बुखार में पाए जल्द ही राहत देखे जरुर

Bukhar se minto me paye rahat jarur dekhe

हैल्लो दोस्त नमस्कार मै पिंकी कश्यप आप को बतायेगे की बुखार से कैसे पाए सकते है राहत वो कुछ ही पालो में  इसे पूरा पढ़े

और अपने बच्चे को दिन में दो बार नहलाएं और साथ ही चीनी, नमक और पानी का घोल बनाकर पीने को दें।

लेकिन फिर भी आपको चमकी बुखार के लक्षण नजर आए तो उसे तुरंत ही डॉक्टर के पास ले

जाए और उनके द्वारा बताये गए दवाओं को समय पर खिलाएं

इस समय काफी लोगो को इस परेशानी से गुजरना पड़ रहा है इस बुखार से काफी कमजोरी भी आ जाती है

जब कभी भी किसी को बुखार हो तो हमें इन बाजारी दवाओं की बजाय कुछ घरेलू नुस्खे अपनाने चाहिए।

बेशक ये अपना परिणाम दिखाने में बाजारी दवाओं से थोड़ा अधिक समय लेंगे, लेकिन किसी भी हाल में

आपके शरीर को कमजोर नहीं होने देंगे।

किन चीजो का सेवन करे आश्यक है जान लो 

हम आप को बतायेगे की किन किन चीजो का सेवन करे तुलसी में कई सारे रोगों से लड़ने की ताकत होती है,

इसके लिए आप थोड़े पानी में 4-5 काली मिर्च, एक चम्मच बारीक कटा हुआ

अदरक और तुलसी के कुछ पत्ते डालकर उबाल लें। और आप को काफी राहत मिलेगी

अब इस पानी को थोड़ा ठंडा होने के बाद धीरे-धीरे पी लें, राहत मिलेगी।

 यह बुखार को मिनटों में उतार देगा

जो इस समय चल रहा बुखार वह बहुत ही खतनाक है इस काफी कमजोर हो जाते है

बच्चे एवं यदि इन्हें बुखार उतर जाने के बाद भी 2-3 दिन और पीयेंगे तो शरीर मजबूत हो जाता है।

इसके लिए आप शहद, अदरक और पान के रस को बराबर मिलाकर एक रस तैयार कर लें।

इसे रोजाना सुबह-शाम पीने से फायदा होगा।

आप को बुखार कम करने के लिए लहसुन के एक उपाय के जिसके अनुसार आप इसे घी में पकाएं

और सेंधा नमक के साथ खा लें। बुखार जल्द ही उतर जाता है। और काफी राहत मिलती है

इस बुखार मे आने के लक्षण

  •  सबसे पहले आप को ठंड लगना शुरु हो जायेगा
  • और  शरीर में कंपन होने लगता है
  •  मन नही होता है और भूख भी लगती
  • और सरीर में पसीना आना
  • शरीर में पानी की कमी
  • तनाव और काफी वेचेनी होती
  • हाइपरलेजेसिया (दर्द के लिए शरीर संवेदनशीलता बढ़ना
  • सुस्ती लगती रहती है और लेते रहने का मान होता है
  • ध्यान केंद्रित करने में परेशानी
  •  तुलसी से काफी राहत 

    • 10 से 12 तुलसी के पत्ते
    • आधा चम्मच पिसा हुआ अदरक
    • आधा चम्मच शहद
    • एक गिलास  पानी
    कैसे करें इस्तेमाल
    कैसे है लाभदायक

    बुखार की दवा के रूप में आप तुलसी के पत्तों का नुस्खा अपना सकते हैं। आयुर्वेदिक जड़ी-बूटियों में तुलसी को श्रेष्ठ

  • माना गया है और इसमें एंटीबायोटिक गुण पाए जाते हैं। तुलसी का इस प्रकार सेवन कर आप बुखार का
  • इलाज स्वयं कर सकते हैं
दोस्तों ऐसी ही टिप्स के लिए बने रहे sarkaridna.com के साथ और अधिक जानकरी के लिए आप हमारे फेसबुक पेज को फ़ॉलो करे