉक टेस्ट की सुविधा भी प्रदान की गई है ?

उत्तर. जी हाँ, इस एप्प पर ड्राइविंग लाइसेंस मॉक टेस्ट की भी सुविधा भी उपलब्ध है!

प्रश्न 5. क्या एमपरिवाहन एप पर मौजूद वर्चुअल आरसी, ड्राइविंग लाइसेंस अदि दस्तावेज भी ओरिजिनल डॉक्यूमेन्ट्स की तरह Traffic Challan के वक्त मान्य होंगे ?

उत्तर. जी हाँ एमपरिवहन एप पर बनाए गए दस्तावेज जैसे कि वर्चुअल आरसी, लाइसेंस अदि सभी दस्तावेज! ओरिजिनल डॉक्यूमेन्ट्स यानी कि वास्तविक दस्तावेजों की तरह ही मान्य होंगे!