Indian Navy Agniveer Recruitment 2022 Age Limit, Application Fees, Selection Process, Educational Qualification, Salary, Documents Required and Vacancy Details In Hindi Indian Navy Agniveer Vacancy 2022 Notification
Indian Navy Agniveer Apply Process :
दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते ही हैं कि भारतीय सेना द्वारा अग्निवीर योजना के तहत देश की तीनों सेनाओं (1) Indian Army (2) Indian Air Force (2) Indian Navy में भर्तियाँ की जानी है जिसको लेकर तीनों ही सेनाओं की आधिकारिक वेबसाईट और ट्विटर हैंडल के माध्यम से नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है! जहाँ कल भारतीय एयर फ़ोर्स द्वारा नोटिफिकेशन जारी करके 24-06-2022 से आवेदन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को शुरू करने की बात कही गयी वहीं!
वहीं आज Indian Navy द्वारा Agniveer रिक्रूटमेंट को लेकर अधिसूचना! को indian navy की आधिकारिक वेबसाईट पर जारी कर दिया गया है! जिसमें कि साफ़ तौर पर कहा गया है कि अग्निवीर योजना के तहत आवेदक इंडियन नेवी की आधिकारिक वेबसाईट- के माध्यम से आवेदन कर सकेंगे! आपकी सहायता के लिए हमारे द्वारा वेबसाईट का लिंक यहाँ पर उपलब्ध करा दिया गया है! जिससे कि आप डायरेक्ट अप्लाई पेज पर जा सकेंगे!
Click Here For Indian Navy Official Website
Documents Required For Indian Navy Agniveer Recruitment 2022
- आधार कार्ड।
- मार्कशीट्स।
- बैंक पासबुक।
- पासपोर्ट साइज फोटो।
- स्कैन्ड सिग्नेचर।
- जाति प्रमाण पत्र (If Applicable)
- आय प्रमाण पत्र (EWS)
How Can We Apply For Indian Navy Agniveer :
भारतीय नव सेना (Indian Navy) की आधिकारिक वेबसाईट पर जाते ही आपको अग्निवीर योजना! के तहत आवेदन करने के लिए जरुरी योग्यता और हाईट वजन नियम एवं शर्तें पढ़ने के लिए मिल जायेंगी! साथ ही आपको Apply Know का विकल्प भी देखने के लिए मिल जाएगा! जिस पर क्लिक करके आप अपना रजिस्ट्रेशन और आवेदन कर सकेंगे!
Click Here For Indian Navy Agniveer Apply Process From Official Website
#Agnipath – Paving the way for women sailors! #IndiaWithAgniveer #Agniveer @indiannavy pic.twitter.com/JcmnISzmZu
— Digital India (@_DigitalIndia) June 20, 2022
ध्यान दें : आप लोग के काफी कमेंट्स इस बात को लेकर आ रहे हैं कि अग्निवीर योजना के तहत क्या लड़कियां भी अप्लाई कर सकती हैं तो आपको बता दें कि Agniveer Yojana के तहत लड़कों के साथ साथ लड़कियां भी आवेदन कर सकती हैं!