कोटक बैंक 0 बैलेंस खाता खोलें घर बैठे पायें 7% आकर्षक ब्याज

आजकल लगभग सभी बैंको में minimum बैलेंस रखना अनिवार्य हो गया है| फिर अभी भी कुछ ऐसी बैंक है जो आज भी मिनिमम बैलेंस का झंझट नहीं रखती है | Kotak Mahindra Bank भी इन्ही बैंको में आता है जिसमे मिनिमम बैलेंस अनिवार्य नहीं है | कुछ महीने पहले हमारी केंद्र सरकार ने जन धन खाते खुलवाए थे लेकिन जब खाता खुल रहे थे उस समय मिनिमम बैलेंस का नियम नहीं था| लेकिन आज सभी प्रकार के खातों में मिनिमम बैलेंस रखना अनिवार्य हो गया है | जिससे गरीबों पर अतिरिक्त बोझ पड़ रहा है| अब तो यदि बैंक में मिनिमम बैंक बैलेंस नहीं रहता है तो चार्जेस काटने लगते है| Kotak Mahindra Bank भारत की तीसरी सबसे बड़ी प्राइवेट बैंक है |

Kotak Mahindra Bank

में आप घर बैठे खाता स्वयं खोल सकते है वह भी शून्य रूपए से | इस बैंक की खास बात है यह की अन्य बैंको से सबसे अधिक बचत खाते पर ब्याज देती है | इस बैंक में खाता खोलना बहुत ही आसान हो गया है| इस लेख के माध्यम से हम आपको यह बताएँगे की किस प्रकार यह बैंक हमारे लिए लाभकारी है | Kotak Mahindra Bank में minimum बैलेंस रखनाअनिवार्य नहीं है| इस बैंक से हम 40 लाख तक पर्सनल लोन भी पा सकते है मात्र 10.99% पर |

कोटक महिंद्रा बैंक की स्थापना सन 1985 में की गयी थी|  कोटक महिंद्रा बैंक भारत की तीसरी सबसे बड़ी प्राइवेट बैंक बन गयी है | कोटक बैंक के शेयर जिसका मूल्य 1985 मे 10000 था | आज उसी शेयर का मूल्य 300 करोड़ का पहुँच चुका है| इससे आप अंदाजा लगा सकते सकते है की इस बैंक ने कितना विकास किया है | इस बैंक का सबसे बड़ा शेयर 28% उदय कोटक के जिगरी दोस्त आनंद महिंद्रा का है इसीलिए इसका नाम कोटक महिंद्रा बैंक पड़ा |

0 बैलेंस खाता कैसे खोलें?

यहाँ हम आपको बताएँगे की कोटक महिंद्रा बैंक में 0 बैलेंस खाता कैसे खोला जायेगा यहाँ हम उसका प्रोसेस बताने वाले है?

इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको बताएँगे आसानी से खाता खोलना बताएँगे मात्र कुछ स्टेप्स में | तो आईये जानते है की कौन कौन से वह स्टेप्स है –

यह भी पढ़ें:- बजाज EMI कार्ड ऐसे करें अप्लाई मिलेगी 2 लाख की लिमिट तुरंत 

  • दिए गए कोटक महिंद्रा बैंक के आधिकारिक वेबसाइट पर क्लिक करें click here
  • Apply Now पर क्लिक करें |
  • अपना मोबाइल नंबर , E-mail , और पिन कोड दर्ज करें
  • अपना OTP दर्ज करें |
  • अपना PAN संख्या दर्ज करें
  • अपनी पूरी जानकारी भरें (अपना नाम, माता/पिता का नाम, जन्मतिथि, पता आदि)
  • अपना M-PIN दर्ज करें | (6 अंको का)
  • अब आपको Video KYC करनी होगी |

Video E-KYC फुल प्रोसेस

ऑनलाइन खाता खोलने के बाद आपको Video E-kyc करना आवश्यक होता है | Video E-kyc करने से पहले आपको आपने आवश्यक दस्तावेजों की मूल प्रति अपने पास रखना अनिवार्य होता है | जिसमे आपको अपने दस्तावेज (अपना आधार कार्ड, PAN कार्ड)  ओरिजिनल दिखाने पड़ते है | उसके साथ साथ ही अपने हस्ताक्षर करने होते है |

यह भी पढ़ें:- मेरी पहचान पोर्टल से करिए सभी योजनाओं में ऑनलाइन एक क्लिक पर 

आवश्यक दस्तावेज

  1. आधार कार्ड
  2. PAN कार्ड
  3. प्रोफाइल फोटो (सेल्फी)
  4. हस्ताक्षर (Signature)

इन सभी दस्तावेजों के साथ अपने मोबाइल में सेल्फी कैमरा को ओपन कर लेना है | महिंद्रा कोटक बैंक के मेन ब्रांच से आपको Video E-kyc के लिए आपको विडिओ कॉल की जाएगी | जिसमे आपको सभी दस्तावेज ओरिजिनल दिखाने पड़ेंगे और एक सादे कागज पर अपने हस्ताक्षर कर के दिखाने पड़ेंगे| अब आपकी Video E-kyc पूरी हो जाएगी | अब आपका खाता खुल जायेगा |

यह भी पढ़ें:- श्रमिक कार्ड से मिल रहे ढेरों लाभ अभी करें अप्लाई 

कोटक बैंक के 0 बैलेंस खाता के फायदे…

  1. आपको ब्रांच जाने की जरूरत नहीं है
  2. घर बैठे बचत खाता खोल सकते है|
  3. 0 बैलेंस खाता खोल सकते है
  4. मिनिमम बैलेंस रखने की जरूरत नहीं है|
  5. कोटक बैंक डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड उपलब्ध कराती है |
  6. मोबाइल बैंकिंग और नेट बैंकिंग उपलब्ध कराती है|
  7. बचत खाते पर सभी बैंकों से ज्यादा ब्याज देती है|
  8. यह बैंक जीवन बीमा भी उपलब्ध कराती है
  9. कोटक बैंक में लोन की भी सुविधा भी उपलब्ध है |
  10. सभी बैंको की तरह चेकबुक भी उपलब्ध कराती है|
  11. सावधि जमा (FD) खाता खोलना |

यह भी देखें:- PM किसान की 15वीं  क़िस्त आ गयी अभी करें ऐसे चेक 

811 जीरो बैलेंस खाता की पात्रता

यह खाता खोलने के लिए खाताधारक की उम्र 18 वर्ष पूर्ण कर चुका हो तथा भारत का स्थायी निवासी होना चाहिए | इस बैंक में कोई भी अपना खाता स्वयं खोल सकता है तथा इसके लिए  सिबिल स्कोर की कोई जरूरत नहीं है |

महिंद्रा कोटक बैंक के फीचर्स

तुरंत खाता खुलना

कोटक बैंक में आप घर बैठे किसी का भी खाता खोल सकते है वह भी सिर्फ 5 मिनट में | जी हाँ यह बैंक आपको घर बैठे खाता खोलने में मदद करती है| अब आपको कोई भी ब्रांच जाने की जरूरत नहीं है |

मिनिमम बैलेंस का NO Tension

दोस्तों आजकल सभी बैंको में मिनिमम बैलेंस रखना अनिवार्य हो गया है फिर चाहे वह सामान्य खाता हो या फिर जन धन खाता | लेकिन कोटक बैंक में आज भी 0 बैंलेंस से खाता खोले और मिनिमम बैलेंस का झंझट भी ख़त्म |

सबसे अधिक ब्याज

आजकल सभी बैंक लगभग 3 से 4 प्रतिशत बचत खाते पर ब्याज दे रही है और वही महिंद्रा कोटक बैंक 7% बचत खाते पर ब्याज दे रही है | इससे हम यह अन्दाजा लगा सकते है की कोटक बैंक सभी बैंको से अधिक बचत खाते पर ब्याज दे रही है |

बैंकिंग फीचर

यह बैंक भी अन्य बैंकों की तरह बैंकिंग फीचर्स उपलब्ध कराती है जैसे :- Virtually Debit Card & Credit Card , Physical Debit Card & Credit Card Mobile Banking , Net Banking, चेकबुक, SMS अलर्ट , Online Shoping , Online Payment आदि |

यह भी पढ़ें:- PM विश्वकर्मा योजना में पारम्परिक कारीगरों को मिलेंगे 15000  अभी करें अप्लाई 

FAQs:-

  1. 0 बैलेंस खाता कैसे खोले?
  2. क्या खाता खुलने के बाद कोई अतिरिक्त चार्जेज लगेंगे?
  3. कोटक बैंक में कौन खाता खोल सकता है?
  4. क्या कोटक बैंक ATM Issue के लिए कोई चार्जेज लेती है?
  5. इस खाते से अपना पैसा कहाँ निकाल सकते है?
  6. कोटक बैंक के बचत खाते में पैसा कैसे जमा करें?