Voter ID Card ऑनलाइन कैसे करे अप्लाई?

Voter ID Card ऑनलाइन कैसे करे अप्लाई|How to apply Voter ID Card online

नमस्कार दोस्तों. आज हम आपको बताने वाले है की आप घर बैठे अपने मोबाइल फ़ोन के द्वारा आप अपना ऑनलाइन Voter ID Card कैसे अप्लाई कर सकते है. यह सुविधा अब ऑनलाइन शुरू की जा चुकी है जिसके द्वारा आप कभी भी Voter ID Card को बनवा सकते है और आपको कही भी जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी.

यह भी पढ़े:How to create Gmail Account in Mobile Phone “Gmail id kaise banaye”hindi me

वोटर आईडी कार्ड ऑनलाइन आवेदन का उद्देश्य

पहले लोगो को अपना वोटर आईडी कार्ड बनवाने के लिए सरकार दफ्तरों के चक्कर काटने पड़ते थे और बहुत सी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था इस समस्या को निपटने के लिए केंद्र सरकार ने Voter Id Card Online Apply की प्रक्रिया को शुरू किया है.

देश के लोगो को ऑनलाइन सुविधा प्रदान  करना. जिससे उन्हें किसी भी परेशानियों का सामना न करना पड़े. अब सभी नागरिक घर बैठे ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से वोटर आईडी बनाने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सके.

यह भी पढ़े:किसान क्रेडिट कार्ड का लाभ कैसे पायें, जानिए कैसे ?

Voter Id Card 2020 के लाभ

  1. Voter ID Card सिर्फ Election में वोट डालने के लिए ही नहीं बल्कि बहुत से Government कामो के लिए भी इसकी जरुरत होती है.
  2.  Id Card का उपयोग आप पहचान पत्र के रूप में कर सकते है.
  3. वोटर आईडी कार्ड के ज़रिये आप देश में होने वाली आगामी चुनाव में अपना मतदान दे सकते है.
  4. वोटर आईडी ऑनलाइन अप्लाई के लिए आवेदक की आयु सीमा न्यूनतम 18 वर्ष होनी चाहिए.
यह भी पढ़े:ग्राम उजाला योजना के तहत मात्र 10 रुपए में मिलेगा LED बल्ब

Voter Id Apply Online 2020 के दस्तावेज़

  1. आवेदक का आधार कार्ड
  2. पते का सबूत
  3. पासपोर्ट साइज फोटो
  4. मोबाइल नंबर
  5. बैंक पासबुक, ड्राइविंग लाइसेंस,हाई स्कूल मार्कशीट आदि।

Check your name in voter ID card list

  1. मतदाता हेल्पलाइन नंबर 1950 पर कॉल करें
  2. SMS to 1950/7738299899
  3. आपआधिकारिक वेबसाइट @ www.nvsp.in पर जाएं
  4. वोटर आईडी कार्ड सूची में अपना नाम खोजें पर क्लिक करें
  5. अपने मतदाता केंद्र पर जाएं।
यह भी पढ़े:मनरेगा Job card लिस्ट Online करें डाउनलोड और चेक करें अपना नाम 2020

How to apply Voter ID Card online

  1. दोस्तों मोबाइल से वोटर आईडी कार्ड बनवाने के लिए आपको सबसे पहले प्ले स्टोर पर जाकर (Voter Helpline) App को डाउनलोड करना होगा. जो कि एक ऑफिशियल ऐप है.
  2. अब आपको इस ऐप को ओपन कर Terms and Condition पर Agree करना है. अब आप को New User पर क्लिक करके अपना अकाउंट बना लेना है.
  3. इसके बाद आप इस ऐप के डेस बोर्ड में पहुंच जाएंगे. जहां पर आप को एक ऑप्शन दिखेगा जो कि (Forms) नाम से होगा। आपको इसे ओपन करना है.
  4. अब कुछ ऑप्शन दिए जाएंगे, जिसमें आपको Apply Online (New) को चुनकर New Voter Registration के ऑप्शन पर क्लिक करना है
  5. अब आपको इस Form में पूछी गई सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक भरना है. इस फॉर्म में आप से 6 Steps में जानकारियां पूछी जाएंगे. जैसे राज्य, शहर, विधानसभा क्षेत्र, नाम, जन्म तारीख, मोबाइल नंबर, ई-मेल, सरनेम, एड्रेस, Permanent Address, परिवार की जानकारी, इत्यादि.
  6. 5 Steps बजे स्टेप में आपसे कुछ दस्तावेज मांगे जाएंगे. जिसे आप इस ऐप की मदद से आसानी से स्कैन कर सकते हैं. इन दस्तावेजों में आपको पासपोर्ट साइज फोटो, खुद के सिग्नेचर, जन्म प्रमाण पत्र, ऐड्रेस प्रूफ के दस्तावेजों को स्कैन करके लगाना है. दोस्तों आप जन्म प्रमाण पत्र में अपना आधार कार्ड भी स्कैन करके लगा सकते हैं.
  7. 6 Steps में आपसे फिर से राज्य और डिस्ट्रिक्ट पूछी जाएगी. जो कि आपको भर देना है. अब आप को Done के बटन पर क्लिक कर देना है।
यह भी पढ़े:भारत सरकार देने जा रही e-Passport की बड़ी सुविधा, जानिये क्या है e-Passport

जैसे ही आप Done के बटन पर क्लिक करेंगे, वैसे ही आपके सामने आपके द्वारा भरी गई सभी जानकारियां आ जाएंगी. आप इन जानकारियों को एक बार फिर से ध्यान पूर्वक जांच सकते हैं.

और अगर गलती से आप ने कुछ गलत डाल दिया है तो उसे सही भी कर सकते हैं. सभी चीजों को दोहराते हुए अब आपको कंफर्म के बटन पर क्लिक कर देना है.

अब आपको रेफरेंस नंबर और आईडी नंबर दे दिया। जिसे आप संभाल कर रख सकते हैं. साथ ही साथ आप अपने बनाए गए Voter ID Card Status भी देख सकते हैं.

आप इस ऐप के मीनू में जाकर Status of Application के ऑप्शन पर क्लिक कर पता लगा सकते हैं कि आपका वोटर आईडी कार्ड का स्टेटस क्या है.

सब कुछ सही पाए जाने पर और सरकार द्वारा मंजूरी दे देने पर आपका यह वोटर आईडी कार्ड पोस्ट के माध्यम से आपके घर पर एक से 2 महीनों के भीतर पहुंचा दिया जाएगा.

यदि आपका वोटर आईडी कार्ड मंजूरी देने के 2 महीनों के बाद तक आपके एड्रेस पर नहीं पहुंचा है तो आप इस ऐप की सहायता से शिकायत भी दर्ज करा सकते हैं.

ताजा न्यूज़ अपडेट के लिए बने Sarkaridna.com के साथ और अधिक जानकारी के लिए आप हमारे

Youtube videos भी देख सकते है Video देखने के लिए नीचे दिए गये Youtube icon पर click  करे 

sarkaridna Youtube