नमस्कार दोस्तों यदि आप CSC के द्वारा नया आधार सेन्टर खोलना चाहते है !तो आपको आज मै पूरी जानकारी देने वाला हूँ !
चाहे वह आधार इनरोलमेंट का काम हो ,आधार अपडेट का काम हो या फिर आधार करेक्शन का काम हो !
आप बहुत ही आसानी से अपने सेंटर पर आधार का काम सुरू कर सकते है !जैसा कि आप जानते होंगे !
कि कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) में फिर से आधार का काम जारी होने वाला है !यदि आप आधार का काम स्टार्ट करना चाहते है !
तो आप इस पोस्ट को पूरा पढ़िए !जिससे आप बहुत ही आसानी से अपने सेंटर पर आधार का काम चालू कर सकते है
यह भी पढ़े :ऑनलाइन आधार कार्ड कैसे करे डाउनलोड और क्या क्या करना चहिये
आधार केंद्र खोलने की पूरी प्रक्रिया 2021(How to open aadhar center 2021)
सबसे पहले आपको आधार का काम करने के लिए आधार सुपरवाइजर या आपरेटर का एग्जाम देना होगा !यदि आप एग्जाम देते है
तब ही आप आधार का काम चालू कर पाएंगे !
इसका एग्जाम ऑनलाइन होता है !इसका पहले ऑनलाइन फार्म भरना होगा ,
तो आपको आधार सुपरवाइजर का सर्टिफिकेट मिल जायेगा !
यह सर्टिफिकेट आपको तुरंत वही सेंटर पर ही दे दिया जाता और रु 360का चालान जमा करना पड़ता है !
उसके बाद ऑनलाइन एग्जाम होगा और आप अच्छे नंबरों से पास होते है !
अब आपको दूसरे सर्टिफिकेट की जरूरत पड़ती है जिसका नाम आधार ट्रेडिशनल है !यह सर्टिफिकेट भी आपको बनवाना पड़ता है !
यह भी पढ़े :बैंक खाते से लिंक आपका है आधार या नहीं, ऐसे चेक करें स्टेटस
यह सर्टिफिकेट बनवाने के लिए आपको CSC डिस्ट्रिक्ट मैनेजर से संपर्क करना होगा !
वह आपको एक फॉर्म देंगे !इस फार्म को भरकर आपको अपने डिस्ट्रिक्ट मैनेजर से संपर्क करना होगा !
वह आपकी आधार कार्ड बनवाने में सहायता करेंगे !
यदि आपके पास यह दोनों सर्टिफिकेट है ,
तो अब आपके पास आदर का काम करने के लिए उपकरण होना जरूरी है !
जैसे कि आपके पास लैपटॉप ,आधार का पूरा सेटअप ,प्रिंटर इन्वर्टर आदि
क्योंकि आधार बनाने में आपको आधा मशीन की आवश्यकता होगी !
यदि आप केवल अपडेट का काम करना चाहते है
,तो आप एक फिंगरप्रिंट इसका इस्तेमाल करके भी आधार कार्ड अपडेट का काम कर सकते है!
यह भी पढ़े :कैसे चेक करें आधार कार्ड का स्टेटस
आधार सेंटर खोलने की योग्यताएं(Ability to open Aadhaar center)
आधार सेंटर खोलने के कम से कर 12 विं पास होना चाहिए आधार संचालक की उम्र 18 साल से
ज्यादा होनी चाहिए आधार सेंटर संचालक को सुपरवाइजर और आपरेटर का सर्टिफिकेट होना चाहिए
आधार सेंटर संचालक के पास आधार कार्ड होना जरूरी है