नमस्कार दोस्तों मेरा नाम है Arun Awasthi आज के इस पोस्ट में हम आपको CSC Center यानी Common
Service Center के लिएOnline Apply करना बातयेंगे जिससे आप घर बैठे बैठे CSC Center खोलकर अपना
काम शुरू कर सकें और कुछ पैसे कमा सकें |तो दोस्तों यदि आप भी यह जानना चाहते हैं तो फिर
हमारी इस पोस्ट को लास्ट तक पूरा पढ़ें | दोस्तों यदि आप भारत सरकार द्वारा संचलित सभी कार्यो के लिए सरकार
के साथ मिलकर कोई व्यवसाय करना चाहते हैं तो इससे अच्छा कोई और तरीका मौजूद नहीं है |
क्योंकि सरकार ने पूरे देश में डेढ़ लाख से भी ज़्यादा (CSC) Common Service Center खोलने की योजना बनाई है
दोस्तों CSC Center से पूरे देशभर में हजारों लोग इस योजना का लाभ ले चुके हैं और प्रतिमाह 20 से 30 हजार रूपए कमा रहे हैं |
अगर आप भी अपना CSC Center खोलने कव सोच रहे है तो आपको अपना CSC Center खोलना होगा
Apply For CSC Center Online
दोस्तों अब आपको CSC Center या CSC ID के लिए अब कहीं जाने की जरूरत नहीं है क्योंकि यह काम
आप घर बैठे-बैठे बड़ी आसानी से कर सकते हैं कर सकते है इसके लिए आपको केवल एक ऑनलाइन
रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरकर सबमिट करना होगा आइए चलते हम आपको बताते कि
आप CSC Center और CSC ID Online Apply कैसे करे
Apply For Common Service Center Online
दोस्तों सबसे पहले CSC Registration Portal पर जाएँ डारेक्ट CSC की official वेबसाइट पर जाए
CSC की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद अब आपको New VLE Registration के ठीक नीचे
बने Click Here To Register Button पर आपको क्लिक करना है
इसके बाद दिए गये बॉक्अस में अपना आधार नंबर डालकर Authentication Type ऑप्शन को चुनें है
और फिर ऊपर बॉक्स में दिखाई देने वाला Captcha Code ठीक उसी प्रकार फिल करना है उसे Submit करें
इसके बाद Generate OTP पर Click करें और फिर OTP Enter करके Validate OTP Button पर Click करें |
यहा पर ध्यान दे कि OTP उसी Number पर आएगी जो आपके आधार कार्ड पर नंबर लगा हुआ है
आपका मोबाइल नंबर और ईमेल एड्रेस दोनों आपके आधार कार्ड में रजिस्टर्ड होने चाहिए अन्यथा आपका फॉर्म रिजेक्ट हो जाएगा |
इसके बाद आपको अपने आधार कार्ड की डिटेल्स दिखेंगी और साथ मे एक फॉर्म भी दिखाई देगा जिसे आपको भरना होगा |
csc registration 2019 online apply
फॉर्म में आपको CSC और अपनी कुछ डिटेल्स भरनी होंगी और फिर Continue Button पर Click करना होगा |
इसके बाद आपको अपनी बैंकिंग डिटेल्स भरनी होंगी और फिर दोबारा से Continue Button पर Click करना होगा |
साथ ही साथ आपको यहाँ अपने Pan Card और एक Cancelled Cheque की Copy भी Upload करनी होगी |
यहाँ Pan Card और Cancelled Cheque का Size 100 KB से कम होना चाहिए, अन्यथा वह Upload नहीं होंगे |
अब आपको अपने CSC Center की बाहरी-आंतरिक फोटो को Upload करना होगा, जोकि Geo Tagged होनी चाहिए |
Geo Tag Photos बनाने के लिए हमारे इस वाले पोस्ट को ज़रूर पढ़ें – How To Make Geo Tag Image Online
अब अपने Infrastructure से संबंधित कुछ डिटेल्स भरें और फिर Internet Provider को Select करके Agree & Submit पर Click करें
Infrastructure Details में आपको ये कुछ Details है
No. Of Computers.
No. Of Employees.
Computer Peripherals/ Accessories.
Biometric Device. (If Available)
Other Devices.
Services.
:- ये सभी डिटेल्स ठीक प्रकार से भरने के बाद आपको एक Application Reference Number मिलेगा
दोस्तों जिससे आप अपने Status को Check कर पाएँगे इसके अलावा आपका Application Reference
Number आपकी Registered Email Id और मोबाइल नंबर पर भी भेज दिया जाएगा |
अपना Application Status Check करने के लिए इस लिंक पर Click करें –
Click Here To Check Your Application Status Application Approve होने के बाद आपको CSC
Center खोलने का Licence मिल जाएगा और फिर आप अपना काम शुरू कर पाएँगे |
इसके अलावा दोस्तों अधिक जानकारी के लिए आप CSC Help desk से भी कान्टेक्ट कर सकते है
अधिक जानकारी के लिए जुड़े रहे sarkaridna.com के साथ और पाए लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट और आप हमारे फेसबुक
पेज को लाइक करने के साथ शेयर करने के लिए क्लिक करे