voter id card download online नये पोर्टल से ऐसे होगा कार्ड डाउनलोड

voter id card download online,how to download voter id card online,how to download voter id card,voter id card download,voter card download,download voter id card online,voter card,how to download e voter card online!वोटर id कार्ड

दोस्तों आज के समय में वोटर id कार्ड हमारे लिए महत्वपूर्ण दस्तावेजो में से एक है !वोटर id कार्ड आज के समय में केवल वोट डालने के लिए ही नही बल्कि बहुत से अन्य कामो में जैसे एड्रेस प्रूफ के तौर पर हम इसका उपयोग कर सकते है !लेकिन प्रायः यह देखा जाता है की लगभग सभी लोगो का वोटर id कार्ड खो जाता है!


या फिर वोटर id कार्ड  काफी पुराना हो गया है !अगर आपका वोटर कार्ड नही है! और आप अपना  id कार्ड फिर से डाउनलोड करना चाहते है! तो वोटर id कार्ड को डाउनलोड करने का तरीका आज के इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले बस आप इस पोस्ट में हमारे साथ अंत तक बने रहें!-

Key Highlights  of Voter Id Card

Scheme voter id card download online
Objective To Issue the Voter Id Card In Digital Format
Launched By Government Of India
Beneficiary Citizens Of India
Official Website https://eci.gov.in/e-epic/
Year 2022

Voter id card 

वोटर id कार्ड एक ऐसा कार्ड होता है जो भारत में रहने वाले सभी नागरिकों जिनकी उम्र 18 वर्ष से या उससे अधिक होती है !उन सभी लोगो  को अपना वोट देने की अनुमति देता है !इस प्रकार हम कह सकते है! की बिना वोटर id कार्ड के हम वोट देने के लिए नही जा सकते है !

भारतीय मतदाता पहचान पत्र भारत के चुनाव आयोग द्वारा भारत के वयस्क अधिवासियों को जारी किया गया एक पहचान दस्तावेज है! जो 18 वर्ष की आयु या उससे अधिक की उम्र के लोगो को दिया जाता है! जो मुख्य रूप से देश के नगरपालिका राज्य में अपना मतपत्र डालते समय भारतीय नागरिकों के लिए एक पहचान प्रमाण के रूप में कार्य करता है! सिम कार्ड खरीदने या पासपोर्ट के लिए आवेदन करने जैसे अन्य उद्देश्यों के लिए सामान्य पहचान, पता और आयु प्रमाण के रूप में भी कार्य करता है! इसे इलेक्टर फोटो पहचान पत्र (ईपीआईसी) के रूप में भी जाना जाता है!

यह भी पढ़े –New voter card ऐसे करें आवेदन मिलेगा 15 दिन में प्लास्टिक का वोटर कार्ड

 Eligibility for apply voter id card 

  • आवेदक भारत का स्थायी निवासी होना चाहिए!
  • उम्मीदवार की आयु 18 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए!
  • सभी सामान्य मतदाता जिनके पास वैध पहचान संख्या है, इस मतदाता पहचान पत्र को प्राप्त करने के लिए स्वीकृत हैं!
  • नए मतदाता जिन्होंने नवंबर या दिसंबर 2020 में आवेदन करने वालों के लिए 2021 विशेष सारांश परीक्षा के दौरान पंजीकरण किया था ! वे डिजिटल मतदाता पहचान पत्र प्राप्त कर सकते हैं (जिसका आवेदन के दौरान प्रदान किया गया!
  • मोबाइल फोन नंबर अद्वितीय है! उन्हें एक एसएमएस प्राप्त होगा! और डिजिटल मतदाता पहचान पत्र मुख्य डाउनलोड होगा)!

यह भी पढ़ेचुनाव वोटर ID कार्ड :Voter ID में कैसे बदलें नाम, पता तथा फोटो

वोटर id कार्ड के लाभ  ( benefits voter id card )-

यदि आप voter id  card के लिए अप्लाई करना चाहते है! तो आपको पहले इससे होने वाले लाभ को जान लेना चाहिए voter  id card बनवाने से आपको मिलने वाले लाभ इस प्रकार है!-

  •  यह भारत में रहने वाले लोगो का एक प्रकार का नागरिक प्रमाण पत्र के रूप में हो सकता है !
  • वोटर id कार्ड से आप भारत में होने वाले चुनाव में आप अपना वोट डाल सकते है!

यह भी पढ़े- Voter card download ऐसे फ्री में ई-वोटर कार्ड डाउनलोड करें

वोटर id कार्ड डाउनलोड करने के बाद क्या करना चाहिए 

  • इस कार्ड को मोबाइल फोन के डिजिलॉकर एप्लिकेशन में भी सेव किया जा सकता है!
  • धारक इसे प्रिंट और लेमिनेट भी कर सकता है!
  • इस कार्ड को सुरक्षित रखने वाले पुरुष या महिला का उल्लेख भारत में एक पंजीकृत मतदाता के रूप में किया जा सकता है!
  • यह मतदाता पहचान पत्र एक गैर-संपादन योग्य प्रारूप में है!
  • इसे पीडीएफ लेआउट में डाउनलोड किया जा सकता है!
  • इस कार्ड को मोबाइल फोन के डिजिलॉकर एप्लिकेशन में भी सेव किया जा सकता है!

Document for  apply voter id card 

  • Identity card (Aadhar card)
  • Residential proof
  • Photograph
  • Signature

वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड करने के लिए आवश्यक दस्तावेज-

इसके लिए सबसे पहले आपके पास आपका voter card से लिंक ईमेल id होनी चाहिए! और इसके साथ  साथ वोटर id कार्ड अप्लाई करते समय जो पासवर्ड सबमिट किया था वो पासवर्ड होना चाहिए !

voter id card के लिए डाउनलोड करने के लिए प्रमुख बाते ?

  • यदि आपका वोटर कार्ड पहले से बना है! तो इसके लिए आपको KYC करानी होगी | KYC के बाद ही पुराने मतदाता अपना कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे!
  • यह KYC प्रक्रिया 1 फरवरी 2021 से शुरू हो चुकी है !
  • अगर आपका वोटर ID 1 जनवरी 2021 के बाद आवेदन किया है! तो आप अपना कार्ड 25 जनवरी से डाउनलोड कर सकेंगे!

ऑनलाइन वोटर id कार्ड डाउनलोड करने के प्रोसेस (Download voter id card online )

अगर अपने पूरे आर्टिकल को सही से पढ़ा है! और आप भी अपना voter idcard डाउनलोड करना चाहते है! तो वोटर id कार्ड को ऑनलाइन डाउनलोड करने का प्रोसेस कुछ स्टेप्स में बताया जा रहा है!आप उन स्टेप्स को फॉलो करके अपना वोटर id कार्ड आसानी से डाउनलोड कर सकते है !

  • वोटर id कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको voter id card की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है!
  • क्लिक करने के बाद आपको वेबसाइट का होम पेज शो होगा!

voter

  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको e -Epic Download का आप्शन शो होगा !
  • यहाँ पर आपको इस आप्शन पर क्लिक कर लेना है!
  • इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का नया पेज ओपन होता है! जिसमें की आपको username और password के साथ कैप्चा डालकर login पर क्लिक करना है !

वोटर

  • लॉग इन करने के बाद आपके सामने आपका डैशबोर्ड शो होगा !
  • यहाँ पर आपको  वोटर डाउनलोड के आप्शन पर क्लिक कर लेना है !
  • इसके बाद आपका न्यू वोटर id कार्ड डाउनलोड हो जाता है !

महत्वपूर्ण Links

Official Website Click Here
 voter id card downlod  Link Click Here
How To Fill Form Live Video Click Here
Follow Our Website Click Here
Follow Our Facebook Page Click Here
Follow Our Youtube Channel Click Here
Our Instagram Page Click Here

FAQs

क्या वोटर कार्ड अप्लाई करने के आधार कार्ड एक पते के प्रमाण के रूप में प्रयोग कर सकते है ?

जी हाँ यह आधार एक  पते के प्रमाण के रूप में प्रयोग किया जा सकता है !

वोटर id कार्ड किसके द्वारा दिया जाता है ?

Election Commission of India के द्वारा

वोटर id कार्ड कितने वर्ष के लोगो का बनाया जाता है ?

18 या उससे अधिक वर्ष की उम्र के लोगो का !

मै अपना नाम वोटर लिस्ट में कैसे देख सकते है ?

Register by entering an email ID

  • Verify your email id by received mail.
  • Create a password for your account.
  • Click on Electoral Search at Homepage
  • Provide Voter ID number or details to search the name.
वोटर id कार्ड में क्या क्या सुधार कर सकते है ?
  • Name
  • Photograph
  • EPIC
  • Address
  • Date of Birth
  • Age
  • Name of relative
  • ype of relation
  • Gender
voter list में अपना नाम कैसे देखे ?

इसके लिए मतदाता पोर्टल (https://voterportal.eci.gov.in) पर जाएं

क्या कोई व्यक्ति दो अलग-अलग स्थानों पर मतदाता के रूप में नामांकन कर सकता है?

नही !

क्या हम बिना वोटर कार्ड के वोट डाल सकते है ?

नही वोट डालने ले लिए वोटर कार्ड जरुरी दस्तावेज है !

हम पोलिंग बूथ का पता कैसे कर सकते है ?

https://voterportal.eci.gov.in और अपना प्रोफाइल सेट करने से आप मतदान केंद्रों का विवरण देख सकेंगे!

मेरे पास राशन कार्ड नहीं है!क्या मैं बिना राशन कार्ड के वोटर कार्ड में नामांकन करा सकता हूँ? अन्य कौन से दस्तावेज हैं! जो मैं अपने निवास के प्रमाण के रूप में दिखा सकता हूं?

  • Bank/Kisan/Post Office current Passbook
  • Driving License
  • Indian Passport
  • Income Tax Return filed/Assessment Order
  • Latest Rental Agreement
  • Latest Water/Telephone/Electricity/Gas Connection Bill