Adani Wilmar IPO New Update :
दोस्तों हाल ही में अडानी ग्रुप की कंपनी Adani Wilmar के शेयर्स की लिस्टिंग स्टार्ट हुई थी! जिस दौरान 50 हजार करोड़ मार्केट कैप पार हो गया ! अडानी विल्मर लिमिटेड का मार्केट कैपिटलाइजेशन गुरुवार को NSE पर 50 हजार करोड़ रुपए से अधिक हो गया जो कि 20% अपर सर्किट के साथ तीसरे दिन 72% बढ़कर 386.25 पर बंद हुआ!
बात करें अगर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के आकड़ों की तो NSE के अनुसार Adani Wilmar Limited का मार्केट कैपिटलाइजेशन 50 हजार 200 करोड़ से ज्यादा का हो गया है! अडानी विल्मर के आईपीओ में कंपनी के शेयरों का इश्यू प्राइस 218 रुपये से 230 रुपये के बीच रखा गया था!
विल्मर का आईपीओ 27 जनवरी से 31 जनवरी 2022 तक आवेदन के लिए खुला था! अडानी विल्मर ने आईपीओ के जरिए 3600 करोड़ रुपये जुटाये हैं! यानी की इसके IPO का साइज़ 3600 करोड़ रूपये का हुआ!
यह भी पढ़ें – LIC IPO डिस्काउंट पाने के लिए डीमैट अकाउंट की आई बाढ़ देखें जनवरी में कितने लोगों नें खोले खाते
अडानी विल्मर आईपीओ से जुड़ी ख़ास बातें
- अडानी विल्मर के आईपीओ का साइज 3600 करोड़ रुपये का है!
- यह आईपीओ पूरी तरह फ्रेश इश्यू में जारी किया गया था!
- कंपनी का दावा है कि कंपनी आईपीओ से मिली रकम का इस्तेमाल कर्ज वापस करने के साथ! कारोबार को बढ़ावा देने के लिए करेगी!
- आपको बता दें कि यह कंपनी FMCG से जुड़े प्रोडक्ट्स की मैन्यूफैकचरिंग करती है!
- कंपनी अपने IPO से जुटाई जाने वाली राशि का इस्तेमाल पूंजीगत व्यय को निधि देने, ऋण को कम करने और अधिग्रहण के लिए भी करेगी !
- अडानी विल्मर के शेयर बीएसई पर 221 रुपये प्रति शेयर के प्राइस के साथ सेटल हुए!
- एनएसई (NSE) पर अडानी विल्मर के शेयर 227 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट (Adani Wilmar Listing) हुए हैं!
- देखा जाए तो कंपनी के शेयर 4 फीसदी डिस्काउंट के साथ लिस्ट हो पाए हैं!
Adani Wilmar Listing Price:
- Adani Group की सातवीं कंपनी अडानी विल्मर (Adani Wilmar) के शेयर स्टॉक मार्केट में इश्यू प्राइस! 230 रुपये के सामने कंपनी के शेयर बीएसई (BSE) पर 221 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट हुए हैं!
- इसके साथ ही एनएसई (NSE) पर अडानी विल्मर के शेयर 227 रुपये प्रति! शेयर पर लिस्ट (Adani Wilmar Listing) हुए हैं!
- लिस्टिंग के दौरान कंपनी के शेयर 4 फीसदी डिस्काउंट के साथ लिस्ट हो पाए हैं!
Adani Wilmar Shares Listing And Settlement :
निवेशकों के लिए यह बात जानना भी बेहद जरुरी हो जाता है कि शेयरों की लिस्टिंग से पहले कितने पर सेटल हुए! विल्मर अडानी के शेयर्स आज करीब 9 बजकर 45 मिनट पर अडानी विल्मर के शेयर बीएसई पर 221 रुपये! प्रति शेयर के प्राइस के साथ सेटल हुए! और एनएसई पर 227 रुपये के प्राइस के साथ सेटल हुए हैं!
दोस्तों Adani Wilmar IPO की लिस्टिंग के दौरान निवेशक कम से कम 65 शेयर के एक लॉट के लिए आवेदन कर सकते थे! जिसके लिए उन्हें 14950 रुपये देने थे! और बात करें अगर ज्यादा से ज्यादा की तो ज्यादा से ज्यादा 13 लॉट के लिए निवेशकों द्वारा आवेदन! किया जा सकता था! जिसके लिए उन्हें कुल 194350 रुपये देने पड़ते!
FAQs About Adani Wilmar IPO :
प्रश्न 1. अडानी ग्रुप की स्टॉक मार्केट लिस्टेड कम्पनियाँ कौन सी हैं ?
उत्तर. अडाणी एंटरप्राइजेज, अडाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन लिमिटेड, अडाणी टोटल गैस!, अडाणी ट्रांसमिशन, अडाणी ग्रीन एनर्जी, अडाणी पावर शामिल हैं !
प्रश्न 2. अडानी विल्मर अडानी ग्रुप की स्टॉक मार्केट में लिस्टेड होने वाली कौन सी कंपनी है ?
उत्तर. अडानी विल्मर अडानी ग्रुप की स्टॉक मार्केट में लिस्टेड होने वाली सातवीं कंपनी है! इसके अलावा इस ग्रुप की 6 कम्पनियाँ पहले से ही रजिस्टर्ड हैं !
प्रश्न 3. भारतीय स्टॉक मार्केट किसके द्वारा नियंत्रित किया जाता है ?
उत्तर. भारतीय स्टॉक मार्केट सेबी- https://www.sebi.gov.in/ द्वारा नियंत्रित और रेगुलेट किया जाता है!
प्रश्न 4. किसकी अनुमति मिलने के बाद शेयर्स को स्टॉक मार्केट में लिस्टिंग के लिए उतारा जाता है ?
उत्तर. SEBI सिक्योरिटी एक्सचेंज बोर्ड ऑफ़ इंडिया की अनुमति मिलने के बाद शेयर्स को स्टॉक मार्केट में लिस्टिंग के लिए उतारा जाता है!