गर्मियों में लैपटॉप को ओवरहीटिंग से ऐसे बचाएं

नमस्कार दोस्तों सरकारी डीएनए में आप सभी का बहुत-बहुत स्वागत है दोस्तों गर्मियों का मौसम शुरू हो चुका है ऐसे में
लैपटॉप  और कंप्यूटर  का रख-रखाव करना जरूरी हो जाता है वरना उसकी परफार्मेंस कम होने के साथ कई दूसरी दिक्‍कते आनी शुरु हो जाती हैं।

गर्मियों में कैसे रखें अपने लैपटॉप का ध्‍यान

1.लैपटॉप चलाते समय अच्‍छी क्‍वालिटी के कूलिंग पैड का प्रयोग करें।
2.धूप में कभी भी लैपटॉप का प्रयोग ना करें, हमेशा किसी छायादार स्‍थान का चयन करें।

3.जितना हो सके लैपटॉप को धूल (Dust) से बचायें, धूल लैपटॉप के चिप और आईसी पर जम जाती है
जिससे वह ठंडे नहीं रह पाते हैं, और गर्म होकर खराब हो जाते हैं तथा Keyboard के बटन पर धूल जाने
से Keyboard भी जल्‍दी खराब हो जाता है, या उसके बटन जाम हो जाते है, आपके DVD Rom को भी धूल
Disservice पहॅुचा सकती है, उसके Lens पर धूल के जाने से Lens खराब हो सकता है या DVD Rom जाम
हो सकता है।


4.अगर आप बैड या mattress पर रखकर लैपटॉप का प्रयोग करते हैं, तो यह बहुत Harmful हो सकता
है। इससे लैपटॉप Heat हो सकता है, क्‍योंकि ऐसा करने से उसके ventilation पाइन्‍ट बन्‍द हो जाते हैं।

अपने लैपटॉप का रख रखाव कैसे करें

1. साफ-सफाई करने से पहले कंप्यूटर को ऑफ कर लें।
2.कंप्यूटर की बाहरी सफाई के लिये कॉलीन जैसे किसी स्प्रे का इस्तेमाल करें, पानी कभी भी इस्तेमाल न
करें, पानी आपके मॅहगे कंप्यूटर काे खराब कर सकता है।

3.धूल इसे काफी नुकसान पहुॅचाती है, इसके लिये आप वैक्यूम क्लीनर (Vacuum cleaner) का प्रयोग करें,
अगर वैक्यूम क्लीनर नहीं है तो आप (air blower) का इस्तेमाल करें,Air blower 300 से 1000 रुपये तक आता
है लेकिन आपके गैजेट्स को साफ और सिक्योर रखता है।

4.इसके अलावा बिना बिजली के साफ करने वाला एक और गैजेट है, वह है कॉप्रेस्ड-एयर-कैन (compressed
air can) इसे अाप किसी ऐसे जगह भी इस्तेमाल कर सकते हैं, जहॉ बिजली की व्यवस्था नहीं है।

5.कंप्यूटर में जमी धूल बहुत बारीक होती है इसलिये साफ करने से पहले अपनी सुरक्षा के लिए किसी कपड़े
से मुंह को अच्छी तरह से ढक लें।
6.कंप्यूटर कैबिनेट (computer cabinet) को बाहर से साफ करने के लिये कॉटन के कपडें का इस्तेमाल करें।


7.SMPS fan और CPU Fan पर जमी धूल को जरूर साफ करें, धूल जमने से इसका पंखा जाम हो सकता है, कई
कंप्यूटरों में चलते-चलते अचानक बंद होने की समस्या आती है, यह SMPS fan और CPU Fan जाम होने से भी
यह हाेता है।

8. जब भी आप लैपटॉप में काम करें उसके आसपास चाय, पानी जैसी कोई लिक्‍विड चीज न रखें, अगर
धोखे से वो फैल जाए तो आपका पूरा लैपटॉप बेकार हो सकता है या फिर उसमें शार्ट सर्किंट हो सकता है।

ताज़ा  न्यूज़ अपडेट के लिए बने रहे sarkaridna.com के साथ और अधिक  जानकारी के लिए आप हमारे  Youtube Videos देख सकते Video देखने के लिए नीचे दिए गये Youtube icon पर क्लिक करे 

sarkaridna Youtube