Income Tax Notice: इन गलतियों से आता है इनकम टैक्स का नोटिस, जान लीजिए

जैसा की आप सभी जानते है की आज का समय डिजिटल पेमेंट का हो गया है ! जिसमें की सभी लोग ऑनलाइन पेमेंट करते है ! और यह बेहद  ही आसान और सुविधा जनक है !आज के समय में सरकार ने भी ज्यादातर पेमेंट के लिए ऑनलाइन डिजिटल पेमेंट को अनिवार्य कर दिया है !ऑनलाइन पेमेंट के माध्यम से सरकार लोगो के पैसे पर नजर रखती  है !Income Tax Notice

Income Tax Notice:

जब कभी भी आप ऑनलाइन पेमेंट करते है !तो आपके  पेमेंट की  सारी जानकारी  बैंक के माध्यम से income tax deportment को देनी ही होती है !जिसमें की एक लिमिट से ज्यादा कैश लेन-देन पर इनकम टैक्स विभाग का नोटिस आ सकता है ! आपकी जानकारी के लिए बता दिया जाये कि सभी बैंक, म्यूचुअल फंड, ब्रोकरेज हाउस से अगर कोई बड़े कैश ट्रांजैक्शन करता है !Income Tax Notice

तो इसकी जानकारी उन्हें इनकम टैक्स विभाग को देनी पड़ती है . अगर आप भी उन लोगों में से हैं जो डिजिटल की बजाय कैश ट्रांजैक्शन ज्यादा करते हैं! तो ऐसा करने से आप अपने आप ही मुसीबत में पड़ सकते है !आज के इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको यह बताने वाले है की वो कौन कौन से गलतियाँ होती है जिससे आप income tax के दायरे में आ सकते है !Income Tax Notice

यह भी पढ़े –LIC IPO की बोली UPI के जरिए ऐसे लगाएं

  • Fixed Deposit

यदि आप फिक्स डिपाजिट में 10 लाख से ज्यादा का निवेस करते है एक चाहे वो एक बार में या कई बार में किया गया हो तब आपसे income tax आपके पैसे के स्त्रोत के बारे में पुंछ सकता है !इसके लिए आपको यह सही होगा की आप FD में निवेश करने के लिए ऑनलाइन transaction करें जिससे आपके जिससे आपके पैसे का हिसाब उनके पास  होगा !Income Tax Notice

  • बैंक में पैसे जमा करना 

अगर आप बैंक में भी Fixed deposit की तरह ही 10 लाख से ज्यादा का पैसा जमा करते है तो आप income tax के दायरे में आ सकते है ! अतः हम ख सकते है की 10 लाख से ज्यादा का पैसा किसी भी बैंक में जमा करने पर आपके यह income tax से notice आ सकता है !Income Tax Notice

  • Credit Card payment

क्रेडिट कार्ड का बिल cash में पेमेंट करने से आपको मुस्किलो का सामना करना पड़ सकता है ! क्रेडिट कार्ड बिल पेमेंट यदि आप 1  लाख रूपये से ज्यादा का पेमेंट करते है! तो income विभाग की तरफ से आपको एक notice आ सकता है ! इसके अतिरिक्त 1 साल में 10 लाख से ज्यादा का बिल भुगतान cash में करने से आप income tax के दायरे में आ सकते  है !

यह भी पढ़ेMulti Option Deposit निवेश का सही विकल्प है पैसा एटीएम से भी निकाल सकते हैं

  • प्रॉपर्टी खरीदना 

अगर आप 30 लाक या उससे ज्यादा की प्रॉपर्टी खरीदते है !तो उस केस में रजिस्ट्रार की तरफ से  आपकी जानकरी income tax विभाग को जाएगी !और इस तरह से income tax विभाग आपसे पैसे के income source के बारे में पूंछ सकता है !Income Tax Notice

  • शेयर मार्किट में इन्वेस्ट करने पर 

अगर आप शेयर मार्किट में 10 लाख से ज्यादा का पैसा इन्वेस्ट करते है !तो ऐसे में आपके घर पर income tax की notice आ सकती है !

महत्वपूर्ण  लिंक 

Follow Our Website Click Here
Follow Our Facebook Page Click Here
Follow Our You tube Channel Click Here
Our Instagram Page Click Here