पासपोर्ट क्या है –
दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम बात करने वाले है पासपोर्ट के बारे में है! Passport Kaise Banaye आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता दे! कि पासपोर्ट (Passport) किसी भी देश की सरकार द्वारा बनाया गया एक प्रमाण पत्र होता है! जो उस देश के नागरिक द्वारा कि जाने वाली सभी बिदेशी यात्राओ में उसके धारक की पहचान और राष्ट्रीयता को प्रमाणित करता है। इस पोस्ट में Passport Kaise Banaye मैंने आप को बताया है कैसे आवेदन करना है कैसे Passport documents verify कराया जाता है कैसे passport का पुलिस वेरिफिकेशन होगा सब डिटेल्स बताया है
पहचान स्थापित करने के लिए नाम, जन्म तिथि, लिंग और जन्म स्थान के विवरण इसमे प्रस्तुत किये जाते हैं।कहा जाय तो यह एक व्यक्ति की राष्ट्रीयता और नागरिकता समान होती हैं।
आज के समय में पासपोर्ट के बहुत सारे उपयोग है! आप पासपोर्ट को एक id प्रूफ की तरह use कर सकते है! पास पोर्ट की मदत से आप वो सभी काम कर सकते है! जो की आप aadhaar कार्ड और वोटर कार्ड की मदत से कर सकते है!
आप इस पासपोर्ट को अपने देश के अन्दर और देश के बाहार दोनो जगह एक id प्रूफ की तरह यूज़ कर सकते है! और तो और यदि आप अपने देश के बाहर की भी दुनिया के बारे में जानकरी करना चाहते है!
और बिदेशो की खूबसूरती को देखना चाहते है! तो आपको एक पासपोर्ट की जरुरत पड़ेगी! आप बिदेशो की यात्राये बिना पासपोर्ट के नही कर सकते है! पासपोर्ट अप्लाई करने के लिए जिन जिन प्रकार के दस्तावेजो की आवश्यकता होती है! उन सभी का जिक्र आगे कर रहें है!
यह भी पढ़े –NPS स्कीम में पेंशन के साथ पायें 1.5 करोड़ रूपये, ऐसे करें आवेदन
पासपोर्ट अप्लाई दस्तावेज ( Passport documents )
यदि आप पासपोर्ट अप्लाई के आवेदन करना चाहते है! तो आपको सबसे पहले यह जानना आवश्यक है! कि पासपोर्ट अप्लाई करने के लिए किन किन जरुरी दस्तावेजो की आवश्यकता होती है! पासपोर्ट apply के लिए लगने वाले आवश्यक दस्तावेज इस प्रकार है!
जन्म से सम्बंधित दस्तावेज के लिए
Aadhaar Card/E-Aadhaar | |
Election Photo Identity Card (EPIC) issued by the Election Commission of India | |
PAN Card issued by the Income Tax Department | |
Driving License issued by the Transport department of concerned state GovernmentBirth Certificate issued by the Registrar of Births and Deaths or the Municipal Corporate पते से सम्बंधितProof of current address in the parents name |
Non ECR के लिए आवश्यक दस्तावेज
-
यदि आप पासपोर्ट अप्लाई (Passport Kaise Banaye )करने जा रहें है तो आपको एक बात का ध्यान रखना चाहिए की आप जब पासपोर्ट अप्लाई करते है तो आप Non ECR पासपोर्ट चाहते है की ECR यहाँ ध्यान देने वाली बात यह है की यदि आप पढ़े लिखे नही है तो आपका पासपोर्ट ECR बनेगा और यदि आप पढ़े लिखे है तो आपका पासपोर्ट Non ECR बनेगा
- Non ECR पासपर्ट अप्लाई के लिए आपको अपनी high school या उससे उपर की मार्कशीट को अपलोड करना होगा और साथ ही साथ आपकी उम्र 18 से अधिक होनी चाहिए यदि आपकी मार्कशीट खो गई है तो आप अपने कॉलेज का identity कार्ड देना होगा
- अगर आप income टैक्स pay करते है तो आप अपने income टैक्स पेमेंट की लास्ट स्टेटमेंट दे सकते है
- डिप्लोमा के स्टूडेंट है तो आप अपना डिप्लोमा का सर्टिफिकेट भी लगा लगा सकते है
यह भी पढ़े –अब ग्राम पंचायत के हर पैसे पर होगी ग्रामीणों की नजर जाने कैसे
Passport Application Fee(आवेदन शुल्क )
आवेदन शुल्क –आप पासपोर्ट अप्लाई करना चाहते है तो सबसे पहले आपके मन में ये सवाल आता है! की passport को अप्लाई करने में कितना पैसा लगता है! तो आपकी जानकारी के लिए बता दू की अप्लाई करने में जो फीस गवर्मेंट की तरफ से है! यह पासपोर्ट दो प्रकार से बनता है और दोनों की फीस अलग अलग होती है! –
15 साल से कम वालो के लिए
Normal पासपोर्ट बनवाने के लिए! Tatkal पासपोर्ट बनवाने के लिए!
1000 3000
18+ वालो के लिए
पासपोर्ट Normal बनवाने के लिए! Tatkal पासपोर्ट बनवाने के लिए
1500Rs(36 pages) 3500rs(36pages)
15 से 18 साल वालो के लिए
Normal पासपोर्ट बनवाने के लिए! Tatkal पासपोर्ट बनवाने के लिए!
1500Rs(36 pages) 3500rs(36 pages)
ऐसे करें आवेदन (Passport Apply Online)
-
पासपोर्ट अप्लाई करने के लिए स्टेप बय स्टेप प्रोसेस बताया जा रहा है! आप इन स्टेप को फॉलो करके आसानी से अपना अप्लाई कर सकते है! –
- सबसे पहले आपको पासपोर्ट अप्लाई करने के लिए Ministry of External Affairs, Government of India की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा!
- ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने पर आपके सामने वेबसाइट का होम पेज ओपन होगा!
इसके बाद आपको New User Registration के option पर click करना है! इस आप्शन पर क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा!
- अब यह पर आपके सामने passport अप्लाई के दो आप्शन दिखेंगे! CPV Delhiऔर pasport office यदि आप अपना पासपोर्ट डायरेक्ट सेंटर से पाना चाहते है! तो CPV Delhi के आप्शन पर क्लिक करें और यदि अपने नजदीकी passport office से पाना चाहते है तो इस आप्शन पर क्लिक करें!
- फिर आपको अगले आप्शन में पासपोर्ट ऑफिस का सिलेक्शन करना होगा!
- यहाँ पर अब आपको अपनी पर्सनल डिटेल्स जैसे नाम ,एड्रेस, फ़ोन नंबर, e mail जैसी जानकारी सही सही भरनी है!
- सारी जानकरी भरने के बाद आपको एक login id भरनी होगी जो की आपको खुद से बनानी होगी! और एक पासवर्ड भी chose करना होगा!
- फॉर्म फिल करने के बाद register के आप्शन पर क्लिक करना होगा! क्लिक करने के बाद आपका रजिस्ट्रेशन successfully का pop up शो होगा और आपके ईमेल पर एक लिंक जाता है! और आपको उस लिंक पर क्लिक करना होगा!
- फिर से आपको पासपोर्ट सेवा की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा! और Exiting User Login के आप्शन पर क्लिक करके! यहाँ पर LOGIN id पासवर्ड सबमिट कर करके login करना होगा! Passport Kaise Banaye
ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया (Passport Apply Online )
- आवेदन प्रक्रिया में आपके सामने बहुत सारे आप्शन शो होते है! जिसमें आपको Apply for Fresh Passport/Reissue of Passport के आप्शन पर क्लिक करना होगा!
- उस आप्शन पर क्लिक करते ही अब आपके सामने अप्लाई करने के दो आप्शन मिलते है! एक तो आप application फॉर्म को डाउनलोड करके फिर उसे भर के सबमिट कर सकते है! और दूसरा आप अपने फॉर्म को ऑनलाइन ही फिल कर सकते है!
- ऑनलाइन फॉर्म को भरने के लिए Click here to fill the application form online पर क्लिक करें और अपने प्रदेश का चुनाव करें साथ ही साथ अपने जिले का भी चुनाव् करना होगा!
- सामने एक नया पेज ओपन होगा! यहाँ पर आपको नए पासपोर्ट या री-इश्यू, सामान्य या तत्काल, 38 पन्ने या 60 पन्ने के बीच चुनना होगा! अपनी सुविधा और जरूरत के हिसाब से विकल्प चुनें और इसके बाद Next पेज पर क्लिक करें!
- Next पे क्लिक करते ही यहाँ से आपकी अप्लाई करने की प्रक्रिया स्टार्ट हो जाती है! यहाँ आपको अपनी डिटेल्स बिल्कुल सही भरनी है! यहाँ पर किसी भी प्रकार की गलती नही होनी चाहिए यदि आपको डिटेल्स भरने में कोई समस्या है! तो ऑफिसियल इंस्ट्रक्शन बुकलेट से देख कर फॉर्म को सबमिट कर सकते है!
पासपोर्ट ऑनलाइन अपॉइंटमेंट (Passport Online Appointment Process)
- फॉर्म को सबमिट करने के बाद आपको फिर से login करके View Saved/Submit Applications के लिंक पर क्लिक करना है! क्लिक के बाद एक बॉक्स शो होगा! जिसमें आपने जो अभी application सबमिट किया! वो शो हो जाएगा! और उसके साइड में एक बटन शो होगा!
- बटन पर क्लिक करने के बाद आपको Pay and Schedule Appointment के आप्शन पर क्लिक करना होगा!
- जैसे ही आप इस आप्शन पर क्लिक करते है! तो आपको पेमेंट करनी होगी! जब पेमेंट succesfull हो जाता! तो अप सीधा पासपोर्ट सेवा की ऑफिसियल पेज पर पहुच जाते है!
- पेज पर पहुचने के बाद आपके सामने Appointment Confirmation लिखा रहता है और पासपोर्ट सेवा केंद्र से मिले अपॉइंटमेंट की पूरी डिटेल्स रहती है!
- Print Application Receipt के आप्शन पर क्लिक करके अपना appointment confirmation आउट निकाल लेना है!
- यह प्रिंट आउट को लेकर अपॉइंटमेंट में दी गयी तारीख को आपको अपने द्वारा चुने गये पासपोर्ट सेवा केंन्द्र जाना होगा तभी आपकी वहां एंट्री हो पाएगी!
- ऑनलाइन पासपोर्ट अप्लाई की प्रक्रिया पूरी हो जाती है !
Police Verification of Passport
Passport Kaise Banaye:यदि अपने पासपोर्ट के लिए अप्लाई किया है! तो आपको यह जान लेना बहुत जरुरी होता है! अप्लाई करने के बाद पासपोर्ट का पुलिस वेरिफिकेशन भी होता है! पासपोर्ट का पुलिस वेरिफिकेशन करने के लिए जो प्रोसेस होता है मै उसको स्टेप बय स्टेप बता रहा हूँ!-
- सबसे पहले आपको (Passport Kaise Banaye) ओफिसिअल वेबसाइट पर जाना होगा!
- वहां पर आपको login के आप्शन पर login करना होगा! login आपको उसी id से करना होगा! जिससे अपने रजिस्ट्रेशन किया है!
- login के बाद Select ‘Apply for Police Clearance Certificate’.के आप्शन पर क्लिक करें !
- फॉर्म की सारी जरुरी जानकारी को भरे और ऑनलाइन फी सबमिट करे!
- फिर select ‘Print Application Receipt’के आप्शन पर क्लिक इस reciept में Application Reference! Number (ARN) प्रिंट रहता है और आपके रजिस्टर्ड mobile नंबर पर एक sms जाता है!
- आपको सभी दस्तावेजो के साथ appointment वाले दिन PSK or RPO जाना होगा!
- police वेरिफिकेशन का स्टेप कम्पलीट हो जाता है!
पासपोर्ट स्टेटस कैसे देखे (Passport status check)
यदि आपने पासपोर्ट के लिए अप्लाई किया है और आप अपने पासपोर्ट का स्टेटस देखना चाहते है! की पासपोर्ट किस स्थिति में है! तो में आपको स्टेप by स्टेप प्रोसेस बता रहा हूँ! बस आपको इन स्टेप्स का पालन करना है! –
- स्टेटस देखने के लिए सबसे पहले आपको ओफिकल वेबसाइट पर जाना हो आप यह से भी जा सकते है! CLICK HERE
- होम पेज पर आने के बाद Track Application स्टेटस के आप्शन पर क्लिक करना होगा!
- option पर क्लिक करने के बाद आपको passport के आप्शन पर select करना होगा!
- इसके बाद आपको फाइल नंबर और dob फिल करना है! और फिर Track Status के आप्शन पर क्लिक कर देना है!
- ऐसा करने के बाद आपके application का current स्टेटस शो हो जाएगा!
Sanchar Sathi Portal Highlights
Portal Name | Sanchar Sathi Portal |
Department | Telecommunications |
Launching Year | 2023 |
Beneficiary | Mobile User |
Portal Services | Block Stolen/Lost Mobile |
CEIR Portal | click here |
TAFCOP Portal | click here |
Official Website | click here |
FAQs
-
पासपोर्ट अप्लाई करने के प्रोसेस क्या क्या होते है ?
सबसे पहले आपको पासपोर्ट अप्लाई ऑनलाइन करना होगा! फिर सारी डिटेल्स सही सही सबमिट करने के बाद आपका पुलिस वेरिफिकेशन होता है! फिर आपका पासपोर्ट कुछ दिन में बन जाता है!
- अप्लाई करने में क्या क्या डॉक्यूमेंट लगते है ?
A voter ID card
Aadhaar card
Electricity bill
Rent agreement
Driving license
PAN card
Landline or postpaid mobile bill.
यदि हम fresh पासपोर्ट बनवाने के लिए जा रहे है तो फोटो लगती है ?
हाँ आपको 2 coloured white बैकग्राउंड की फोटो साथ ले जानी होगी!
फोटो में t शर्ट पहन सकते है ?
colored shirt अथवा सफ़ेद t shirt पहन सकते हो!
इस पासपोर्ट की मानयता कितने साल तक कि होते है ?
10 साल तक की मानयता होति है!
भारतीय पासपोर्ट कितने तरह के होते है ?
- नीला: रेग्युलर और तत्काल. साधारण लोगों के लिए!
- सफेद: ऑफिशल. सरकारी कामकाज से विदेश जाने वालों के लिए!
- मरून: डिप्लोमैटिक!.
पासपोर्ट बनाने कि official वेबसाइट क्या है