LIC IPO : जैसा कि आप सभी लोग जानते ही हैं कि LIC IPO जल्द आने की तैयारी में है ! इसे लेकर तैयारियां इस समय जोरों पर चल रही हैं! ऐसे में पूरी उम्मीद है की मार्च तक LIC IPO को जारी कर दिया जाएगा ! वर्ष 2021 में जैसा की आपने देखा की कई कंपनियों ने अपना IPO लॉन्च करके मार्केट में जारी किया ! IPO का पूरा नाम इनीशियल पब्लिक ऑफर होता है !
किसी भी कंपनी को जब पूंजी की आवश्यकता होती है तो वह IPO के जरिये पब्लिक को यह ऑफर करती है कि वह उसकी कंपनी के शेयर खरीदे और कंपनी में अपनी हिस्सेदारी पायें ! निवेशकों को कंपनियों के IPO का काफी बेसब्री से इन्तजार रहता है क्योंकी कंपनी द्वारा IPO जारी किये जाने के बाद निवेशकों को निवेश का मौका मिलता है!
LIC IPO में LIC Policy Holders को प्राथमिकता दी जायेगी जिससे की वर्तमान में जितने भी lic पालिसी धारक हैं! वे सभी लोग कंपनी में निवेश कर सकेंगे ! इसके अलावा अन्य निवेशकों को भी lic में निवेश का मौका मिल सकेगा ! कोई भी कंपनी जब IPO जारी करने का निर्णय लेती है तो उसे मार्केट रेगुलेटर SEBI के नियमों का पालन करना होता है! क्योंकी SEBI द्वारा ही इसे नियंत्रित और संचालित किया जाता है !
यह भी पढ़ें – SIP क्या है? Systematic Investment Plan अमीर बनने का आसान तरीका
यह भी पढ़ें – us stock market me invest kaise kare : जानें पूरा प्रोसेस
Benefits Of LIC IPO & Policy Holders :
- सरकार द्वारा LIC Policy Holders के लिए 10 फीसदी हिस्सा रिज़र्व रखा गया है! जिसका सीधा अर्थ यह है LIC Policy होल्डर्स को LIC में निवेश के लिए 10 फीसदी का रिजर्वेशन मिलेगा!
- क्योंकी LIC एक जानी मानी कंपनी है जिसमें लॉन्ग टर्म निवेश करना आपको भविष्य में भारी लाभ दिला सकता है!
- LIC के साथ फायदेमंद निवेश को देखते हुए निवेशकों के पास निवेश का सुनहरा मौका है! यही कारण है कि निवेशक इसे लेकर ख़ासा इन्तजार कर रहे हैं!
- SEBI द्वारा IPO को रेगुलेट कर दिए जाने के बाद से ही निवेशक भारत की जानी मानी सरकारी इन्सुरेंस कंपनी में हिस्सेदारी प्राप्त कर सकेंगे!
- लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट की बात करें तो ऐसे निवेशक जो कि अपनी पूंजी को लम्बे समय के लिए निवेश करना चाहते हैं! उनके लिए LIC IPO में निवेश करने का ये सुनेहरा मौका है!
- कंपनी की बेहतर परफोर्मेंस होने पर रिटर्न कई गुना बढ़ जाता है और निवेशकों को इसका सीधा फायदा होता है क्योंकी कंपनी की बढती पूंजी के साथ साथ उनके द्वारा निवेश की गयी पूंजी भी बढती जाती है!
- ऐसे में निवेशकों में इन्तजार के साथ साथ उत्साह है ! ऐसे में LIC policy holders जिनके पास डीमैट अकाउंट है वह लोग यह जानना चाहते हैं की वे लोग LIC IPO में निवेश कैसे कर पायेंगे! आज की इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको बताएँगे कि आप LIC IPO में निवेश करके इसका फायदा कैसे उठा सकेंगे!
How To Invest In LIC IPO :
जो भी लोग LIC Policy Holders हैं उनके मन में सबसे बड़ा प्रश्न यही है कि वे लोग LIC IPO में निवेश कैसे कर सकेंगे ! आज हम आपको LIC IPO में निवेश का पूरा प्रोसेस बताने जा रहे हैं! जिससे कि अगर आप भी lic में निवेश करने की सोच रहे हैं तो आपको पूरा प्रोसेस पता चल सके!
Step #1.
- अगर आप भी LIC के पालिसी धारक हैं और LIC IPO के तहत आवेदन करने कंपनी में निवेश करना चाहते हैं तो आपको कंपनी की आधिकारिक वेबसाईट-https://licindia.in/ पर अपना पैन कार्ड अपलोड कराना पड़ेगा !
- एल.आई.सी. द्वारा पब्लिक नोटिस के माध्यम से साफ़ तौर पर यह स्पस्ट किया गया है! कि IPO के तहत कंपनी में हिस्सेदारी प्राप्त करने के लिए आवेदक को अपना पैन कंपनी रिकॉर्ड के लिए प्रस्तुत करना होगा!
- कंपनी की आधिकारिक वेबसाईट पर कस्टमर्स सर्विसेज के ऑप्शन में आपको! ऑनलाइन पैन रजिस्ट्रेशन का ऑप्शन मिल जाता है! जहाँ से आप अपना पैन कार्ड कंपनी रिकॉर्ड में अपलोड कर सकते हैं !
Step #2.
- जैसे ही आप online pan registration के विकल्प पर क्लिक करते हैं आपके सामने नया इंटरफ़ेस शो हो जाएगा!
- यहाँ पर आपको CDSL अथवा NSDL दोनों में से किसी एक विकल्प का चयन करना है !
- nsdl पर क्लिक करने के बाद आप NSDL की आधिकारिक वेबसाईट पर रिडायरेक्ट हो जाएंगे!
Step #3.
- अपना नाम मोबाइल नंबर ई-मेल आई.डी. दर्ज करके आपको कैप्चा कोड फिल करना है ! कैप्चा कोड फिल करने के बाद आपको सबमिट के विकल्प पर क्लिक कर देना है !
- किसी भी कंपनी के IPO के अंतर्गत निवेश करने के लिए आपके पास डीमैट अकाउंट होना अनिवार्य है! तभी आप किसी भी कंपनी के शेयर ख़रीद सकते हैं !
- वर्तमान में कई सारी मोबाइल एप्लीकेशन जैसे की Zirodha, INDmoney Upstox, Groww जो कि SEBI द्वारा रजिस्टर्ड एक ट्रेडिंग प्लेटफार्म है! इनकी सहायता से भी आप अपना डीमैट अकाउंट बना सकते हैं! और ट्रेडिंग शुरू कर सकते हैं!
FAQs About LIC & LIC IPO
प्रश्न 1. LIC की स्थापना कब हुई थी ?
उत्तर. LIC की स्थापना 1956 में हुई थी उस समय देश में 254 इन्सुरेंस कंपनी थीं! जिन सबको मिलाकर LIC की स्थापना हुई थी !
प्रश्न 2. LIC IPO आने के बाद सोवरन यानी की सरकारी गारंटी रहेगी अथवा नहीं ?
उत्तर. चूंकि LIC की लोकप्रियता का कारण इसके अंतर्गत सरकारी गारंटी का मिलना है! इसलिए सरकार जरुर चाहेगी कि ग्राहकों के हित में इस गारंटी को बरकरार रखा जाए !
प्रश्न 3. LIC IPO क्या है ?
उत्तर. सरकार LIC में अपनी हिस्सेदारी को कम करना चाहती है इसलिए सरकार द्वारा LIC IPO को लाया जा रहा है जिससे की अब LIC policy holders और अन्य निवेशक भी LIC में शेयर खरीदकर हिस्सेदारी और निवेश का लाभ प्राप्त कर सकेंगे !
प्रश्न 4. LIC IPO कब तक आएगा ?
उत्तर. सरकार और LIC की तरफ से सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं SEBI द्वारा जल्द ही LIC IPO को लॉन्च कर दिया जाएगा !