LIC IPO की बोली UPI के जरिए ऐसे लगाएं

भारत सरकार ने जब से देश की सबसे बड़ी हेल्थ कंपनी LIC का IPO लाने की बात कही है ! तब से लेकर आज तक देश के सभी छोटे ,बड़े इन्वेस्टर्स और इसके साथ साथ आम जनता को LIC के आईपीओ का बहुत ही बेसब्री से इंतजार है ! माना जा रहा है !LIC IPO

LIC का IPO आने के बाद मार्केट कैप के हिसाब से LIC देश की सबसे बड़ी कंपनी बन जाएगी ! उसके बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) दूसरे नंबर पर चली जाएगी ! LIC IPO के लिए सरकार ने मार्केट रेगुलेटर सेबी के पास DRHP जमा कर दिया है ! IPO को लेकर SEBI में जमा दस्तावेजों के मुताबिक सरकार 31 करोड़ इक्विटी शेयर के जरिए अपनी 5 फीसदी हिस्सेदारी बेचेगी !

LIC IPO निवेश के लिए आवश्यक चीजें :

  • IPO इन्वेस्टमेंट स्टार्ट करने के लिए पॉलिसी होल्डर्स के पास डीमैट अकाउंट होना चाहिए !
  • पॉलिसी होल्डर का पैन कार्ड LIC के आधिकारिक पोर्टल पर अपडेट होना चाहिए !

एल आई सी आईपीओ की प्रमुख बाते –

  • इस वर्ष के अंत से पहले पब्लिक इश्यू को पूरा करने की है !
  • एलआईसी का आईपीओ भारत के इतिहास में सबसे बड़ा होगा और सरकार को सार्वजनिक निर्गम से 1 लाख करोड़ रुपये से अधिक जुटाने की उम्मीद है ! जो कुछ महीने पहले पेटीएम द्वारा देश के सबसे बड़े आईपीओ  में जुटाई गई राशि से पांच गुना अधिक है !
  • दुनिया के सबसे बड़े आईपीओ में से एक होगा! एक एलआईसी का प्रस्तावित आईपीओ चालू वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में आ सकता है ! ऐसा माना जा रहा है यह दुनिया के अब तक के सबसे बड़े आईपीओ में से एक होगा !

LIC IPO के लिए जरुरी दस्तावेज

आईपीओ लेने के लिए लगने वाले सभी दस्तावेज को नीचे बताया जा रहा है! यदि आपके पास वो सभी दस्तावेज है! तो आप LIC का IPO बड़ी ही आसानी से ले सकते है!-

  • लाइफ इंसोरेंस कंपनी का इंडिया (LIC) का IPO लेने के लिए सबसे पहले आपके पास आपका Pan कार्ड होना चाहिए!
  • इसके साथ ही साथ आपका डीमेट अकाउंट ओपन होना चाहिए!

यह भी पढ़े –LIC IPO में निवेश कैसे करें? जानें पूरा प्रोसेस

UPI से LIC IPO में लगायें बोली 

LIC आईपीओ के लिए अब आप अपने UPI id से बोली लगा सकते है! UPI id से बोली लगाने के लिए प्रोसेस को नीचे बताया जा रहा है !-LIC IPO

  • LIC आईपीओ  में UPI से बोली लगाने के लिए सबसे पहले आपके पास UPI id होनी चाहिए !अगर नही है तो आपको सबसे पहले UPI id बनानी  होगी !
  • UPI id बनाने के लिए आपको g pay ,phone pay, pay tm app को डाउनलोड करके उसमें अपना बैंक अकाउंट लिंक करना होगा !इस तरह से आपकी UPI id बनकर तैयार हो जाती है !
  • इसके बाद आपको अपने stock broker की वेबसाइट में login करना होगा !
  • लॉग इन करने के बाद आपको आईपीओ को select करना होगा !
  • अब आपको आईपीओ application फॉर्म को फिल करना होगा जिसमें की आपको अपनी id डालनी होगी !
  • इसके बाद आपको अपने app पर fund ब्लाक request को approve करना होगा !
  • इसके बाद आपके बैंक अकाउंट पर उतनी रकम ब्लाक कर दी जाएगी !
  • अब यदि आपके नाम पर शेयर अलोट होता है तो आपके अकाउंट से उतनी राशि कट जाती है !
  • और यदि शेयर नही अलोट होता है तो ब्लाक की गयी रकम unblock कर दी जाएगी !

यह भी पढ़े –LIC IPO New Update फाइनल हुई IPO की लाँचिंग डेट जाने कब आएगा

महत्वपूर्ण  लिंक 

Follow Our Website Click Here
Follow Our Facebook Page Click Here
Follow Our You tube Channel Click Here
Our Instagram Page Click Here